20 best woman business idea in Hindi आज के समय में अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो इन्सान कुछ भी कर सकता हैं फिर चाहे बात पैसे कमाने की ही क्यों ना हो वो जमाना आज हमसे बहुत पीछे जा चूका हैं जब कहा जाता था की घर में सिर्फ मर्द ही पैसा कमा सकता हैं आज की बदलती दुनिया ने ना केवल मर्दो बल्कि घर की महिलाओ को भी खुल कर जीने की आजादी दी हैं और आज घर में सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि घर की महिलाये भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं
आज में उन महिलाओ के लिए 20 best woman business idea in Hindi लेकर आया हूँ जिनसे घर की महिलाये बहुत ही कम लागत में एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं |
आज की आधुनिक महिलाये किसी भी काम में किसी मर्द से कम नहीं हैं फिर चाहे बात देश को चलाने की हो यह फिर घर को चलाने की आज की महिलाये घरती को छोट अंतरीक्ष की तक अपना नाम बना चुकी हैं जिसका सीधा सा उदा : हैं कल्पना चावला अगर मन में कुछ करने का जूनून हो तो कुछ भी किया जा सकता है यहाँ सिख मिलती हैं हमे कल्पना चावला से फिर पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं चलिए अब आपको बताते हैं वो 20 बिजनेस आईडिया जिनकी मदद से आप भी घर से बहुत ही कम लागत के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं और अपने लिए अच्छा पैसा कमा सकती हैं |
1.टिफिन पैकिंग का बिजनेस
यहाँ बिजनेस बहुत ही कम लागत के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है जिसमे आप रोजाना अपना कुछ समय निकालकर इस टिफिन पैकिंग के बिजनेस को शुरू कर सकती हैं और अपने लिए अच्छा पैसा कमा सकती हैं ऐसी बहुत सी जगह से जहा पर लोग मीलो पर काम करते हैं लेकिन उनके पास खाना बनाए का समय होता ऐसे लोगो के लिए आप टिफिन पैकिंग कर सकती हैं आप चाहे तो किसी बड़ी मील में जाकर अपने बिजनेस के बारे में बात कर सकती हैं जहा आपको रोजाना के 50 से 100 टिफिन का आर्डर मिल सकता है अगर अगर आप को कोई बड़ा आर्डर मिलता हैं तो आप अपने बिजनेस के लिए पार्टनर रख सकते हैं और मिलजुल कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
अगर आप घर में रहकर ही अपने बिजनेस को शुरू करना चाहती हैं और एक अच्छा पैसा कमाना चाहती हैं तो आप रोजाना लोगो को सिलाई सिखाकर महीने का हजारो रुपए कमा सकती हैं यहाँ बिजनेस उन महिलाओ के लिए सबसे बेहतर हैं जोकि अपने छोटे बच्चो के लिए हमेशा चिंतित रहती हैं इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर आप अपने बच्चो का भी अच्छे से ध्यान रख सकती हैं और कुछ घंटो में लोगो को सिलाई के गुण सिखाकर पैसा कमा सकती हैं | आज भी ऐसे कई लोग हैं जोकि सिलाई सीखना चाहते हैं अगर आप सिलाई में माहिर हैं तो आप लोगो को भी सिखाकर पैसा पैसा कमा सकती हैं |
3. पापड़ का बिजनेस
आज भी इंडिया में पापड़ को काफी पसंद किया जाता हैं और लोग इसे शोक से खाना पसंद करते हैं आप घर में रहकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं | इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता हैं आप घर में ही पापड़ बनाकर उन्हें दुकानों में या फिर किसी बड़ी कम्पनी के जरिये इंडिया भर में सेल कर सकती हैं और अच्छा मुलाफा कमा सकती हैं | आप इस बिजनेस को खुद शुरू कर सकती हैं और जब आपको बड़े आर्डर मिलने शुरू हो जाये तो आप और लोगो की मदद लेकर भी मुनाफा कमा सकती हैं |
4. मेहंदी लगाना
शादियों का सीजन शुरू होने वाला हैं और हर किसी को मेहंदी लगाना पसंद होता हैं ऐसे में अगर आपको मेहंदी की कई डिज़ाइन बनाने का शोक हैं और आप मेहंदी लगाने में माहिर हैं तो आप शादियों में मेहंदी लगाने का बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं और अच्छा पैसा कमा सकती हैं |
5. आचार का बिजनेस
आचार को आज भी इंडिया में बड़े शोक के साथ खाया जाता हैं और अधिकतर लोग घर का आचार खाना पसंद करते हैं ऐसे में आप अगर आचार बनने में माहिर हैं तो आप अपनी इस कला से पैसे भी कमा सकती हैं आप घर में ही रहकर आचार का बिजनेस शुरू कर सकती हैं और उन्हें सेल करके पैसा कमा सकती हैं इसके लिए आपको घर में अधिक जगह की जरूरत भी नहीं होती है यहाँ घर की महिलाओ के लिए लघु उधोग laghu udyog हैं जिसके लिए आपको ज्यादा वस्तुओ की भी जरुरत नहीं होती हैं बस आपको कुछ बेसिक सी चीजो की जरूरत पड़ सकती हैं जोकि आचार बनाने में आपको पड़ सकती हें जोकि आसानी से उपलब्ध भी हो जाती हैं |
woman professional business idea
6. नेटवर्क मार्केटिंग
महिलाओ में कुछ अच्छा और प्रोफेशनल काम करने की तमन्ना होती हैं ऐसी महिलाओ के लिए नेटवर्किंग करना सबसे अच्छा काम होता हैं जिसमे वो खुद को एक प्रोफेशनल महिला professional woman बना सकती हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकती हैं
इस बिजनेस में आपको सफल होने में कुछ सालो का समय लग सकता हैं लेकिन अगर आप इस काम हो सही तरीके से करती है तो आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा और नाम कमा सकती हैं लेकिन इस बिजनेस में आपको सावधानी के साथ जाने की जरुरत हैं इस बिजनेस को ज्वाइन करने या फिर शुरू करने से पहले इस बिजनेस के बारे में पूरी तरह से सहमत हो जाये तभी इस बिजनेस की शुरुआत करे यहाँ बिजनेस उन महिलाओ के लिए हैं जोकि एजुकेशनल education हैं | कम पड़ी लिखी महिलाओ को यहाँ बिजनेस देर से समझ आता हैं |
7. ब्लोगिंग
यहाँ बिजनेस एक प्रोफेशनल बिजनेस के अंतर्गत आता हैं जिसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकती हैं अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान हैं और आप इससे पैसा कमाना चाहती हैं तो आप ब्लोगिंग blogging शुरू कर सकती हैं जिसमे आपको इन्टरनेट internet की मदद से वेबसाइट बनाना होता हैं अगर आप किसी फिल्ड में माहिर हैं और आपको उस फिल्ड का अच्छा खासा ज्ञान हैं तो आप वेबसाइट बनाकर अपने ज्ञान को लोगो के साथ शेयर करके भी पैसा कमा सकती हैं |
8. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
आज के समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल दुनिया का हर इन्सान करता हैं और कुछ भी खरीदने के लिए इन्टरनेट की मदद लेता हैं ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन सेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकती हैं इस बिजनेस में भी आप वेबसाइट की जेरिये affiliate marketingकर सकती हैं और महीने का सच्चा मुनाफा कमा सकती हैं |
9.यूट्यूब बिजनेस
यहाँ एक प्रकार से ऑनलाइन पैसा कमाई कने का बिजनेस हैं जोकि एक प्रोफेशनल बिजनेस हैं अगर आपकी किसी ऐसे विषय में रूचि हैं जिसे लोग खोज रखे हैं तो आप यूट्यूब के जरिये लोगो को अपनी सिखाकर या जानकारी प्रदान करके भी पैसा कमा सकती हैं यूट्यूब सबसे best तरीका हैं ऑनलाइन पैसा कमाने का और अपनी पहचान को बढाने का इसके लिए आपको वीडियो सूट करना होंगा और नियमित रूप से you tube पे शेयर करना होंगा इसके लिए आपको वीडियो एड्डिंग भी आना चाहिए ताकि आपकी वीडियो आपके दर्शको को पसंद आये |
10. ऑनलाइन ट्रेनिंग
कोरोना corona के बाद से लोगो की जीवन शैली ही बदल गयी हैं आज 80% से ज्यादा दुनिया ऑनलाइन हो चुकी हैं और अपना सारा काम ऑनलाइन online के माध्यम से करना शुरू कर दिया हैं ऐसे में आज लोगो को किसी भी काम के लिए ट्रेनिंग की बेहद शख्त जरूरत होती हैं अगर आप किसी ऐसे काम में माहिर हैं जिससे लोगो सीखाया जा सके तो आप ऑनलाइन बिजनेस का काम शुरू कर सकती हैं जिसमे आप लोगो को ऑनलाइन के माध्यम में कुछ भी सिखा सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं इसके लिए आपके पास कैमरा और लेपटॉप होना चाहिए आप इसके माध्यम से अपने कोर्स भी बैच सकती हैं और अच्छा पैसा कमा सकती हैं |
woman STORE business idea
11. ब्यूटी पार्लर
महिलाओ को अधिकतर सजने और सवरने का शोख रहता हैं इसी लिए हर महिला हफ्ते में कम से कम दो बार तो ब्यूटी पार्लर में जाती ही हैं इसी को आप अपना बिजनेस भी बना सकती हैं और ब्यूटी पार्लर का का बिजनेस शुरू कर सकती हैं इसके लिए आपको पार्लर का काम आना चाहिए यहाँ बिजनेस कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता हैं शादियों में यहाँ बिजनेस जोरो से चलता हैं और इन सिजनो में अच्छा पैसा इससे कमाया जा सकता हैं |
किराना दुकान को कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता हें इसके लिए आप बेहद कम जगह की जरुरत होती हैं जिसमे आप अपने किराना का स्टोर खोज सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं इस इसमें आप कम मुख्य में मार्किट से किराना सामान खरीद कर बैच कर अच्छा खासा मुलाफा कमा सकती हैं इस बिजनेस को घर पर रहकर भी शुरू किया जा सकता हैं इस बिजनेस को घर के साथ – साथ भी किया जा सकता हैं |
13. ऑनलाइन फोटो कॉपी स्टोर
आज के समय में कई लोगो को कई प्रकार के दस्तावेजो की जरूरत पड़ती हैं जिसके लिए वे ऑनलाइन दुकानों पर अपना काम करवाने के लिए जाते रहते हैं ऐसे में आप भी ऑनलाइन फोटो कॉपी स्टोर का बिजनेस खोल सकती हैं जिसमे आप स्कूल SCHOOL सम्बंधित दस्तावेज निकाना पैसों का लेनदेन करना फोटो कॉपी करना आधार कार्ड बनाना आदि काम कर सकती हैं और इसके लिए आपको कंप्यूटर और फोटो कॉपी मशीन की जरुरत होंगी | गाँव में रहने वाली महिलाओ के लिए यहाँ बिजनेस काफी काम का हैं |क्योकि गाँव में अधिकतर लोगो को इस प्रकार के काम के लिए शहर आना पड़ता हैं |
14. मिनी बैंक
मिनी बैंक उन दुकानों को कहा जाता हैं जोकि बैंकों की शाखा होती हैं जोकि लोगो की मदद के लिए खोली जाती हैं ताकि उन्हें छोटे मोटे काम के लिए बैंक ना आना पड़े आप मिनी बैंक की शाखा दुकान भी खोल सकती हैं जिसमे बैंक से पैसे का लेन देन किया जाता हैं आप इस काम को बैंक से अप्रूवल लेकर खोल सकती हैं जिसमे बैंक आपकी मदद करता हैं और आपको दुकान खोलने में मदद करता हैं
15. खिलोने और गिफ्ट पेकिंग स्टोर
आप गिफ्ट सम्बंधित स्टोर भी खोज सकती हैं जिसमे बड़े शहर से जरूरत का सामान लाकर उन्हें अच्छे भाव में बेचा जा सकता हें इस प्रकार के स्टोर अधिकतर चलते है जिसने महिलाओ और बच्चो के लिए सामान उपलब्ध होता हैं अधिकतर लोगो को रेडीमेट सामान लेना पसंद होता हैं जोकि आसानी से उपलब्ध हो जाये इस प्रकार के स्टोर से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं |
woman education coaching business idea
16. कोचिंग क्लास
अगर आप पढाई में अच्छी हैं और आपको कई विषयों का ध्यान हैं जैसे गणित अंग्रेजी आदि तो आप छोटे बच्चो को कोचिंग के माध्यम से पड़ा सकती हैं और महीने का अच्छा पैसा कमा सकती हैं इस काम को आप अपने घर पर ही कर सकती हैं आप केवल 2 या तीन घंटे दिन का बच्चो को पढ़ाकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं जिससे आपका भी ज्ञान बढता रहेंगा और पैसा भी आता रहेंगा | कोचिंग के माध्यम से आप बच्चो की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी भी करा सकती हैं जिससे आपको और अधिक आमदमी हो सकती हैं |
17. डांस क्लास
अगर आपको डांस में रूचि हैं और आप अच्छा नृत्य करना जानती हैं तो आप इसे अपना बिजनेस भी बना सकती हैं आप अपने आस -पास बच्चो को डांस सिखा सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं अगर आप एक housewife हैं और आपका घर से बाहर जाना कम ही होता हैं तो आप इस बिजनेस को घर में ही शुरू कर सकती हैं और अपने घर का काम भी कर सकती हैं |
18. म्यूजिक क्लास
कई बच्चो को म्यूजिक सिखने का शोक होता है ताकि वो किसी बड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले सके अगर आप म्यूजिक में पारंगत हैं और आपको अच्छे से म्यूजिक बजाना आता हैं तो अपनी इस कला से आप पैसा भी कमा सकती है आप म्यूजिक क्लास music class खोल सकती हैं और बच्चो को बड़े कार्यकर्मो के लिए तैयारी करा सकती हैं और जिससे आपको आमदनी भी होती रखेगी |
19. कंप्यूटर क्लास
आज technology के इस ज़माने में हर कोई कंप्यूटर का दीवाना हैं और हर कोई इसे सीखना चाहता हैं आप स्कूल के बच्चो को घर पर ही कंप्यूटर सिखाना शुरू कर सकती हैं और फ़ीस के माध्यम से कमाई कर सकती हैं आप आने घर के आस – पास के छोटे बच्चो को कंप्यूटर क्लास के माध्यम से कंप्यूटर सिखाना शुरू कर सकती हैं इसके लिए आपको कुछ कंप्यूटर की जरुरत लग सकती हैं जिन्हें आप कम ताम में खरीद सकती हैं और अपने इस कंप्यूटर क्लास की शुरुआत कर सकती हैं अगर आप कंप्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान रखती हैं तो इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं |
20. स्पोर्ट सिखाना
कई बच्चो को स्पोर्ट सीखना पसंद होता हैं आज दुनिया का ऐसे कोई खेल नहीं हैं जिसमे महिलाओ ने बड चड़कर भाग ना लिया हो भारत में ऐसी कई महिला भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया हैं जैसे दीपिका कुमारी ,शानिया मिर्जा , पीवी सिन्धु , मैरी कोम आदि सभी महिलाये हैं जिन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया हैं अगर आपको भी सपोर्ट की रूचि हैं और स्पोर्ट के बारे में अच्छी खासी जानकारी हैं तो आप बच्चो को स्पोर्ट की तैयारी करा सकती हैं और फ़ीस के माध्यम से पैसा कमा सकती हैं |
21. मोबाइल रिचार्ज –
आज के समय हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है | जिसे चलाने के लिए हमे नेट पैक की जरूरत होती हैं | जोकि हम किसी न किसी mobile recharge shop से करवाते हैं | आज भी छोटे शहर वा गाँव में online recharge की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं | अगर ऐसे में आप किसी छोटे शहर या फिर गाँव से ब्लोंग करते हैं | आप मोबाइल मोबाइल रिचार्ज करने का काम शुरू कर सकते है | और पैसा कमा सकते हैं |
22. घर सजावट सामान दुकान
हिन्दू घर्म में साल भर में कई ऐसे त्यौहार आते है | जहा हमे आने घर को सजाना होता है | या फिर घर की अच्छे से साफ -सफाई करनी होती है | ऐसे में बहुत से लोगो को हर बार की सफाई में घर की सजावट वाली सामग्री को निकाल कर नए सामान लगाने होते है | ऐसे में उन्हें घर सजावट की सामग्री को लेने के लिए मार्किट जाना होता हैं | यहाँ बिजनेस आपके लिए एक प्रॉफिट वहा बिजनेस साबित हो सकता है | और बहुत ही कम निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू भी कर सकती हैं | यहाँ बिजनेस महिलाओ के लिए आसान हैं क्योकि | उन्हें घर के बारे में अधिक जानकारी होती हैं | जिससे उन्हें कस्टमर को हैंडल करना आसान हो जाता है |
23. नारियल पानी बैचने का बिजनेस
गर्मियों के समय नारियल पानी पीना किसे पसदं नहीं होता हैं | साथ ही यहाँ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है | इसी लिए इसे अधिकतर लोगो द्वारा पीना पसंद किया जाता हैं | अगर आप को बैचने की कुछ भी तरीके पता हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है | अगर आपका बिजनेस अच्छा चलता है | तो आप इस बिजनेस से महीने का 10से 12 हजार रूपए आसानी के साथ कमा सकते हैं |
24. लेडिस कपड़ो की दुकान
शादियों में सबसे अधिक profit कमा के देने वाला बिजनेस अगर कोई है | तो वहा है कपड़ो की दुकान और आपको यहाँ तो पता होंगा की कपड़ो की सबसे अधिक selling अगर होती हैं| तो वहा होती है | woman dress पर यानि की यहाँ बताया जाता हैं | की कपड़ो की दुकान में 100 में से 80 फिसिदी महिलाये शोपिंग करती हैं | अगर आप भी लेडिस कपड़ो की दुकान का बिजनेस शुरू करते है | तो आप के लिए यहाँ बिजनेस life changing हो सकता है |
25. चूडियो की दुकान
चूडियो को महिला का गहना भी कहा जाता है| जोकि हर महीना के हाँथ में देखा जा सकता है | साथ ही भारतीय परम्परा में भी इसे बारे में कई बाते बताई जाती है | भारत में इनकी मांग भी एक अगल तरह के मार्किट को जन्म देता है | क्योकि भारत में कई घर्म और संप्रदाय की महिलाये निवास करती है | जोकि अपने घर्म और culture के मुताबिक चुडिया पहनना पसदं करती हैं | साथ ही यह व्यवसाय साल भर एक तरह से चलता रहता है | इसी लिए या बिजनेस भी आपके लिए एक प्रॉफिट का बिजनेस हो सकता है |
इस दुनिया में पैसे कमाने के हजारो रास्ते हैं बस हमे उन रास्तो का पता ही नहीं होता 20 best woman business idea in Hindi के माध्यम से हमने आपको कुछ बिजनेस करने और पैसे कमाने के कुछ रास्ते बताने की कोशिश की हैं | कहा जाता हैं की रास्ते मिल जाने से मंजिद नहीं मिलती उन रास्तो में चलने के लिए टेलेंट और जूनून की जरुरत होती हैं और यहाँ दिखाए गये रास्ते आपके लिए तभी काम करेंगे जब आप इनपर चलेंगे और इन्हें अपनी लाइफ में इस्तेमाल करेंगे तभी आप इन बिजनेस आईडिया की मदद से पैसा कमा सकते हैं |
उमीद करता हूँ की आपको यहाँ 20 best woman business idea पसंद आये होंगे अगर आपको यहाँ बिजनेस आईडिया पसंद आये हैं तो आप इन्हें अपने उन मित्रो और सहेलियों के साथ शेयर कर सकती हैं जिन्हें इस प्रकार के आईडिया की जरुरत हैं |
FAQ-
Q.1. गाँव में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस कौनसा हैं ?
ans – गाँव में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस खाद- बीज का बिजनेस हैं | क्योकि गाँव में सबसे अधिक कार्य खेती के लिए किया जाता हैं | और यहाँ व्यवसाय गाँव में रहकर सबसे अधिक मुनाफा दिला सकता हैं |
Q.2. भारत में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस ?
ans – भारत में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस जनरल store का हैं | जोकि साल के 365 दिनों तक चलता रहता हैं | और आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं |