ladli bahna yojana 9th kist not tranfer | अगर लाडली बहना योजना 9वी क़िस्त का पैसा नहीं हुआ ट्रांफर तो तुरंत करे यहाँ काम

Spread the love
Rate this post

ladli bahna yojana 9th kist not tranfer : मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के माध्यम से हर माह प्रदेश की महिलाओ को सरकार द्वारा आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है | जोकि एक निश्चित धन राशी के तोर पर उनके खाते में ट्रांफर की जाती है | अभी तक महिलाओ को 9 किस्तों का लाभ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जा चूका है | जोकि सीएम मोहन यादव जी के द्वारा एक सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनो को यहाँ राशी 1250 रूपए प्रदान किया जा चूका है | लेकिन इस क़िस्त में बहुत सी बहनो को लाडली बहना योजना की 9 क़िस्त का पैसा ट्रांफर नहीं हो पाया हैं | जिस जगह से बहने चिंतित हैं |

की आखिर उन्हें भी ladli bahna yojana के 9 क़िस्त का पैसा अभी तक क्यों नहीं मिला हैं | आज के इस पोस्ट में हम आपको लाडली बहना योजना 9 क़िस्त का पैसा किस जगह से आपको अभी तक नहीं मिल पाया है | के बारे में बात करने वाले है | साथ ही अगर किसी कारण से आपको लाडली बहना योजना 9क़िस्त का लाभ नहीं मिला हैं | तो आप कैसे इस समस्या का समाधान कर सकते है | आज इस पोस्ट में जानने वाले है | अगर आपको भी नहीं मिला लाभ तो यहाँ पोस्ट आपके काम की हो सकती है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ladli bahna yojana 9th kist not tranfer

मध्यप्रदेश की कितनी बहनों को मिल रहा लाभ 

लाडली बहना योजना को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी के द्वारा शुरू किया गया था | उस समय लाडली बहना योजना के लिए प्रदेश से कुल 1.32 करोड़ बहनो ने अपना आवेदन किया था | जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा था | लेकिन इसके बाद कई सारी बहनो के नाम इस योजना से हटा दिया गया हैं | और अब वर्तमान समय में कुल 1.29 करोड़ बहनो को लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा हैं |

लाडली बहना योजना 9क़िस्त न मिलने का कारण 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में हर माह 10 तारीख को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनो के खाते में लाडली बहना योजना का पैसा ट्रांफर किया जाता है | और इस माह भी 10फ़रवरी 2024 को सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी बहनो को लाडली बहना योजना का पैसा ट्रांफर किया जा चूका है | जिसमे कई बहनो को इस क़िस्त का पैसा अभी तक ट्रांफर नही हो पाया है | जिसके पीछे कई कारण हो सकते है | आपको सायद यहाँ याद हो की जब भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ दिया जाता है | तो वहा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांफर किया जाता है |

जोकि DBT के माध्यम से प्रदान होता हैं | इस स्तिथि में लाभार्थी का बैंक खाता चालू स्तिथि में होना चाहिए | एवं बैंक का DBT चालू होना चाहिए | अगर आपका बैंक DBT किसी कारण से बंद हो चूका है | तो आपको लाडली बहना योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जा सकता है | इसी लिए तुरंत यहाँ काम करे | अपने नजदीकी बैंक जाकर अपने बैंक खाते का DBT स्तिथि देखे | अगर आपका बैंक खाते का DBT बंद हैं | तो उसे तुरंत चालू कराये | आपको लाडली बहना योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा |

बैंक खाते का लेन दें सक्रीय करे 

यहाँ बहुत जरुरी कार्य है | अगर आपका बैंक खाता कई समय से किसी राशी के लेन देन के लिए सक्रीय नहीं हुआ है | तो भी आपका बैंक खाता बंद हो सकता है | और आपको लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो सकता हैं | अगर आपने पीछे कई महीनो से लाडली बहना योजना क़िस्त का पैसा निकाला ही नहीं है | तो आपका बैंक खाता आसक्रिय दिखाया जाता है | यानि की आप इस खाते का प्रयोग नहीं कर रहे है | और इस खाते में जो भी धनराशी सरकार द्वारा भेजी गयी गयी है | उससे आप कोई लाभ नहीं ले रहे है | इस स्तिथि में भी आपका लाडली बहना योजना क़िस्त रुक सकती है | इसी लिए अपने बैंक खाते में प्रति माह कोई न कोई लेन देन चालू रखे | ताकि आपको ladli bahna yojana का लाभ मिलता रहे |

ladli bahna yojana 9th kist stetus kaise dekhe

अगर आपको लाडली बहना योजना 9वी क़िस्त का लाभ नहीं मिल है | तो आप एक बार लाडली बहना योजना अधिकारित पोर्टल पर जाकर अपने पेमेंट स्टेटमेंट देख सकते है | अगर अधिकारित पोर्टल पर आपको पेमेंट ट्रांफर सफलतापूर्वक भेज दिया गया बताता हैं | तो आपको बैंक में जाकर अपना DBT सक्रीय कराना हैं | और अगर अधिकारित पोर्टल से ही आपको लाभ नहीं मिला  हैं | तो आप लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होंगी | अधिकारित पोर्टल; पर आप क़िस्त की स्तिथि ऐसे देख सकते है |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले लाडली बहना योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाना है |
  • ladli bahna yojana 9th kist not tranfer
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आवेदन स्तिथि देखे पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • यहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी नंबर एवं लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है |
  • और OTP भेजे पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर 4 अंको का एक OTP आ जायेगा | जिसे आपको यहाँ पर दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने महिला लाभार्थी का नाम एवं फोटो सहित जानकारी पेज ओपन हो जायेगा |
  • यह पर आपको उपर भुगतान स्तिथि देखे पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने लाडली बहना योजना की भुगतान स्तिथि पेज खुल जायेगा | जहा पर आप अपना भुगतान देख सकते है |
  • इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपना लाडली बहना योजना भुगतान स्तिथि आसानी से मोबाइल के माध्यम से भी देख सकते है |

लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 

अगर किसी कारण से आपको लाडली बहना योजना की 9 वी क़िस्त का भुगतान प्राप्त नहीं हो पाया है | तो आप अधिकारित हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं | 0755-2700-800 |

निष्कर्ष : 

आशा करते है क आपको यहाँ पोस्ट पसंद आई होंगी| स पोस्ट में हमने आपको लाडली बहना योजना 9क़िस्त का  पैसा न मिलने के कारण एवं समस्या का समाधान आपको बतानेकी कोशिश की हैं | इस पोस्ट में प्रदान समाधान से सभी आपका 9वी क़िस्त न डालने का कारण पता नहीं चल पता हैं | तो आप अधिकारित हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं | पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए आपका धन्यवाद |

यहाँ भी पड़े – 

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अपना वोटर आईडी कार्ड बनाये सिर्फ 5 मिनट में

लाडली बहनो के खाते में आज डाले 1250 कैसे जांचे

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

फ्री सिलाई मशीन योजना 

पीएम स्वनिधि योजना 2024 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment