ladli bahna yojana update : लाडली बहना योजना में कई तरह की अपडेट अब सामने आ रही हैं | जैसा की आप सभी को पता है | की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 1250 रूपए आर्थिक सहायता मध्यप्रदेश की महिलाओ को प्रदान किया जाता है | जिसके द्वारा प्रदेश की महिलाओ को अपने परिवार को पालने और उनका पालन पोषण करने में सहायता मिल सके | साथ ही इस योजना की शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान के द्वारा इस योजना की रही को बड़कर 3,000 रूपए तक ले जाने की बात कही गयी थी | लेकिन अभी तक जबकि इस योजना को पुरे एक साल बीत जाने के बाद भी लाडली बहना योजना की राशी में कोई भी बढोतरी नहीं हुई हैं |
जिसके तहत मध्यप्रदेश के विधायक ने लाडली बहना योजना राशी बढोतरी को लेकर सीएम से मांग करते हुए उन्हें योजना की राशी 5000 रूपए प्रति माह करने की मांग की हैं | जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में प्रदान की जाने वाली है | क्या आप भी चाहते है | की लाडली बहना योजना की रही बड़कर 5000 तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े |
ladli bahna yojana update 2024
लाडली बहना योजना में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा अभी तक महिलाओ को 12वी क़िस्त ट्रांफर की जा चुकी है | यानि की अभी तक इस योजना का पूरा एक वर्ष बीत चूका है | जिसके बाद भी योजना की राशी में किसी भी प्रकार की कोई बढोतरी नहीं की गयी हैं | योजना का लाभ अभी तक मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओ को प्रदान किया जा रहा हैं | और बहुत ही जल्द अब ladli bahna yojana की 13वी क़िस्त महिलाओ को प्रदान की जाने वाली है | जोकि सभी को 10 तारीख के दिन ट्रांफर की जाएगी | जिसकी राशी 1250 रूपए प्रदान की जा सकती है | सरकार के द्वारा महिलाओ को जो आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है | वहा उनके बच्चो और परिवार का पालन पोषण करने में पूरा नहीं पड़ता है |
जिसके तहत मध्यप्रदेश के सेलाना जिला रतलाम के एक विधायक में मुख्यमंत्री श्री को पत्र लिखकर लाडली बहना योजना की राशी को 1250 रूपए से बड़कर 5000 रूपए करने की मांग की हैं | जिसकी खबर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं |
यहाँ भी पड़े- मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन योजना 51 हजार की आर्थिक सहायता ऐसे करे आवेदन
लाडली बहना योजना की राशी 1250 से 5,000 रूपए हो विधायक की मांग
अगर आप लाडली बहना योजना के ताजा अपडेट और सोशल मीडिया से जुड़े रहते है | तो आपको पता होंगा | लेकिन फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश में अब लाडली बहना योजना की राशी बढोतरी को लेकर जनता मांग कर रही है | जिसके तहत सेलाना जिला रतलाम के एक विधायक जिनका नाम कमलेश्वर डोडियार हैं उन्होंने लाडली बहना योजना की राशी बढोतरी को लेकर सीएम मोहन यादव जी को एक पत्र लिखा है | जिसपर उन्होंने योजना की राशी 1250 रूपए से बड़ाक़र 5,000 प्रति माह करने की मांग की हैं |
इस पत्र में उन्होंने सीएम मोहन यादव जी को पत्र के माध्यम से बताने की कोशिश की हैं | की आपकी सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से जो 1250 रूपए की राशी प्रति माह महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान कर रही हैं | वहा उन्हें पूरा नहीं पड़ रहा है | जिसके चलते | महिलाओ को अपने घर चलाने में और अपने बच्चो का पालन पोषण व स्वास्थ्य रुपरेखा करने में पेसो की कमी बनी रहती है | इसी लिए आपके निवेदन हैं की लाडलीबहना योजना की राशी को 1250 रूपए से बड़ाकर 5,000 प्रति माह किया जाये |
जल्द मिलेगी महिलाओ को 13वी क़िस्त
जैसा की आप सभी को पता है | की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की अभी तक आपको 12 क़िस्त का लाभ मिल चूका है | इसके बाद अप आपको 13वी क़िस्त का लाभ मिलने वाला हैं | सभी बहनो को 04 जून का इंतजार था | क्योकि 04 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद उन्हें लाडली बहना योजना की राशी मिलेगी | अब उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं | क्योकि सभी बहनो को 10 तारीख तक एक बार फिर से लाडली बहना योजना की रही प्रदान की जाने वाली हैं | इससे पहले जो भी रही आपको मिली हैं | वहा आपको समय से पहले प्रदान की गयी हैं | लेकिन लाडली बहना योजना की राशी ट्रांफर अधिकारित तिथि 10 ही रही है | इस माह भी आपको राशी पहले मिलती लेकिन अब 10 जून को ट्रांफर होंगी |
10 जून को 1250 की राशी मिलेगी या फिर पैसों में होंगी बढोतरी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशी बढोतरी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी अधिकारित घोषणा मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा नहीं की गयी हैं | जिसके तहत यहाँ बताया जा सके की 10जून को आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशी बड़कर मिलेगी | फ़िलहाल अभी तक जो राशी 1250 रूपए आपको ट्रांफर किया जा रहा हैं | वाही राशी आपको 10 जून को भी ट्रांफर की जाएगी | जैसे ही हमे राशी बढोतरी की कोई सुचना मिलती हैं | हम आपको पोस्ट के माध्यम से सूचित करेंगे |
निष्कर्ष :
इस पोस्ट में हमे आपको लाडली बहना योजना राशी 5,000 रूपए प्रति माह बढोतरी को लेकर विधायक की मांग के बारे में जानकारी प्रदान की हैं | जोकि पत्र के माध्यम से सीएम से निवेदन किया गया है | अगर सीएम ने इस पत्र पर विचार किया तो आने वाले समय में योजना की राशी बड़ा दी जा सकती हैं | फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई भी अधिकारित सूचना जारी नहीं की गयी हैं |
यहाँ भी पड़े –