adible tea business idea , profit investment , डेली प्रॉफिट , adible tea price , how to starts a adible tea making business
हेलो मित्रो स्वागत हैं आपका एक और नए बिजनेस आईडिया में आज हम आपके लिए आये हैं adible tea cup making बिजनेस आईडिया आज के समय भारत में कई सारे नए – नए स्टार्टअप शुरू होते जा रहे | आज का युवा खुद को आत्मनिर्भर बनाने की रराह में चल चूका हैं | और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं | हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको कई तरह के बिजनेस आईडिया के बारे में जानकारी देते रहते हैं |
और आज हम आपके लिए लेकर आये हैं adible tea cup making business आईडिया जिसे शुरू कर आप मोटा मुनाफा इस बिजनेस से कमा सकते है |
बहुत कम लोगो को इस बिजनेस के बारे में पता हैं | लेकिन अगर बाद करे इस बिजनेस के चलन की तो यहाँ बिजनेस आज के समय सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस बन चूका हैं | इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं और क्या है इस बिजनेस को चलाने की प्रोसेस आये जानते हैं |
adible trea कप बिजनेस क्या हैं |
यहाँ एक तरह से चाय कप बनाने का बिजनेस हें | जोकि आपने प्लास्टिक या कागज के चाय कप की तरह होता हैं | लेकिन यहाँ उससे कुछ अलग होने वाला हैं क्योकि हम इस बिजनेस में एक ऐसे कप का निर्माण करने वाले हैं जिसे चाय पिने के बाद खाया जा सकता हैं |
यहाँ इस तरह का चाय कप बहुत कम बनाया जाता हैं क्योकि यहाँ एक न्यू तरह का व्यवसाय हो सकता हैं | क्योकि बहुत से लोगो ने इस तरह के चाय कप के बारे में सुना ही नहीं होंगा की जिसे चाय पिने के बाद खाया भी जा सकता हैं |
इस तरह के चाय कप को बनाने के बहुत से फायदे हैं | इससे हमारे इन्वार्मेंट को भी कोई नुकसान नहीं होता हैं | क्योकि अगर हम देखे तो दुनिया भर में आज के समय प्लास्टिक का बहुत अधिक प्रयोग हो रहा हैं जिसके चलते हमारे वातावरण को भी काफी नुकशान हो रहा हैं |
लेकिन अगर प्लास्टिक कप की जगह पर adible cup यानि की खाने के कप का प्रयोग चाय के लिए किया जाये तो इससे इन्वार्मेंट को भी कोई नुकशान नहीं होंगा और इसके लिए सरकार भी कई सारे कदम उठा रही हैं |
adible cup खाने वाले चाय कप की मार्किट में मांग
अगर देखा जाये तो यहाँ एक नये तरह का चाय का कप लोगो के लिए हो सकता हैं | लेकिन किसी भी नए बिजनेस को लोगो ने पहले अजमाया हैं और फिर उसे रेटिंग दी हैं | ऐसा भी इस बिजनेस के साथ हो चूका हैं आपको बता दे की मध्प्रदेश के रहने वाले दो युवाओ ने इस अनोखे चाय के बिजनेस को शुरू किया था |
इस तरह ने चाय के कप जिसे वेफर से बनाया गया है | उन्होंने जब लोगो के सामने इस तरह के नये कप को लाया तो लोगो ने इस तरह के वेफर कप में चाय पीना अधिक उचित समझा और लोगो ने भी इस तरह के वेफर कप में अधिक रूचि दिखाई जिससे उनका बिजनेस चार गुना बड गया हैं |
यहाँ देख कई शहरो में इस तरह के वैफर कप को अब चाय में इस्तेमाल किया जाने लगा हैं | जिससे इस वैफर कप की मांग मार्किट में बढती जा रही हैं |
यहाँ भी पड़े – मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे जानने के लिए – क्लिक करे |
वैफर कप बनाने के लिए सामग्री व कच्चा माल
इस तरह के खाने वाले कप को वैफर की मदद से बनाया जाता हैं | जिसे भी आसानी के घर पर मशीन की मदद से इसे बनाकर तैयार कर सकते है | और मार्किट में बैच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | वैफर कप को मशीने की मदद से मनाया जाता है लेकिन इसमें कुछ सामग्री का प्रयोग किया जाता हैं | जोकि इसे खाने योग्य और टेस्ट प्रदान करता हैं |
आये जानते हैं की वैफर कप को बनाने के लिए किन चीजो का प्रयोग किया जाता हैं |
- मेदा ,
- कॉर फ्लोर
- , स्टार्च
- , चीनी ,
- एडिबल आयल , बटर , धी , या फिर रीफा आयल ,
- फ़ूड कलर
adible cup बनाने के लिए मशीने
इस तरह के वैफर कप को बनाने के लिए आपको मशीने की जरूरत होती हैं | इस तरह के खाने वाले कप को इन मशीनों के सहायता से बनाना बहुत ही आसान हैं | आप इस मशीनों में कप का साईज सेट कर सकते हैं जोकि कुछ इस प्रकार से आता हैं | 60 ml ,90 ml ,100 ml आप अपने अनुसार मशीन पर कप का साईज सेट कर सकते हैं |
वैफर कप को तैयार करने के लिए आपको मुख्य रूप से दो तरह की मशीने की जरूरत होती हें |
मिक्सर मशीन mixer machine
खाने वाले कप बनाने वाली मशीन ,adible tea cup making machine
मिक्सर मशीन की मदद से आप कच्चे माल को इस मशीने में डालकर मिक्स कर सकते है | जब यहाँ अच्छे से मिक्स हो जाता हैं तो आप इसे adible मेकिंग मशीन में डाल कर कप तैयार कर सकते है |
इन मशीनों में वैफर कप को एक बार में 12 से 32 कप तैयार कर सकते हैं यहाँ मशीन की साईज पर डिपेंड करता हैं | कप तैयार होने में 2 से 3 मिनिट का समय लगता हैं | आप इस मेकिंग मशीने की मदद से 1 घंटे में छोटी मशीन पर 200 से 300 कप और बड़ी मशीन पर 500 से 1000 कप तैयार कर सकते हैं |
वैफर कप बनाने वाली मशीन कहा से ख़रीदे |
इस तरह की मशीन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से खरीद सकते हैं | अगर आप इस तरह की मशीन को खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली या मुंबई या फिर अहमदाबाद जैसे बड़े शहरो में जाकर आसानी के खरीद सकते है | बस आपको यहाँ पता लगाया होंगा की इन शहरो में यहाँ मशीने कहा मिलती हैं | आप किसी डीलर से संपर्क करके भी इन्हें खरीद सकते हैं |
अगर आप ऑनलाइन तरीको से उन्हें खरीदते हैं तो आप indiamart , jiomart जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं | और मशीन खरीद सकते है |
adible cup meking machine खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा कर खरीद सकते हैं | indiamart
adible biscuit tea cup machine price
बिस्कुट चाय कप मशीन को खरीदने के लिए आप को कम से कम एक लाख से दो लाख रुपए का निवेश करना होता हैं | साथ में आपको मिक्सर मशीन अलग से खरीदनी होती हैं मशीन की कीमत इस बात बार निर्भर करती हैं की आप कितनी हाई क्वालिटी की मशीन खरीदना चाहते हैं | तथा यहाँ मशीन एक बार में कितने पीसेस तैयार कर सकती हैं |
अगर आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करने के बारे में सोंच रहें हैं तो में आपको सजेस्ट करूँगा की आप पहले छोटी मशीनरी से शुरुआत करे इसके बाद जब आपका बिजनेस बड़ने लगे तो आप बड़ी मशीनरी माँगा सकते हैं |
व्यवसाय के लिए जगह
इस व्यवसाय के लिए आपको अधिक जगह की जरूरत नहीं होती हैं अगर आप शुरआत में छोटी मशीनरी से शुरू कर रहें हैं तो आप कम से कम 400 स्क्वायर फिट की जगह आपके लिए काफी है | जिसमे आपकी मशीन और कच्चा माल दोनों ही आसानी से आ जाता हैं तथा आप एक या दो लेवर के साथ यहाँ काम शुरू का सकते है |
यहाँ भी पड़े – पापड़ बनाने का बिजनेस आईडिया जानने के लिए – क्लिक करे |
adible biscuit cup व्यवसाय की कुल लागत
अगर इस बिजनेस की कुल लागत की बात करे तो यहाँ आप पर भी निर्भर करता हैं की आप इस व्यवसाय को किस स्तर से शुरू करने वाले हैं अगर आप छोटे स्तर से इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप कम निवेश में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है | लेकिन अगर आप इस बिजनेस का आकार बड़ा करने शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश की जरूरत होती हैं |
एक अनुमान से अगर देखा जाये तो आपको सबसे पहले इस बिजनेस के लिए मशीन खरीदनी होती हैं| जोकि दोनों मशीनों को मिलाकर 2 से 3 लाख रुपए होते हैं | इसके बाद आप को कच्चे माल को खरीदना होता हें जोकि कप बनाने में इस्तेमाल किया जाता है | इसके बाद आपको मशीन का ट्रांसपोटेशन खर्च जीएसटी आदि भी देना होता है | इसके बाद आपको मशीन को चलाने के लिए बिजली आदि का भी खर्च जोड़ना होता है | इसके बाद आपको प्रोडक्ट को मार्किट में बबैचने के लिए पेकिंग लेवर आदि का भी खर्च आता हैं | इस सभी को मिलाकर आपको 4 से 5 लाख रुपए का खर्च करना होता हैं |
वैफर कप बिजनेस के लिए लाइसेंस
biscuit cup व्यवसाय के लिए आपको मुख्य लाइसेंस की जरूरत होती हें | क्योकि यह बिजनेस फ़ूड से सम्बंधित भी हैं इसी लिए इसका लाइसेंस होना अनिवार्य हो जाता हैं | साथ ही अगर आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके पास बिजनेस का लाइसेंस होना जरुरी हैं | नीचे इस बिजनेस के लिए मुख्य लाइसेंस की जानकारी दी जा रही हैं जोकि इस बिजनेस के लिए जरुरी हैं |
- कंपनी रजिस्ट्रेशन- company registration
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन – GST registration
- भारतीय खाद्य विभाग से पजीकरण – FSSAI registration
- फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस ( factory license and trade license
- ब्रांड नेम रजिस्ट्रेशन – brand name registration
बिस्कुट चाय कप बिजनेस के लिए पर्सनल दस्तावेज
आप इस बिजनेस की शुरुआत के साथ अपने कुछ पर्सनल दस्तावेज भी रखना अनिवार्य होता हैं जोकि इस प्रकार हैं |
- आई डी प्रूफ – आधार कार्ड , पेन कार्ड , पहचान पात्र
- स्थानीय एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड , बिजली बिल आदि
- बैंक अकाउंट
- खुद का इमेल एड्रेस , और मोबाइल नंबर |
adible tea cup बिजनेस प्रॉफिट
अगर हम इस बिजनेस के प्रॉफिट की बात करे तो आपको मशीन की मदद से बनाये गये इस तरह के खाने वाले कूप में आपको 1 से 2 रुपया प्रति कप का मार्जिन मिलता हैं यानि यानि की अगर आप बड़ी मशीन की मदद से 1 घंटे में 1000 कप तैयार कर लेते हैं तो आपको एक घंटे का 1000 से 2000 का मार्जिन होता हैं वाही अगर आप इस मशीने से 5 घंटे चलाते हैं तो आप 5000 कप तैयार कर सकते है | जिसमे आपको प्रतिदिन 5000 से 10000 का प्रॉफिट हो जाता हैं |
बिस्कुट टी कप बिजनेस के लिए मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस का मुनाफा उस बिजनेस की अच्छी मार्केटिंग पर निर्भर करता है अगर आप अपने प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग करते है तो आप अधिक से अधिक अपने प्रोडक्ट को बैच सकते हैं |
मार्केटिंग के लिए आप कोई भी अच्छा सा तरीका अपना सकते है जिससे लोगो को आपके प्रोडक्ट में अधिक वैल्यू दिखाई दे इसके साथ ही आप ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका भी अपना सकते हैं | साथ ही अपने बिजनेस के प्रोमोशन के लिए आप सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट को शेयर कर और अपने प्रोडक्ट के लिए राईट कस्टमर खोजे जोकि आपके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं |
आशा करता हूँ की आपको यहाँ adible tea cup manufacturing business idea पसंद आया हो अगर आपको इस बिजनेस से जुडी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे | और अधिक business idea के बारे में जानने के लिए आप हमारे होम पेज पर पड़ सकते हैं |
FAQ – बिजनेस से जुड़े कुछ सवाल पर उनके जवाब
Q. खाने वाले चाय कप में कितनी कमाई हैं ?
ANS- यहाँ एक तरह से चाय का बिजनेस के लिए न्य बिजनेस हैं | और इस कप की मार्केटिंग रेट 20 रुपए प्रति चाय हैं | अगर आप 100 कप चाय भी इस वैफर कप में बैच देते है तो आप 2000 रुपया का मुनाफा कमा सकते है | इसमें से आपकी कुल लागत 800से 1000 रुपए होते यानि की पर दिन 100 कप चाय में से 1000 से 1200 रूपए कमा सकते हैं |
Q. खाने वाले चाय कप को कहा बैचा जाता हैं ?
ans – अगर आप किसी बड़े शहर में अपने प्रोडक्ट को बेचते है तो यहाँ बैचना आसान हो जाता हैं क्योकि यहाँ पर अधिक लोग इस तरह के चाय के कप में पीना पसंद करते है | आप शहर के अधिक से अधिक से चाय वालो से संपर्क कर इसे बैच सकते है |
अन्य भी पड़े –
मिशो पर प्रोडक्ट सेलिंग कैसे करे
बिजनेस करना हैं निवेश पूंजी की हैं कमी तो आज ही शुरू करे 5000 दिन की कमाई देने वाला बिजनेस
मसाले के व्यवसाय से होंगा मोटा मुनाफा कमाए जा सकते लाखो रुपए
pvc बैंड पाईप का बिजनेस कैसे शुरू करे