bakri palan loan yojana 2022 | ,ऑनलाइन आवेदन ,एप्लीकेशन फार्म डॉक्यूमेंट स्टेटस

Spread the love
Rate this post

बकरी पालन लोन स्कीम क्या हैं , बकरी पालन लोन कैसे ले , बकरी पालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , बकरी पालन लोन के लियी मुख्य दस्तावेज , बकरी पालन स्टेटस कैसे देखे , what is goat farming scheme ,how to get goat farming loan , how to apply goat farming scheme ,main documents goat farming loan , 

bakri palan yojana भारत में बढती बेरोजगारी की संखिया को देखते हुए भारत सरकार कई प्रकार की योजनाओ और स्कीम निकालती रहती हैं ताकि भारत में बढती बेरोजगारी को कम किया जा सके | इसी के तहत भारत सरकार ने बकरी पालन लोन स्कीम को शुरू किया हैं | जिसके तहत कोई भी ग्रामीण प्रत्याशी या फिर शहरी प्रत्याशी इस योजना का लाभ ले सके |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बकरी पालन योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ मुख्य दस्तावेज की जरुरी होती | जिसके बारे में हम आगे अपने लेख में बात करने वाले हैं | bakri palan loan yojana  का फायदा लेने के साथ ही साथ इस लेख में हम कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी प्रकाश डालने वाले हैं जिससे आपको इस योजना का मुख्य उद्देश्य आसानी के साथ समझ आ सके अगर आसान शब्दों में हूँ इस योजना का उद्देश्य समझाने की कोशिश करे तो इस योजना का लाभ प्राप्त कर आप अपना खुद का अच्छा सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |

एवंअपने लिए रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं | और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस योजना का लाभ भारत के किसानो के आलावा पशुधन पालन करने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं | चलिए तो आपको बताते हैं की इस लोन स्कीम से लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किस प्रकार से आवेदन करना हैं और आपको किन चीजो की जरूरत होंगी |

बकरी पालन योजना

Contents hide

बकरी पालन योजना क्या हैं 2022 ( what is goat farming scheme in india )

बकरी पालन योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक स्कीम योजना हैं जिसके तहत उन सभी व्यक्तियों को इस योजना का लाभ प्राप्त कराना हैं जोकि पहले से ही पशुधन पालन करने हैं यो फिर ग्रामीण इलाकों में रहकर इस स्कीम के तहत बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं |

जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं उसे केंद्र सरकार की तरफ से बकरी पालन के लिए चार लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा | ऐसे व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते है जोकि ग्रामीण इलाकों में वस् करते हैं और उन्हें बकरी पालन शुरू करने के लिए आर्थिक पेसो की तंगी का सामना करना होता हैं | जिस वजह से वो किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोंचते तो हैं लेकिन शुरू नहीं कर पाते हैं

ऐसे में आप इस बकरी पालन योजना का लाभ लेकर अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है |

बकरी पालन योजना स्कीम का मुख्य उदेश्य ( goat farming scheme main object )

जैसा की हमने पहले बात की इस योजना को शुरू करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य एक तरफ से बेरोजगारी को कम करना हैं साथ ही यहाँ योजना किसान पशुधन व पशु पालन को बढावा देने के लिए भी शुरू की गयी हैं | इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति पशुपालन करना चाहता हैं इसे इस योजना का लाभ मिल सकता हैं |

इस योजना से लाभ प्राप्त करके व्यक्ति पशु को खरीद सकता हैं और उनका पालन कर सकता है | इस योजना को भारत सरकार द्वारा भारत के हर राज्य में लागु किया गया हैं | जिससे किसी भी राज्य पशुपालन करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सके |

बकरी पालन योजना के बारे में जानकारी 2022 ( goat farming scheme full information )

योजना का नाम बकरी पालन लोन योजना bakri palan loan yojana 2022
प्रारंभ हुई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के सभी किसान
वर्ष 2022
लोन राशी चार लाभ रुपए
योजना का मुख्य उदेश्य देश के लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान कराना
बकरी पालन योजना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

यहाँ भी पड़े – पापड़ बनाने का बिजनेस का बिजनेस कैसे शुरू करे जानने के लिए   –   क्लिक करे | 

 बकरी पालन लोन सब्सीडी सामान्य वर्ग के लिए

केंद्र सरकार के द्वारा बकरी पालन के लिए सामान्य वर्ग के लोगो को बकरी पालन लोन की राशी का 50 % भुक्तान दो किस्तों में किया जायेगा |

पहला 20 बकरी व 1 बकरा पालन क्षमता के लिए 40%  यानि की 40,000 रुपए का भुगतान आधार भुत सरंचना के बाद किया जायेगा | दूसरी क़िस्त का भुगतान बकरी क्रय होने के बाद 60% यानि की 60,000

इसी तरह 40 बकरी और 2 बकरा पालन के लिए पहली क़िस्त में आपको 40% का भुगतान किया जायेगा जोकि होगा 80,000 और दूसरी क़िस्त में 40 बकरियों के पालन के किये 60% का  भुगतान किया जायेगा जोकि होंगा 120,000 रुपए |

बकरी पालन लोन सब्सिडी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए

बकरी पालन योजना में में लोन राशी का भुगतान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो को दो किस्तों में किया जायेगा | जैसे की 20 बकरी और 1 बकरा पालन के लिए 40% राशी का भुगतान यानि की 48,000 रुपयों का भुगतान किया जाएगा | दूसरी क़िस्त में आपको 60% राशी का भुगतान किया जाएगा जोकि होगी 72,000 जोकि बकरी खरीदने के बाद डाला जायेगा |

इसी प्रकार 40 बकरी और 2 बकरे का पालन करने के लिए आपको लोन प्रक्रिया के अनुसार 40% यानि की 96,000 रुपियो का भुगतान किया जायेगा | इसके बाद दूसरी क़िस्त में आपको 1,44,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा जोकि बकरी खरीदारी के बाद आवेदन करने पर होंगा |

बकरी पालन लोन कैसे मिल सकता हें ( how to get goat farming loan )

बकरी पालन करना बहुत आसान हैं अगर आप शुरुआत में लोन नहीं लेना चाहते तो आप खुद अपने निजी पेसो का निवेश कर बकरी पालन का फार्म शुरू कर सकते हैं लेकिन जैसे ही आपको बकरी पालन के लिए और अधिक पेसो की आवश्यकता होती हैं तो आप नाबार्ड bakri palan yojana  से आवेदन के अनुसार लोन ले सकते हैं | इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का चालू खाता होना अनिवार्य हैं | इसी के साथ आपके बैंक का खाता कम से कम दो साल पुराना होना चाहिए |

बकरी पालन योजना आवेदन के लिए दस्तावेज 2022 ( bakri palan loan yojana application documents )

1. मूल निवासी प्रमाण पत्र resident certificate
2. जाति प्रमाण पत्र caste certificate
3. आय प्रमाण पत्र income certificate
4. भूमि प्रमाण पत्र land certificate
5. बैंक पास बुक bank pass book
6. पेन कार्ड pen cart
7. पहचान पत्र identity cart
8. आधार कार्ड Aadhar cart
9. फोटो photo
10. मोबाइल नंबर mobile number

बकरी पालन योजना के लिए लोगिंग कैसे करे (  goat farming scheme login )

  • अगर आप बकरी पालन योजना के लिए online login करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होंगा |
  • इसके बाद आपके सामने बकरी पालन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आसने आ जायेगा | इसके बाद आपको वेब पेज पर login का विकल्प दिखाई देगा |
  • आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो यहाँ आप से आपका आधार नंबर aadhar number और password दर्ज करना होंगा
  • इसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकरी दर्ज करनी होती हैं इसके बाद आपको नीचें बने बॉक्स में आपको क्लिक करना होता हैं |
  • आप जैसे ही इस बॉक्स में क्लिक करेंगे आप बकरी पालन की वेबसाइट पर लॉग इन कर लेने |
  • यहाँ भी पड़े – तेज पत्ते की खेती कैसे करे जानने के लिए   –   क्लिक करे | 

बकरी पालन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2022 ( how to apply online goat farming scheme )

अगर आप बकरी पालन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे आपको जानकारी दी जा रही हैं | जिसे अप फॉलो करने सरलता के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को ध्यान से पड़े |

  1. बकरी पालन योजना से लोन राशी प्राप्त करने के लिए आपको bakri palan loan yojana के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाना जाना होना इसके बाद आपको कार्यलय के अधिकारी से बकरी पालन योजना फार्म का आवेदन फार्म लेना होंगा
  2. जब आपको अधिकारी से आवेदन फार्म मिल जाये तो इसे ध्यान पूर्वक पड़ लेना हैं |
  3. इसके बाद आपको फार्म में दी गयी जानकारियों को भरना होंगा जोकि आप आसानी के भर सकते हैं | इस फार्म में अधिकतर आपके बारे में और आपकी पर्सनल जानकारियों के बारे में पूछा जाता हैं |
  4. इसके बाद आपको अपने सभी पर्सनल डॉक्यूमेंट की फोलो कॉपी के साथ इस फार्म को दोबारा वाही पर जमा करना होंगा |
  5. इसके बाद आपके द्वारा भरे गये फार्म और आपके द्वारा दी गयी पर्सनल डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अधिकारी द्वारा जाँच करने के बाद आपसे संपर्क किया जायेगा |

बकरी पालन योजना आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखे

अगर आपने बकरी पालन योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया हैं और आप अपने स्टेट्स को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गई कुछ बिन्दुओ को फॉलो करना होंगा जिसकी सहायता से आसानी के साथ अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते हैं |

  • बकरी पालन योजना की ऑनलाइन स्तिथि देखने के लिए सबसे पहले आपको bakri palan loan yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर login करना होंगा |
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट पर क्लिक करते है तो आपके पास योजना का ऑनलाइन होम पेज ओपन हो जायेगा |
  • इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर view status your application का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना हैं |
  • आप जैसे ही इस पर क्लिक करते हैं तो यहाँ आपके सामने एक न्यू पेज ओपन कर देगा |
  • इसके बाद आपको इस पेज में आवेदन status देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होंगा |
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपके पास क्लिक now का बटन दिखाई देगा आपको उसे क्लिक करना हैं |
  • आप जैसे ही इसे क्लिक करते हैं आपको आपके सामने आपका आवेदन status दिखाई देगा |
  • इसी प्रकार से आप हर बार अपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन देख सकते हैं |

बकरी पालन हेल्पलाइन नंबर ( helpline number )

कई लोगो को बकरी पालन योजना के लिए कुछ मुख्य जानकारिया चाहिए होती हैं जो की इस पोस्ट में शायद हमने नहीं दर्शाया होंगा लेकिन आप इसकी फ़िक्र न करे अगर आपको बकरी पालन योजना के बारे में कुछ सवाल पूछने है तो आप बकरी पालन योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जोकि नीचे दिए जा रहें हैं |

बकरी पालन हेल्पलाइन नंबर – 06122230642 

आशा करता हूँ की आपको बकरी पालन योजना के बारे में काफी कुछ जानकारी इस पोस्ट में मिली होंगी अगर आपको यहाँ पोस्ट पसंद आई हैं और इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके काम आई हैं तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे |

FAQ – योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q. बकरी पालन के लिए फार्म कैसे बनाये ?

ANS- अगर आप बकरी पालन फार्म तैयार करना चाहते हैं तो आपको खुले स्थान का चयन करना होंगा इसके बाद आपको शेड तैयार करना होंगा जिसमे पर्याप्त मात्रा में वहा आ और जा सके |

Q. 20 बकरी पालन के लिए कितना लोन मिल सकता हैं ?

ANS- अगर आप 20 बकरियों और 1 बकरे को पालते हैं तो आपको 50,000रूपए तक का लोन मिल सकता है |

Q. बकरी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा ?

ANS- अगर आप बकरी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप नाबार्ड के माध्यम से आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं |

Q. बकरी पालन योजना में क्या दस्तावेज़ लगता हैं ?

ANS – लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास , आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , बैंक पास बुक आदि दस्तावेज़ होना आवशयक हैं |

 

अन्य भी पड़े – 

meesho aap क्या हैं | मिशो पर प्रोडक्ट सेलिंग कैसे करे

बिजनेस करना हैं निवेश पूंजी की हैं कमी तो आज ही शुरू करे 5000 दिन की कमाई देने वाला बिजनेस

इस तरह से करे सोयाबीन की उन्नत खेती पैदावारी में होंगा दुगना मुनाफा

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment