Cattle feed manufacturing business idea : पशु आहार दुधारू पशुओ के लिए मशीनी करण के जरिये तैयार खाद्य पदार्थ होता है जोकि पशुओ को पर्याप्त मात्रा में पोषण प्रदान कराने के लिए बनाया जाता हैं जिससे दुधारू पशु अधिक से अधिक मात्रा में दूध दे सके | प्राक्रतिक रूप से पशुओं का मेन पोषण हरी भरी घास होती हैं लेकिन आज के समय में हरी घास पर्याप्त नहीं मिल पाती जिसके चलते पशुओ में दूध की मात्रा कम होने लगती हैं |
पशुओ में दूध की मात्रा को बढाने के लिए उन्हें पशु आहार दिया जाता हैं जिससे दुधारू पशुओ का दूध का स्तर बड सके | गाँव में इन पशु आहार की काफी ज्यादा मांग रहती हैं आज में आपको पशु आहार कपास्या खल के बिजनेस के बारे में जानकरी देने वाला हूँ | की कैसे आप भी पशुआहार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लाखो रुपए माह के कमाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं की कपास्या खल का बिजनेस कैसे होता हैं और किन चीजो की जरुरत होती हैं |
Cattle feed manufacturing business idea in Hindi
पशु आहार में लगने वाली जरुरी चीजे
अगर आप पशु आहार जिसे हम Cattle feed manufacturing बिजनेस भी कहते है | इस बिजनेस में आपको काफी चीजो को जरूरत होती है | जिसके बिना आपको इस बिजनेस को शुरू करने में दिक्कत हो सकती है |
- पर्याप्त जगह वा स्थान ( minimum space )
- जरुर दस्तावेज वा लाइसेंस ( document or license )
- मशीनरी ( machine )
- पशु आहार तैयार करने का कच्छा माल ( raw material )
- कुछ लेबर जिससे आपको काम में सहायता मिले ( Labour )
पशु आहार बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
किसी भी व्यापर बिजनेस को शुरू करने के लिए जो सबसे जरुर चीज होती हैं वह होती हैं इन्वेस्टमेंट अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो investment बड़ा होंगा और अगर छोटे स्तर पर शुरू करना हैं तो इन्वेस्टमेंट छोटा होंगा यहाँ इस बात पर निर्भर करता हैं की आप पशु आहार के बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करते हैं खास कर इस बिजनेस पर जो लागत होती हैं वहा होती हैं जमीन और मशीनरी पर क्योकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत होती हैं |
जिसमे आपको मशीनरी लगाने के लिए एरिया बनाना होंगा इसके बाद मशीनरी से निकलने वाली पशु आहारके लिए एरिया अलग होंगा ,इसके बाद पशु आहार को स्टाक करने के लिए एरिया अलग होंगा इसके बाद आपके ऑफिस के लिए जगह इसके बाद आपको पशु आहार के लिए कच्चे माल स्टॉक करने के लिए गोदाम की जमीन चाहिए साथ ही पशु आहार को सेल करने के बाद वाहन आवागमन की जगह की जरूरत होंगी | इन सभी के लिए आपको बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता हैं | लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं | तो आपको investment भी कम आता हैं |
हम आपको कुछ बिन्दुओ के आहार पर इस बिजनेस के इन्वेस्टिंग कास्ट दर्शा रहे है |
- मशीनरी की कास्ट – 5 से 10 लाख
- आपके प्लांट की कास्ट – 10 से 15 लाख
- पैकेजिंग आदि की कास्ट – 1 से 2 लाख
- जीएसटी एन्ड अन्य चार्ज – 6 से 7 लाख
- कच्छा माल – 3 से 5 लाख
टोटल निवेश 25 से 30 लाख जोकि आपको इस बिजनेस के लिए करना होता है |
प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना
पशु आहार के लिए लायसेंस
पशुआहार बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ लायसेंस की जरुरत होती हैं | वैसे देखा जाये तो यहाँ व्यवसाय कृषि पर आधारित हैं लेकिन अगर आप अपने व्यवसाय को बड़ा करना चाहते हैं तो आपको सरकार द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करना अनिवार्य हो जाता हैं आप चाहे तो यहाँ काम बिजनेस शुरू होने के बाद भी करवा सकते हैं यहाँ दिए गये कुछ लायसेंस की सूची हैं जोकि आपको इस बिजनेस के लिए करनी होती हैं |
- एनीमल हसबेंड्री डिपार्टमेंट से लायसेंस लेना होंगा
- इसके बाद आपको GST पंजीयन कराना होना
- M.S.M.E से आधार पंजीयन
- F.S.S.A.I से फ़ूड लायसेंस
- शाप एक्ट या ट्रेंड लायसेंस
- पलूशन कंट्रोल बोर्ड से N.O.C
- आईएसआई से BIS सर्टिफिकेट आदि |
पशु आहार बिजनेस के लिए मशीनरी
- पशु आहार के निर्माण के लिए आपको मशीनरी की जरूरत होंगी आप अगर छोटे स्तर पर यहाँ व्यवसाय शुरू कर रहें हैं तो आपको एक या दो मशीनरी काफी हैं लेकिन अगर आप अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप पांच मशीनरी या उससे अधिक भी लगा सकते हैं |
- मशीनों को चलाने के लिए बिजली बोर्ड उपलब्ध करानी होंगी जोकि high लेवल की मशीनों को चला सके |
- चक्की मशीन – जोकि अनाज जैसे अन्य चीजो को पिसने का काम करती हैं |
- मिक्सर मशीन – पशु आहार में कई सामग्रियों को मिक्स किया जाता हैं | इसके लिए आपको मिक्सर मशीन कि जरुरुत होती हैं |
- मोटर
- रोलर मशीन जोकि सामग्रियों को पशु आहार में बदलने का काम करती हैं |
- तोल काटा
- सिलाई मशीन आदि |
रॉ मटेरियल
row material सबसे मुख्य चीज होती हैं जिससे आपका सारा काम शुरू होती हैं आप अपने बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल खरीद सकते हें जोकि आपको कम दाम में मिल जाते हैं | पशुआहार में मुख्य चीजो का प्रयोग किया जाता हैं अनाज , गुड , खल , आदि |
पशु आहार पैकेजिंग
पशुआहार को मार्किट में बैचने के लिए उसकी पेकिंग की जाती हैं जिसमे प्लास्टिक की थैली में 50 kg वजन के साथ पेकिंग की जाती हैं साथ ही पेकिंग में अपने कंपनी का नाम व ब्रांड की पर्ची भी लगाई जाती हैं | जिससे ग्राहकों तक अपने बिजनेस के नाम और ब्रांड को पहुचाया जा सके |
मजदुर
अगर आपका व्यवसाय छोटा हैं तो आपको कम मजदूरो की आवशकता होती हैं जोकि आपके पशु आहार की पैकिंग वजन और पशु आहार बनाने का काम करते हैं इसके लिए आपको कुछ मजदूरो की जरूरत होगी जोकि आपके मील का काम काम कर सके |
मध्यप्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना
पशु आहार की कीमत व वजन
पशुआहार की कीमत आप मार्किट के हिशाब से रख सकते है ताकि आपका माल अधिक से अधिक विक्रय हो सके पैकिंग में वजन ग्राहक की आवशकता के अनुसार रखे | अधिक सहूलियत के हिसाब से आप 30 Kg से लेकर 50 kg के बैग पैकिंग रख सकते हैं |
पशु आहार बिजनेस की मार्केटिंग
किसी भी व्यवसाय बिजनेस को चलाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके और वे उसे खरीद सके | पशु आहार का बिजनेस कृषि सम्बंधित हैं तो इसके रेगुलर ग्राहक भी आपके किसान होते हैं | अपने पशु आहार की मार्केटिंग के लिए आप ऐसे एरिया का चयन करे जहा किसान अधिक हो और उनके पास मवेशी की संखिया अधिक हो
मार्केटिंग करने के लिए आप अपने पशु आहार के पोस्टर बनवाकर लोगो में बांटकर आपके पशुआहार बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं गाँव या चोराहो पर बड़े बेनर लगवाये या फिर अच्छे मार्केटिंग के लिए सीधे लोगो से संपर्क करे जिसके लिए आप किसी वाहन की सहायता से भी मार्केटिंग कर सकते हैं जिसमे वाहन के चारो तरह अपने पशुआहार के पोस्टर लगाये और लोगो को पशुआहार का नमूना दिखाने के लिए कुछ सेम्पल के तोर पर पशुआहार रखे ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को देख सके और आप अपने उनके बीचे अपने पशुआहार की गुणवत्ता बता सके|
पशु आहार बिजनेस के लिए लोन
बिजनेस हर कोई करना चाहता हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते बहुत से लोग कभी बिजनेस को शुरू ही नहीं कर पाते लेकिन अगर आप पशु आहार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास शुरुआत में पैसे कम हैं तो आप लोन ले सकते हैं भारत सरकार द्वारा बिजनेस लोन business loan के लिए बहुत सारी स्कीम चलाई जा रही हैं सरकार द्वारा स्किल इंडिया जैसी योजनाओ की मदद से आप अपने पशु आहार बिजनेस के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं |
पशु आहार को कैसे सेल करे
Cattle feed manufacturing business शुरूआती बिजनेस में आपको अपनी बिक्री के लिए कुछ समय का इंतजार करना होंगा ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के महत्त्व को समझ सकते इसी के साथ आप अपनी बिक्री को बढाने के लिए आस – पास के एरिया में मोजूद पशु आहार विक्रेताओ से संपर्क कर सकते हैं जोकि छोटी दुकानों की मदद से पशु आहार बैचते हैं और उन्हें आपका माल बैच सकते हैं इसी के साथ आप बड़े स्तर के किसानो से भी संपर्क कर सकते हैं जिनके पास अधिक मात्रा में पशु होते हैं और उन्हें सीधे माल बैच सकते हैं इसी के साथ किसी भी बिजनेस में सेलिंग इस बात पर निर्भर करती हैं की आपके पास कितने संपर्क हैं अपने व्यापर को बढाने और अपनी सेलिंग को बढाने के लिए आप पशु पालको से अधिक से अधिक संपर्क करे और उनसे अच्छा व्यव्हार बनाये रखे ताकि आपकी सेल बार -बार हो |
आशा करता हूँ की आपको पशु आहार का बिजनेस | Cattle feed manufacturing business idea in Hindi बिजनेस जानकारी पसंद आई होंगी अगर आपको यहाँ बिजनेस आईडिया लाभकारी लगा तो इसे और लोगो तक भी शेयर जरुर करे |
अन्य भी पड़े –
top 5 business idea investment under 50000 | कम पैसों में शुरू करे व्यवसाय
20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया
गाँव में शुरू होने वाला बिजनेस | रोजाना कमाई 10 हजार