डीजे बिजनेस आईडिया | DJ साउंड का बिजनेस कैसे शुरू करे

Spread the love
Rate this post

DJ business idea : जब भी हम किसी शादी या मांगलिक कार्यक्रम में जाते है तो हमे डीजे जरुर दिखाई देता हैं खास बात यहाँ हैं की अगर इन अवसरों में संगीत की कोई व्यवस्था ना हो तो हमे वहा जाने में भी मंजा नहीं आता है | आज के समय इस बिजनेस में कई लोगो ने कदम रहा हैं और खूब पैसा भी कमा रहें हैं | शादी हो या फिर कोई मांगलिक कार्यक्रम या फिर किसी का बर्थडे पार्टी संगीत सभी को अच्छा लगता हैं अधिकतर लोगो इन कार्यकर्मो में संगीत के लिए ही जाते हैं |

अधिकतर लोग अपने काम से थके -हरे आने के कारण कुछ समय संगीत को सुनना पसंद करते हैं जिससे उनका मुड फ्रेस हो जाता हैं साइंस का भी कहना हैं की संगीत सुनने से आपका दिमाग फ्रीस होने के साथ – साथ एनर्जी से भर जाता हैं जोकि आपकी दिनभर की थकान को भूल जाता हैं संगीत सुनने से हमारे शरीर में दिमाग को एनर्जी पैदा करने वाले हारमोंस की मात्रा बड जाती हैं जिससे दिमाग खुश होता हैं और संगीत को सुनना पसंद करता हैं |साइंस का यहाँ भी कहना हैं की जब आप किसी शादी या फिर ऐसे कार्यक्रमों में जाते हैं यहाँ डीजे साउंड या फिर संगीत का कार्यक्रम रखा जाता हैं तो आपका शरीर खुद बा खुद एनर्जी को पैदा करता हैं जोकि आपके स्वस्थ के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता हैं | इसी लिए हेल्थी रहने के लिए नाच गाना भी बेहद जरुर होता है जोकि आपको सबसे ज्यादा खूब और हेल्थी बनाता हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
DJ business idea
image by pixabay
JOIN

इसी psychology को ध्यान में रखते हुई अधिकतर शादी और मांगलिक कार्यकर्मो  में डीजे साउंड को रखा जाता है | अगर बात की जाये डीजे साउंड की तो ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगा जिसमे डीजे को ना बुलाया जाता हो और शादियों में तो यहाँ सबसे अधिक बिलाया जाता हैं अगर एक नार्मल सी बात कही जाये तो शादियों में डीजे की बुकिंग पहले से ही करनी होती हैं ताकि समय पर डीजे मिल जाये बहुत से लोग डीजे का बिजनेस करते हैं फिर भी मार्किट में इसकी मांग कम नहीं हो रही हैं अगर आप शादी में बारात के साथ डीजे लेजाना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक घंटे चलाने के 5000 रुपए तक देना पड़ सकता हैं | तो चलिए जानते हैं की आखिर कैसे इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता हैं

मार्किट में डीजे साउंड की मांग

शहर हो या फिर गाँव सब जगह इस बिजनेस की मांग रहती हैं शहरो में या फिर बड़े कस्बो में DJ को खूब महत्व दिया जाता हैं | लेकिन अब यहाँ दायरा यही तक सिमित नहीं रह गया हैं गाँव में भी इस बिजनेस को खूब चलाया जा सकता हैं बीते कुछ साल में गाँव या फिर छोटे कस्बो में डीजे की खूब मांग रही हैं लेकिन बीते कोरोना काल के चलते हैं सभी बिजनेस को काफी कुछ उतार चड़ाव का सामना करना पड़ा

लेकिन जैसे ही कोराना का समय दूर गया फिर से इस बिजनेस ने उछाल मारी हैं और अब मार्किट में फिर से इस बिजनेस की मांग बड चुकी हैं | कई लोग कहते हैं की यहाँ बिजनेस केवल साल में कुछ महीनो के लिए ही चलाया जा सकता हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं हिन्दू धर्म में हर माह कोई ना कोई त्यौहार या फिर  कोई मांगलिक कार्यक्रम होते ही रहते हैं जिसमे लोग संगीत को सुनना पसंद करते हैं ऐसे में आप अगर इस बिजनेस को शूरू करने जा रहे हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं हैं आप इस बिजनेस को हर साल भर चला सकते हैं |

अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में हर शादी वाले घर में आपको डीजे देखने को मिल जायेगा अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो यहाँ बिजनेस आपको शादी वाले सीजन में ही खूब पैसा कमा कर डे सकता हैं |

डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करे |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ सालो का अनुभव होना जरुरी हैं क्योकि बिना अनुभव के आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते  अनुभव प्राप्त करने के लिए आप अपने आस – पास के डीजे साउंड वालो से कुछ समय का अनुभव प्राप्त जरुर कर ले इसके बाद ही इस बिजनेस की शुरुवात करे |

डीजे का बिजनेस काफी रिस्क का बिजनेस होता हैं क्योकि इसमें आपको काफी निवेश भी करना होता हैं लेकिन डरने की कोई बाद नहीं हैं दुनिया का ऐसा कोई भी काम नहीं हैं जिसे सिखा नहीं जा सकता आपको भी अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले इस बिजनेस के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना हैं अच्छी तरह से सिखने के लिए आप कुछ महीनो के लिए डीजे वालो के यहाँ काम के बहाने से सिख सकते हैं जिससे आपको कुछ पैसे भी मिल जांएगे और आप सिख भी जायेंगे जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाये और सिख जाये तभी इस बिजनेस को शुरू करे |डीजे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको साउंड की पूरी जानकारी होना जरुर हैं इसलिए आपको DJ बजाने से लेकर उसे कैसे सेट किया जाता हैं इस प्रकार की पूरी जानकारी हासिल कर लेना हैं |

aadhar cart new update

DJ के लिए जरुर सामान लिस्ट

DJ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में अच्छा पैसा खर्च करना होता हैं क्योकि आपको DJ के सामानों की खरीदारी करनी होती हैं | आप इस list की मदद से कुछ चीजो के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

जैसे – मिक्सर मशीन , स्पीकर , leptop , channal mater ,साउंड बॉक्स , केबल , पार्क लाइट , DJ turtable  , डांस फ्लोर , बैस , मांसप्लेट , amplifier , माईप , आदि |

एक डीजे को चलाने के लिए आपको इन सामानों की जरूरत होती हैं जिन्हे आप किसी भी अच्छे से सप्लायर से खरीद सकते हैं | सामान की खरीदारी के लिए आपको पहले मार्किट में ताका झाकी कर लेनी हैं अगर आपको इन सामानों की खरीदारी का ज्ञान नहीं हैं तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेना चाहिये जोकि आपको अच्छे प्रीमियम क्वालिटी का सामान अच्छे और सस्ते दामो में दिला सके |

सामान की खरीदारी करते समय आपको सामान क क्वालिटी से किसी भी प्रकार का कोई समझोता नहीं करना हैं | अगर आप सस्ते व बेकार क्वालिटी का सामान खरीद लेते हैं तो बाद में आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं |

अगर आप शुरुआत में DJ के सामानों की खरीदारी के लिए जा रहें हैं तो आपको Ahuja कंपनी के सामान लेना चाहिए क्योकि यहाँ कम्पनी काफी पुरानी हैं और काफी समय से मार्किट में टिकी हुई हैं अहूजा कंपनी के रेट तथा उसकी क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती हैं |

DJ बिजनेस के लिए प्लानिंग

किसी भी बिजनेस को सफल तभी बनाया जा  हैं जब उसके पीछे एक बेहतर प्लानिंग होती हैं आपको भी अपने बिजनेस के शुरूआती समय में बिजनेस के लिए प्लानींग की जरूरत पड़ सकती हैं |

आपको बिजनेस के पेहले साल तक तो अपने बिजनेस के प्लानिंग के अनुसार ही काम करना होता हैं अपने बिजनेस का प्लान तैयार करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान में रखना हैं जैसे की आपका टोटल बजट कितना हैं | आपको DJ के लिए और किन सामानों की जरूरत पड़ सकती हैं | आप अपने बिजनेस को किस तरह से आगे की तरह लेकर जाना चाहते है ,किस प्रकार से उसकी मार्केटिंग करनी होंगी ताकि आपका बिजनेस अच्छी तरह से चल सके | आदि

आपको मार्किट के हिसाब से अपने DJ का रेट रखना और आपने जितना भी पैसा निवेश किया हैं उसी आधार पर अपने ग्राहकों को टारगेट करे |

DJ के बिजनेस में हमेशा बड़े कॉन्ट्रेक ही फायदेमंद होते हैं लेकिन उसके लिए आपको काफी मेहनत और मेन पॉवर की भी जरूरत पड़ती हैं | जिसमे आपके  खर्च भी काफी आता हैं लेकिन अगर आपको बड़े कार्यक्रमों में DJ चलाने का अनुभव कम हैं तो आप छोटी जगह से ही अपने बिजनेस की शुरुआत करे | इसके लिए आप शुरुआत में किसी मांगलिक कार्यक्रम या फिर बर्थ डे आदि की ही बुकिंग ले |

akshara singh biography in hindi

अपने बिजनेस की मार्केटिंग

आपको शुरुआत में अपने बिजनेस की अच्छी तरह से मार्केटिंग करनी हैं इसके लिए आप लोगो से अपना व्यव्हार सरल बनाये रखे क्योकि इस बिजनेस में आपको सिर पर बर्फ रखना होता हैं और हर किसी की बात को सुनना पड़ सकता हैं |

मार्केटिंग के लिए आप कुछ टिप्स की मदद से अच्छे से अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है | इसके लिए आप सबसे पहले अपने DJ साउंड का एक अच्छा सा नाम रखे जोकि लोगो को एक ही बार में याद हो जाये नाम रखने से पहले यहाँ ध्यान रखे की नाम छोटा व सरल होना चाहिए आप अपने नाम से मिलता जुलता नाम भी रख सकते है जैसे नमन DJ साउंड , प्रकाश DJ साउंड आदि | आप इस प्रकार का सरल नाम अपने DJ का रख सकते हैं

मार्केटिंग के लिए आपको लोगो को अपने बिजनेस के बारे में बताना होंगा इसके लिए आप अपने डीजे के नाम के प्रचार के लिए मार्किट या फिर चोराहो पर बड़े बेनर लगाकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं इसके अलावा आप पम्पलेट के द्वारा भी बिजनेस को लोगो की नजरो में ला सकते है | अपना खुद का बिजनेस कार्ड भी बनवा सकते हैं जब भी आप शादी या फिर बाहर DJ बजाने के लिए जाते हैं तो आप कुछ लोगो को अपना कार्ड देकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं | और आपको इससे अपने DJ के लिए काफी बुकिंग मिल सकती हैं |

इसके अवाला आप शॉप खोलकर भी अपने DJ साउंड की मार्केटिंग कर सकते है  इसके लिए आपको एक दुकान किराये पर लेनी होगी

इसके अलावा आप शहर के कैटरिंग वाले व टेंट वालो से , डेकोरेशन वालो आदि आदि लोगो से संपर्क कर सकते हैं इनसे जुड़े रहने से आपको अच्छी मात्रा में अपने DJ के लिए बुकिंग मिल सकती हैं |

इसके अलावा सबसे आसान तरीका जोकि इस समय सबसे पोपुलर हैं किसी भी चीज की मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया की मदद से भी अपने बिजनेस की अच्छी तरह से मार्केटिंग कर सकते हैं इसके लिए आप फेसबुक पर अपने DJ के नाम का एक FACEBOOK PAGE बनाये और उसमे अपने DJ से सम्बंदित अच्छे – अच्छे पोस्ट शेयर करे | इसके अलावा आप INSTAGRAM में भी अपना बिजनेस अकाउंट बनाकर मार्केटिंग कर सकते हैं |

DJ बिजनेस का रजिस्ट्रीकरण

किसी भी बिजनेस का रजिस्ट्रीकरण बेहद जरुरी होता है क्योकि अगर आप एक बार अपने बिजनेस को रजिस्टर करा लेते है तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती हैं और आप क़ानूनी करवाई से बच सकते हैं कई स्थानों पर DJ चलाने में आपत्ति उठाई जाती हैं जिससे पुलिस करवाई जा डर बना रहता हैं ऐसे में अगर आप अपने बिजनेस की रजिस्ट्रीकरण करा लेते हैं तो आप कई मुसीबतों से बचे रहेंगे |

इसके अलावा रजिस्ट्रीकरण कई जगहों पर जरुर होता हैं  कई बार यहाँ देखा गया है की अधिकतर ग्राहक उन DJ साउंड पर अधिक भरोसा करते हैं जोकि अपनी रजिस्ट्रीकरण करा चुके होते है इस लिए पुलिस की झंजत ना पालने वाले ग्राहक उन्ही के पास अधिक जाते हैं जो DJ रजिस्टर होते हैं

रजिस्टर कराने के लिए आप अपने नजदीकी पदाधिकारी कार्यालय में अपने बिजनेस की रजिस्टरी करा सकते हैं | जिसकी जानकारी आपको अपने एरिया के DJ साउंड वालो से मिल जाती हैं |

DJ बिजनेस के लिए लोन व बीमा

अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की कमी हैं तो आप बैंक से लोन लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको बैंक से 4 से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैं | लोन की प्रोसेस के लिए आप बैंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जरुरी दस्तावेज तैयार कर सकते हैं जोकि आपको लोन लेने में चाहिए होते हैं |

इसी के साथ आप अपने बिजनेस का बीमा भी जरुर करा ले ताकि अगर कारण से आपका सामान ख़राब हो जाये या फिर गुम हो जाये तो आपका पैसा रिकवर हो जाये अगर आप इस बिजनेस को लोन लेकर शुरू करना चाहते हैं तो आप बीमा जरुर करा ले | जिसकी जानकारी आप बैंक से या फिर DJ वालो से ले सकते है | जिन्होंने अपने बिजनेस का बीमा कराया हुआ हैं |

DJ बिजनेस के लिए निवेस कितना होंगा

जैसे की हमने पहले बात की थी की इस बिजनेस में आपको कई सामानों की जरूरत होती हैं जोकि अच्छे क्वालिटी के होना बेहद जरुर हैं खासकर मशीने और स्पीकर क्योकि अधिकतर ग्राहकों को अगर आपके साउंड में दम नहीं लगेगा तो वो दुबारा आपके यहाँ बुकिंग के लिए नहीं आयेंगे और अगर आपके साउंड में दम रहता हैं तो और भी ग्राहक आपके पास खिचे चले आते हैं |

इसके लिए आपको मशीनों और स्पीकर खरीदारी में किसी भी प्रकार की कंजूसी नहीं करनी हैं और अच्छी क्वालिटी का सामान ही रखना हैं ताकि लोगो को आपके साउंड पसंद आये इसके लिए आपको कुछ पैसे ज्यादा निवेस करना पड़ सकता है| आपना निवेस इस बाद पर भी निर्भर करता हैं की आपने सामान की खरीदारी के लिए जानकारी ली हैं या नहीं अगर आप सही दुकान से सामान लेते हैं जोकि आपसे ज्यादा पैसे नहीं लेगे तो आप कम निवेश में भी सामान खरीद सकते हैं | इस लिए सामान की खरीदारी के लिए पहले मार्किट की जाँच कर ले और भरोसेमंद दुकान से ही सामान की खरीदारी करे |

अगर बात की जाये निवेश की तो आप 3 से 4 लाख रुपए में अच्छा DJ साउंड तैयार कर सकते है इसके आपके मेन पॉवर और ट्रांसपोट का खर्च अलग से हो सकता हैं |

इस बिजनेस से कितनी कमाई की जा सकती हैं

DJ बिजनेस से कितनी कमाई की जा सकती हैं यहाँ पूरी तरह से आप पर निर्भर करता हैं की आप इस बिजनेस को किस लेवल पर शुरू करना चाहते हैं | आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती हैं की आप कितने कार्यक्रमों की बुकिंग लेते है अगर आप सीमित कार्यक्रमों में ही अपने DJ को चलाना चाहते है तो आपको बुकिंग कम मिल सकती हैं इस लिए में रेकेमेंट करता हूँ की आप शुरुआत में हर प्रकार के कार्यकर्मो की बुकिंग ले |

ताकि मार्किट में आपके बिजनेस की पहचान बन जाये | इसके बाद आप अपने हिसाब से बुकिंग ले सकते है |

अगर बात की जाये बुकिंग चार्ज की तो अधिकतर डीजे वाले एक बुकिंग के 5000 से 10,000 रुपए घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं यहाँ बुकिंग चार्ज जगह और एरिया के हिसाब से अलग – अलग हो सकते है | शहरो में यहाँ चार्ज अधिक होता हैं और गाँव में चार्ज कम होता हैं यहाँ आप पर निर्भर करता हैं की  आप किस प्रकार की बुकिंग के कितने चार्ज करते है

अगर आप लिमिटेड बुकिंग का रखते है तो आप साल भर में कम पैसा कमा पाएंगे लेकिन अगर आप अनलिमिटेट बुकिंग का तरीका आजमाएंगे तो आप साल अपने बिजनेस से साल भर कमाई कर सकते हैं|

अगर आपको महीने में 5 बुकिंग ही मिलती हैं तो आप 30,000 से 50,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं इसमें आपका मेन पॉवर और ट्रांसपोटेर्शन का खर्च भी होंगा और जो भी बचता हैं वो आपकी बचत होती हैं आपकी कमाई आपके DJ बुकिंग पर निर्भर करता हैं इसी लिए शुरूआती बिजनेस को चलाने के लिए अधिक से अधिक बुकिंग पर FOCUS करे |

आशा करता हूँ की आपको यहाँ DJ business idea in Hindi पसंद आया हो अगर आपको यहाँ बिजनेस पसंद आया हैं तो इसे अपने सोशल मीडिया में अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे |

 

home page click now 

FAQ –

Q. 1. डीजे का बिजनेस कितने रुपए में शुरू किया जा सकता हैं ?

ANS- आप इस बिजनेस को कम निवेश में लगभग 1,00000 में शुरू कर सकते हैं |

Q. 2. डीजे से कितनी कमाई की जाती हैं ?

ANS – अगर आपका बिजनेस अच्छा चलता हैं तो आप इससे दिन का 10000 से भी अधिक कमा सकते हैं |

Q. 3. डीजे के बिजनेस में सबसे अधिक पैसा कब कमाया जाता हैं ?

ANS- डीजे के बिजनेस में आपको सबसे अधिक मुनाफा शादियों के सीजन में मिलता हैं |

Q 4. डीजे के लिए रजिस्ट्रीकरणकहा कराये ?

ans – अगर आप अपने डीजे बिजनेस की रजिस्ट्रेशन करना चाहते है | तो आप अपने नजदीकी पदअधिकारित कार्यालय में जाकर अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | रजिस्टेशन इस बिजनेस के लिए बहुत जरुरी हैं | ताकि आप निजी और बाहरी दंगो से बच सके | एवं किसी भी प्रकार के रोक टोक से आपके बिजनेस को STOP न मिले |

Q. 5. डीजे कितनी बजे तक बजा सकते हैं ?

ans – आज के समय सरकार की और से डीजे पर काफी प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है | क्योकि इससे बच्चो की परीछा और पढाई में समस्या उत्पन्न होती है | इसी लिए आप एक नियमित समय के लिए ही डीजे बजा सकते है | इसके लिए सरकार द्वारा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबन्ध लगाया गया है |

 

अन्य भी पड़े – 

आयल मील का बिजनेस कैसे शुरू करे

किराना दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करे सम्पूर्ण जानकारी

लाख रुपए की इनकम देने वाला बिजनेस ,सिर्फ खेती से होगी लाखो की कमाई

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment