भारत में मैले का चलन काफी सालो से चल रहा हैं जहा पर कई प्रकार की व्यापारिक दुकाने होती हैं | साथ ही लोग मेले में अपने परिवार जानो के साथ जाते हैं ताकि बच्चो का मनोरंजन हो सके मैले में खिलोने ,आइसक्रीम ,झूले आदि लगे होते हैं | मैले कई प्रकार के होते हैं जैसे की घार्मिक मैले जोकि अधिकतर घर्म स्थानों पर लगाये जाते हैं मनोरंजन मेले जोकि शहर के पास लगे होते हैं | आप भी मेले में दुकान लगाकर अपना अच्छा सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |
कोरोना काल के चलते बीते कुछ सालो में मेले को बंद कर दिया गया था क्योकि मैले में सबसे अधिक जनसंख्या का जाना होता हैं | लेकिन जैसे ही हमारे देश को कोरोना से राहत मिली कई शहरों में मैले का आयोजन फिर से देखने को मिल रहा हैं | लोगो में भी मेला घूमने और खरीदारी करने का जोश समाया हुआ हैं ऐसे में अगर आप भी मैले में दुकान लगाकर व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
आज हम आपको मैले में दुकान लगाकर कम लागत में व्यवसाय करके लाखो का मुनाफा कैसे कमा सकते हैं बताने वाले हैं अगर आप भी मैले से अपने व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े | अगर आप किसी मैले में घुमने के लिए गये हो तो आपने देखा होंगा की मैले में कई प्रकार की दुकाने होती हैं अगर आप कांफ्यिज हैं की में मैले में कोनसी दुकान का व्यवसाय शुरू करू जिसमे कम निवेश के साथ शुरू हो सकता हैं तो आपको बता दे की मैले में सभी दुकाने कम निवेश में शुरू होती हें कुछ ऐसे दुकाने होती हैं जिनमे थोडा अधिक निवेश लगता हैं | चलिए अब आपको बताते हैं की आप मैले में कितने प्रकार के व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |
मैला कहा लगता हैं ( where seems sloppy )
अब अगर आपने मैले में दुकान लगाकर व्यवसाय शुरू करने का मन बना लिया हैं तो अब आपको यहाँ पता करना हैं की आपके एरिया में मेला कहा लगने वाला हैं मैले एक स्थान में स्थाई नहीं होता हैं यहाँ एक जगह से दूसरी जगह सिफ्ट होते रहते हैं एक शहर से दुसरे शहर एक गाँव से दुसरे गाँव मैले में अपने व्यवसाय को ज़माने से पहले आपको इस बात की पूरी जानकारी निकाल लेनी हैं की अगले एक साल में मैला किन -किन शहरो में लगने वाला हैं यहाँ आपके एरिया में भी हो सकता हैं आपके एरिया के बाहर भी जब जब आपको यहाँ जानकारी मिल जाती हैं तो आप अपनी दुकान की ट्रांसपोटेशन आसानी के साथ कर सकते हैं | ताकि एक मैले से दुकान को उठाकर दुसरे मैले के स्थान में आसानी से और जल्द लगाया जा सके |
क्योकि आपको मैले में अपनी दुकान के लिए जगह खोजनी होती हैं और उसका किराया भी देना हो सकता हैं | क्योकि जिस शहर में मैला लगाया जाता हैं उस शहर की नगर निगम या फिर नगर पालिका को किराया देना होता हैं | इसके बाद आपको मैला लगाने वाली कमेटी को भी किराया देना होता हैं जोकि आपको ( बिजली ,पानी ) और सुरक्षा प्रदान करती हैं |
मैले के प्रकार ( types of mud )
हमारे देश में मैले कई प्रकार के आयोजित किये जाते हैं जैसे की घार्मिक मैले जोकि किसी तीज त्यौहार या फिर अमावस्या में लगाए जाते हैं | सांस्क्रतिक मैला जोकि भारतीय संस्क्रति को दिखाने के लिए लगाये जाते हैं , इसके आलवा मनोरंजन मैला जोकि लोगो को आनन्द देने के लिए लगाये जाते हैं , रोजगार मैला जोकि शिक्षा सम्बंधित बातो को बताने और नये युवाओ के लिए स्वरोजगार के अवसर को पूरा करने के लिए लगाये जाते हैं
अगर मैले में दुकान लगाकर व्यापर करने की बात की जाये तो इसके लिए धार्मिक मैले और मनोरंजन मैले सबसे अच्छे होते हैं क्योकि इन मैले में लोग जमकर अपने मनोरंजन की वस्तुओ की खरीदारी कारने हैं | तो चलिए जानते हैं की आखिर मैले में दुकान कैसे लगाये और व्यापारी की तरह पैसा कैसे कमाए | मैले में कई प्रकार की दुकाने होती हैं जिनपर आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | नीचे हम आपको कुछ दुकानों की जानकारी दे रहें हैं जिनसे आप अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं |
मिठाई की दुकान कैसे खोले ( how to open sweets shop )
sweets business – अगर आप कभी मैले में गए हो तो आपने मैले की मिठाई की दुकान जरुर देखी होंगी जिनपर पोहा ,जलेबी ,नमकीन,आदि चीजे बनाई जाती हें आप आसानी इ मैले में मिठाई की दुकान का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको मैला कमेटी से संपर्क करना होंगा और मैले में अपनी दुकान की जगह फिक्स कर देनी होंगी | अगर आपको मिठाई बनने का ज्ञान हैं तो आप खुद भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं अगर आपको मिठाई बनाना नहीं आता हैं तो आप एक हलवाई भी रख सकते हैं साथ ही आपको कुछ लडको को रखना पड़ सकता हैं क्योकि जब आपकी दुकान में लोगो की भीड़ हो तो आप साथ मिलकर उन्हें संभाल सके मिठाई के लिए आप जरुरी सामान बाजार से खरीद सकते हैं और अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं |
खिलोने की दुकान कैसे खोले ( how to open toy store )
toy store business – मैले में सबसे अधिक दुकाने बच्चो की खिलोने की होती हैं आप कम निवेश भी मैले में खिलोने की दुकान लगाकर अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी बड़े शहर से खिलोने खरीदकर लाना होंगा आप होलसेल में भी खिलोने खरीद कर ला सकते हैं या फिर किसी डीलर से संपर्क कर के भी खिलोने खाद सकते हैं | मैले में खिलोने का व्यसाय सबसे मुनाफा देना वाला व्यवसाय हैं जिसमे आप लगभग 20 से 30 गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं इस इस व्यवसाय को आप 50000 रुपए की कम पूंजी के साथ भी शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखो रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं |
यह भी पड़े – village farming business idea: इस बिजनेस से गाँव में होंगी, पैसों की बरसात
footwear business – मैले में आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं आप जूते चप्पल की दुकान लगाकर भी मुनाफा कमा सकते हैं आप किसी super market से होलसेल में जूते चप्पल खरीदकर उन्हें मैले के माध्यम से बेचकर भी अच्छा पैसा बना सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको खरीदारी के लिए कुछ पैसा निवेश करना होंगा | आप मात्रा 40000 रुपए की कम लागत में भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं |
चूडियो की दुकान कैसे खोले ( how to open sex shop store )
मैले में चूडियो की दुकानों की बिक्री भी सबसे अधिक मुनाफे का व्यवसाय होता हैं क्योकि जब मैला किसी गाँव या फिर मस्बे के नजदीक होता हैं तो गाँव इ महिलाये चुडिया खरीदने के लिए मैले में आना पसंद करती हैं | वही किसी घार्मिक मैले में भी चुडियो की बिक्री अधिक से अधिक होती हैं ऐसे में अगर आप मैले में चुडियो की दुकान का व्यवसाय ( sex shop business ) शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
कटलरी सामान की दुकान कैसे खोले ( how to open cutlery store )
cutlery business – मैले में कटलरी सामानों की दुकानों का मैला अलग ही होता हैं जिसे कही -कही पर मीना बाजार के नाम से भी जाना जाता हैं इन दुकानों में साज -सज्जा के सामानों की बिक्री होती हैं | आप मीना बाजार पर भी अपनी दुकान लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | इसके लिए आपको पहले कटलरी सामानों को किसी बड़े शहर से खरीदकर लाना होंगा | आप इंदौर ,मुंबई ,दिल्ली जैसे शहरो से कम कीमत में कटलरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं | अगर आप अच्छे से अपनी दुकान को सजाते हैं और ग्राहकों की पसंद का सामान रखते हैं तो आप इस व्यवसाय से महीने के लाखो कमा सकते हैं |
बर्तनों की दुकान कैसे लगाये ( how to open pottery shop )
pottery business -मेले में बर्तनों की दुकान भी काफी होती हैं और अधिकतर लोग अपने घर के बर्तनों को मेले से ही खरीदना पसंद करते हैं | आप मैले में बर्तनों की दुकान लगाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए आपको अच्छा पैसा निवेश करना होता हैं अगर आप 2 लाख तक का निवेश करते हैं तो आप एक अच्छी बर्तनों की दुकान खोल सकते हैं | और मुनाफा कमा सकते हैं |
यहाँ भी पड़े – 20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया
आइसक्रीम की दुकान कैसे खोले ( how to open ice cream store )
गर्मियों में आइसक्रीम खाना सभी हो पसंद होता हैं जैम भी माता -पिता अपने बच्चो के साथ मैला घुमने आते हैं तो उन्हें आइसक्रीम जरुरी खिलाते हैं | आप मैले में आइसक्रीम का व्यवसाय ( ice cream business ) भी सबसे अधिक मुनाफा कमा कर देता हैं | आप मैला कमेटी से बात करके अपनी आइसक्रीम की दुकान इ जगह बुक कर सकते हैं अधिकतर मैले गर्मियों के सीजन में शुरू होते हैं | जहा लोगो को ठंडक के लिए आइसक्रीम खाना पसंद होता हैं | यहाँ व्यवसाय भी आपको अच्छा पैसा कमा कर दे सकता हैं | और इसे बेहद कम निवेश के साथ शुरू भी कर सकते हैं |
मैले में झूले का व्यवसाय कैसे शुरू करे ( how to open swing business )
swing business – मैला यानि की घूमना फिरना मस्ती करना सभी को झूलो में झुलना पसंद होता हैं आप मैले में झूले का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आपको मैला कमेटी को कुछ अधिक किराया देना पड़ सकता हैं क्योकि झूलो को लगाने में अधिक स्पेस और जगह की जरूरत होती हैं साथ ही आपको इसके लिए निवेश भी करना होता हैं साथ ही आपको इस व्यवसाय के लिए टीम की जरूरत भी होती हैं इसके लिए आप टिकिट व्यवस्ता रख सकते हैं झूले को चलाने के लिए आपको जनरेटर की जरूरत पड़ सकती हैं | आप किसी अच्छे मिस्त्री के यहाँ लोहे का झुला तैयार करा सकते हैं या फिर खरीद भी सकते हैं |
अगर आप इस व्यवसाय में नए हैं तो पहले आपको इस व्यवसाय की पूरी जानकारी ले लेनी हैं जिसके लिए आप मैले में लगे झूले व्यापारियों से संपर्क कर सकते हैं साथ ही आपको इसके लिए ट्रांसपोटेशन का खर्च भी आता हैं सब कुछ करने के बाद आपको 3 से 4 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता हैं |
मिकीमाउस का व्यवसाय कैसे शुरू करे ( how to open mickey mouse business )
mickey mouse business – मिकीमाउस आज बच्चो को सबसे अधिक पसंद होता हैं आप मेले में मिकीमाउस का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं और बच्चों का मनोरंजन कर पैसा भी कमा सकते हैं | आप किसी बड़े शहर से मिकीमाउस को खरीदकर ला सकते हैं | जिसे हवा भरकर तैयार किया जाता हैं | आप इसमें टिकिट का प्रावधान रख सकते है ताकि आपको पर व्यक्ति का हिसाब हो जाये | यहाँ तरीका भी सबसे अच्छा हैं जिससे बछो को मनोरंजन कर के भी आप पैसा कमा सकते है | जिसे आप बहुत कम लगत के साथ शुरू कर सकते हैं |
आशा करता हूँ की आपको मैले से रिलेटेड यहाँ व्यवसाय पसंद आये होंगे अगर आप कम निवेश के साथ व्यवसाय को शुरू करना चाहता हैं तो आप इनमे से किसी एक को चुन सकते हैं | अगर आप करीब से इन व्यवसाय के बारे में समझना चाहते हैं तो हमारी राय हैं की आप खुद मैले में जाकर इन व्यवसाय के बारे मे समझे और दुकान दारो से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करे | अगर आपको यहाँ व्यवसाय और पोस्ट पसंद आई हैं तो इसे शेयर जरुर करे |
अन्य भी पड़े –
( 2022) डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं | how to earn money from digital marketing
2022 में नया मेडिकल स्टोर कैसे खोले | how to start medical store business idea
पापड़ बनाने का बिजनेस आईडिया | how to start Papad making business in Hindi
डीजे बिजनेस आईडिया | DJ साउंड का बिजनेस कैसे शुरू करे