इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे शुरू करे | electric charging station business idea hindi

Spread the love
Rate this post

electric charging station : दुनिया भर में बढती पेट्रोल और डीजल की खपत को देखते हुए | यहाँ कहा जा सकता है | की दुनिया से बहुत ही जल्द फ्यूल ख़त्म हो जायेगा | साथ ही वाहानो में लगने वाले फ्यूल से वातावरण को भी काफी नुकसान होता है | साथ ही भारत जैसे देश में पेट्रोल और डीजल पर बढती महगांई आम जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है | इन सभी समस्याओ को देखते हुए | आधुनिक वाहनों में electronic charging का ऑप्शन दिया जाने लगा है |

जिससे दोपहिया और चारपहिया व्हीकल को चार्जिंग की मदद से चलाया जा सके | जिससे भविष्य में आने वाली फ्यूल की कमी से बचा जा सके | साथ ही सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर जोर दे रही हैं | जिससे पलूशन जैसे कई समस्याओ से लड़ा जा सकता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

electric charging station

Contents hide

इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस क्या हैं ( what is electronic charging business )

आज के इस पोस्ट में हम आपको electronic charging business के बारे में जानकारी देने वाले है | विदेश में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को काफी समय पहले शुरू कर दिया गया है | लेकिन भारत जैसे देश मे इलेक्ट्रोनिक व्हीकल का मार्किट अभी ग्रो हो रहा हैं | जिसके चलते भविष्य में electronic वाहनों का मार्किट भारत में भी बहुत बड़ा होने वाला हैं | जिसके चलते भविष्य में या फिर कहे तो आने वाले कुछ सालो में electric charging station की मांग भी भारत में काफी बड़ने वाली है | ऐसे में यहाँ बिज़नेस कुछ सालो बाद बहुत बड़ा बिज़नेस बनने वाला हैं | जिससे मोटा पैसा कमाया जा सकता है | अथवा आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस शुरू कर पैसा कमा सकते हैं | यहाँ एक भविष्य का व्यवसाय हैं | जोकि आगे चलकर बहुत बड़ा बिज़नेस बनने वाला हैं |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे शुरू करे ( how to start electric charging station business )

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस शुरू करने के लिए आप या तो फ्रेंचीईजी ले सके हैं | या फिर आप खुद का इलेक्ट्रिक पॉवर स्टेशन खोल सकते है | इसके लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी होती हैं | जिसका सीधा का कारण यहाँ हैं | की आम power station की तुलना में ev charging station को आसानी के साथ शुरू किया जा सकता है | आप ईवी चार्जिंग स्टेशन को 25 से 30 लाख रूपए के investment के साथ भी शुरू कर सकते हैं |

साथ ही इसके लिए आपको अधिक मेन पॉवर की जरूरत भी नहीं होती हैं | एवं साथ ही इस electric power station में आपको मेनेजमेंट की भी जरूरत नहीं होती हैं | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ़ पॉवर के पास apply भी कर सकते है | या फिर किसी भी अच्छी कंपनी की फ्रेंचीईजी ले सके | ऐसी बहुत सी बड़ी कंपनी हैं जोकि ev charging station खोलने के लिए व्यापारियों को अपनी फ्रेंचीईजी देती हैं |

सुपारी की खेती कैसे करे

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन फ्रेंचाइजी कैसे ले ( electric charging station franchise )

अगर बात की जाये ev charging station franchise लेने की तो वतर्मान समय में कोई भी व्यक्ति जोकि इस प्रकार का व्यवसाय शुरू करना चाहता है | वहा आसानी के साथ ev charging franchise ले सकता हैं | इसके लिए आपको कुछ basic minimum requirement को पूरा करना होता है | साथ ही सरकार द्वारा बनाये गये कुछ नियमो को follow करना होता है | इसी के साथ आपको ev charging station खोने पर सरकार की और से सब्सिडी भी प्रदान किया जाता है |

क्योकि भारत सरकार यहाँ खुद चाहती हैं | की भारत में electric charging का व्यवसाय शुरू किया जाए | वैसे में आपको बता दू की electric charging station खोने के लिए आपको किसी भी प्रकार का गवर्मेंट लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है | इसके लिए आपको कुछ जमीन की जरूरत होती हे | एवं साथ ही कुछ electric charging की machine की जरूरत होती हैं | आप tata electric charging station franchise लेकर आसानी के साथ इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन मशीनरी ( electric charging station machinery )

आने वाले भविष्य में electric व्हीकल की मांग मार्किट में बड़ने से देश में ev charging का business भी ग्रो होंगा | इस व्यवसाय के लिए आपको अलग से जगह का चुनाव कर वहा पर charging  station को शुरू करना होंगा | इसके लिए सबसे जरुरी हैं machine जोकि electric car या फिर electric  bike को charging करके देता हैं | इसमें आपको दो तरीके के पॉवर station मिलते हैं | पहला normal charging station और दूसरा dc fast charging station आप in दोनों में से किसी भी charging station का व्यवसाय शुरू कर सकते है |

normal electric car charging station में car को चार्ज करने में 30 मिनट से अधिक का समय लग जाता है | लेकिन dc fast electric charging station में आपको 30 मिनट से भी कम समय में car चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाता है | इसके लिए अभी इंडिया में काम शुरू किया गया है |

इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन इन्वेस्टमेंट ( electric car charging station investment )

electric car charging station खोलने के लिए सबसे पहले आपको पैसा इन्वेस्टमेंट करना होता है | इस बिज़नेस में आपका इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करता है | की आप किस तरह का इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते हैं | अगर आप normal car charging station खोलना चाहते है | तो आप पैसे 5 लाख से 10 लाख रूपए तक इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं | जिसमे आपको एक या फिर दो कर चार्जिंग करने के लिए charging machine प्रोवाइड की जाएगी |

लेकिन अगर आप dc fast charging station खोलना चाहता है | तो इसके लिय आपको 35 से 40 लाख रूपए इन्वेस्टमेंट करने होते हैं | साथ ही अगर आप अपना चार्जिंग स्टेशन किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर खोलते है | तो आपको कण निवेश में काम हो सकता हैं | लेकिन अगर आप खुद का charging station खोलते है | तो आपको इसके लिए मोटा पैसा निवेश करना पड़ सकता है |

ITI स्टूडेंट के लिए बिजनेस आईडिया

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन प्रॉफिट (electric charging station business profit )

अगर देखा जाए तो इस बिज़नेस का भविष्य आने वाले समय में बहुत अच्छा हैं | जिसका सीधा सा कारण हैं | electric car market का ग्रो होना | जिससे भविष्य में इस बिजनेस का स्कोप बड़ने वाला हैं | अब बात करते हे इसके profit की तो इस बिज़नेस में आपका profit इस बात कर निर्भर करता हैं | की आपका charging station किस प्रकार का हैं | अगर आप DC FAST CHARGING जैसे पॉवर station खोलते हैं | तो इस बात की ज्यादा उम्मीद हैं की आपको आपके charging station पर अधिक से अधिक कार चार्जिंग होने के लिए आएगी | जिससे आपका profit बबड़ने के चांस और भी अधिक हो जाता है | साथ ही आपका profit इस बात पर भी निर्भर करता है | की आप प्रति car अथवा bike charging करने के कितने पैसा चार्ज करते हैं |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लोकशन ( electric charging station location )

electric charging station खोने के लिए आपको एक सही जगह खोजना बहुत जरुरी हैं | जिससे अधिक से अधिक लोग आपके station पर अपनी car charging कराने आ सके | इसके लिए आपको अपना charging station का लोकेशन किसी फ्यूल पम्प के पास या फिर किसी शोपिंग मोल के पास या फिर रेलवे स्टेशन या फिर व्यस्त हाईवे पर खोलना उचित रहेगा | ऐसे लोकेशन पर लोग अपनी कार charging करने के लिए अधिक जायेगे | क्योकि  इन लोकेशन का सबसे बड़ा फायदा यहाँ हैं की लोग इस प्रकार की लोकेशन पर बोर नहीं होंगे | जब तक उनकी कार चार्ज होगी वो पास के रेस्टोरेंट या फिर शोपिंग मोल में गुमने जा सकते है |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्पेस (electric charging station space )

आपको अपना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलते समय जगह प्रोपर रखना है | ताकि अधिक से अधिक कार आपके लोकेशन पर चार्ज हो सके | अगर आप छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं | जहा आप केवल एक समय पर 2 कार चार्जिंग करने के ऑप्शन देना चाहते है | तो आपको कम स्पेस में काम हो सकता है | लेकिन अगर आप अपने चार्जिंग स्टेशन में dc fast charging  ऑप्शन रखते है| और अपने चार्जिंग पॉइंट पर एक समय पर 2 से अधिक कार चार्ज करने का ऑप्शन देते है | तो आपको अधिक जगह की जरूरत होती है |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन अप्लाई कैसे करे (electric charging station apply )

अगर कोई व्यक्ति इस व्यवसाय को शुरू करना चाहता हैं तो उसके पास इस electric charging station fund मोजूद होना चाहिए | ताकि वो इस बिजनेस को शुरू कर सकता है | इसके लिए वो मिनिस्ट्री ऑफ़ पॉवर डिपार्टमेंट में अपना आवेदन कर सकता है | और साथ ही आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकता है | लेकिन अगर कोई इस बिजनेस की फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू करना चाहता है | तो भी कर सकता है | इसके लिए ऐसे बहुत सी कंपनी हैं जोकि आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉवर स्टेशन खोलने के लिए अपनी फ्रैंचाइज़ी प्रोवाइड करती हैं | जिसमे से सबसे अधिक नाम tata electric charging station franchise का लिया जाता हैं | आप इनकी tata electric charging station franchise official website पर जानकर apply कर सकते है |

FAQ –

Q. 1. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन फण्ड कैसे कलेक्ट करे ?

ANS – इस बिज़नेस के लिए आपको तक़रीबन 3 से 5 लाख रूपए का खर्च आता है | अगर आपके पास पेसो की दिक्कत हैंतो आप इसे लोन की मदद से भी शुरू कर सकते है | अगर आप लोन लेकर इसे शुरू कर रहे हैं | तो आप फ्रैंचाइज़ी लेकर इसे शुरू कर सकते है | जिससे आप कम निवेश में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |

Q. 2. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन वाले शहर ? 

ans- – अगर बात की जाये electric vehicle  वाले शहरो की तो अभी तक यहाँ बड़े शहरो में ही शुरू किया गया है | जैसे की मुंबई ,कोलकाता , दिल्ली , बेंगलोर आदि , लेकिन बहुत ही जल्द छोटे शहरो में भी अब काम शुरू किया जा रह हैं |

Q.3. क्या इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का व्यवसाय एक अच्छा व्यवसाय हैं ? 

ans – यहाँ एक भविष्य का व्यवसाय हैं | जिसकी मांग आने वाले समय में बड़ने वाली हैं | जैसे -जैसे electric vehicle car का market इंडिया में बढता जा रहा है | उसी प्रकार इस बिजनेस की मांग भी बढती जा रही है | इसी लिए हम कह सकते है | की यहाँ एक अच्छा व्यवसाय हैं |

Q.4. इलेक्ट्रिक कार प्राइस ?

ans- इंडिया में लगभग बहुत कम कंपनी है जिन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक कार लोंच की हैं | जिसमे से सबसे ऊपर टाटा कंपनी tata ने अपनी कई कार जोकि इलेक्ट्रिक हैं उन्हें भारतीय बाजार में उतारा हैं | जिसमे से TATA NEXON EV, TATA TIGOR EV ,आदि हैं | जिनकी कीमत 12 से 15 लाख रूपए से शुरू होती है |

 

other post – 

  1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
  2. साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे |
  3. डेयरी फार्मिंग बिजनेस से लाखो की कमाई कैसे करे
  4. dream 11 पर टीम बनाकर रोज पैसे कैसे कमाए 2022

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment