food store business idea | किराना दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करे सम्पूर्ण जानकारी

Spread the love
Rate this post

food store business idea; नमस्कार मित्रो आज में आपके लिए किराना दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करे इसके बारे में बताने वालू हूँ आपको कैसे लगेगा  अगर आपको अपनी बेसिक जरूरत रोजमर्रा की चीजो की खरीदारी के लिए दूर बाजार या मार्किट में जाना पड़े जी हाँ आपको इसमें काफी समय और श्रम की जरूरत लगने वाली हैं लेकिन क्या हो अगर वही  मार्किट अगर आपके मोहल्ले या आपके घर के पास ही आ जाये इससे आपका और लोगो का समय भी बचेगा और उन्हें दूर पैदल चलकर मार्किट या बाजार नहीं जाना पड़ेगा |आज हम बात करने वाले हैं की आप बहुत ही कम लागत के साथ अपने ही घर के पास ऐसे food store का business शुरू कर सकते हैं food store यानि किराने की दुकान का बिजनेस | आपको रोजाना कमाई दे सकता हैं क्योकि इसमें रहने वाले बेसिक जरूरत के सामान की बिक्री हर दिन होती हैं | जिससे आपके पास हर दिन पैसा आता हैं और आप इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

किराने दुकान की जरूरत आज हर मोहल्ले में होती हैं अगर आप किसी ऐसे कोलोनी या मोहल्ले में रहते हें जहा लोगो को घर का सामान खरीदने के लिए रोज दूर मार्किट पैदल चलकर जाना पड़ता हैं तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर अपने मोहल्ले या कॉलोनी में कर सकते हैं food store बिजनेस को लेकर एक बहुत ही शानदार कहावत हैं | की अगर आप नहाने के लिए जा रहे हैं और आपके घर में नहाने का साबुन ख़त्म हो जाये तो क्या होंगा ,अगर आपके यहाँ मेहमान आ जाये और दूध ख़त्म हो जाये तो क्या होंगा ,क्या आप पैदल चलकर मार्किट तक जायेंगे | क्या  आप नहाना छोड़कर एक साबुन लेने के लिए मार्किट जायेंगे अगर आप ये सभी छोड़कर मार्किट जायेंगे तो आपका नहाने का समय तो निकाल जायेंगे अगर आप मेहमानों को छोड़कर दूध लेने के लिए जायेंगे तो आपके मेहमानों को कोन देखेगा यहाँ सभी के घरो में होता हैं और इस समस्या का समाधान हैं की आपके घर के आप एक किराना store होना ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चलिए अब जानते हैं की food store के  बिजनेस को शुरू कैसे किया जा सकता हैं |

food store
image by pixabay
JOIN

 

Contents hide

food store business idea | किराना दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करे सम्पूर्ण जानकारी

 

किराना दुकान का बिजनेस | किराना दुकान

किराने दुकान का बिजनेस बैसिक तोर पर अगर इसे समझा जाये तो हम जिस कॉलोनी में रहते और उस कॉलोनी के पास की मिनी स्टोर को किराना दुकान कहा जाता हैं जहा बैसिक तोर  पर हमारी रोजमर्रा की जरुरतो का सामान मिलता हैं |लेकिन आज के समय में ऑनलाइन शोपिंग का  चलन काफी तेजी से बढता जा रहा और इसे बढावा जिया है बीते कोराना काल ने जब सभी किराना दुकाने बंद थी तब ऑनलाइन शोपिंग की मदद से ही लोगो को घर का राशन मिल पाया था बेशक यहाँ आने वाले समय में काफी प्रचलित होंगा लेकिन आज भी लोग स्थाई किराना दुकानों से खरीदारी करना पसदं करते हैं क्योकि यहाँ पर उन्हें सामान तुरंत मिल जाता हैं और उनका समय बचाता हैकिराना दुकान का बिजनेस करना बहुत ही सरल हैं KIRANA DUKAN का मालिक जिसने यहाँ बिजनेस शुरू किया हैं वो होलसेल से किराने की दुकान का सामान खरीदकर लाता है और अच्छे मार्जिन के साथ उसे कस्टमर को बैच देता हैं

किराने दुकान का बिजनेस कैसे शुरू कैसे

इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू क्या जा सकता हैं इसके लिए आपके पास दुकान के लिए कोई अधिक जानकारी या ज्ञान होने की जरूरत नहीं हैं बस आप कुछ बेसिक जानकारियों के साथ इस बिजनेस को बड़ी ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं |

सबसे पहले आपको दुकान के लिए एक सही जगह खोज लेना हैं जहा पर आप  दुकान की ओपनिंग कर सकते हैं शुरूआती बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 15 बाय 15 की जगह पर भी दुकान खोल सकते हैं आप दुकान किराये पर भी ले सकते हैंअगर आपके पास खुद की जमीन हैं तो आप वहा पर भी दुकान बनवा सकते हैं |इसके बाद अपनी दुकान पर सामान रखने के लिए ओपन कबर्ट बनवा ले ताकि आप सामानों को इस तरह से सजा सके की लोगो को आसानी के साथ दिख सके | क्योकि जो दिखता वाही बिकता हैं | दुकान की बनावट के साथ आपको कुछ फर्नीचर की जरूरत लग सकती हैं जिससे आपकी दुकान को एक नया लुक मिलता हैं जोकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से लगवा सकते है |

  • जगह – 15 बाय 15 का प्लोट
  • लोकेशन – अधिक जनसँख्या वाला इलाका
  • दुकान में सामग्री – सभी तरह की उपलब्ध कराये
  • प्रचार – अपने बिजनेस का प्रचार कराये
  • व्यवहार – सरल स्वभाव रखे | और मुस्कुरा के बात करे |

 

किराने दुकान के लिए सामान कहा से लाये

दुकान तैयार होने के बाद अब बात आती हैं सामान की खरीदारी सस्ते दाम  में किराने के सामान की खरीदारी के लिए शहरों में कई थोक विक्रेता मोजूद होते हैं जोकि थोक में किराने दुकान का सामान उपलब्ध कराते हैं आप अपनी दुकान के लिए शहर में कोई अच्छे से थोक विक्रेता की तलाश करे और वाही से सामान ख़रीदे जोकि आपको कम कीमत में सामान उपलब्ध करा दे |थोक विक्रेता कई प्रकार के होते हैं जोकि आपको थोक में सामान देता हैं लेकिन कई थोक विक्रेता ऐसे भी होते है जोकि आपसे ज्यादा पैसा ले सकते हैं इस लिए आप अपने शहर के विश्वशनीय थोक विक्रेता से ही सामान खरीदारी करे अगर आपको इस चीज का ज्ञान नहीं हैं तो पहले इस बात की जानकारी प्राप्त कर ले की आपको कम कीमत में कहा सामान मिल सकता हैं |

किराने दुकान सामान लिस्ट

लोग उस दुकान पर ज्यादा जाना पसंद करते है जहा उनकी जरुरतो का सामान आसानी के साथ मिल सकता है इसके लिए किराना दुकान की सामान list तैयार करने से पहले यहाँ जान ले की आपके एरिया में क्या चीजे है जिनकी आवश्यकता हर दिन लगती हैं आपकी आसानी के हम एक सामान list आपको डे रहें हैं हर दुकान का सामान उसके क्षेत्र पर निर्भर करता हैं की उस क्षेत्र में क्या सबसे अधिक बिकता हैं यहाँ list आपके सामानों से कुछ कम या ज्यादा हो सकती हैं लेकिन इससे आपको यहाँ अंदाजा लग जायेगा की आपको किराना दुकान में किन जरुरी चीजो को रखना चाहिए |

किराना सामान लिस्ट हिंदी

1. दाल

2. चावल

3. शक्कर

4. मसाले

5. नमक

6. घी

7. तेज

8. चाय

9. नमकीन

10. बिस्कुट

11. चोकलेट

12. नारियल

13. शैम्पू

14. काजू ,बादाम

15. कोल्ड्रिंक

16. कुकीज

17. चिप्स

18. बच्चो के सामान

19. अगरबती

20. साबुन

21. कोलगेट

22. कपडे धोने का सर्प

23. मैगी

24. सेविंग का सामान

25. सूजी

26. रवा

27. खड़ा मसाला

28. गुलाब जामुन पैकेट

29. बैसन

30. खोपरा

31. ब्रेड

32. बूंदी

33. दही का पैकेट

34. पान मसाले

35. दूध

36. पेप्सी

37. बर्तन साफ सफाई सामान

38. अंडे

39. सेविंग का सामान

40. पापड़

41. अंडर गारमेंट

42. नुडल्स

43. सिगरेट

44. बीडी

45. तम्बाकू

46. सुपारी

47. चुना

48. साबूदाना

49. फलियर

50. पूजा सामग्री

५१. घर की साफ -सफाई का सामान

52. आदि .

mp forest guard recruitment 2022-23

किराने दुकान में लगने वाली लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 50,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक का इन्वेस्ट करना पड़ सकता हैं investment इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप दुकान की किराना लिस्ट कितनी बड़ी हैं और उसमे क्वांटिटी कितनी हैं |अगर आप ऐसे इलाके में दुकान का शुरुआत कर रहे हैं जहा वेतन महीनो या सप्ताह में आता हैं तो आपको कुछ ज्यादा investment लगाना पड़ सकता हैं क्योकि इस बिजनेस में आपको उधारी का भी ख्याल रखना होता हैं और अपनी दुकान चलानी होती हैं |

 

 

किराना दुकान में लगने वाली कुछ जरुरी चीजे

  • किराना दुकान में आपको किराना सामान के साथ कुछ जरुरी चीजो को भी रखना होता हैं जिससे आप ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराते हैं |
    1. इलेक्ट्रोनिक कांटा
  • 2. कैरी बैग
  • 3. फ्रिज
  • 4. ऑनलाइन पैमेंट सुविधा के लिए QR कोड स्कैनींग
  • 5. गल्ला पेटी
  • 6. बैठने की सुविधा
  • 7. पानी

 

किराने दुकान की मार्केटिंग कैसे करे

किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए मार्केटिंग बहुत जरुरी हैं ताकि लोगो को आपके बिजनेस और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिल सके और वो आपकी दुकान में सामान की खरीदारी के लिए आ सके मार्केटिंग करने के लिए और ग्राहकों को अपनी KIRANA shop की तरफ आकर्षित करने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं |

  • अपनी ग्राहकों को अपनी दुकान पर आकर्षित करने के लिए आप सीजनल आयटम पर डिस्काउंट देकर उन्हें अपनी दुकान का परमानेंट ग्राहक बना सकते हैं आपकी दुकान पर जो भी सीजनल आयटम हैं उनपर उन्हें डिस्काउंट दे जैसे त्योहारों पर मिठाई और सर्दियों में गजक आदि |
  • आप अपने हर महीने के ग्राहकों को अपना पर्मानेट ग्राहक बना सकते हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जोकि महीने भर का राशन एक साथ लेना पसंद करते हैं जोकि हर माह 5000 से 10,000 की खरीदारी करते हैं आप  उन्हें हर माह कुछ सामान फ्री देकर अपना परमानेट ग्राहक बना सकते हैं आप उन्हें इतने सामान में 1 किलो चाय फ्री दे सकते है |
  • आप अपने परमानेंट ग्राहकों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं | जिसके लिए आपको स्टाप रखा पड़ सकता हैं लेकिन इससे आपको फायदा ही होंगा |
  • एक अच्छी मार्केटिंग के लिए आप अपनी दुकान को लोगो के सामने दिखा सकते हैं अपने दुकान के लिए एक अच्छा सा  बैनर बना कर जिसमे आपके दुकान का नाम और साफ अक्षरों में आपके दुकान के सामान और  सुविधा लिखी हो जिसे पड़कर कस्टमर आपके दुकान पर आये |
  • अपने ग्राहकों के लिए आप ऑनलाइन सुविधा भी डे सकते है अपनी दुकान का प्रचार ऑनलाइन करे जिसके लिए आप google पर भी अपनी दिकन का प्रचार करे ताकि जब भी कोई ग्राहक google पर सर्च करेगा की पास की किराना दुकान तो google उसे आपकी दुकान का रास्ता दिखता हैं जिससे आप ऐसे ग्राहकों को भी संभाल सकते है जिन्हें आपकी दुकान की जानकारी नहीं हैं

गर्मियो में सबसे ज्यादा मुनाफा किराना दुकान पर

अगर आप दुकान के साथ साथ हर सीजन में अपने मुनाफे को बढाना चाहते हैं तो आपको गर्मियो में लगने वाली चीजो से दुकान को भर देना चाहिए किराना दुकान पर summer बिजनेस के लिए आप अपनी दुकान पर पेप्सी कोला ठंडा आदि चीजे रख सकते हैं |जिससे आपके ग्राहकों को गर्मियो में ठंडा पीने के लिए मिल जाये दुकान में ठंडा रखकर आप अपने मुनाफे को कई गुणा बड़ा सकते हैं इसके लिए आपको फ्रेज रेफ्रिजरेटर की जरूरत होगी जिसे आप 15,000 से 20,000 रुपए में खरीद सकते हैं और अपने एक ही सीजन में आप लागत से भी अधिक पैसा कमा सकते हैं

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

कितना होता है मुनाफा

अगर किराने दुकान की बात की जाये तो आप इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन आपको शुरूआती बिजनेस के मुनाफे के लिए कुछ समय का इंतजार करना होंगा जैसे – जैसे आपकी दुकान शॉप के बारे में लोगो को पता चलता जायेगा आपके दुकान का सामान बिकता जायेगा लेकिन इसमें आपको 4 से 5 हफ्तों का समय लग सकता हैं |अगर आप 1,00,000  का निवेस अपने दुकान पर करते हैं तो आपको 20% से 40 % तक का मुनाफा हो सकता हैं जैसे – जैसे आपके ग्राहक बड़ते जायेंगे आपका मुनाफा भी बड़ता जायेगा |अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए आपको नियमित रूप से दुकान चलाना हैं आपको कोशिश करनी हैं की आपकी दुकान कम से कम बंद रहे आपको शुरूआती बिजनेस को ज़माने में समय लग सकता हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रेगुलर कस्टमर बनाने पर ध्यान देना हैं |

 

किराना दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी टिप्स जो आपको ध्यान रखन हैं

  • किराना दुकान का बिजनेस एक बहुत बढ़िया बिजनेस हैं जिसे कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के  लिए आपको बिजनेस के कोई ज्यादा दाव – पेज भी सीखने की जरूरत नहीं हैं लेकिन आपने बिजनेस को सूरक्षित रखना भी जरुरी हैं क्योकि दुनिया के हर बिजनेस में कॉम्पीटिशन होता हैं |
  • अगर आप किसी ऐसे लोकेशन पर अपना बिजनेस शुरू कर रहें हैं जहा पर और भी दुकाने हैं तो आपको अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना हैं ताकि वे और दुकानों को छोड़ कर आपकी दुकान पर सामान लेने आये
  • आपको अपने ग्राहकों से प्रेम पूर्वक व्यव्हार करना हैं क्योकि किसी भी  मार्किट बिजनेस में व्यव्हार बेहद जरुरी होता हैं जिससे ग्राहकों का आकर्षण आपकी तरफ बड़ता  हैं
  • अपनी दुकान पर ग्राहकों की पसंद और जरूरतों का सामान ही रखे ताकि उन्हें उदाश होकर खाली हाथ लोटना ना पड़े क्योकि आपका एक रिजेक्शन आपके बिजनेस के लिए ख़तरा हो सकता हैं
  • दुकान पर अधिक स्टॉक माल भी ना रखे ताकि आपका पैसा फस जाये अधिक स्टॉक रखेंने  से सामान ख़राब होने का डर बना रहता हैं |
  • दुकान को  सुन्दर और साफ रहें ताकि ग्राहक ज्यादा समय आपके दुकान पर रह सके और अधिक चीजो को देख सके क्योकि ऐसे बहुत से ग्राहक होते है जिन्हें चीजे देखकर याद आता हैं की उन्हें ये भी लेना हैं इसके लिए चीजो को ऐसे सजाये की ग्राहकों को दिख सके
  • अपने मार्किट कॉम्पीटिटेर पर ध्यान दे कही कोई आपके बिजनेस के बारे में निंदा तो नहीं फैला रहा हैं
  • अधिक उधारी ना करे अगर कोई ग्राहक आपके विश्वास पात्र हैं और आप उनसे पैसा ले पाएंगे तभी उधारी करे
  • उधारी देने पर महीने भर के अन्दर पैसा कलेक्ट जरुर करे ताकि आपका बजट बना रहें |
home page click now 

FAQ , अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1. किराना दुकान की लिस्ट कैसे बनाये ?

ans – अगर आपको किराना दुकान की list बनाने में समस्या आती हैं तो आप अपनी घर की महिलाओ की मदद ले सकते हैं क्योकि उन्हें किराना समान के बारे में अधिक जानकारी होती हैं | या फ्री आप ऐसे लोगो से भी इसकी जानकारी ले सकते है| जोकि पहले से ही इस प्रकार का व्यवसाय कर रहे हैं |

Q. 2. किराना दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे कहा से लाये ?

ans – अपने नए बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बैंक के लोन ले सकते  हैं जोकि आपको कम ब्याज दर पर मिल जाता हैं जिसकी मदद से आप इन बिजनेस को शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे उपलब्ध हैं तो आप उनसे भी यहाँ बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

Q. 3. दुकान के लिए लोकेशन कैसे चुने ?

ans – दुकान की लोकेशन के लिए हमेशा ऐसे इलाके को देखना हैं जहा लोगो की संखिया अधिक हो

Q 4. किसान स्टोर खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट आता हैं ? 

ans- अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते है | तो आपको 2 से 3 लाख रूपए का निवेश आता हैं ? लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करते है | तो आपको कम निवेश लगता हैं |

Q .5. किराना स्टोर की मार्केटिंग कैसे करे ? 

ans – यहाँ एक ऐसा बिजनेस हैं | जोकि लोगो की रोजमर्रा का सामना बैचता हैं | इसमें अधिक मार्केटिंग की जरूरत नहीं होती है | लेकिन आप अधिक ग्राहक अपने दुकान में लाने के लिए कुछ मार्केटिंग कर सकते है |

Q. 6. किराना दुकान खोलने में कितना पैसा लगता हैं ?

ans – यहाँ आप पर भी निर्भर करता है | की आप अपने बिजनेस को किस स्तर के तोर पर शुरू कर रहे है | अगर आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करते है | तो इसके लिए लगनी वाली लागत लगभग 50,000 से 1, 00000 रूपए होती है | यानि की आपको छोटे स्तर के लिए पहले इतना पैसा निवेश करना होंगा | और आप आसानी के साथ इस बिजनेस को शुर कर सकते है |

यहाँ भी पड़े – 

लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया

कम पैसों में शुरू करे व्यवसाय

पशु आहार ,कपास्या खल का बिजनेस

लाख रुपए की इनकम देने वाला बिजनेस ,सिर्फ खेती से होगी लाखो की कमाई

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment