garib kalyan anna yojana new update : प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पुरे भारत में कोराना काल के समय जनता की मदद करने के लिए उन्हें मुफ्त राशन योजना के माध्यम से गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरू किया गया था | इस योजना में अभी तक पुरे भारत में 80 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी हैं जोकि इस योजना का लाभ ले रहा हैं | प्रधान मंत्री जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था| लेकिन हाल ही में ( PMGKAY ) PM modi garib kalyan anna yojana में न्यू अपडेट किया गया हैं | जोकि सरकार की और से जनता ले लिय किया गया हें |
इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं सरकार द्वारा किये गये नये अपडेट के बारे में बताने वाले हें | अगर आप भी इस योजना का लाभप्राप्त कर रहें हैं | तो इस योजना में आये नये अपडेट के बारे में जरुर जाने जिसकी जानकारी आये इस पोस्ट में दी जा रही हैं |
pradhan mantri garib kalyan anna yojana update
हाल ही में कुछ दिनों पहले भारत सरकार द्वारा चलाई गयी योजना गरीब कल्याण अन्न योजना को लागु की गयी थी जिसका मकसद भारत ने गरीब नागरिको को मुफ्त में दो माह का अन्न वितरण किया जा रहा हैं यहाँ योजना प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी थी | लेकिन कुछ समय पहले यहाँ अपडेट दिया गया था की भारत में चल रही गरीब कल्याण अन्न योजना को अब बंद किया जा सकता हैं |
लेकिन फिर से एक बार और भारत सरकार की और से एक और नया अपडेट जारी किया गया हैं | जिसके तहत यहाँ बताया गया हैं की गरीब कल्याण अन्न योजना की तारीख को अब आगे के लिए बड़ा दिया गया हें |
इससे भारत के गरीब नागरिको को और अधिक दिनों के लिए मुफ्त में अन्न मिल सकेगा | आपको बता दे की इस योजना की तारीख को अब 3 महीनो के लिए बड़ा दिया हैं और दिसंबर तक इस योजना को जारी रखा जायेगा इससे garib kalyan anna yojana का लाभ ले रहे नागरिको को और तीन माह तक इस योजना का लाभ मिल सकेगा |
यहाँ भी पड़े – free silai machine yojana online application , apply, state eligibility
garib kalyan anna yojana 2022
गरीब कल्याण अन्न योजना को साल के अंत तक जारी रखने के लिए अब सरकार की और से मंजूरी मिल गयी हैं | इस योजना में आये इस नये अपडेट की जानकारी केंद्र सरकार की बैठक और कैबिनेट की मीटिंग में दोरान सुनाया गया गरीब कल्याण अन्न योजना अब सरकार की और से साल के अंत तक जारी रखा जायेगा | जोकि ट्विटर के माध्यम से बताया गया हैं |
pradhan mantri garib kalyan anna yojana 2022 highlight
योजना का पूरा नाम |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2022 |
किनके द्वारा शुरू की गयी |
pm नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
योजना शुरू होने की वजह |
कोरोना काल में मुफ्त अन्न के माध्यम से गरीब लोगो की मदद |
योजना के लाभार्थी |
भारत देश के गरीब नागरिक |
अब तक योजना के लाभार्थियों की संखिया |
80 करोड़ से भी अधिक |
योजना का मुख्य उद्देश्य |
गरीब नागरिको को अन्न व राशन प्रदान करना व मदद करना |
योजना का चरण |
अभी तक तीसरा चरण |
योजना की अंतिम तिथि |
30 सितंबर 2022 |
योजना की अपडेट तिथि |
दिसंबर अंत तक 2022 |
गरीब कल्याण अन्न योजना का मुख्य उद्देश्य
pm garib kalyan anna yojana को pradhan mantri जी के द्वारा शुरू किया था इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत के गरीब लोगो को कोराना काल के समय अन्न व राशन प्रदान करना रहा हैं | इस योजना के लाभार्थी को फ्री में अन्न व राशन प्रदान किया जा रहा हैं ताकि देश की अर्थव्यवस्था बनी रहे एवं देश के नागरिको को आत्मनिर्भर बने रहने का होसला मिलता रहे |
इस योजना का लाभ उन सभी परिवारों को दिया जा रहा हैं जोकि राशन कार्डधारी हैं | इस योजना के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में देश के नागरिको को सहायता मिली | एवं करोडो परिवारों को सरकार की और से मुफ्त राशन pm garib kalyan anna yojana प्रतिक देशवासियों के लिए सरकार की और से राहत पैकेज था इस योजना के माध्यम से सरकार 80 करोड़ देशवासियों को 5 किलो की दर से राहत के तोर पर राशन प्रदान कर रही हैं |
यहाँ भी पड़े – sukanya samriddhi yojana application,interest,detail
( PMGKAY ) गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ
इस योजना से देश के नागरिको को भारत सरकार की और से कई लाभ प्रदान किये गये हैं नीचे हम आपको योजना से जुड़े कुछ लाभदायक बिन्दुओ से अवगत करा रहे हैं |
- pm गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कोई भी देश का नागरिक जोकि राशनकार्ड धारी हैं ले सकता हैं |
- इस योजना के माध्यम से 80 करोड़ नागरिको को अभी तक राशन सुब्सिडी मुफ्त किया गया हैं
- योजना के अनुसार देशवासियों को राशन में 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेंहू एवं तीन रूपए प्रति किलो के हिसाब से चावल मुफ्त वितरण किया जाना हैं |
- योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर को बढाकर दिसंबर तक कर दिया हैं |
- योजना में आये इस नये अपडेट के माध्यम से लोगो को और तीन माह तक मुफ्त राशन मिलना हैं |
- सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करके से लाखो लोगो के जीवन स्तर में सुधार आये हैं |
pm गरीब कल्याण अन्न योजना में मुफ्त राशन प्राप्त करके की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री जी के द्वारा यहाँ योजना देश के लोगो के लिए शुरू की गयी हैं ताकि इस योजना के माध्यम से मिलने वाले राशन से गरीब परिवार अपना जीवन यापन कर सके | इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पंजीकरण करने की जरूरत नहीं हैं और न ही कोई ऑनलाइन आवेदन करके की जरूरत हैं | इस योजना का लाभ केवल वाही देशवासी ले सकता हैं जोकि पहले से ही राशनकार्ड धारी हो अगर आपके पास भी गरीब रेखा का राशनकार्ड हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है |
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं बस आपको अपना राशनकार्ड राशन दुकान पर लेकर जाना हैं और योजना के माध्यम से दी जा रही राशन ले लेना हैं |
निष्कर्ष :
आशा करत हूँ की आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में आये नये अपडेट के बारे में पड़कर काफी कुछ जानकारी हासिल हुई होंगी
साथ ही हम आपको यहाँ बनाना चाहते हैं की इस पोस्ट में आपको योजनाओ से जुडी जानकारी प्रदान की जाती हैं | किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले आप पोस्ट को ध्यानपूर्वक पड़े एवं किसी भी प्रकार की योजना में आवेदन करने के लिए गवर्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जाये जिसका लिंक हम आपको पोस्ट पर देते हैं |
FAQ – योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q. 1 .गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कोन ले सकता है ?
ANS – इस योजना को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया था एवं इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबो को मुफ्त राशन प्रदान करना हैं इसी लिए इस योजना के लाभार्थी देश के गरीब नागरिक हैं |
Q. 2. गरीब कल्याण एना योजना की तारीख कब तक बड़ाई गयी हैं ?
ANS – सरकार के द्वारा इस योजना को 30 सितंबर तक बंद करने का ऐलान किया गया था लेकिन कैबिनेट की एक मीटिंग के दोरान प्रधानमंत्री जी के द्वारा योजना की तिथि को बड़ा कर दिसंबर अंत तक बड़ा दिया गया हैं |
Q. 3. प्रधानमंत्री अन्न योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की क्या प्रक्रिया हैं ?
ANS . अभी तक इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी प्रक्रिया नहीं दर्शायी गयी हैं | यहाँ योजना राशनकार्ड धारियों के लिए लागु की गयी हैं अगर आप भी एक राशनकार्ड धारी हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
Q. 4. गरीब कल्याण अन्न योजना किसके द्वारा शुरू की गयी ?
ANS – इस योजना को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोरोना काल के समय शुरू की गयी थी ताकि देश के नागरिको को इस संकट केर समय में अन्न व राशन देकर लाभ पहुचाया जा सके |
Q. 5. गरीब कल्याण अन्न योजना को कब शुरू किया था ?
ANS – प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना को 26 मार्च साल 2020 को शुरू किया किया गया था और अब इस योजना का तीसरा चरण चल रहा हैं |
अन्य भी पड़े –
pm swanidhi yojana 2022
pm kisan yojana 2022 new update
bihar free Electric cycle yojana 2022
sant Ravidas swarojgar yojana mp 2022