हेलो फ्रेंड स्वागत हैं आपका मेरे ब्लॉग मे आज हम आपको बिजली बिल से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से साझा करने वाले हैं | आज के समय हम और आप बहुत एडवांस हो चुके हैं | आज से कुछ सालो पहले हम में से कई लोगो को इन्टरनेट और ऑनलाइन के बारे में अधिक जानकरी नहीं थी लेकिन आज बदलती दुनिया ने हमे सब कुछ सिखने में बहुत मदद की हैं आज के समय हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करना जानता हैं | जिससे हमारे बहुत सारे काम बहुत कम समय में पुरे हो जाते है |
इस लिए आज इन्टरनेट हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं और हम इसका प्रयोग हर छोटे से छोटे काम के लिए करते हैं | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से online bijli bill के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं |
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे | ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे | ऑनलाइन अपने नाम का ऑनलाइन बिजली बिल कैसे निकाले , स्टेट बिजली बिल कैसे देखे आदि
ऐसी ही बहुत सारी चीजो के बारे में आज हम बात करने वाले हैं जिससे आपकी बहुत बड़ी समस्या दूर हो सकती हैं | और आपको हर बार अपने बिजली बिल की दिक्कत के लिए किसी और से मदद लेने की जरूरत नहीं होंगी |
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे
बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान हैं इस काम को आप अपने मोबाइल से भी घर से ही अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं | इसके लिए निचे बताये गये स्टेप को आपको फ़ॉलो करना हैं |
सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते हें वहा पर आपकी स्टेट का एक बिजली वितरण कंपनी होती हैं | आपको उसका एड्रेस और नाम पता जानना हैं |
इसके बाद आपको ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से आपको अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी को गूगल में सर्च करना हैं और उनकी official website पर log in कर लेने हैं |
अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं तो छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कम्पनी की वेबसाइट पर जाये अगर आप किसी और राज्य के हैं तो वहा की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाये |
यहाँ भी पड़े – सुकन्या समृद्धि योजना पर ऑनलाइन अप्लाय कैसे करे 2022
हम आपको यह पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बिल चेक करने के बारे में बता रहें हैं इसी प्रकार आप किसी भी कंपनी का बिजली बिल चेक कर सकते हैं |
जैसे ही आप सर्च सकते हैं आपको सबसे ऊपर कंपनी का नाम mpwzweb के नाम से सबसे ऊपर वेबसाइट दिखाई देगी आपको वहा पर क्लिक करना हैं |
इसके बाद आप बिजली बिल वितरण कंपनी की वेबसाइट पर पहुच जाते हैं | आपको यहाँ पर कई तरह की सेवाए दिखाई देती हैं | जोकि user के लिए दिया जाता हैं |
आपको बिजली बिल चेक करने के लिए view & energy bill for lt पर क्लिक करना हैं |
इसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपसे आपका बिजली बिल account number या फिर ivrs number या फिर बिल क्रमांक दर्ज करने के लिए कहा जायेगा |
जिसे आप आसानी के साथ अपने पुराने बिल के देख सकते हैं | यहाँ नंबर 11 से 22 अंको का होता हैं जोई बिल में ऊपर लिखा होता हैं |
आपको इस ivrs नंबर को दर्ज करना हैं और view & energy bill पर क्लिक करना हैं |
इसके बाद यहाँ कुछ सेकंड का समय लेता हैं और आपको अपना बिजली बिल नाम सहित दिखाई देगा | अगर आप इसे ऑनलाइन pay करना चाहते हैं तो यही से pay के ऑप्शन पर क्लिक कर बिल पे कर सकते हैं |
यहाँ भी पड़े – बेरोजगारों के लिए 10 बिजनेस आईडिया
मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे
बिजली बिल को आप अपने मोबाइल से भी भर सकते है | इसके लिए आपके बाद कोई भी transaction aap जैसे phone pay ,google pay आदि होना जरुरी हैं | जोकि आपके बैंक से लिंक हो ताकि आप जब भी कोई भी बिजली बिल भरे तो बिल का पैसा आपके अकाउंट से कट कट जाए |
मोबाइल से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको अपने गूगल पे को ओपन कर लेना हैं | इसके बाद आपको कई सारे transaction करने के तरीके दिखाई देंगे जैसे \ मोबाइल रिचार्ज , electricity , gas booking आदि आपको electricity के ऑप्शन कर क्लिक करना हैं |
इसके बाद यहाँ पर आपसे आपका account number / क्रमांक नंबर दर्ज करके के लिए कहा जायेगा आपको अपने बिजली बिल का क्रमांक नंबर यहाँ पर डाल दें हैं और आगे बड जाना हैं | इसके बाद कुछ समय बाद यहाँ आपको आपके बिजली बिल की महीने की कुल राशी दिखा देता हैं | जिसे आपको पे करना होता हैं |
अब आपको pay के आयकन कर क्लिक करना हैं | और अपने बैंक अकाउंट का UPI दर्ज करना हैं | इसके बाद आपको pay now पर क्लिक करना हैं | और आपका बिजली बिल का भुगतान मोबाइल से ऑनलाइन आसानी के साथ हो जाता हैं |
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. 1. अपने नाम का बिजली बिल कैसे निकाले ?
ANS- अगर आप परिवार के मुख्य हैं और आपके नाम का बिजली बिल आता हैं | तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आसानी के साथ बिजली बिल निकाल सकते हैं | आपको अपना बिजली बिल क्रमांक नंबर दर्ज करना होगा |
Q. 2 . राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे ?
ANS- इसके लिए आपको अपने एरिया की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप आसानी के साथ अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं |
Q. 3 . ग्रामीण इलाके में बिजली बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
ANS – आप शहर में रहते हैं या फिर गाँव में सभी के घरो में एक ही बिजली वितरण कंपनी का बिल जाता हैं | अपने अपने क्षेत्र के अनुसार बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |
Q. 4. बिजली बिल अधिक आने पर क्या करे ?
ANS- इसके लिए आप किसी भी बिजली ऑफिस में जाकर सिखायत कर सकते हैं | अगर आपको लगता हैं की आपका मीटर पुराना हो चूका हैं | और इसे बदलने की जरूरत हें तो आप बिजली ऑफिस में मीटर बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं | आपको नया मीटर लगाके दिया जायेगा | जिससे आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं |
आशा करता हूँ की आपको यहाँ पोस्ट पसंद आय होंगा | और इससे आपको ऑनलाइन बिजली बिल की समस्या भी दूर हुई होंगी | अगर आपको यहाँ पोस्ट पसंद आई हैं तो आप इसे सोशल मीडिया में भी शेयर जरुर करे | अगर आप ऑनलाइन से इसी प्रकार की और जानकारी लेना चाहते हैं | तो आप हमे गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं | manojbusinessidea.com हमारी official वेबसाइट हैं | जहा आपको कई तरह की नयी जानकारी मिलती हैं | पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए आपका धन्यवाद |
अन्य भी पड़े –
बिहार फ्री इलेक्ट्रिक साइकिल वितरण योजना 2022
संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश 2022
ITI स्टूडेंट के लिए बिजनेस आईडिया
गूगल ऐड की मदद से अपने बिजनेस ऑनलाइन कैसे प्रमोट करे