ऑटो पार्ट्स की दुकान कैसे खोले | how to start auto parts shop in low investment

Spread the love
Rate this post

अगर आप भी अपने शहर या गाँव में ऑटो पार्ट्स की शॉप खोलने के बारे में सोंच रहे हैं और आपको इनका कोई idea नहीं हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्योकि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से how to start auto parts shop के बारे में जानकारी देने वाले हैं | आज अगर देखा जाये तो मार्किट में व्हीकल की मांग पड़ती ही जा रही हैं जिनका मुख्य उद्देश्य हैं यातायात को सरल और स्मूथ बनाना और इसी वजह से आपको हर घर में  फिर दो दोपहिया या चार पहिया व्हीकल देखने को मिल जायेगा | जिनमे हर समय कोई ना कोई खराबी या फिर कलपुर्जो को बदलने जरूरत पड़ती रहती हैं |

ऐसे में अगर आप auto parts shop का business शुरू करते हैं तो यहाँ आपके लिए काफी मुनाफे का बिजनेस हो सकता हैं | मैने अपने जीवन में ऐसे कई लोगो को देखा हैं जिन्होंने एक छोटी सी auto parts की shop से आज उसे बड़े बिजनेस में बदला हैं और वो लोग आज के सफल businessman के रूप में जाने जाते हैं | यहाँ तक की उन्होंने अपना खुद का व्हीकल शोरुम भी open किया हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Contents hide

ऑटो पार्ट्स की दुकान कैसे खोले | how to start auto parts shop in low investment

auto parts business idea
auto parts business idea
JOIN

ऑटो पार्ट्स का बिजनेस क्या होता हैं ( what is auto parts business )

मुख्य रूप से जहाँ पर कार या फिर बाइक के कलपुर्जो को बैचा जाता हैं उसे auto parts की shop कहा जाता हैं | जब आपका व्हीकल किसी वजह से ख़राब हो जाता हैं तो आप उसे ऑटो पार्ट्स की दुकान में ही लेकर जाते हैं जहाँ वहा मोजूद मैकेनिक आपके व्हीकल को रिपेर करने का काम करता हैं और अगर आपके व्हीकल में कोई सामान ख़राब हो जाता हैं तो वो उसे बदलने का काम करता हैं और नए कल पुर्जो को डालता हैं ताकि आपका व्हीकल अच्छे से चल सके | ऑटो पार्ट में जो मैकेनिक व्हीकल का काम करते हैं उन्हें कई सालो का अनुभव होता हैं जोकि आपके व्हीकल को आसानी के साथ रिपेर कर देते हैं | auto parts की दुकान में व्हीकल के सारे सामान मोजूद होते हैं साधारण भाषा में इसे गैरेज भी कहा जाता हैं |

ऑटो पार्ट्स की शॉप खोलने के लिए जरुरी टिप्स ( tips for opening auto parts shop )

auto parts की shop खोलने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजो का ध्यान रखना होता हैं जोकि आपको shop खोलने में मदद करता हैं | सबसे पहले आपको प्लानिंग करनी होती हैं की आप किस प्रकार की auto parts की shop खोलना चाहते हैं अगर आप छोटे स्तर पर यहाँ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको उस प्रकार की प्लानिंग की जरूरत होती हैं | और अगर आप अच्छा investment करने में सक्षम हैं तो आप अपनी दुकान का साईज बड़ा सकते हैं क्योकि बड़ी shop में बड़ा investment लगता हैं | इसके बाद आपको एक बढ़िया लोकेशन का चयन करना हैं जहा पर आपके ज्यादा कॉम्पिटिटर ना हो | इसके बाद आपको अपनी दुकान का स्ट्रेक्चर कैसा रखना हैं इसकी प्लानिंग भी करनी हैं | इसके लिए दुकान के लिए फर्नीचर कैसा रखना हैं |

इसके बाद आप व्हीकल के पार्ट को कहा से खरीदना चाहते हैं इसके बारे में भी पहले से ही प्लानिंग कर ले आप चाहे तो डीलरशिप भी ले सकते हैं | इसके बाद आपको अनुभवी मैकेनिक की जरूरत भी होती हैं | एवं जरुरी documentation , आदि |

ऑटो पार्ट्स की शॉप के लिए अनुभव ( experience auto parts shop )

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अगर उसके बारे में जानकारी और अनुभव नहीं लिया जाये तो उस बिजनेस के ख़त्म होने के चांस बड जाते हैं आपका बिजनेस किस प्रकार से चलेगा या आपकी जानकारी और अनुभव पर निर्भर करता हैं अगर आपको ऑटो पार्ट्स का बिजनेस शुरू करना हैं और आप इस बिजनेस में नए हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जरुरी अनुभव प्राप्त करे अनुभव  प्राप्त करने के लिए आप अपने क्षेत्र के आसपास के auto parts की shop में जाकर देख सकते है की उन्होंने कैसे अपने बिजनेस को बनाया हैं और किस प्रकार के सामान और सर्विस दे रहें हैं

ऑटो पार्ट्स की दुकान में कई सारे सामान होते हैं जिनका अनुभव होना बेहद जरुरी होता हैं की कोनसा पार्ट्स किस जगह पर लगेगा और उसका क्या नाम हैं | आदि चीजे आपको याद रखने की जरूरत होती हैं , वैसे तो auto parts की shop या बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई डिग्री की जरूरत नहीं होती है इसे कम पड़ा लिखा इन्सान भी शुरू कर सकता हैं | लेकिन इसके लिए आपको अनुभव लेना जरुरी होती हैं अनुभव प्राप्त करने के लिए आप कुछ समय के लिए किसी auto parts की दुकान में काम करके भी इस बिजनेस का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं |

ऑटो पार्ट्स की शॉप फर्नीचर /स्ट्रेक्चर ( auto parts shop furniture /structure )

ऑटो पार्ट की दुकान का स्ट्रेक्चर कैसा हो यहाँ बहुत जरुरी हैं क्योकि अगर आप अच्छे से दुकान को नहीं सजाते हैं तो आप अधिक ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पाएंगे अपनी दुकान को बनवाते समय जरुर फर्नीचर लगाये ताकि सामानों को आसानी के साथ रखा जा सके और प्रोपर space भी मोजूद हो | इसके बाद आपको दुकान के लोकेशन पर भी ध्यान देने की जरूरत है आपको अपनी दुकान का लोकेशन हमेशा ऐसे स्थान पर रखना हैं जोकि मार्किट के पास हो और वाहनों की आवाजाई मोजूद हो | इसके बाद आपको अपने कॉम्पिटिटर यानि की दुसरे ऑटो parts shop वालो से  दुरी पर अपना लोकेशन का चयन करना हैं |

ऑटो पार्ट्स के सामानों की खरीदारी कहा से करे ( where to buy auto parts accessories )

auto parts की दुकान के लिए आप कही से भी खरीदारी कर सकते है शहर में ऐसे कई डीलर मोजूद है जोकि auto parts का सामना होलसेल पर बैचते हैं आपको उन लोगो से संपर्क करना होंगा जोकि इस प्रकार के सामानों को बैचते है | अगर आपको इसका कोई idea नहीं हैं तो आप अपने पास के auto shop से यहाँ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

आप auto parts के सामानों की खरीदारी ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं | इसके लिए आप dir.indiamart.com की साईट पर जाकर भी खरीदारी कर सकते हैं | या वहा से आप ऐसे डीलर से कांटेक्ट कर सकते है जोकि ऑटो पार्ट्स का सामान बैचते है |

 20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया

ऑटो पार्ट्स सामान लिस्ट ( auto parts accessories list )

आप किस व्हीकल की auto shop खोलना चाहते हैं उसके अनुसार सामानों की लिस्ट तैयार कर ले | अगर आप car auto parts की shop खोलना चाहते हैं तो उसके अनुसार सामानों की लिस्ट तैयार करे अगर आप bike auto parts shop खोलना चाहते हैं तो उसके अनुसार सामानों की लिस्ट तैयार करे | यहाँ यहाँ काफी मुस्किल काम होता हैं इस बिजनेस में अगर आप सही सामानों की लिस्ट तैयार नहीं करते हैं और अपनी लिस्ट में उन सामानों को शामिल कर लेते हैं जोकि आपके लोकेशन पर कम ही बिकते हैं तो आपके सामान केवल आपकी दुकान को भरने के अलावा दूसरा काम नहीं करेंगे |

इसके लिए आपको सामानों की लिस्ट तैयार करते समय समझदारी से काम लेना होंगा इसके लिए कोई जल्द बाजी ना करे अगर आपको अधिक जानकरी नहीं हैं तो आप किसी दुसरे auto parts की दुकान में जाकर यहाँ जानकारी हासिल कर सकते हैं | क्योकि ऑटो पार्ट्स की शॉप में कई छोटे – छोटे सामानों कलपुर्जो की खरीदी करनी होती हैं | इसी लिए हमने पहले बात की थी की आपको इसका अनुभव होना बहुत जरुरी हैं | बिना अनुभव के आप इस बिजनेस को शुरू ना करे | अनुभव ना होने पर आप auto parts मैकेनिक की मदद ले सकते हैं जोकि आपको बता सकता हैं की आपके क्षेत्र के अनुसार आपको किन सामानों की खरीदारी करनी चाहिए | आप नीचे बताये गए लिस्ट के अनुसार कुछ आईडिया ले सकते हैं जोकि आपकी लिस्ट को तैयार होने में कुछ मदद करेगे |

  1. all इंजन auto parts
  2. लाइट
  3. सिट कवर
  4. मीटर केबल
  5. हेड लाइट
  6. इंजन आयल
  7. चेनिस पाकिट
  8. कलज प्लेट
  9. टायर
  10. साईट बत्ती
  11. ब्रेक लाइट
  12. बम्पर
  13. कलज वायर
  14. बेटरी
  15. accessories  आदि  |

ऑटो पार्ट्स के लिए जरुरी दस्तावेज ( document required for auto parts )

वैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई कागजी करवाई करने की जरूरत नहीं हैं और ना ही आपको कोई सर्टिफिकेशन की जरूरत हैं आप इसे बिना किसी सरकारी अनुमति के भी शुरू कर सकते हैं लेकिन फिर भी बिजनेस में सतर्कता जरुरी हैं क्योकि कब किस प्रकार का नियम लागु हो जाये यहाँ कोई नहीं जानता इसके लिए आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को हमेशा तैयार रखे क्योकि जब आपका बिजनेस बड़ने लगता हैं तो इसमें आपको कई चीजो की जरूरत लगना शुरू हो जाती हैं |

इसके लिए आप अपने मुख्य दस्तावेज हमेशा तैयार रखे जैसे अपना – आधार कार्ड ( aadhar card ),पेन कार्ड ( pen card ),वोटर आईडी कार्ड ( voter id card ), बैंक पासबुक ( bank passbook) , राशन कार्ड ( ration card ), श्रमिक कार्ड ( shramik card ) , आदि |

 food store business idea | किराना दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करे सम्पूर्ण जानकारी

ऑटो पार्ट्स बिजनेस निवेश ( auto parts business investment )

किसी भी बिजनेस में निवेश सबसे बड़ा और कॉमन पॉइंट होता हैं और इसके बिना किसी भी बिजनेस को शुरू कर पाना ना के बराबर होता हैं auto parts के बिजनेस में भी आपको निवेश का अधिक ध्यान रखना होता हैं क्योकि इसके लिए आपको कई चीजे खरीदनी होती हैं जिसमे आपका पैसा निवेश होता हैं | दुकान के लिए जमीन अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं हैं तो आपको दुकान के लिए जमीन भी चाहिए अगर आप खरीद नहीं सकते हैं तो आपको किराये की दुकान तो चाहिए ही चाहिए वो भी एक एक्जेस्ट पॉइंट पर जहा पर अधिकतर कीमते अधिक होती हैं |

इसके बात दुकान का किराया ,बिजनेस बिल आदि चीजो को भी निवेश में शामिल करना होंगा दुकान के बाद सामानों की खरीदारी और मैकेनिक की तनखा आदि सभी निवेस में शामिल करे दुकान खुलने के बाद आप तुरंत पैसा कमाने नहीं लगते हैं इस बिजनेस में आपको कुछ महीनो का इंतजार करना होता हैं क्योकि गिराखी जमने में समय लगता हैं इसके लिए आपको दो से तीन महीनो का एक्स्ट्रा खर्च भी बचाकर चलना हैं |

अगर इन सभी को मिलकर कुल निवेश की बात की जाये तो आपको लगभग 5 से 10 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता हैं | अगर आप गाँव या रूलर एरिया में अपनी shop खोलते हैं तो आपको लगभग 5 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता हैं | और अगर आप शहर में यहाँ बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 10 लाख का निवेश करना पड़ सकता हैं |

आपका निवेश आपके लोकेशन और जगह पर भी निर्भर करता हैं | जगह और लोकेशन के हिसाब से आपका निवेश कम या ज्यादा हो सकता हैं |

अगर आपके पास पैसों की कमी हैं तो आप बैंक से लोन की सहायता से भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हें | लोन प्रोसेस के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

ऑटो पार्ट्स बिजनेस में प्रॉफिट ( profits in auto parts business )

auto parts business में आपका निवेश ही आपका प्रॉफिट तय करता हैं अगर अच्छा investment करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा मिलता हैं इसके अलावा आपको सामानों की बिक्री में सबसे अधिक प्रॉफिट मिलता हैं auto parts के हर सामान में आपको लगभग 50 % तक का प्रॉफिट मिल सकता हैं auto parts के बिजनेस में आपका प्रॉफिट ही आपकी कमाई होती हैं और यहाँ निर्भर करती हैं आपके सामानों की बिक्री पर आप जितना अधिक सामानों को बैच पाएंगे उतना ही आपका प्रॉफिट यानि की कमाई होती हैं |

सब कुछ आपके सर्विस पर निर्भर करता हैं अगर देखा जाये तो आप उस ऑटो शॉप में कभी नहीं जाना पसंद करेंगे जहा आपके व्हीकल का काम ठीक तरह से नहीं किया जाता हैं या सही सामान आपके वाहन में नहीं डाला जाता हो अपनी कमाई बढाने के लिए आपको ग्राहकों को सबसे अधिक और अच्छी सर्विस देनी होंगी अगर आप अच्छी सर्विस देते हैं और व्हीकल में अच्छे सामानों को डालते हैं तो ग्राहक दस दुकानों को छोड़कर आपके पास आते हैं | जिससे आपकी इनकम बडती हैं |

अगर आप एक बार मार्किट को अच्छा बना देते हैं और अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देना शुरू कर देते हैं तो आप शुरूआती महीने में 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं और आपके काम के अनुसार यहाँ इनकम बढती जाती हैं |

ऑटो पार्ट्स बिजनेस की मार्केटिंग ( marketing of auto parts business )

दुनिया के किसी भी बिजनेस में आप बिना मार्केटिंग के अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं और auto parts के बिजनेस में भी आपको मार्केटिंग की जरूरत होती हैं आप अपनी shop की जितना ज्यादा मार्केटिंग करते हैं आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलना शुरू होता हैं अगर आपको shop खोले कई समय हो चूका हैं ओत आप प्रॉफिट नहीं कमा रहें हैं तो समझ जाये की आपके मार्केटिंग में कमी हैं |

मार्केटिंग करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते है आपको देखना हैं की आपके कॉम्पिटिटर किस प्रकार की मार्केटिंग करते हैं और किस प्रकार से ग्राहकों को दुबारा अपनी shop पर बिलाते हैं आप लोगो को सर्विस के साथ डिस्काउंट और कम कीमत का लालच देकर भी अपनी shop में बुला सकते है साथ ही आपको अपने व्यव्हार को शांत बनाने की जरूरत होती है किसी भी बिजनेस में व्यव्हार सबसे अधिक मायने रखता हैं |

आप नये ग्राहकों को उत्साहित कर सकते हैं की वो जब भी दोबारा आपके shop पर आयेंगे तो आप कुछ प्रतिशत का डिस्काउंट उनको देंगे ऐसे में वे ग्राहक आपकी शॉप का प्रचार करना शुरू करते हैं और लोगो को आपकी शॉप का हो एड्रेस देते हैं यहाँ कहकर की आपकी शॉप में कम कीमत में अच्छा काम हो जाता हैं इस तरीके से भी आप अपने प्रॉफिट को बड़ा सकते हैं |

इसके अलावा आपको जहा भी मोका मिले अपनेशॉप की मार्केटिंग करना शुरू कर दे क्योकि आप जितनी ज्यादा मार्केटिंग करेंगे उतना ज्यादा लोगो को आपके शॉप के बारे में पता चलेगा और वो आपके शॉप में अपना शुरू कर देंगे |

जरुरी सुझाव ( important tips )

auto parts business – में आज के समय कॉम्पिटिशन काफी बड गया हैं | जिसके चलते आपके कॉम्पिटिटर जोकि आपके ही तरह ऑटो पार्ट्स का बिजनेस करते हैं वो आपको पीछे करने के लिए कई तरह की चाल चलते हैं और ग्राहकों को गुमराह करने का काम करते हैं ऐसे में आपको सबसे अधिक अपने कॉम्पिटिटर पर ध्यान देने की जरूरत हैं |

अपने कॉम्पिटिटर कई तरह की चाल आपके खिलाफ चल सकते हैं लेकिन आपको उनसे लड़ने की जरूरत नहीं अगर आप ग्राहकों पर सही से काम करेंगे और मार्किट पर नजर रखेंगे तो आप खुद बा खुद आगे निकल जायेंगे इसके लिए जरुरी हैं की आप अपनी सर्विस को सही से दे ताकि ग्राहक आपके ही पास आये |

आशा करता हूँ की आपको ( how to start auto parts business in low investment ) से काफी कुछ सीखने को मिला होना अगर आपको इस जानकारी से कोई भी मदद मिली हो तो इसे शेयर जरुर करे बिजनेस से रिलेटेड आप हमारे और भो पोस्ट बड सकते है और अधिक जानकरी हासिल कर सकते हैं |

FAQ –

Q.1. ऑटो पार्ट का बिजनेस कैसे शुरू करे ?

ans- अगर आप ऑटो पार्ट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं | तो आपको कुछ मुख्य चीजो का ध्यान देना होंगा | सबसे पहले आपको एक मार्किट लोकेशन खोजना होंगा जहा आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है | इसके बाद आपको अपनी सर्विस से सम्बंधित सभी सामग्री को रखना होंगा | अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना होंगा |

Q. 2. ऑटो पार्ट से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ?

ans – अगर आप लोगो को अच्छी सर्विस प्रदान करते है | तो आप इस बिजनेस से 20 से 30 प्रतिशत का मुनाफा आसानी के साथ निकाल सकते है |

Q. 3. ऑटो पार्ट बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

ans – इस बिजनेस से आप महीने के 30 से 40 हजार रूपए आसानी के साथ कमा सकते है | लेकिन इसके लिए आपकी पकड़ मार्किट में अच्छी होनी चाहिए |

Q. 4. क्या ऑटो पार्ट का बिजनेस गाँव में शुरू किया जा सकता है ?

ans – जी हाँ अगर आप इस बिजनेस को गाँव में शुरू करना चाहते है | तो आप इसे गाँव में भी शुरू कर सकते है | लेकिन गाँव में आपको शहर के मुकाबले कम मुनाफा मिलता हैं |

अन्य भी पड़े – 

 इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे

Pushkar Raj thakur biography in Hindi

आयल मील का बिजनेस कैसे शुरू करे 

 इस बिजनेस से गाँव में होंगी, पैसों की बरसात

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment