how to start medical store business idea : आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जोकि आज हर जीवित इन्सान की जरूरत को पूरा करता हें इस बिजनेस की पोटेंशल इतनी हैं की इस बिजनेस को पूरी दुनिया में कोविड के समय सबसे अधिक चलाया गया जी हाँ आज हम आपको how to start medical store बिजनेस की जानकारी आपके साथ शेयर वाले हैं जिसे कभी भी बंद नहीं कराया जा सकता हैं क्योकि यहाँ इंसानों की सबसे जरुरी जरूरत को पूरा करता हैं | और वो हैं good health अगर में आपको कुछ साल पीछे की तरफ लेकर चलू और आपसे यहाँ कहूँ की अगर कोविड के समय मेडिकल स्टोर नहीं होते तो क्या हम safe रह सकते थे नहीं आज के समय मेडिकल स्टोर हमारे लिए सबसे जरुरी चीज हैं जिसे हर इन्सान को जरूरत लगती ही लगती हैं | जहाँ से हम स्वस्थ रहने के लिए दवाई और टेबलेट लेते हें |अगर आपने भी medical store shop खोलने के बारे में मन बना लिए हैं और आपको इसके बारे अधिक information नहीं हैं तो आप इस पोस्ट की मदद से अपने बिजनेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं |
अगर देखा जाये तो आज दुनिया में स्वस्थ रहना सबसे मुस्किल होता जा रहा हैं क्योकि आज हमारे डेली रूटीन और स्वस्थ पर अधिक ध्यान न देने की वजह से हमे कई सारी बीमारियों का सामना करना होता हैं और उन बीमारियों से बचने के लिए हमे कई प्रकार की दवाई और सप्लीमेंट की जरूरत पड़ती हैं जोकि हम किसी न किसी मेडिकल स्टोर से लेकर आते हैं | लेकिन क्या हो अगर हमारे गाँव या फिर सिटी में कोई मेडिकल स्टोर ही उपलब्ध न हो |
क्या हम अधिक लम्बे समय तक खुद को स्वस्थ रख पाएंगे नहीं आज दुनिया में ऐसा कोई भी घर नहीं होंगा जिंसने मेडिकल स्टोर से दवाई नहीं खरीदी होंगी आज जितनी तेजी से बीमारियाँ बड रही हैं हर जगह मेडिकल स्टोर की जरूरत बडती जा रही हैं | ऐसे में आपका medical store shop खोलने के बारे में सोचना बिलकुल भी गलत नहीं होंगा |आईये अब बात करते हैं की आप medical store कैसे खोल सकते हैं |
मेडिकल स्टोर कैसे खोले ( how to open medical store )
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेना अनिवार्य हो जाता हैं जिसके बिना आप कोई भी मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं अगर आप लाइसेंस को लेकर चिंतित हैं तो घबराने की जरूरत नहीं हैं आप दो तरीके से अपने मेडिकल स्टोर को शुरू कर सकते हैं |
अगर आप पड़े लिखे हैं और अपने नाम से मेडिकल स्टोर खोलने के बारे में सोंच रहें हैं तो आप खुद भी लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपका 12th पास आउट होना जरुरी हैं और बी फार्म/एम् फार्म होना जरुरी हैं | इसके बाद ही आप मेडिकल स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हैं |
दूसरा तरीका यहाँ हैं की आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपने स्टोर में काम पर रख सकते हैं जिसके पास बी फार्म /और एम् फार्म हो और उसके नाम पर ड्रग लाइसेंस ले सकते हैं |इसके अलावा भी आप अपने जानकार व मेडिकल स्टोर बिज़नेस कर रहे दोस्तों या रिश्तेदार से जानकारी अवश्य ले |
मेडिकल स्टोर के लिए कोर्स कैसे करे
अगर आप अपना खुद का medical supply store खोलने के बारे में सोंच रहे है | तो इसके लिए आपको 12 th पास करना होंगा इसके साथ ही 12 में आपका कोर्स भी मेडिकल लाइन से होना चाहिए | इसके लिए आप 10 th पास होने के बाद मेडिकल कोर्स ले सकते हैं | इसके लिए आप 11th में मेडिकल फिल्ड के अन्दर आने वाले सभी विषय जैसे – फिजिक्स , कैमिस्ट्री , बायोलोजी , ले सकते है | ताकि आपको शुरुआत से ही इन विषयों का ज्ञान होता रहे |
मेडिकल स्टोर के लिए लोकेशन कैसे चुने ( how to choose a location for medical store )
आपने कई जगहों पर मेडिकल स्टोर की दुकानों को देखा होना जैसे की मार्किट में ,हॉस्पिटल के पास या फिर किसी कॉलोनी या मोहल्ले की नुक्कड़ में लेकिन अगर आप अपने मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए सही लोकेशन choose करना चाहते हैं तो आपको इस प्रकार की लोकेशन का चयन करना होंगा जहा लोग अधिक हो क्योकि दवाओ की जरूरत लोगो को ही होती हैं |आप अपनी मेडिकल शॉप की दुकान को किसी हॉस्पिटल के पास ओपन कर सकते हें जहा आपको सबसे अधिक दवाओ की खरीदार मिलते हैं , या फिर आप किसी मार्किट में भी अपनी शॉप खोल सकते हैंअगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहा लोगो को मेडिकल से दवाई खरीदने के लिए दूर मार्किट में जाना होता हैं तो आप ऐसी किसी लोकेशन का भी चयन कर सकते हैं यहाँ आप पर निर्भर करता हैं की आप मेडिकल शॉप किस प्रकार की खोलना चाहते हैं अगर आप बड़े स्तर पर अपना मेडिकल शॉप का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किसी हॉस्पिटल के पास खोलना उचित रहेंगा |
मेडिकल स्टोर के लिए ड्रग लाइसेंस कैसे ले ( how to get drug license for medical store )
अगर आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको ड्रग लाइसेंस लेना अनिवार्य हो जाता हैं मेडिकल स्टोर के लिए आप दो तरह से ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं |
central drug standard control organization और दूसरा 2. state drug standard control organization इन दोनों लाइसेंस की मदद से आप आसानी के साथ मेडिकल स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | अगर आप अपने स्टेट या शहर में मेडिकल स्टोर को शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको नंबर 2 लाइसेंस की जरूरत लगती हैं |इसी के साथ लाइसेंस प्राप्त करने में आपको कुछ जरुरी बातो का विशेष ध्यान रखना होता हे | जिसमे आपकी स्टोर की जगह और सुविधा से सम्बंधित हो सकता हैं अगर लाइसेंस में कोई अपडेट हो जाता हैं तो आप इसकी जानकारी पहले से ही ले सकते हैं ताकि आपको लाइसेंस मिलने में कोई समस्या न हो |
मेडिकल स्टोर को कैसे तैयार करे ( how to setup medical store )
अगर आपनें अपनी मेडिकल स्टोर की दुकान/शॉप खोलने के बारे में मन बना लिया हैं अब आपको अपनी शॉप को एक मेडिकल स्टोर की तरह तैयार करना होता हैं इस पोस्ट में हमने लोकेशन को लेकर पहले बात कर ली हैं तो हम अब मेडिकल स्टोर को अन्दर से कैसे सेटअप करे के बारे बात करने वाले हैं ताकि आपको शॉप में proper space भी मिल सके और आप दवाईयों को आसानी के साथ सजा भी पाए |
मेडिकल शॉप को तैयार करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान अवश्य रखना हैं |
मेडिकल स्टोर का interior design अच्छा हो इसके लिए आपको दुकान तैयार करवाते समय विशेष ध्यान रखना हैं
अपने शॉप पर लगभग सभी प्रकार की दवाई रखे ताकि कोई भी ग्राहक आपकी दुकान से खली न जाये जब आपकी शॉप पर ग्राहक की जरूरत की दवाई मिलती हैं तो मार्किट में आपकी अथोरिटी बड़ने लगती हैं |
दवाओं में कई ऐसे प्रकार की दवाईया भी होती है जिन्हें कम तापमान में रखना होता हैं जिसके लिए फ्रिज की जरूरत होती हैं इसके लिए आप अपनी दुकान में फ्रिज जरुर रखे
एक अच्छे उधमी की पहचान उसके व्यवहार से की जाती हैं और लोग भी ऐसे दुकान में दोबारा जाना पसंद करते हैं जहा उन्हें अपना पन महसूस होता हैं इसके लिए आपको एक अच्छे उधमी के गुण सिखने होंगे और ग्राहकों से अच्छा व्यवहार बनाना होगा |
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कोर्स व नियम ( course and rules for opening medical store )
अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलने के बारे में सोंच रहें हैं तो आपको इसके लिए कुछ कोर्स को करना अनिवार्य हो जाता है जिसके बिना आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस नहीं मिल पता हैं |
इसके लिए आप 10 वी या फिर 12 वी के बाद इस कोर्स में जा सकते हैं कोर्स से सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त collage से ( d.pharma,b.pharma या फिर m pharma का certificate प्राप्त करना होंगा इन कोर्स को पूरा करने में आपको लगभग 3 सालो का समय लग सकता हैं जिसमे आपको मेडिकल से सम्बंधित सारी जानकारी दी जाती हैं और ट्रेनिंग भी कराई जाती हैं ताकि आपका अनुभव बड सके |साथ ही आपको कई exam को पास करना होता हैं यहाँ सब होने के बाद ही आपको central drug standard control organization और state drug standard control organization के द्वारा आपको लाइसेंस के लिए अनुमति दी जाती हैं |
डी फार्मा का कोर्स कैसे करे
डी फार्म का पूरा अर्थ डिप्लोमा एन्ड फार्मेसी भी कहा जाता है | इस डिग्री के लिए आपको 12 वी के बाद अध्ययन करना होता है | इस कोर्स के लिए आपके पास मेडिकल स्ट्रीम होनी चाहिए | एवं साथ ही आपके कम से कम 35 अंक आने चाहिए इसी के साथ इस डिप्लोमा को प्राप्त करने के लिए आपको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अंको को मान्य किया जायेगा | d pharma course करने के लिए आपको लगभग 2 सालो का समय लग सकता हैं |
बी फार्मा का कोर्स कैसे करे
बी फार्म का पूरा मतलब बैचलर इन फार्मेसी होता है | इस कोर्स का मतलब यहाँ होता है | की अगर आप 12 वी कक्षा के बाद डिप्लोमा नहीं करना चाहते है | तो आप किसी भी विद्यालय से बी फार्म का कोर्स कर बैचलर इन फार्मेसी का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं | b pharma का course करने के लिए आपको लगभग 3 वर्षो का समय लग जायेगा | एवं साथ ही आपको इसके लिए डिप्लोमा से अधिक पैसा भी देना पड़ सकता है | क्योकि इस कोर्स के बाद आपको फार्मेसी में ग्रेज्वेशन की डिग्री मिल जायेगा | जिससे आप खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है |
एम फार्मा का कोर्स कैसे करे
यदि आपने मेडिकल शिक्षा में बी फर्मकर लिया हैं | और अब आप आगे भी इसका कोर्स जारी रखना चाहते है | तो आप एम फॉर्म की पढाई कर सकते है | इसे सीधे तोर में मास्टर और फार्मेसी भी कहा जाता है | वैसे तो आप मेडिकल store को बी फार्म का कोर्से करने के बाद भी शुरू कर सकते है | लेकिन अगर आप एम फार्म का course भी कर लेते है | तो आपको इससे और अधिक सुविधा मिल जाती हैं |
मेडिकल स्टोर के लिए दवाई कहा से ले ( where to get medicine for medical store )
लाइसेंस मिलने के बाद आपको जल्द ही अपनी दुकान के लिए दवाई खरीदनी होंगी ताकि आप जल्द से जल्द अपने बिजनेस को शुरू कर सके | मेडिकल की दवाई को खरीदने के लिए आप खुद ऐसी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं जोकि दवाओ का निर्माण करती हैं | अगर आप बड़े स्तर पर मेडिकल शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको कंपनी से संपंर्क करना सही होगा लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर अपनी शॉप खोना चाहते है तो आपको एजेंट की मदद से दवाओं को खरीदना होंगा |
आप इन्टरनेट पर ऐसे कई एजेंट को ऑनलाइन खोज सकते है जोकि दवाई बेचने का काम करते हैं | या फिर आप पास के मेडिकल वालो से इस बात की जानकारी एकत्र कर सकते हैं सर्च करने से आपको ऐसे एजेंट मिल ही जायँगे जोकि कम भाव में दवाई सेल कराते हैं | या फिर आप होलसेल मेडिकल दवाई की भी खोज कर सकते है जहा आपको होलसेल से मेडिकल स्टोर के लिए दवाई खरीद सकते हैं |
मेडिकल स्टोर मार्केटिंग ( medical store marketing )
अगर देखा जाये तो इस बिजनेस को मार्केटिंग की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर हम मेडिकल स्टोर को बिजनेस के रूप में शुरू कर रहें हैं और इससे केवल पैसा कमाना ही हमारा उदेश्य हैं तो आपको अपने बिजनेस के लिए मार्केटिंग में ध्यान देना होंगाआपको एक उधमी की तरह सोचना होंगा जोकि अपने व्यवसाय को आगे बड़ाने के लिए मार्किट का सदुपयोग करते हैं | आपको भी मार्किट की मदद से अपने व्यवसाय को आगे लेकर जाना हैं | इसके लिए आप मार्केटिंग पर फोकस कर सकते हैं | अगर आपकी मेडिकल शॉप मार्किट में ही नहीं होंगी तो आपने ग्राहक आप तक पहुँच ही नहीं पाएंगे |
मार्केटिंग करने के लिए आप अपने नये मेडिकल शॉप की ओपनिंग में लोगो को इनवाइट कर सकते हैं जिससे लोगो को पता चल सके की आपने मेडिकल शॉप खोला हैं इसी के साथ आप अपने दुकान के लिए एक अच्छा सा बेनर बनवाये और उसे शॉप के ऊपर लगा दे ताकि रास्ते चलते लोगो को पड़कर यहाँ पता चल सके की यहाँ मेडिकल शॉप हैं | इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी दुकान की मार्केटिंग कर सकते हैं |
मेडिकल शॉप खोलने के लिए पैसा कहा से लाये ( where to get money to open a medical shop )
अगर आपके पास 4 से 5 लाख रुपए तक का निवेश करने के लिए पैसा हैं तो ही आप मेडिकल शॉप का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं | अगर आप सक्षम परिवार से आते हैं तो आप अपने माता -पिता की सहायता से मेडिकल शॉप खोल सकते हैं |लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा निवेश करने के लिए नहीं हैं तो आप बैंक लोन की सहायता से भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं जहा आपको सरकार की तरफ से कुछ मदद भी मिल सकती हैं इसके लिए आप जानकारी एकत्र कर सकते हैं की आपको लोन कैसे मिल सकता हैं और आपको सरकारी सहायता कैसे मिल सकती है |वैसे लोन लेना आसान नहीं होता हैं लेकिन अगर आप प्रयास करते हैं और बैंक को अपना प्लान दिखाते हैं और उन्हें भरोसा दिलाते हैं की आप इस बिजनेस से कितना प्रॉफिट निकाल सकते हैं तो आपको लोन मिलने के चांस बड जाते हैं |
अगर आपके पास खुद की सेविंग हैं तो भी आप सेविंग की मदद से मेडिकल शॉप खोल सकते हैं | इसके आलावा आप दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से कुछ पैसे उधार लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
मेडिकल स्टोर से कमाई ( earning for medical store )
अगर कमाई की बात की जाये तो मेडिकल स्टोर में कमाई दवाओ के ऊपर निर्भर करता हैं मेडिकल शॉप में कुछ दवाईया होती हैं जिनसे आप अधिक मार्जन कमा सकते हैं तो कुछ में कम ऐसे में अगर आप अन्य प्रोडक्ट जैसे-एफएमसीजी के प्रोडक्ट आदि रखते हैं तो आप अच्छा मुनाफा यहाँ से कमा सकते हैं |मेडिकल शॉप में कमाई आपके निवेश पर भी निर्भर करता हैं अगर आप 4 से 5 लाख रूपए तक का निवेश करते हैं और आपकी शॉप किसी बड़े हॉस्पिटल के पास हैं जहा अधिक लोग आपके ग्राहक हैं तो आप महीने में लाखो रूपए की कमाई कर सकते है |लेकिन अगर आपने छोटे स्तर से इस बिजनेस को शुरू किया हैं तो भी आप अच्छा मुनाफा यहाँ से कमा सकते हैं | इस बिजनेस से आप साल के 12 महीने ही मुनाफा कमा सकते हैं | अगर में आपको एक एवरेज मुनाफे की बात कहूँ तो आप इस बिजनेस से 15 % से 30% प्रतिशत तक का मुनाफा कभी भी कमा सकते हैं |
निष्कर्ष :-
मेडिकल शॉप का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस माना जाता हैं क्योकि इस बिजनेस से हम कई सारे लोगो की मदद करते हैं जिससे हमे आनदं मिलता हैं और साथ ही यहाँ बिजनेस हमे मुनाफा कमा कर भी देता हैं जिससे हम अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं | अगर आपको इस पोस्ट से जरुरी जानकारी मिली हो और आपको यहाँ पोस्ट पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे और इसे शेयर जरुर करे | इस प्रकार के बिजनेस आईडिया से जुड़े और अधिक पोस्ट पड़ने के लिए आप अन्य पर जा सकते हैं या फिर manojbusinessidea.com google पर सर्च कर सकते हैं |
ans – अगर आप बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है | तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति को खोजना होंगा जिसमे फार्मेसिस्ट का पूरा कोर्स किया हो | उस व्यक्ति को आप अपने शॉप पर काम के लिए रख सकते है | इससे आपको मेडिकल के लिए जरुरी लाइसेंस आसानी के साथ मिल जाते है | जिसमे ड्रग लाइसेंस पाना थोडा कठिन कार्य होता है |
Q. 2. मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन – कौन सी डिग्री चाहिए ?
ans अगर आप खुद का medical store खोलना चाहते है | तो आपको मुख्य रूप से d.pharma , B pharma , और M pharma डिग्री प्राप्त करनी होती है | इसके बिना आप मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते है | अगर आप इन डिग्री के बिना अपना मेडिकल स्टोर ओपन करते है | तो आपके खिलाफ क़ानूनी करवाई की जा सकती है || और आपको 5 वर्ष का कारावास भी हो सकता हैं |
Q.3. मेडिकल स्टोर खोलने में कितना पैसा लगता है ?
ans – अगर आप मेडिकल स्टोर खोलते है | तो आपको कई सारी चीजो को जुठाना होता है | जैसे जमीन , दुकान , फर्नीचर , फ्रिज , दवाईयों , आदि | जिसमे आपको लगभग 3 से 4 लाख रूपए का निवेश आता हैं |
Q. 4. मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैसे मिलता है ?
ans – इसके लिए आपको मेडिकल store के लिए सभी कोर्स करना होता हैं | अगर आप बी फार्म और एम फार्म का कोर्स कर लेते है | तो आपको मेडिकल स्टोर का लाइसेंस आसानी के साथ मिल जाता है || इसके बाद राज्य फार्मेसी में पंजीयन कराना होता है | और इसके बाद आप पन्ने क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खोल सकते है |