interior design business idea Hindi me | इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे

Spread the love
Rate this post

हेल्लो मित्रो नमस्कार स्वागत हैं आपका मेरे ब्लॉग में हम सभी के अन्दर जवानी में पैसा कमाने और किसी ना किसी व्यापार या बिजनेस को खड़ा करने का जूनून होता हैं और इसी जूनून के चलते हम collage से अपनी पठाई ख़त्म होने के बाद खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचने लगते हैं | अगर अप भी एक जवान युवा हैं और अपने लिए एक अच्छा बिजनेस खोज रखे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आज में आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ | जिसे करके आप लोगो को दुगनी ख़ुशी दे सकते हैं और यहाँ बिजनेस हैं interior design का बिजनेस अगर कुछ सालो में देखा जाये तो इस बिजनेस ने मार्किट में आग लगा राखी हैं |

अगर देखा जाये तो बीते कुछ सालो में इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस काफी ऊपर आया हैं क्योंकी लोगो को इस बिजनेस की डिमांड मार्किट में बढती दिखाई दे रही हैं अगर आप भी बहती गंगा में हाथ धोना पसंद करते हैं तो आप इस बिजनेस में जा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बैसिक सी चीजो को समझना हैं अगर उन्हें आप करते हैं तो आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा और नाम कमा सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे शुरू करे |और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किस प्रकार की योग्यता ,पढाई, कोशल ,कलाकारी ,ज्ञान आदि की जरूरत पड़ने वाली हैं उन सभी के बारे में हम विस्तार से बात करेंगे तो अगर आप भी इस बिजनेस को लेकर अपनी लाइफ में सीरियस हैं और कुछ करना चाहते हैं और बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Contents hide

interior design business idea Hindi me | इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे

इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे
इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे
JOIN

इंटीरियर डिज़ाइन का बिजनेस क्या होता हैं ( what is interior design business )

देखो यार अगर किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में जाना ना जाये तो उस बिजनेस को सफल बनाना बहुत मुस्किल हो जाता हैं और मिस्किल का मतलब होता हैं की उस बिजनेस को कभी नहीं किया जा सकता हैं तो अगर हम इंटीरियर डिज़ाइन का बिजनेस शुरू करने जा रहें हैं तो हमे यहाँ तो जान लेना चाहिए की आखिर यहाँ बिजनेस हैं क्या और यही पर अधिकतर लोग मात खा जाये है और कुछ ही समय में अपने बिजनेस से हाथ धो बैठते हैं |

अगर बैसिक तोर पर समझा जाये तो इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कला और विचारो का बिजनेस हैं | जिसे शुरू करने के लिए आपके पास डेकोरेशन करने की कला और तरीके होने चाहिए  क्योकि इस बिजनेस में आपको हमेशा नए विचारो  को अपने ग्राहक के पास रखना होंगा | आपने आज कल के मॉडर्न ज़माने के घरों ,ऑफिस ,आदि को तो देखा ही होंगा जोकि देखने में काफी सुन्दर और आकर्षित लगते हैं लेकिन अगर गोर किया जाये तो घर तो हमेशा से साधारण ही बनाये जाये हैं लेकिन उन्हें एक नया लुक देने के लिए डिजाईन कराया जाता है जिसे हम इंटीरियर डिजाईन कहते हैं आज कल हर कोई अपने घर को एक नया लुक देने के लिए इंटीरियर डिजाईन करवाता हैं | अगर आपके पास भी नये विचार और सोंच हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |

इंटीरियर डिजाईन बिजनेस के लिए कोशल/शिक्षा ( skill and education for interior design business )

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्ञान और शिक्षा का होना बेहद जरुरी होता हैं | इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको शिक्षा और कोशल की जरूरत पड़ती हैं जिसे आप सिख सकते है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स को ज्वाइन कर सकते है और नामांकन करवाकर इसके बारे में सीख सकते हैं इंटीरियर डिजाईन कोर्स में कलर थ्योरी ,डिजाईन स्टायल , फर्नीचर ,डेकोरेशन , इंटीरियर सेटअप आदि चीजे शामिल होती हैं जिन्हें आप एक कोर्स के माध्यम से अच्छे से सिख सकते हैं

कोर्स करने के बाद आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं अगर आपको इंटीरियर का ज्ञान पहले से हैं तो आप इसे बड़ी ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं  बहुत से लोग कई बिजनेस को किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेशन के शुरू कर देते हैं लेकिन यहाँ आपके ग्राहक के मन में गलत विचार पैदा करता हैं अगर आप किसी चीज में माहिर  हो और आपको उसका सर्टिफिकेशन प्राप्त हैं तो आप पर लोग अधिक विश्वास वैयक्त करते हैं |

जब भी आप इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके ग्राहक इस बात की अधिक जानकारी जुटाते हैं की आपको इस बिजनेस का ज्ञान हैं भी या नहीं क्योकि अधिकतर लोग अपना काम उन्ही से करवाना पसंद करते हैं जिन्हें उस काम का सभी ज्ञान हो और आपका प्रमाण होता हैं आपका सर्टिफिकेशन , अगर आप नये हैं तो इस लिए आपको पहले इंटीरियर डिजाईन का कोर्स करके इसके बारे में अच्छे से सिख लेना हैं और सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लेना हैं उसके बाद ही इस बिजनेस को शुरू करना हैं |

आप किसी भी इंस्टिट्यूट से इंटीरियर डिजाईन सिख सकते हैं अगर आपको इसके बारे में जानकरी कम हैं तो आप google में सर्च करके पता कर सकते हैं की इंटीरियर डिजाईन का कोर्स कहा से और कैसे किया जा सकता है |

इंटीरियर डिजाईन बिजनेस के लिए जरुर उपकरण और मेन पॉवर ( tool and main power required interior design business )

इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई चीजो की जरूरत पड़ती हैं जोकि आपके पास होना जरुरी होता हैं | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास इंटीरियर डिजाईन के उपकरण होना जरुरी हैं जोकि आपके काम के समय आपकी मदद करते हैं और आपके काम को आसान बनाते हैं मुख्य चीजो में आपके पास लेजर प्रिंटर , यूजुअल साफ्टवेर के साथ एक कंप्यूटर होना जरुरी हैं | इसी के साथ फैक्स मशीन , फैब्रिक व वाल कवरिंग की बुक इसी के साथ आपको टेप की जरूरत पड़ सकती है आप अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए एक डिजाईन बुक्स का भी चयन कर सकते हैं | साथ ही आपको कुछ और उपकरण की जरूरत भी होती है | जोकि हम आपको नीचे बता रहे है |

  • लेजर प्रिंट 
  • यूजुअल साफ्टवेयर के साथ एक कंप्यूटर सिस्टम 
  • फैक्स मशीन 
  • नाप लेने के लिए टेप 
  • इंटीरियर डिजाईन के लिए साफ्टवेयर 
  • डेकोरेशन बदलने के लिए अन्य कलर 
  • आदि | 

 

 Pushkar Raj thakur biography in Hindi ,net worth ,age, business coach

अगर आप कंप्यूटर लेते हैं तो आप इसमें इंटीरियर डिजाईन का साफ्टवेर भी उपलोड करा सकते हैं जोकि आपके बिजनेस में काफी मदद भी करता हैं | इसी के साथ आपको कुछ बैसिक चीजो की जरूरत पड़ सकती हैं अगर आप पहले से इस बिजनेस के बारे  में जानते हैं तो आपको पता होंगा की आपको किन उपकरण की जरूरत पड़ सकती हैं

अब बात आदि हैं मेन पॉवर को हायर करने की जोकि सबसे जरुर होता हैं | किसी भी बिजनेस में मेन पॉवर को लाना बहुत कठिन काम होता हैं जोकि आपके लिए काम करते हैं इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस में मेन पॉवर का मुख्य रोल होता हैं | जोकि आपके बिजनेस को आगे की  तरफ बढाने में मदद करता हैं इसके लिए आपको लोगो का चयन करने से पहले उनके बारे में जरुर जान ले | ग्राहक से विनर्मता के साथ बात करना आना चाहिए ताकि आपका कोई भी ग्राहक आपसे नाराज ना हो |

 

ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कैसे करे शुरू ( how to start online or offline )

आप इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से शुरू कर सकते हैं दोनों ही माध्यम से आप इस बिजनेस को चला सकते हैं लेकिन अगर देखा जाये तो कोविड के बाद दुनिया ने ऑनलाइन को अपना माध्यम बना लिए हैं और अधिकतर बिजनेस ऑनलाइन हो चुके हैं इस लिए में आपको सजेस्ट करता की आप अपने बिजनेस को दोनों ही माध्यम पर चलाये अगर आपको नहीं पता की आप इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस ऑनलाइन कैसे सेटअप तो आप यहाँ कुछ टिप्स की सहायता ले सकते हैं |

ऑनलाइन बिजनेस सेटअप ( online business setup )

  • ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने बिजनेस को सेटअप करने और अपने ग्राहकों की संख्या बढाने के लिए आपको अपना इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस ऑनलाइन लेकर जाना बहुत जरुर होता हैं तभी आप दुनिया के साथ चल पाएंगे इसके लिए आप अपने बिजनेस के नाम पर एक ऑनलाइन साईट बनाये जिसमे आपके बिजनेस की पूरी जानकारी हो
  • इसी के साथ आपको अपने ऑनलाइन साईट पर अपने डिजाईन की सारी इमेज डालनी हैं | ताकि लोग उन डिज़ाइन को पसंद कर आपसे अपने घर का इंटीरियर डिजाईन करवा सके आपको अपने कांटेक्ट नंबर ऑफिस का पता आदि चीजे भी डालनी  हैं ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर सके |
  • आपको ब्लॉग आर्टिकल भी लिखना होंगा ताकि आपके बिजनेस के बारे में लोग पड़ सके आज लोग हर छोटे से छोटे काम के लिए google सर्च करते है क्योकि ऊन्हे पता हैं की दुनिया की सारी चीजे उन्हें एक ही जगह पर मिल जाएगी और वो माध्यम हैं ऑनलाइन इसके लिए आपको ऑनलाइन होना बहुत जरुरी हैं | आप अपने बिजनेस के बारे में ब्लॉग आर्टिकल के माध्यम से लोगो को अच्छे से बता सकते हैं |
  • लोग अधिकतर ऑनलाइन सर्च करके अपने घर या ऑफिस का इंटीरियर बनवाते हैं क्योकि उन्हें इसके खर्च का अंदाजा लग सके आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन करके सर्च करने वाले ग्राहकों को अपनी और ला सकते हैं जिससे आपका बिजनेस भी बढता हैं |
  • ऑनलाइन साईट पर आप अपने अनुभवों के बारे में भी बताये ताकि लोगो को पता चल सके की आपको इस काम का काफी अनुभव हैं और आप अच्छे से उनके घर का इंटीरियर बना सकते हैं |
  • अगर आपको ऑनलाइन बिजनेस करना या फिर वेबसाइट बनाना नहीं आता हैं तो आप किसी वेबसाइट बनाने वाले से अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बनवा सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन यहाँ ज्यादा खर्चीला नहीं हैं आप कम पैसों में भी एक अच्छी इंटीरियर डिजाईन की वेबसाइट बनवा सकते है | पब आपको वेबसाइट बनवाने वालो से संपर्क करना है
  • एक बार आपको ऑनलाइन साईट बन जाती हैं तो आप एक प्रोफेशनल बिजनेस की कैटेगिरी में आ जाते हैं जिनसे लोग काम करवाते हैं |

ऑफलाइन इंटीरियर बिजनेस ( offline business setup )

  • ऑनलाइन बिजनेस के साथ – साथ आप Iआपको ऑफलाइन भी अपने बिजनेस को कर सकते हैं इसके लिए आपको एक हाल या दूकान की जरूरत होती  है लेकिन अच्छा होंगा की आप इसके लिए एक अच्छा सा ऑफिस तैयार करे जोकि देखने में सुन्दर लगे |
  • इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस ऑफलाइन करने के लिए आपको अपने चुनिन्दा ग्राहकों के लिए अपने ऑफिस में कुछ इंटीरियर डिजाईन की कुछ बुकलेट या नमूने भी रखना चाहिए ताकि जब लोग आपके ऑफिस में आये तो आप उन्हें अपना व्यवसाय खुल कर दिखा सके |
  • इसी के साथ किसी भी बिजनेस को बिना मार्केटिंग के चलाया नहीं जा सकता हैं इसके लिए आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करे मार्केटिंग करने के लिए अप कई तरीके अपना सकते हैं जहा अधिक से अधिक लोगो तक आपका बिजनेस पहुँच सके | आप मार्किट में अपने बिजनेस के बड़े बेनर लगा सकते हैं या फिर पम्पलेट लोगो तक पहुंचा सकते हैं या फिर लोगो के घरो में रोजाना जाने वाले न्यूज़पेपर में अपनी मार्केटिंग करा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे भी खर्च करना होंगा लेकिन यहाँ आपके नए बिजनेस को बढाने में मदद करता हैं |
  • कोशिश करे की आपके ऑफिस का लोकेशन ऐसा हो जहा मार्किट हो या फिर लोगो का आना -जाना लगा रहता हों ताकि बार -बार आपका बिजनेस लोगो की नजरो के सामने आता रहे |
  • अगर आप मार्किट में हैं और आपके नजदीक आपके कॉम्पिटिटर हैं तो आपको उनपर पूरा ध्यान रखना हैं की वो किस प्रकार से अपने बिजनेस को ग्रो कर रहें हैं और अधिक कस्टमर को अपनी दुकान या ऑफिस में ला रहें हैं अगर आप अपने कॉम्पिटिटर से सावधान नहीं रहते तो आपका कॉम्पिटिटर आपको बिजनेस में मात दे सकता हैं |
  • इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस को हमेशा घर को देखकर ही किया जाता है इसके लिए आपके ग्राहक आपको अपने घर देखने के लिए बुला भी सकते हैं ताकि आप उनके घर और उनकी पसंद के मिताबिक डिजाईन दे सके |
  • इस बिजनेस में आपको कस्टमर से कम्युनिकेशन करना भी आना चाहिये ताकि आप अपने ग्राहक को हैंडल कर पाए और अपना सोंदा जमा पाए |
  • आपके पास ग्राहक तभी आते रहेंगे जब आप ग्राहकों का सम्मान करते रहेंगे इसके लिए जब भी ग्राहक आपके ऑफिस में आता हैं तो इन्हें चाय या कोफी के बारे में पुंचे और इसके बाद ही बिजनेस की बात को आगे बढाये यहाँ तरीका आपको काफी अधिक मुनाफा कमा कर डे सकता हैं अगर आप ऑफलाइन इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस शुरू कर रहें हैं |

इंटीरियर डिजाईन टेक्स एवं बैंक खाता ( interior design tax and bank account )

इस बिजनेस को शुरू करने के पहले या फिर बाद में भी आप बैंक खाता खुलवा सकते है क्योकि आपको अपने बिजनेस को राज्य सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन भी तो कराना होंगा |

इसके बाद आप चाहे तो अपने नाम से या फिर अपने बिजनेस के नाम ]बैंक खाता खुलवा सकते हैं एक समझदार व्यापारी के पास हमेशा अपने बिजनेस के लिए एक बैंक खाता होता हैं जिसमे वो अपने बिजनेस के लेन देन को मेंटेन करता हैं एक व्यापारिक खाता ना केवल आपके बिजनेस के लिए जरुरी होता हैं बल्कि यहाँ आपको एक चतुर और समझदार व्यापारी बनाता हैं जोकि अपने बिजनेस के पैसों को एक अलग खाते में रखता हैं जिससे आपको बिजनेस के मुनाफे और बचत के बारे में जानकारी  मिलती रहती हें और आप सालाना अपने बिजनेस का प्रॉफिट मार्जन भीइसी से निकाल सकते हैं तथा सरकारी टेक्स का भी भुक्तान आपको पता लगता रहता हैं | इससे आपको अपने बिजनेस में काफी मदद मिलती हैं |

यहाँ भी पड़े – 20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया

बिजनेस के लिए अनुमति व लाइसेंस ( permission and license for business )

इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस शुरू करते ही आपको कुछ बिजनेस लाइसेंस की जरूरत पड़ती हैं अगर आप अपने बिजनेस के लिए यहाँ लाइसेंस प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इसे कोई भी परेशानी नहीं आती हैं लेकिन अगर आप किसी कारण से इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो आपको कई समस्याओ का सामना करना होता हैं यहाँ तक की आपको अपने बिजनेस को बंद करने तक की नोबत आ सकती हैं |

इसके लिए आपको इंटीरियर डिजाईन बिजनेस  लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य हो जाता हैं जिसे आप किसी इंटीरियर डिजाईन सर्टिफिकेशन एग्जाम को पास कर के प्राप्त कर सकते है मुख रूप से इस एग्जाम को पास करने के लिए आपके पास इंटीरियर डिजाईन की एक बैचलर डिग्री एवं लगभग दो सालो का अनुभव होना अनिवार्य होता हैं तभी आप यहाँ लाइसेंस प्राप्त करने के अधिकारी होते हैं |सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए अनुभव व इंटीरियर डिजाईन की बैचलर डिग्री आप किसी भी संस्था से पढाई करके प्राप्त कर सकते हैं इसी के साथ आपको सालो का अनुभव भी हो जायेगा |

  • फैक्ट्री लाइसेंस
  • प्रोडक्ट लाइसेंस
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  • फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस 
  • ब्रांड नेम रजिस्ट्रेशन 

निवेश व लागत कितनी ( invest and cost )

इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस में निवेश करना तो बनता हैं और यही से खर बिजनेस की नीव राखी जाती हैं कहा जाता हैं की हर सफल बिजनेस के पीछे एक अच्छा निवेश काम करता हैं जोकि निवेश करता को जीवन भर पैसा कमा कर देता हैं

अगर बात की जाये इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस के निवेश की तो आपको इस बिजनेस में कई जरुरी चीजो की आवश्यकता होती हैं जोकि आपको बिजनेस करने में मदद करती हैं इंटीरियर डिजाईन बिजनेस के लिए आपको कंप्यूटर ,प्रिंटर ,एक ऑफिस ,डिजाइनिंग साफ्टवेयर जिसके आप इन्टेरियर की डिजाईन बना सकते हैं और अपने ग्राहकों को दिखा सकते हैं | मेन पॉवर आदि की जरूरत पड़ सकती हैं इसके अलावा भी ऐसे बहुत सी जरुरी चीजे हैं जिन्हें बिजनेस इ लिए आपको खरीदना होंगा |

और इन सभी के लिए आपको निवेश की जरूरत लगती हैं अगर आपके पास निवेश के लिए पैसा मोजूद हैं तो आप निवेश कर सकते हैं और अगर आपके पास निवेश के लिए पैसा कम मात्रा में हैं तो आप लोन लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | इंटीरियर डिजाईन के एक अच्छे व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको लगभग 15 से 20 लाख रुपए तक का निवेश करना होंगा |

कमाई व प्रॉफिट ( earning and profit )

किसी भी बिजनेस में सबसे पहले निवेश को आगे किया जाता हैं इसके बाद अगर बिजनेस अच्छा चल जाता हैं तो आप इससे अच्छा पैसा भी बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ समय का वेट करना पड़ सकता हैं वैसे तो इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस की मांग मार्किट में काफी ज्यादा हैं लेकिन अगर आप बिना किसी समस्या के इस बिजनेस को चला पाए तो आप अच्छा पैसा बना सकते हैं|

इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस में लाभ तो काफी बड़ा हैं लेकिन अगर आप सही रणनीति के साथ आपके कॉम्पिटिटर को पीछे कर पाए तो इससे आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं | इसके अलावा आपके ग्राहकों को  सेवा प्रदान करने से भी बिजनेस में लाभ की मात्रा में वृधि की जा सकती है इसके लिए आपको देखना होंगा की आपके मार्किट के कॉम्पिटिटर किस प्रकार की सेवा ग्राहकों को प्रदान कर रहें आपको बस उनसे थोडा ज्यादा करते रहना हैं जिससे आपके ग्राहकों की संख्या धीरे -धीरे बड ना शुरू हो जाएगी और आपका लाभ व प्रॉफिट भी बड जायेगा

इस लोगो कीबदलती सोंच और महेशा कुछ नया देखने की चाहत के चलते यहाँ बिजनेस आपको  लगभग 20 % से 25% तक प्रॉफिट कमा कर दे  सकता हैं

इन्टेरियर डिजाईन के बिजनेस में चुनौतिया ( challenges for business interior design )

अगर आज के समय देखा जाये तो दुनिया के हर बिजनेस में आपको चुनोतिया देखने को मिल जाएगी इसी तरह इन्टेरियर डिजाईन के बिजनेस में भी काफी चुनोतिया हैं जिनका अगर अपने सामना कर लिए तो आप इस बिजनेस से काफी कुछ हासिल कर सकते हैं | आपको मार्किट चुनोती दे सकता हैं क्योकि बीते कुछ सालो में मार्किट में इस बिजनेस को लेकर भी काफी कॉम्पिटिशन बड गया हैं |

इसके अलावा यहाँ बिजनेस सालाना एक जैसा कभी नहीं चलता इसके लिए आपको शुरुआत में काफी उतार चड़ाव का सामना भी करना पड़ सकता हैं कभी तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चलेगा तो कभी आपको मंदी का सामना भी करना पड़ सकता हैं लेकिन अगर आप मार्किट पर अपनी नजर डाले रहते हैं और मार्किट के हिसाब से खुद को और अपने बिजनेस को update करते रहते हैं तो आपको इस बिजनेस में कोईसमस्या नहीं आएगी और आप इस बिजनेस को सफलतापूर्वक चला सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है |

FAQ-

Q. इंटीरियर डिजाईन का कोर्स कितने सालो का होता हैं ?

ANS- इंटीरियर डिजाईन का कोर्स एक से तीन सालो का होता हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार इन फिल्ड में कोर्स का चयन कर सकते हैं |

Q. इंटीरियर डिजाईन के बिजनेस में कितना निवेश आता हैं ?

ANS – आप इस बिजनेस को कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं शुरुआत में आपको इस में 15 से 20 लाख रुपयों का निवेश करना होंगा |

Q. इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे शुरू करे ?

ans – अगर आप इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस शुरू करना चाहते है | तो सबसे पहले आपको इसका कोर्स करना होता है | जिसके बाद आपको एक डिग्री और कुछ सालो का अनुभव होना जरुरी है | तभी आप इस बिजनेस में अपना करियर बना सकते है | अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अप हमारा पोस्ट पड़ सकते है |

Q. इंटीरियर डिजाईन का कोर्स कब कर सकते है ?

ans – अगर आप इंटीरियर डिजाईन का कोर्स करना चाहते है | तो आप इसके लिए 10 वी एवं 12वी के साथ ग्रेज्वेशन के बाद भी कर सकते है | इस फिल्ड में आप डिप्लोमा कोर्स , सर्टिफिकेट कोर्स , आदि में से कोई भी कर सकते है |

Q. इंटीरियर डिजायनर का क्या काम होता है ?

ans – जैसे की इस शब्द से ही समझ आता है की | किसी चीज अथवा वस्तु को डिजाईन करने वाले व्यक्ति को इंटीरियर डिजायनर कहते है | जोकि कई तरह के कार्य करते है | जैसे किसी भवन , मकान , ईमारत , सभा स्थल आदि को खुबसूरत बनाना इसके अलावा एक इंटीरियर डिजायनर का काम केवल यहाँ तक ही सिमित नै होता है | वहा किस शहर और छोटे गाँव आदि को भी सुन्दर रूप देने में सक्षम होता है |

अन्य भी पड़े- 

 DJ साउंड का बिजनेस कैसे शुरू करे

आयल मील का बिजनेस कैसे शुरू करे

इस बिजनेस से गाँव में होंगी, पैसों की बरसात

गर्मियो में करे यहाँ बिजनेस होगी मोटी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment