भारत में हर साल लाखो बच्चे अपना आईटीआई पूरा करने के बाद किसी न किसी जॉब की तैयारी में लग जाते हैं यहाँ सोच कर की उन्हें भी कोई न कोई जॉब मिल ही जाएगी लेकिन अगर हम इंडिया में जॉब की रेंकिंग देखे तो वहा बहुत कम हैं ऐसे में बहुत से बच्चे बिना जॉब के ही रह जाते हैं |लेकिन अगर हम देखे तो आईटीआई करने के बाद आपके पास कई सारे और भी रास्ते हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | और आपको किसी की जॉब भी नहीं करनी पड़ेगी | इसी लिए आज हम आपके लिए business idea लेकर आये हैं | जिन्हें आप आईटीआई के बाद शुरू कर सकते हैं |
ITI स्टूडेंट के लिए बिजनेस आईडिया | ITI student business idea in Hindi
repairing center business idea
आज के समय हर कोई किसी न किसी टेक्निकल डिवाइस का इस्तेमाल करता हैं | और इस तरह की टेक्निकल डिवाइस में कभी का कभी कोई न कोई प्रोब्लम आती रहती हैं | ऐसे में अगर आप रिपेरिंग सेंटर का बिजनेस शूरू करते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
लेपटोप रिपेरिंग सेंटर –
अगर आप आईटीआई के स्टूडेंट हैं तो आपने रिपेरिंग आदि का कोर्स तो किया ही होंगा अगर नहीं किया हें तो भी आप इसका कोई भी छोटा सा कोर्स करने के बाद इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस बिजनेस को आप बहुत ही कम investment के साथ शुरू कर सकते हैं | लेपटोप और कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस हैं जिसमे कभी का कभी कोई न कोई प्रोब्लम आती रहती हैं | इसी लिए यहाँ बिजनेस आगे के लिए भी चलता रहेंगा और आप इसे चुन सकते हैं |
मोबाइल रिपेरिंग सेंटर –
आज के समय आपको हर इन्सान के पार एक स्मार्ट phone देखें को मिल जायेगा और अगर देखा जाये तो आज के समय अगर tech रिलेटेड अगर किसी डिवाइस का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं | तो वहा हैं smart phone और हर दिन इंडिया में किसी न किसी ब्रांड का नया स्मार्ट फ़ोन लोंच होता रहता हैं | ऐसे में इन डिवाइस में कुछ समय के बाद प्रोब्लम आना शुरू भी हो जाती हैं | जिसे रेपेर कराने के लिए इन्हें मोबाइल रिपेरिंग सेंटर में भेजा जाता हैं | और उन मोबाइल फोन को रिपेर करने के अच्छे पैसे charge किये जाते हैं | इस बिजनेस से आप महीने के 30 से 40 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं |
यहाँ भी पड़े – मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे जानने के लिए – क्लिक करे !
ऐसी रेफ्रीजरेटर रिपेरिंग सेंटर –
इस तरह के सामानों को भी साल भर में कई बार रिपेरिंग की जरूरत होती हैं | ऐसे में आप AC या फिर रेफ्रीजरेटर रिपेरिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं | AC और रेफ्रीजरेटर रिपेरिंग में एक बार में लगभग 2000 से 3000 रुपए का चार्ज लगता हें | अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो महीने का अच्छा पैसा इस काम से कमा सकते हैं |
franchise business idea
इंडिया में कई तरह की फ्रेंचाइजी मोजूद हैं | जिनमे से अधिकतर इंडिया की हैं अगर आप भी फ्रेंचाइजी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से लाखो रुपए का टार्न ओवर निकाल सकते हैं चलिए आपको बताते हैं की आप किस तरह की फ्रेंचाइजी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
अमूल फ्रेंचाइजी
अमूल आज के समय इंडिया का सबसे बड़ा ब्रांड हैं और इंडिया में इसकी कई सारी फ्रेंचाइजी मोजूद हैं | जिनसे लोग बहुत पैसा भी कमा रहें हैं | आप भी अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | अगर आप फ्रेंचाइजी बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए यहाँ बिजनेस सबसे अच्छा हो सकता हैं |
MBA chaiwala फ्रेंचाइजी
आप ने कभी का कभी mba chaiwala का नाम तो सुना ही होंगा | जोकि आज के समय इंडिया में फेमस हो चुके हैं इन्होने भी अपने बिजनेस की शुरुआत एक छोटे से चाय के ठेले से शुरू किया था और आज ये इंडिया के कई सारी फ्रेंचाइजी के मालिक भी हैं | आप भी mba chaiwala की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं | इन नामी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर आप लाखो रुपए महिना कमा सकते हैं | इनकी फ्रेंचाइजी लेने का फायदा यह हैं की आपको अलग से अपनी ब्रांड बिल्डिंग नहीं करनी होंगी क्योकि इन्होने खुद पहले से ही अपने ब्रांड बिल्ड कर रखी हैं |
पिज्जा हट फ्रेंचाइजी
अगर आपने कभी न कभी पिज्जा खाया होंगा तो आपने पिज्जा हट का नाम तो सुना ही होंगा यहाँ एक पिज्जा बनाने वाली कंपनी हैं और इसके प्रोडक्ट भारत में सबसे लोकप्रिय माने जाते हैं | भारत में पिज्जा हट ने अपना बिजनेस साल 1996 में शुरू किया था और आज यह दुनिया भर में अपने बिजनेस को बड़ा चुकी हैं | आप भी इस कंपनी की फ्रेंचाइजी आसानी के साथ ले सकते हैं | pizza hut के साथ आप भी अपनी किस्मत चमका सकते हैं और महीने में लाखो रुपए का मिनाफा कमा सकते हैं |
डोमिनो पिज्जा फ्रेंचाइजी
जब भी पिज्जा जैसे चीजो का नाम आता हैं तो अधिकतर लोगो के मन में डोमिनो पिज्जा का नाम जरुर आता हैं | डोमिनो से फ्रेंचाइजी लेने का फायदा यहाँ हैं की आपको इसके लिए खुद अलग से ब्रांड बिल्डिंग करने की जरूरत नहीं क्योकि डोमिनो खुद एक लोकप्रिय ब्रांड हैं और लोग बड़े ही शोक के साथ इस कंपनी के pizza को खाना पसंद करते हैं | इंडिया में आज के समय डोमिनो pizza के 130 आउटलेट हैं जोकि इंडिया की अधिकतर जनसंख्या के मुकाबले बहुत कम हैं | अगर आप इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
पतंजलि फ्रेंचाइजी
बहुत ही कम समय में पतंजलि में इंडिया के बड़े – बड़े मार्किट को कैप्चर कर लिया हैं | और आज के समय पतंजलि का मार्किट इंडिया के अन्दर बहुत बड़ा हैं | इंडिया के अलावा पतंजलि के अन्य देखो में भी आपकी आउटलेट खोली हैं | और आज इंडिया के हर घर में पतंजलि का प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जाता हैं | अगर आप डेली रूटीन में लगने वाले प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपके लिए पतंजलि फ्रेंचाइजी सही होंगा | क्योकि यहाँ एक स्वदेसी ब्रांड हैं| और लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट को अधिकतर खरीदना पसंद करते हैं |
digital marketing business idea
ब्लोगिंग
अगर आप इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए blogging एक बेस्ट प्लेटफार्म हैं | आप बहुत ही कम निवेश के साथ भी ब्लोगिंग को शुरू कर सकते हैं और लाखो रुपए महीना कमा सकते है | इसके लिए आप फ्री ब्लॉग्स्पॉट पर भी काम शुरू कर सकते हैं या फिर आप वर्डप्रेस पर भी ब्लोगिंग शुरू कर सकते हैं ब्लॉग्स्पॉट के अलावा आपको वर्डप्रेस में अधिक सपोर्ट सिस्टम मिलता हैं लेकिन इसके लिए आपको डोमिन और होस्टिंग के लिए pay करना होंगा आप बहुत ही कम निवेश के साथ अपना खुद का वर्डप्रेस वेबसाइट बना सकते हैं और इसमें पोस्ट लिखकर पैसा कमा सकते हैं |
यहाँ भी पड़े – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए – क्लिक करे |
यूट्यूब
यूट्यूब आज के समय इंटरनेट पर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं यहाँ भी डिजिटल मार्केटिग का ही एक हिस्सा हैं | अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमाने का सोंच रहे हैं तो आप अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल स्टार्टस कर सकते है | आज के समय इंडिया में ऐसे कई यूट्यूबेर हैं जोकि लाखो रुपए की इनकम अपने सिंगल यूट्यूब चैनल से कर रहें हैं |
एफिलियेट मार्केटिंग
आज के समय यूट्यूब और ब्लोगिंग के अलावा भी आप पैसा कमा सकते हैं और इन्टरनेट आपको यहाँ ताकत देता हैं | आप इन्टरनेट पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने भी पैसा कमा सकते हैं जिसे एफिलियेट मार्केटिंग कहते हैं | इस बिजनेस में भी आप आसानी के साथ महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं | इसके लिए आपको इन्टरनेट पर प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती हैं आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी एफिलियेट मार्केटिंग कर सकते हैं | इसके लिए आपको पहले ऐसी कंपनी को चुनना होंगा जोकि अपना एफिलियेट प्रोग्राम चलाती हैं | इसके बाद आपको उनका एफिलियेट प्रोग्राम join कर लेना हैं | एंड इसके बाद आपको इन्टरनेट पर उन प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती हैं | जब भी आपके प्रेफर पर कोई प्रोडक्ट सेल होंगा तो उससे आपको इनकम होगी |
कंटेंट राईटर
आज के समय ऐसे कई कंपनी हैं जिन्हें कंटेंट रायटर की जरूरत होती हैं अधिकतर ब्लॉग्गिंग मे अगर आप एक अच्छे कंटेंट रायटर बन जाते हैं तो आप लोगो के लिए कंटेंट लिखकर भी अच्छा पैसा कमा सक्रते हैं | अगर आप एक अच्छे कंटेंट रायटर बन जाते हैं तो आप दिन का 3500 से 4000 रुपए कमा सकते हैं |
online portal business idea
बैंक पोर्टल
अगर आप गाँव में किस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप बैंक पोर्टल का काम शुरू कर सकते हैं | इस के लिए आपको बैंक शाखा से संपर्क करना होंगा और आप किसी बैंक का पोर्टल ले सकते हैं | जिन्हें हम मिनी बैंक भी कहते हैं |इस तरह के पोर्टल मे आपको खाता खोलने और पेसो का लेन – देन का काम करना होता हैं | इस तरह की बैंक पोर्टल की मदद से किसी भी इन्सान को बैंक जाने की जरूरत नही होती हैं और वहा मिनी बैंक से ही अपने पेसो का लेन – देन कर सकता हैं | यहाँ काम करने भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
पैन कार्ड/आधार कार्ड सर्विस
इस तरह की सर्विस में आप ऑनलाइन की मदद से पेन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है | इस तरह के पोर्टल में कई तरह के काम किये जाते है जैसे की फोटो कॉपी , ऑनलाइन फॉर्म आवेदन आदि | आप इस तरह की सर्विस देकर भी महीने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी क साथ काम सकते है |
आशा करता हूँ की आपको यहाँ पोस्ट ITI student business idea in Hindi पसंद आया होंगा अगर आपको यहाँ पोस्ट helpful लगा हैं तो इसे शेयर जरुर करे हैं |
FAQ –
Q, क्या ITI स्टूडेंट को बिजनेस करना चाहिए ?
ANS – अगर आप पढाई कर रहें हैं और इससे आपकी पढाई में कोई दिक्कत न हो तो आप कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते है |
Q. आईटीआई स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस क्या हैं ?
ANS – अगर आप ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहते है तो आप ड्राप शिपिंग , ब्लोगिंग , ऑनलाइन मार्केटिंग , यूट्यूब , कंटेंट रायटिंग जैसे ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
Q. आईटीआई के बाद क्या करना चाहिये नोकरी या बिजनेस ?
ANS – यहाँ आप के ऊपर डिपेंड करता हैं की आप किस प्रोफेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं | अगर आपका इंटरेस्ट नोकरी के लिए हैं तो आपको जॉब चुनना चाहिये लेकिन अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
Q. नोकरी और बिजनेस में क्या अंतर हैं ?
ANS – नोकरी में आप दुसरे लोगो के लिए काम करते है और आपको उस काम का पैसा मिलता हैं लेकिन बिजनेस में आप खुद के लिए काम करते हैं | और यहाँ कमाया हुआ पैसा सिर्फ और सिर्फ आपका होता हैं |
home page | click now |
अन्य भी पड़े –
meesho aap क्या हैं मिशो पर प्रोडक्ट सेलिंग कैसे करे
गूगल ऐड की मदद से अपने बिजनेस को आगे बडाये
मसाले का व्यापार शुरू करे आसानी के साथ
pvc pipe manufacturing business idea in Hindi