ladali bahna awas yojana list | सूचि , पात्रता : केवल इन बहनों को ही मिलेगा पक्का मकान

Spread the love
Rate this post

ladali bahna awas yojana : मध्यप्रदेश भाजपा सरकार ने अपनी बहुमुखी योजना लाडली बहना योजना को शुरू किया था | जिसकी जिसकी मदद से आज मध्यप्रदेश की आर्थिक तंगी से जुज रही बहनो को सरकार प्रति माह आर्थिक सहायता उनके खाते में डाल रही हैं | साथ ही मध्यप्रदेश भाजपा सरकार ने बहनो के लिए अपनी एक और नै योजना को लागु कर दिया हैं | जिसका नाम लाडली बहना आवास योजना रखा गया हैं | इस योजना के माध्यम उन बहनों को सरकारी आवास प्रदान किया जायेगा जोकि अभी तक आवास हिन् हैं | या फिर जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास प्राप्त नहीं हुए हैं |

या फिर वहा बहने जोकि झुग्गी झोपडी में रहने को मजबूर हैं | सरकार अपनी इस योजना के माध्यम से उन सभी बहनो को लाभ प्रदान करेंगी जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं | इस योजना से जुडी तमाम जानकारी जैसे – आवेदन करना , आवेदन सुंची में अपना नाम देखना , पात्रता वा दस्तावेज के बारे में आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं | जिसका लाभ लेकर आप भी ladali bahna awas yojana का लाभ ले सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ladali bahna awas yojana list

ladali bahna awas yojana 2023

लाडली बहना आवास योजना के माध्यम से सरकार उन बहना को खुद का आवास प्रदान करेंगी जिनके पास अभी तक खुद का पक्का मकान नहीं हैं | इस लिए सरकार ने लाडली बहना आवास योजना को शुरू किया हैं | ताकि उन बहनों को भी आवास मिले जोकि अभी तक आवास से वांछित हैं | मध्यप्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 4 लाख 75 हजार बहनों को आवास उपलब्ध करेगी | madhypradesh ladali bahna awas yojana के माध्यम से उन सभी बहनों को यहाँ लाभ दिया जाना हैं | जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं |

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन की प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू कर इ गयी हैं | जिसके लिए बहनो को ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का विकल्प दिया गया हैं | आवेदन करने के लिए बहनों को कही और जाने की जरूरत नहीं हैं | वह अपने गाँव में रहकर भी आवेदन कर सकती है | ladali bahna awas yojana में आवेदन की प्रक्रिया को बहुत सरल रखा गया है | जिसे कोई भी महिला आसानी से इस योजना में अपना आवेदन कर सकती हैं | आवेदन फॉर्म कहा मिलेगा और आवेदन कैसे करना है | की जानकारी आपको इसी पोस्ट में आगे दी गयी है | जिसे ध्यानपूर्वक पड़कर आप लाडली बहना आवास योजना में अपना आवेदन कर सकते है |

लाडली बहना आवास योजना फॉर्म कहा मिलेगा

प्रदेश की सभी बहनो क आवास योजना का लाभ लेने के लिए योजना में अपना आवेदन करना होंगा | इसके लिए बहनो को आवेदन फॉर्म सरकार द्वारा फ्री में प्रदान किया जा रहा है | जिसे भरकर महिला योजना में अपना आवेदन कर सकती हैं | ladali bahna awas yojana form प्राप्त करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में जाना है | जहा से आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म प्रदान होंगा|| जिसे भरकर आप लाडली बहना आवास योजना में आवेदन कर सकते है |

लाडली बहना आवास योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे

मध्यप्रदेश सरकार ने गरीब बहनो के लिए यहाँ योजना शुरू की हैं | जोकि गाँव में रहती हैं | साथ ही उनका कम शिक्षित होने के वजह से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी बहुत सरल रखा गया है | जिससे कोई भी बहना अपना आवेदन फार्म खुद भर सके |

  • आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपको सबसे पहले आपका पूरा नाम स्पष्ट लिखना है |
  • इसके बाद आपको अपना समग्र आईडी नम्बर डालना हैं |
  • अब आपको लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित करना है |
  • इसके बाद आपको अपना पूर्ण पता ग्राम . तहसील , एवं जिले के साथ लिखना हैं |
  • अंत में आपको अपना हस्ताक्षर करना है |

लाडली बहना योजना की ग्रामीण लिस्ट

लाडली बहना आवास योजना पात्रता

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना में उन्ही बहनो के आवेदन फॉर्म को स्वीकार किय जायेगा जोकि लाडली बहन आवास योजना के पात्र नियमो को पूरा करते हे | नीचे हम आपको ladali bahna awas yojana पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं

  1. लाडली बहन आवास योजना में केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते है | जोकि मिल रूप से मध्यप्रदेश का निवासी हो |
  2. इस योजना में ऐसे परिवार को शामिल किया जायेगा जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान मोजूद नहीं हैं |
  3. या फिर वे झुग्गी झोपडी में रहने को मजबूर हैं |
  4. इस योजना में वहा परिवार शामिल हैं | जिनकी महीने की आय 12,000 से अधिक न हो |
  5. लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने वाली महिलाओ को ओसतन आय 21 वर्ष से +60 वर्ष के बीच होनी चाहिये |
  6. इस योजना में उन परिवारों को भी शामिल किया जायेगा जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं |
  7. इस योजना में केवल उन परिवारों को मकान दिया जायेगा जिनके परिवार में कोई भी सरकारी नोकरी में न हो |
  8. इस योजना में आवेदन करने वाले पात्र के यहाँ किसी भी प्रकार का दोपहिया चारपहिया वाहन न हो |
  9. इस योजना में वहा बहने सम्मलित हैं | जिन्होंने लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन किया हुआ हैं |

लाडली बहना आवास योजना दस्तावेज

महिलाओ को आवेदन करने के लिए मुख्य रूप से या दस्तावेज तैयार करने रखने होंगे |

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन नम्बर
  • समग्र आईडी
  • मनरेगा जॉब कार्ड ( यदि उपलब्ध हैं | तो )
  • बैंक पास बुक
  • मोबाइल नंबर

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन सूचि कैसे देखे

यदिअपने ladali bahna awas yojana list के तहत पक्का मकान लेने के लिए योजना में अपना आवेदन कर दिया हैं  | तो आप आप मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन सूची देखे सकते हे | अगर आपका नाम सूचि में दिखाई देता है | तो आपको योजना  के माध्यम से पक्का मकान दिया जायेगा | नीचे हमने आपको लाडली बहना आवास योजना में अपना नाम देखने इ प्रक्रिया बतायी हैं | जिसे फॉलो कर आप आसानी से अपना नाम लिस्ट में देख सकते है |

  • लाडली बहना आवास योजना लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारित वेबसाइट पर जाना हैं |
  • ladali bahna awas yojana list
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके पास वेबसाइट का home page खुल जायेगा |
  • यहाँ पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि पर click करना है |
  • click करते ही यहाँ आपको एक नये पेज पर लेकर जायेगा | जहा पर आपको अपना ladali bahna yojana का रजिस्ट्रेशन नम्बर और कैप्चा कोड डालना हैं |
  • इसके बाद आपको OTP भेजे के ऑप्शन पर click करना है |
  • इसके बाद आपके लाडली बहना योजना में रजिस्टेशन किये गये नंबर पर एक OTP आएगा | जिसे आपको OTP बोक्स में दर्ज करना  हैं | इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक करना हैं |
  • जैसे आप यहाँ पर क्लिक करते हे | आपके सामने मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट आ जाएगी |
  • जिसमे आप अपना नाम देखे सकते है | अगर आपका नाम लाडली बहना आवास योजना में शामिल हैं | तो आपको इस योजना के माध्यम से पक्का मकान दिया जायेगा |

लाडली बहना आवास योजना की अंतिम तारीख क्या है

लाडली बहन आवास योजना में आवेदा के लिए सरकार ने 17 सितंबर 2023 से सभी स्थानों पर आवेदन करके आदेश जारी कर दिया थे | इस योजना में जो भी बहने अपना आवेदन करना चाहती हैं | वहा योजना की अंतिम तारीख से पहले अपना आवेदन लाडली बहना आवास योजना में कर दे | साथ ही योजना की सरकार द्वारा योजना की अंतिम तारीख 05 अक्टूबर जारी की गयी हैं | इस बीज आप सभी जल्द से अपना आवेदन कर दे | ताकि आपको योजना का लाभ मिल सके |

साथ ही बताया जा रहा हैं की अगर इस बीज कोई भी भाई -बहन अपना आवेदन करने में वांछित रह जाते है | तो वहा बाद में भी अपना आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख को कुछ दिनों के लिए बढाया भी जा सकता है |

यहाँ भी पड़े – 

ladali bahna yojana gas cylinder apply

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे

काजल कांटेक्ट ऐप से पैसे कैसे कमाए 2023

एमपी सरल बिजली बिल माफ़ी योजना आवेदन कैसे करे

मोबाइल अप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए

FAQ –

Q. 1. लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?

ans – आपके ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालय में आप चाहे तो इसे किसी भी mp ऑनलाइन से भी ले सकते हे |

Q. 2. लाडली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे ?

ans – महिलाओ को इस योजना के लिए पक्का मकान बनाने के लिए सरकार पर्याप्त पैसा देंगी |

Q. 3. लाडली बहना आवास योजना का लाभ किन्हें नहीं मिलेगा ?

ans – जिन परिवारों को अभी तक आवास मिल चूका हैं | उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

Q. 4. लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कहा करे ?

ans – आप अपने ग्राम पंचयत कार्यालय से ही लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Q. 5. लाडली बहना आवास योजना आवेदन फ़ीस क्या है ?

ans – इस योजना में आवेदन को निशुल्क रखा गया हैं | जिसका आपको कोई भी पैसा नहीं देना हैं | अगर आपसे कोई आवेदन फ़ीस लेता हैं | तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं |

 

 

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment