ladli bahna yojana 10th kist installment check | आज जारी होंगी लाडली बहना योजना की 10वी क़िस्त ऐसे करे अपना स्टेटस चेक

Spread the love
Rate this post

ladli bahna yojana 10th kist installment check : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की 10वी क़िस्त को लेकर ऐलान किया जा चूका है | जिसमे सीएम मोहन यादव जी के द्वारा पहले ही यहाँ बताया जा चूका हैं | की लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओ को लाडली बहना योजना की 10वी क़िस्त अब 10 तारीख की नहीं बल्कि 01 मार्च 2024 को प्रदान की जाएगी | जिन महिलाओ ने लाडली बहना योजना की 9वी क़िस्त का लाभ लिए है | उन्हें अब खुश होने की जरूरत है  क्योकि आज 01 मार्च 2024 हैं | और आज सभी बहनो को लाडली बहना योजना के माध्यम से पैसा ट्रांफर किया जाना है |

सीएम मोहन यादव जी के द्वारा जिन बहनो को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाना है | उनकी लिस्ट पहले से ही तैयार कर ली गयी है | इस लिस्ट में केवल उन्ही महिलाओ को लाभ दिया जायेगा | एवं उन्ही महिलाओ के खाते में 1250 रु की राशी ट्रांफर की जाएगी | जिन्हें 9वी क़िस्त का लाभ मिला है | बहुत सी बहनो का यहाँ सवाल था की 10वी क़िस्त कब आएगी | तो उनके लिए यहाँ पोस्ट लिखी गयी है | आज 01मार्च है | और आज सभी बहनों को 10वी क़िस्त का लाभ प्रदान कर दिया जायेगा | जिसे आप अधिकारित वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है | लाडली बहना योजना स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया हमने आपको पोस्ट में प्रदान की है | जोकि आप घर बैठे मोबाइल पर भी आसानी से देख सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ladli bahna yojana 10th kist installment check

मध्यप्रदेश में कितनी बहनों को मिलेगा लाभ 

जैसा की आप सभी को यहाँ पता है | की लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की अभी तक की सबसे चर्चित योजना है | जिसके माध्यम से प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को आर्थिक लाभ प्रदेश सरकार की और से प्रदान किया जाता है | इस योजना के अनुसार अभी तक लाडली बहना योजना के लिए 1.32 लाख महिलाओ को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा था |

लेकिन कुछ समय पहले इस संख्या में कमी आई हैं | और किसी कारण से कई बहनो का नाम लाडली बहना योजना से हटाया गया है | लेकिन अब मध्यप्रदेश 1.29 लाख महिलाओ को हर माह लाभ प्रदान किया जा रहा हैं | जोकि उनके सीधे बैंक खाते में ट्रांफर किया जा रहा है | इस योजना के माध्यम से अभी तक प्रदेश की बहनो को 9क़िस्त का लाभ मिल चूका है | और आज 01 मार्च 2024 को सीएम मोहनलाल यादव जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से ladli bahna yojana की 10वी क़िस्त सभी पात्र बहनो के खाते में डाली जाएगी |

लाडली बहना योजना 10 वी क़िस्त कब आएँगी सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

लाडली बहना योजना 10वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा 

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना में शुरुआत में बहनो को 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी | जिसे बड़ा कर 1250 रूपए किया गया है | लेकिन कई मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यहाँ बताया जा रहा है || की लाडली बहना योजना की 10वी क़िस्त में बहनो को 1500 रूपए की राशी प्रदान की जाएगी | लेकिन इसके बारे में अभी तक मोहन सरकार द्वारा कोई भी अधिकारित सूचना जारी नहीं की है | इसी लिए यहाँ अनुमान लगाया हैं की 10वी क़िस्त में भी बहनो को 1250 रूपए की राशी ही ट्रांफर की जाएगी |

लाडली बहना योजना 10वी क़िस्त किन्हें नहीं मिलेगी 

जो महिलाये लाडली बहना योजना की 10वी क़िस्त का इंतजार कर रही है | उन्हें आज 01 मार्च 2024 को सहायता राशी ट्रांफर की जाएगी | इस लिस्ट में उन बहनो का नाम शामिल है | जिन्होंने लाडली बहना योजना की 9वी क़िस्त का लाभ लिया है | इसमें से कुछ बहने ऐसी भी हो सकती है |” जिन्हें किसी कारण से इस माह भी लाडली बहना योजना का लाभ न मिले | अगर हम कारण की बात करे | तो इसमें वहा बहने शामिल हो सकती है | जिनका इस माह बैंक खाता बंद हो चूका है | एवं उनका डीबीटी बंद हो चूका है | या फिर उन्होंने अपना खाता आधार से लिंक न कराया हो |

क्योकि लाडली बहना योजना पात्रता के अनुसार उन्ही बहनो को योजना का लाभ मिलेगा जिनका बैंक खाता चालू हैं | एवं डीबीटी सक्रीय है | साथ उनका आधार भी लिंक हैं | अगर आप चाहते है | की आपको योजना का लाभ मिलता रहे तो आपको तुरंत जाकर अपना बैंक खाता एक्टिव कराना होंगा | एवं डीबीटी सक्रिय कराना होंगा | क्योकि मध्यप्रदेश सरकार इस योजना की राशी केवल डीबीटी के माध्यम से ही भेजती हैं | और जिनका डीबीटी सक्रीय नहीं है | उन्हें इस माह लाभ प्राप्त नहीं हो पायेगा |

ladli bahna yojana 10th kist installment check यहाँ जांचे 

अगर आप लाडली बहना योजना 10वी क़िस्त इंस्टालमेंट क़िस्त देखना चाहते है | तो आपको नीचे बताये गये स्टेप को सही से फॉलो करना होंगा |

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की अधिकारित वेबसाइट पर चले जाना है |
  • जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर ब्लू कलर पर दिया हुआ है |
  • क्लिक करते ही आप लाडली बहना योजना अधिकारित वेबसाइट होम पेज पर आ जाएगी |
  • इसके बाद आपको भुगतान एवं आवेदन स्तिथि पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे “|
  • यहाँ पर आपको अपना लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना हे |
  • इसके बाद आपको OTP भेजे पर क्लिक करना हे |
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा |
  • जिसे आपको OTP दर्ज करे पर भरना है |
  • इसके बाद खोजे पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने नाम सहित लाभार्थी महिला की सूचि खुल जाएगी |
  • इसके बाद आपको उपर भुगतान स्तिथि  पर क्लिक करना हे |
  • क्लिक करते ही आपके सामने लाडली बहना योजना की भुगतान स्तिथि आ जाएगी |
  • जहा पर आप आसनी से लाडली बहना योजना की भुगतान राशी देख सकते है |

FAQ- 

Q. 1. लाडली बहना योजना 10क़िस्त कब आएगी ? 

ANS – आज 01 मार्च 2024

Q. 2.  लाडली बहना योजना में कितना पैसा मिलेगा ? 

ANS – 1250रु

Q. 3. लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करे ? 

ANS – आप अधिकारित पोर्टल पर जाकर अपनी आर्थिक सहायता राशी चेक कर सकते है |

यहाँ भी पड़े – 

केवल इन महिलाओ को मिलेगा महतारी वंदना योजना का लाभ

लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करे

पीएम आवास योजना लिस्ट जारी ऐसे देखे नाम , जाने पात्रता , लाभ

बालिका समृद्धि योजना 2024 : क्या हैं , लाभ पात्रता

पीएम सूर्योदय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे जाने पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment