ladli bahna yojana rejected list : लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजना हैं | इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बहनों को प्रति माह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा शिवराज सरकार ने किया है| अभी तक ladli bahna yojana आवेदन के लिए सभी आवेदक अपना आवेदन कर चुके है | लेकिन सरकार द्वारा इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही प्रदान किया जायेगा जोकि इस योजना के लिए पात्र है|
इसी कारण के चलते राज्य मे बहुत सी बहनों की आवेदन सुंची को सरकार की और से रिजेक्ट कर दिया है | अब इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही प्रदान किया जाना है | जोकि इस योजना के नियमो को पूरा करते है | और इस योजना के लिए पूर्ण पात्र हैं | आज के इस पोस्ट मे हम आपको लाडली बहना योजना रिजेक्ट लिस्ट की जाँच करके के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं |
ताकि आप भी बताया गये तरीके के अनुसार अपना नाम लाडली बहन योजना में देख सके | की आपना आवेदन किस स्तिथि मे है | और आपको इस योजना का पैसे मिलेंगे या नहीं |
ladli bahna yojana rejected list क्या हैं
मध्यप्रदेश सरकार की नई योजना लाडली बहना योजना पर प्रदेश भर से महिलाओ ने अपना आवेदन किया है | क्योकि प्रदेश सरकार ने उनसे 1000 रूपए प्रति माह देने का वादा किया है | इस योजना को मध्यप्रदेश की गरीब एवं माध्यम वर्गीय बहनों के लिए शुरू किया है | ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता दी जा सके |
सरकार ने इस आवेदन में कई महिलाओ के नाम रिजेक्ट लिस्ट में भी शामिल किया है | जिन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा | इस लाडली बहना योजना रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकार ने अधिकारित वेबसाइट पर फॉर्म की लिस्ट भी जारी की हैं | जहा पर आप बहुत ही आसानी के साथ जाँच सकते है | जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले है | और आपको ladli bahna yojana rejected list कैसे जांचे इसके बारे में भी जानकारी देंगे |
लाडली बहना योजना की ग्रामीण लिस्ट हुई जारी ऐसे देखे लिस्ट मे अपना नाम
महिलाओ का लाडली बहना योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण
जैसे की आप सभी को पता हैं | मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की आवेदन की तिथि 25 मार्च से शुरू की थी और इसे 30 अप्रेल तक निर्धारित किया गया है | ऐसे में आपको इस योजना में अपना आवेदन जल्द से जल्द करना होंगा ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके | साथ ही बहुत ही बहनों के आवेदन फॉर्म जोकि रिजेक्ट हुई हैं | उसके पिंछे कुछ कारण हो सकते है | जैसे – महिला ने खुद के नाम से आवेदन न किया हो | अगर आवेदन खुद के नाम से किया है | तो जो दस्तावेज आपने आवेदन करते समय जमा किये हैं |
वहा सही न हो | उन्हें दिनांक एवं वर्ष में कुछ अदला -बदली हो , साथ ही आपका बैंक खाता आपके नाम पर हो , एवं वहा आधार से लिंक होना अनिवार्य है | , साथ ही आपका आधार एवं समग्र आईडी बैंक से लिंक होना चाहिए , साथ ही जिन महिलाओ के डीबीटी एक्टिव नहीं है | उनके भी फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है | ऐसे में ये मुख्य कारण हो सकते है | जिस वजह से आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया हो |
लाडली बहना योजना रिजेक्ट सुंची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया
- ladli bahna yojana rejected list मे अपना नाम देखें के लिए आपको सबसे पहले अधिकारित वेबसाइट पर जाना होंगा |
- अधिकारित वेबसाइट पर लॉग इन करके पर आपके सामने अधिकारित वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
- loging करने के लिए आपसे यहाँ आवेदन का नाम एवं पासवर्ड लेना जोकि आपको दर्ज करना हे |
- इसके बाद आपको रिजेक्ट के आप्शन पर click करना हे | जहा से आप अपना नाम रिजेक्ट सुंची में देख सकते है |
- यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका जिले का नाम तहसील ग्राम पंचायत का नाम मोबाइल नंबर आदि |
- आपको यहाँ दर्ज करना हैं |
- जानकारी दर्ज करते ही आपके जोन के हिसाब से यहाँ आपको रिजेक्ट लिस्ट प्रदान कर देता हे | जहा आप अपना भी नाम देख सकते है |
लाडली बहना योजना फॉर्म रिजेक्ट होने पर आपत्ति कैसे दर्ज करे
अगर आपका फॉर्म या आपके परिवार मे किसी का भी फॉर्म आवेदन करके के बाद किसी कारण से रिजेक्ट हो चूका है | तो आप इसके लिए आपत्ति दर्ज कर सकते है | आपको इसके लिए 15 मई से 30 मई के बीच अपनी आपत्ति पंचायत सचिव के पास दर्ज करानी होंगी | १५दिन के अन्दर आपकी आपत्ति का निराकरण किया जायेगा |
इन महिलाओ का नाम नहीं किया जायेगा सिलेक्ट
- सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के लिए जिन महिलाओ की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक से उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा |
- साथ ही जिन महिलाओ के नाम 5 एकड़ से अधिक भूमि हैं | उन्हें भी इस योजना में शामिल नहीं किया जायेगा |
- जिन महिलाओ के परिवार में आयकर दाता मोजूद हैं | उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान होंगा |
- जिन महिलाओ के परिवार से कोई भी सरकारी नोकरी मे हैं | उन्हें भी इस योजना मे सम्मलित नहीं किया जायेगा |
- साथ ही लाडली बहना योजना के अलावा महिला किसी और सरकारी योजना का लाभ लेने पर भी योजना मे शामिल नहीं किया जायेगा |
यहाँ भी पड़े –
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
सिर्फ 4500 रूपए लगाकर अब पैसों मे नहीं डॉलर मे कमाई शुरू करे
बाल आशीर्वाद योजना मे मिलेंगे 5000 रु प्रतिमाह
लाडली बहना योजना के लिए e KYC कैसे करे
FAQ-
Q. 1. लाडली बहना योजना मे आवेदन कहा से करे ?
ans – अगर आपके पंचायत से आवेदन प्रक्रिया शुरू हैं | तो आप वहा से आवेदन कर सकते है | या फिर आप mp online से अभी अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है |
Q. 2. लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा ?
ans – अप्रेल 10 तारीख तक लाभार्थी के खाते में योजना राशि डाली जाएगी |
Q. 3. लाडली बहना योजना आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
ans – 30 अप्रेल योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बतायी जा रही है |
Q. 4. ladli bahna yojana rejected list का जारी होंगी ?
ans – अधिकारित वेबसाइट पर यहाँ सूचि जारी कर दी गयी है | जिसे समय अनुसार अपडेट किया जा रहा हे |
Q. 5. लाडली बहना योजना का पैसा किन बहनो को मिलेगा ?
ans – जिन बहनों की आर्थिक स्तिथि कमजोर है | उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाना है |