mp patwari vacancy : मध्यप्रदेश में सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी मध्यप्रदेश सरकार ने व्यापम पटवारी की नोकरी के लिए पदों को जारी किया गया है | जोकि भी युवाओ सरकारी नोकरी के लिए अभी तक तैयारी कर रहे थे वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं | मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा विभाग की और से पुरे प्रदेश में 2736 पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं |
अगर कोई भी युवा जोकि स्नातक उत्तरीं कर नोकरी की तलाश में हैं | वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है | परन्तु mp patwari vacancy आवेदन करने से पहले आपको आवेदक की योग्यता के बारे में भी जानकारी होना जरुरी हैं | ताकि आप मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए मांगी गयी योग्यता को पूर्ण कर सके और पदों के लिए स्वीकृत हो सके | इसके लिए आपको शैक्षणिक योग्यता , आयु , चयन प्रक्रिया , वेतनमान आदि के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं | इन सभी की पूर्ण जानकारी के लिए आपको पोस्ट को अंत तक पड़ना होंगा |
एम पी पटवारी वैकेंसी ( mp patwari vacancy 2022 )
मध्यप्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती के लिए कई पदों की वैकेंसी लोंच की हैं | जिसमे आप भी अपनी किस्मत अजमा सकते है| और पटवारी की सरकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते है |
पद का नाम ( name of job ) |
mp patwari vacancy 2022 |
कार्यालय ( department ) |
madhya pradesh professional examination board ( MPPEB ) |
वैकेंसी संखिया ( number of post vacancy ) |
2736 |
उम्र ( age limit ) |
18-40 |
शैक्षणिक योग्यता ( education and qualification ) |
graduation |
आवेदन तिथि ( application start date ) |
05/01/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि ( application last date ) |
19/01/2023 |
आवेदन की प्रक्रिया ( apply ) |
online |
एग्जाम तिथि ( exam date ) |
15/03/2023 |
अधिकारित वेबसाइट ( official website ) |
– |
मध्यप्रदेश patwari bharti उद्देश्य
मध्यप्रदेश सरकार की और से समस्त मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती निकाली गयी हैं | जो भी युवा सरकारी स्नातक पूर्ण कर चूका है | और आगे सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहा हैं | इनके लिए यहाँ सबसे अच्छा अवसर हैं | सरकारी नोकरी पाने का | मध्यप्रदेश के कई जिलो में इन पदों के लिए वैकेंसी शुरू की गयी हैं |
अगर बात की जाये सरकारी द्वारा सरकारी नोकरी के उद्देश्य की तो काफी समय से मध्यप्रदेश में युवाओ को नोकरी का दिलशा दिया जा रहा था | लेकिन अब सरकार में अपनी बात पूरी करते है | 2736 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी लोंच की हैं | इससे राज्य में कई युवाओ को सरकारी नोकरी प्राप्त होंगी एवं राज्य में भी बेरोजगारी के स्थर पर कमी होंगी |
mp patwari vacancy 2022 के लिए आपको मध्यप्रदेश एजुकेशन बोर्ड एग्जामिनेशन को पास करना होगा | जिसके लिए आपको मुख्य योग्यता एवं qualification होना अनिवार्य हैं | जिसकीजानकारी आगे पोस्ट में दी जा रही है |
यहाँ भी पड़े – akshara singh biography in hindi
पटवारी भर्ती शैक्षणिक योग्यता ( education and qualification for mp patwari vacancy )
mp patwari vacancy में योग्य युवाओ के लिए सरकार द्वारा कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी हैं | जो भी युवा in योग्यता को पास करता है| o मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकता है | जिसकी जानकारी हम निचेदे रहे हैं अगर आप इन मापदंडो को पूरा करते है | तो आप इस वैकेंसी पर अपना पद हासिल कर सकते हैं |
- उम्मीदवार मध्यप्रदेश के किसी भी स्नातक विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन पूरा किया गया हो |
- साथ ही उसके पास सभी प्रकार की डिग्री होना अनिवार्य हैं |
- साथ ही उम्मीदवार के पास सीपीसिटी हिंदी टायपिंग और कंप्यूटर दक्षता होना अनिवार्य हैं |
एम पी पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा ( age limit )
इस वैकेंसी के लिए निर्धारित आयु सीमा के ही लोग आवेदन कर सकते है | अगर कोई भी युवा जोकि सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहा है | और साथ ही वहा 18 से 40 वर्ष की आयु का हैं | साथ ही वहा अगर सभी qualification को पूरा करता है | तो इस नोकरी के लिए मान्य होंगा |
एम पी व्यापम पटवारी वैकेंसी चयन प्रक्रिया ( mp vyapam patwari vacancy selection process )
अगर कोई भी युवा अपनी सभी दस्तावेज सहित इस पोस्ट के लिए आवेदन करता है | तो उसे मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा निर्धारित परीछा को उत्तरीं करना होंगा | जोकि लिखित हो सकती है | इसी लिए आवेदक परीछा की तैयारी अच्छे से करे |
अगर कोई युवा इस चयनित परीछा में सफल हो जाता है | तो उसे दस्तावेज सत्यापन करना होंगा | इसके बाद साक्षात्कार के लिए उपस्तिथि होना होंगा | प्रत्येक जिले एवं तहसील से योग्य एवं लिखित परीछा में सफल उम्मीदवारों में से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले युवा को ही पटवारी पद के लिए नियुक्त किया जायेगा |
एम पी पटवारी आवेदन फ़ीस ( mp patwari application fees )
एम पी पटवारी भर्ती online आवेदन करने की फीस जनरल और ओबीसी के लिए अलग -अलग निर्धारित की गयी हैं | OBS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ़ीस 500 रूपए रही गयी हैं | जबकि st/और /sc और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपए आवेदन फ़ीस राखी गयी है |
category |
application fees |
general and other |
Rs. 500/- |
st/sc/obc ( madhya pradesh ) |
Rs. 250/- |
एम पी व्यापम पटवारी भर्ती वेतन. ( mp vyapam patwari bharti salary )
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पटवारी की पोस्ट पर सरकार एवं राज्य विभाग द्वारा निर्धारित वेतन दिया जाना हैं | अगर बात की जाए पटवारी के सरकारी वेतन की तो वो सैलरी पटवारी notification के अनुसार Rs. 5200/- से Rs. 20,200/- रहेगा | मध्यप्रदेश पटवारी सैलरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए official website पर जाये |
यहाँ भी पड़े – इस बिजनेस से गाँव में होंगी, पैसों की बरसात
पटवारी भर्ती के लिए मुख्य दस्तावेज ( patwari bharti main document )
अगर आप mp patwari vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है | तो आपको ये निम्न दस्तावेज तैयार करे होना अनिवार्य हो जाता है |
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( education qualification certificate )
- जाति प्रमाण पत्र ( caste certificate )
- पहचान पत्र ( identification card )
- निवासी प्रमाण पत्र ( residential certificate )
- जन्म प्रमाण पत्र ( birth certificate )
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र ( employment registration certificate )
- पासपोर्ट साईज फोटो आदि :
एमपी पटवारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन ( online apply for mp patwari vacancy )
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी व्यापम वैकेंसी mp patwari vacancy पर आप निर्धारित समय से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर ले नीचे हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बता रहे हैं | जहा से आप आसानी के साथ स्टेप बाय स्टेप अपना online आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको शैक्षणिक विभाग की official website पर जाना है |
- इसके बाद आपके सामने home page खुलेगा |
- इसके बाद आपको पटवारी आवेदन प्रक्रिया पर जाना है |
- इसके बाद वहा पूंछी गयी सभी जानकारी को सही से भर देना हैं | एवं अपने सभी दस्तावेज सबमिट कर देना है |
- इसके बाद आपको देय राशि जमा करनी हैं | जोकि आप नेट बैंकिंग की मदद से कर सकते है |
- इसके बाद सबमिट पर click कर दे |
- और अंत में अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले | इस तरह से आप पटवारी भर्ती के लिए online आवेदन कर सकते है |
FAQ.
Q. 1. मध्यप्रदेश पटवारी वैकेंसी कब लोंच गयी ?
ANS – mp patwari vacancy शैक्षणिक विभाग द्वारा इन्टरनेट पर 22 नवम्बर को लोंच की गयी |
Q. 2. पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा क्या हे ?
ANS – 18 से 40 वर्ष के युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Q. 3. mp patwari भर्ती की आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
ANS – यहाँ वैकेंसी मध्यप्रदेश राज्य के सभी जिलो में जारी की गयी है | और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को online रखा गया है | आप मध्यप्रदेश के लिए भी जिले से mp online के माध्यम से यहाँ आवेदन कर सकते है |
Q. 4. पटवारी भर्ती की ऑनलाइन फीस कितनी हैं ?
ANS – निम्न कास्ट के लिए यहाँ आवेदन फ़ीस दर्शया जा रहा हैं | OBS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ़ीस 500 रूपए रही गयी हैं | जबकि st/और /sc और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपए आवेदन फ़ीस राखी गयी है |
यहाँ भी पड़े –
मुख्यंमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन ऑनलाइन स्टेटस
bihar beej anudan yojana kya hen 2022
डेयरी फार्मिंग बिजनेस से लाखो की कमाई कैसे करे
सरकार दे रही फ्री मोबाइल फोन तुरंत लाभ ले