mp pm awas yojana gramin list 2023 | पीएम आवास योजना मध्यप्रदेश ग्रामीण लिस्ट हुई जारी देखे लिस्ट में अपना नाम

Spread the love
Rate this post

mp pm awas yojana gramin list 2023 : मध्यप्रदेश आवास योजना में प्रदेश की कई लोगो  को शिवराज सरकार खुद का पक्का मकान दे रही हैं | जिसके लिए उन्हे पीएम आवास योजनामें  आवेदन करवाया गया था | लेकिन अब जिब लोगो को  आवास योजना में अपना आवेदन किया है | उनके लिए खुशखबरी हैं | क्योकि प्रदेश सरकार ने पीएम  आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट जारी कर दी हैं | जिसमे आप आसानी से अपना नाम देख सकते है | इस लिस्ट में केवल उन लोगो के नाम शामिल किये गये हैं | जिन्होंने पहले आवास योजना के तहत कोई भी आवास नहीं लिया था |

mp pm awas yojana gramin list

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही सी योजना में केवल वही लोग  शामिल है | जिनके घर कच्चे मिटटी के बने हैं | एवं उनके पास कोई भी पक्का मकान नहीं हैं | आज के इस पोस्ट में हम आपको mp awas yojana gramin list की जानकारी देने वाले है | जिसमे आप आसानी से अपना ना देख सकते है | और | मध्यप्रदेश आवास योजना का लाभ ले सकते है |

mp pm awas yojana gramin list 2023

योजना का नाम एमपी आवास योजना
शुरू की गयी भारत सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थी प्रदेश की गरीब एवं निर्धन लोग
योजना का लाभ फ्री में आवास देना
योजना का वर्ष साल 2023
अग्रिनीय योजना पीएम आवास योजना ग्रामीण
पोस्ट का नाम मध्यप्रदेश आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2023
योजना का मुख उद्देश्य जिन लोगो को आवास योजना में मकान नहीं मिला उन्हें आवास देना हैं |
एमपी आवास योजना में पात्र गाँव मध्यप्रदेश राज्य के समस्त गाँव
 अधिकारित वेबसाइट pmayg.nic.in 

 

मध्यप्रदेश आवास योजना ग्रामीण आवेदन

मध्यप्रदेश आवास योजना में मुख्यमंत्री जी ने केवल उन लाभार्थियों को इस योजना के लिए पात्र बताया हैं जिनके यहाँ अभी तक खुद का पक्का मकान मोजूद नहीं हैं | या फिर  वो लोग जिनके घर में छपरे और केवल दो कमरों का मकान ही हैं | वहा इस योजना के लिए पूर्ण पात्र होने | इसके अलावा अगर कोई जिनके पास 5 6 कमरों का कच्चा मकान हैं | उन्हें भी इस योजना में शामिल नहीं किया जा रहा हैं | पीएम आवास योजना के लिए प्रदेश में से सबसे अधिक आवेदन ग्रामीण इलाको से किये गये हैं | क्योकि वहा अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है |

इसी लिए मध्यप्रदेश सरकार ने यहाँ योजना शुरू की ताकि छोटे से छोटे ग्रामीण इलाको में भी आवास योजना का लाभ सभी बहनो को मिल सके | एवं वहा आसानी से इस योजना का में आवेदन कर सके और योजना का लाभ ले सके |

पीएम आवास योजना ग्रामीण की नई सूचि जारी देखे

मध्यप्रदेश पीएम आवास योजना आवेदन के कुछ समय बाद ही सरकार ने सभी लाभर्थियो को आवास देने के लिए आवास योजना की ग्रामीण सूचि तैयार कर ली थी जिसमे उन सभी हितग्राही के ना रहेंगे | जोकि इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश पीएम  आवास योजना का लाभ लेना चाहते है | जिसे आप अधिकारित वेबसाइट में जानकर आसानी से चेक कर सकते है | नीचे हम आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सूचि देखे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं | जिसकी मदद से आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |

मध्यप्रदेश पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

  • मध्यप्रदेश राज्य से अगर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखना चाहते है | तो आपको सबसे पहले pmayg की अधिकारित वेबसाइट पर जाना हैं |
  • अधिकारित वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • mp pm awas yojana gramin list
  • जहा पर आपको stekeholder के ऑप्शन पर click करना है |
  • click करते ही यहाँ पर आपको कई लिस्ट दिखाई जाएगी | जिसमे से आपको PMAYG beneficiary  पर click करना है |
  • click करते है आपके सामने एक और न्य पेज खुलेगा जहा परआपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना हैं ||
  • mp pm awas yojana gramin list
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर click करना हे |
  • सबमिट पर click करते ही आपके सामने ग्रामीण लाभार्थी सूचि खुल जाएगी |
  • यहाँ पर आपको अपने प्रदेश का नाम , जिले का नाम , तहसील का नाम , ग्रामीण इलाके का नाम दर्ज करना है |
  • click करते ही आपके सामने आपके प्रदेश ग्रामीण इलाके की सूचि खुल जाएगी |
  • जिसमे आप अपना नाम आसानी से देख सकते है |
  • इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ PMAYG list देख सकते है |

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट अपने नाम से कैसे देखे |

  • सबसे पहले अधिकारित वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • जहा पर आपको stekeholder के ऑप्शन पर click करना है |
  • click करते ही यहाँ पर आपको कई लिस्ट दिखाई जाएगी | जिसमे से आपको PMAYG beneficiary पर click करना है|
  • click करते ही आपके सामने एक और न्य पेज खुलेगा ? जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना है |
  • अगर आप किसी कारण से पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन नम्बर भूल चुके है | तो आप आपको एडवांस सर्च पर जाना है |
  • यहाँ पर आपको click करना हे | click करते ही आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जहा पर आपको अपने स्टेट , ब्लाक , डिस्ट्रिक , पंचायत आदि को चुनना है |
  • अब आपको स्कीम में pm awas yojana  को सिलेक्ट कर साल का चयन करना हे |
    अब आगे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाया जायेगा |
  • यह पर आपको सर्च name पर click करना हे |
  • और अपना नाम दर्ज कर देन हैं ?
  • जिससे आपने रजिस्ट्रेशन किया था | पीएम आवास योजना के लिए |
  • आपके सामने आपका ग्रामीण लिस्ट नाम सहित खुल जायेगा | अगर किसी कारण से आपका नाम सर्च में नाही आता है |”| तो आप अन्य ऑप्शन को देख सकते सकते हैं | जिसकी मदद से भी आप अपना नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में देखे सकते है |

pm awas yojana ग्रामीण में दी जाने वाले सहायता राशि

भारत सरकार द्वारा अभी तक कई स्थानों पर ग्रामीण लिस्ट में मोजूद पीएम आवास योजना का पैसा डाल दिया गया है | जिसमे सहायता राशि पंचायत और ग्रामीण इलाकों के माध्यम से डाली गयी हैं | साथ ही सरकार द्वारा ग्रामीण आवास योजना का पैसा स्थान के हिसाब से भी डाला जा रहा हैं | जैसे मैदानी इलाको में 120,000 एवं पहाड़ी इलाकों में 130,000 की राशि प्रदान की जा रही है | जिसमे हितग्राही चाहे | तो कुछ पैसा अपनी तरफ से लगाकर अपने लिए अच्छा मकान बनवा सकते हैं |

जिले वार पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे

मालवा खरगोन
अलीराजपुर मंडला
अनुपपुर मंदसोर
अशोक नगर मुरेना
बालाघाट नरसिंगपुर
बडवानी नीमच
बैतूल निमाड
भोपाल रायसेन
बुरहानपुर राजगड
छतरपुर रतलाम
सीहोर देवास
धार शिवनी
गुना साजपुर
हरदा शिवपुर
 सिंगरोली इंदौर
जबलपुर टीकमगढ
झाबुआ उज्जैन
खडवा विदिशा

 

निष्कर्ष :

इस पोस्ट में हमने आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2023 की सूचि कैसे देखे के बारे में जानकारी देने की कोशिश की हैं | जिसके माध्यम से आप साल 2023 में मध्यप्रदेश पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम देखा सकते है | अगर यहाँ पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहा हैं | और आपको आवास योजना सूचि देखें में मदद मिली हैं | तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे |

यहाँ भी पड़े – 

रेल कौशल विकास योजना में online apply कैसे करे

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या हैं

अब बहनो को 450 रूपए में गैस लेने के लिए करना होंगा इस तरह से आवेदन

एमपी सरल बिजली बिल माफ़ी योजना आवेदन कैसे करे

FAQ-

Q. 1. पीएम आवास योजना का शुरू गयी थी ?

ans जून 2015 में |

Q. 2. पीएम आवास योजना का पैसा कब आएगा ?

ans – अगर आपने पीएम आवास योजना में अपना आवेदन किया हैं | और आपका नाम हितग्राही लिस्ट में आ चूका है | तो आपको बहुत जल्द योजना की राशि मिल जाएगी |

Q. 3. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कहा देखे ?

ans – सरकार द्वारा यहाँ सूचि अधिकारित वेबसाइट पर डाली जाती है | जिसे आप अधिकारित वेबसाइट पर जाकार देख सकते हैं |

Q. 4. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कितना पैसा मिलेगा ?

ans – पीएम आवास योजना ग्रामीण में आपको 120,000 से 130,000 रूपए तक की सहायता राशि डाली जाती हैं |

Q. 5. आवास योजना सूचि कैसे देख सकते है ?

ans – PMAYG पोर्टल में जाकर आप योजना लिस्ट देख सकते है |

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment