ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे | how to starts online network marketing in Hindi

Spread the love
Rate this post

how to starts network marketing , ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे , ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग लिस्ट , नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे , what is network marketing , indias top network marketing company नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं , नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे , नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर | 

हेल्लो दोस्तों अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग जैसे किसी बिजनेस में है तो यहाँ पोस्ट आपके फायदे की हो सकती हैं क्योकि आज हम आपको ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे के बारे में बताने वाले अगर देखा जाये तो आज हम जिस दुनिया में रह रहें हैं वहा पूरी तरह से एक डिजिटल दुनिया की और बदलती जा रही हैं | और बिजनेस करने के नये नये तरीके भी आते जा रहें हैं |बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को शुरू तो कर लेते हैं लेकिन खुद को update न कर पाने के कारण पीछे रह जाते हैं | अगर आप दुनिया के साथ चलना चाहते हैं | तो आपको ऑनलाइन online काम करना आना चाहिए इससे आपका समय और उर्जा साथ ही मेहनत कम करनी होती है | नेटवर्क मार्केटिंग को ऑनलाइन करने  से और भी बहुत से लाभ हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप कम समय में  अपने कनेक्शन को और अधिक बढाना चाहते हैं या फिर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए लोगो की सूची को बढाना चाहते हैं |तो आप ऑनलाइन के माध्यम से लाखो लोगो को अपने बिजनेस में शामिल कर सकते हैं | नेटवर्क मार्केटिंग लोगो का व्यवसाय हैं और इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको अधिक से अधिक लोगो की टीम बनाने की जरूरत होती हैं इसके लिए आपके पास अधिक से अधिक लोगो की सूचि होनी चाहिए | आज हम आपको online network marketing के जरिये कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल भी कर सकते हैं | और उन्हें अपने बिजनेस में शामिल भी कर सकते  हैं | अगर आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में ग्रोथ करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े |

ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे | how to starts online network marketing in Hindi

ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग
ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग
JOIN

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं ( what is the network marketing business )

अगर आप इस बिजनेस में नये हैं और आपको नहीं पता हैं की नेटवर्क मार्केटिंग आखिर हैं क्या तो आपको बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग जैसा की नाम से ही समझ में आता हैं की एक बड़े नेटवर्क और बहुत से लोगो के जरिये मार्केटिंग कर उत्पादों को बेचना नेटवर्क मार्केटिंग बहुत से लोगो का एक बहुत बड़े समूह को कहा जाता है जोकि एक दुसरे से जुड़े होते हैं नेटवर्क मार्केटिंग एक चैन की तरह होती हैं जिसमे लोग एक दुसरे के साथ जुड़े होते हैं | और एक दुसरे की सहायता करके सफल होते हैं कहा जाता हैं की नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय में एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता अगर आपके पास लोगो की एक अच्छी टीम नहीं हैं तो आपको इस बिजनेस में सफल होने में बहुत समय निकल जायेगा |

अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो आपको पहले मार्केटिंग के तरीको को समझना होंगा | और अगर आप network marketing के व्यवसाय में हैं तो आपको भी  मार्केटिंग और इनके काम करने के तरीको के बारे में पता होंगा चाहिए जिससे आप आसानी से लोगो को अपने बिजनेस के बारे में समझना सकते हैं | अगर आप से भी लोग इस प्रकार का सवाल करते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं | तो आप उन्हें केवल इन दो मार्केटिंग के जरिये आसानी के साथ समझा सकते हैं और अपने बिजनेस में उन्हें शामिल कर सकते हैं |

पारंपरिक बाजार ( traditional marketing )

हम सालो से जिस मार्किट से अपनी जरूरत और रोजमर्रा का सामान की खरीदारी करते हैं उसे आम भाषा में पारंपरिक बाजार कहा जाता हैं यानी की traditional marketing जिसमे किसी कंपनी के जरिये कोई सामान बनाया जाता हैं और फिर उसे होलसेलर ,डिस्ट्रीब्युटर , एजेंट , और रिटेलर की मदद से आम लोगो तक पहुचाया जाता हैं | यानि की कोई भी प्रोडक्ट जब किसी कंपनी के द्वारा बनाया जाता हैं तो वहा कई लोगो के पास से होता हुआ कस्टमर के पास पहुचता हैं | इस बीच इन सभी लोगो का कमीशन होता हैं | जोकि जिसमे प्रोडक्ट की cost को बढाकर कस्टमर से बसूला जाता हैं |

नेटवर्क मार्केटिंग ( network marketing ) 

नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय traditional marketing से कुछ अलग तरह से काम करता हैं |  कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जब किसी प्रोडक्ट या उत्पाद का निर्माण करती हैं तो वहा इसे सीधे कस्टमर के पास पहुचाती हैं इससे बीच के लोगो का कमीशन कट जाता हैं | और होलसेलर ,डिस्ट्रीब्युटर , एजेंट , और रिटेलर को मिलने वाला पैसा कंपनी अपने नियमो के द्वारा कस्टमर को किसी न किसी सेवा के रूप में वापस कर देती हैं | जैसे की प्रोडक्ट डिस्काउंट , स्कीम , महीने की consistency , कैश बेक आदि इसके आलावा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपने ग्राहकों को बिजनेस करने का एक सही अवसर भी प्रदान करती हैं | जिससे अगर ग्राहक चाहे तो नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर लाखो रुपए की इनकम भी कमा सकता हैं |

यहाँ भी पड़े संतोष नायर का जीवन परिचय | Santosh Nair Biography ,motivation ,sales guru ,Smmart

नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे ( what is  benefit of network marketing )

अधिकतर लोग जो की नेटवर्क मार्केटिंग करने से इंकार कर देते हैं असल से उन्हें यहाँ पता ही नहीं होता हैं की नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे क्या हैं | अगर आप उन्हें आसन भाषा में यहाँ समझा सकते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे क्या हैं तो आप उन्हें आसानी से अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं | और अपने बिजनेस को बड़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको खुद यहाँ जानकारी होनी जरुरी हैं की नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे क्या हैं | इन सभी चीजो के बारे में कंपनी के द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जाती हैं | लेकिन हर इन्सान का नेटवर्क मार्केटिंग करने का परपस अलग होता हैं | अगर आप उन्हें उनका परपस दिखा देते हैं जिसे वो नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय के द्वारा हासिल कर सकते हैं तो आप आसानी से उन्हें अपनी टीम में शामिल  कर सकते हैं |

एक्स्ट्रा इनकम ( extra income ) 

आज के समय हर इन्सान अपनी नोकरी और काम के अलावा कुछ समय काम करके एक्स्ट्रा कमाई करना चाहता हैं जिससे वो एक और इनकम ले सके | अगर आप ऐसे लोगो को जानते हैं तो उन्हें आप network marketing का बिजनेस दिखा सकते हैं | जिसमे वो अपने काम के साथ – साथ कुछ समय और अधिक नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने अपने लिए एक अलग इनकम बना सकते है | नेटवर्क मार्केटिंग में इस तरह के लोग सबसे अधिक होते  हैं जोकि अपने काम के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस भी करते हैं और अपने लिए एक एक्स्ट्रा कमाई भी कर रहें हैं | इसके लिए आप नोकरी करने वाले ,स्टूडेंट , housewife , आदि लोगो को अपना प्लान दिखा सकते हैं |

एक्स्ट्रा समय ( extra time ) 

आज की भागदोड भरे जीवन में लोगो के पास समय की बहुत कमी हैं जिसके चलते वो अपने परिवार और बच्चो को भी समय नहीं दे पाते अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप कुछ सालो में अपने लिए अच्छा खासा समय बचा सकते हैं जिसमे आप अपने परिवार और बच्चो के साथ रह सकते हैं | आप अपने बिजनेस में ऐसे लोगो को भी शामिल कर सकते हैं जोकि अपने लिए एक्स्ट्रा टाइम चाहते हैं तो आप उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस दिखा सकते हैं |

सपनो के लिए ( dream )

अगर आपके पास बहुत सपने हैं जैसे की एक बड़ी सी कार खरीदना ,एक बड़ा सा घर बनाना , देश विदेश की यात्रा करना जिन्हें आप अपने जीवन काल में पूरा करना चाहते हैं और आपके पास पेसो की कमी हैं तो आप network marketing का बिजनेस शुरू कर सकते है | क्योकि इस बिजनेस में आपको कई सारे फंड दिए जाते हैं | जिनसे आप अपने सपनो को पूरा कर सकते है |अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जोकि ड्रीममर हैं और उसके पास बहुत सारे सपने हैं तो आप उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस दिखा सकते हैं |

पैसिव इनकम ( passive income ) 

बहुत से लोगो को पता ही नहीं होता हैं की पैसिव इनकम होती क्या हैं आप जब तक काम करते हैं आपको उस काम के पैसे मिलते रहते है | इसे active income कहा जाता हैं लेकिन जिस दिन आप काम करना बंद कर देते हैं उस दिन भी आपको पैसा मिलता रहे उसे passive income बोला जाता हैं | जिसे आप किसी बड़े पद पर जाकर ही हासिल कर सकते है | लेकिन इसका और एक तरीका हैं वहा हैं network marketing में आपको पैसिव इनकम कमाने का मोका मिलता हैं | यानि की आप जिस दिन इन बिजनेस को छोड़ देते हैं उसके बाद भी आपको इस बिजनेस से पैसा मिलता रहता हैं | नेटवर्क मार्केटिंग में रहकर आप अपने लिए एक अच्छी passive income कमा सकते हैं |

नेम-फेम ( name fame )

अगर आप लोगो के बीच अपनी पहचान को बढाना चाहते हैं और अच्छा पैसा व नाम कमाना चाहते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिग का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | क्योकि इस बिजनेस में आप लाखो लोगो से मिल सकते हैं और उनके बिच अपनी पहचान और प्रतिष्टा को बनाये रख सकते हैं |

यहाँ भी पड़े- Pushkar Raj thakur biography in Hindi ,net worth ,age, business coach

ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग  ( how to  starts online network marketing )

आज के समय सारी दुनिया online इन्टरनेट का इस्तेमाल करती हैं अगर आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाते हैं तो आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत जल्द सफल हो सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ social media platform की मदद लेनी होंगी जिसकी मदद से आप आसानी से अधिक से अधिक लोगो तक अपने बिजनेस को पहुंचा सकते हैं | ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से आप बहुत ही जल्द अपने प्रोडक्ट और सेवाओ को लोगो को तक पंहुचता सकते हें |

आज के समय लोग ऑनलाइन खरीदारी में सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं क्योकि अब यूजर को घर पर डिलीवरी मिलने से बहुत सा समय बच जाता हैं | अगर आप ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग के बारे जनाने में उत्सुक हैं तो आगे पड़ते रहें |

लिस्ट कैसे बनाये ( how to make list )

नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे जरुरी चीज हैं लोगो की लिस्ट तैयार करना अगर आप के पास अच्छे लोगो की लिस्ट हैं तो आप इस बिजनेस को अच्छे से चला सकते है लेकिन अगर आपके पास अधिक से अधिक लोगो की लिस्ट नहीं हैं तो आप इस बिजनेस को अधिक देर तक नहीं चला सकते हैं आप इस माध्यम से ऑनलाइन लोगो की लिस्ट तैयार कर सकते हैं इसके लिए सबसे  पहले आपको उन सभी social media platfrom  की मदद लेनी हैं जहा अधिक से अधिक लोग अपना समय बिताते हैं | जैसे की फेसबुक ,ट्विटर , लिंक्दीन , आदि आप इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाये और हर दिन पांच नए लोगो कोफ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे |

जो भी आपकी फ्रेंड request accept कर लेता हैं उन्हें एक सिंपल सा hi सेंड करे और कन्वर्सेशन चालू करे | अगर वो आप पर इंटरेस्ट हैं तो आप उन्हें अपनी list में शामिल कर सकते हैं और फिर समय के साथ उन्हें अपना network marketing बिजनेस भी दिखा सकते हैं |

ऑनलाइन प्रेजेंटेशन कैसे करे ( online presentation )

अगर आपके कस्टमर आपके presentation के लिए राजी हैं तो आप उन्हें online के माध्यम से presentation दिखा सकते हैं | इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर लेपटॉप से भी दिखा सकते है |

ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के लिए आप zoom जैसे ऑनलाइन प्रेसेंटेशन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं | कुछ प्लेटफार्म हैं जिनके लिए आपको पैसा भी देना होता हैं लेकिन अगर आप बिना पैसा दिए अपना ऑनलाइन प्रेजेंटेशन और प्लान दिखाना चाहते हैं तो आप zoom के फ्री वाले वर्जन से दिखा सकते हैं |

ऑनलाइन मार्केटिंग ( online marketing )

अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए आप online की मदद ले सकते हैं | इसके लिए आप social media पर अपना पेज कंपनी के नाम से बनाये | और अपने product के बारे में जानकारी के लिए पोस्ट डाले |  अपने प्रोडक्ट की image डाले , साथ ही प्रोडक्ट की इन्फोर्मेशन वाली वीडियों भी डाले | साथ ही अपना कांटेक्ट नंबर ताकि कस्टमर आपको प्रोडक्ट के लिए coll कर सके | ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने बिजनेस को बड़ा सकते हैं और अधिक से अधिक लोगो तक कम समय में पहुच सकते हैं |

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य ( future of network marketing )

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस काफी बूम पर हैं और लोग इस बिजनेस को  बहुत अधिक संख्या ने ज्वाइन भी कर रहें हैं | अगर आपको FICCI की रिपोर्ट के अनुसार बताये तो आने वाले कुछ सालो में यानि की 2025 तक भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का कुल टार्नओवर 65000 करोड़ के पार हो जायेगा यानि की अगर देखा जाये तो आने वाले भविष ने network marketing का फ्यूचर होने वाला हैं | जिसे आप अपने करियर के रूप ने ले सकते हैं |

आशा करता हूँ की आपको यहाँ पोस्ट पसंद आया होंगा | network marketing के बिजनेस में आप बहुत कम निवेश के साथ अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और बहुत सारी सेवाए इस बिजनेस से प्राप्त कर सकते हें |

 

 

अन्य भी पड़े- 

( 2022) डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं | how to earn money from digital marketing

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे | how to starts bee farming business idea in Hindi

interior design business idea Hindi me | इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे

top 10 summer business ideas start in 2022 | गर्मियो में करे यहाँ बिजनेस होगी मोटी कमाई

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment