पापड़ बनाने का बिजनेस आईडिया | how to start Papad making business in Hindi

Spread the love
Rate this post

how to start Papad making business idea :पापड़ बनाने की विधि ,पापड़ बनाने की मशीन ,पापड़ की मार्केटिंग ,Papad selling idea , पापड़ का बिजनेस ,  

पापड़ को भारत में सबसे अधिक खाया जाता हैं | भारत में ऐसा कोई भी घर नहीं होंगा जिसने पापड़ का स्वाद न चखा हों ,पापड़ को न केवल शादी पार्टी में बनाया जाता हैं बल्कि इसे कई तीज त्योहारों में भी मिठाई के साथ बनाया जाता हैं | अधिकतर भारतीय लोग पापड़ को सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं अधिकतर भारतीय महिलाये घर पर ही अपने हाथो से बनी पापड़ खाना पसंद करती हैं अगर देखा जाये तो गाँव जैसे इलाको में महिलाये त्यौहार आने से पहले ही साल भर का पापड़ का स्टॉक बना लेती हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन शहर की बीजी लाइफ में किसी को पापड़ बनाने का समय ही नहीं मिल पता ऐसे में अधिकतर लोग रेडिमेंट पापड़ खाना पसंद करते हैं | और अगर देखा जाये तो आज के समय में गाँव जैसे छोटे इलाको में भी लोग रेडिमेंट पापड़ खाना ही पसंद करते हैं |

ऐसे में अगर आप भी Papad making business शुरू करना चाहते हैं  और इससे अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं अगर आप भी पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस लिखे को अंत तक जरुर पड़े इस लेख के माध्यम से हम आपको पापड़ बनाने के बिजनेस के बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे की आप शुरुआत से कैसे इस बिजनेस को आसानी के साथ शुरू कर सकते है |

Contents hide

पापड़ बनाने का बिजनेस आईडिया | how to start Papad making business in Hindi

पापड़ बनाने का बिजनेस

पापड़ का व्यवसाय क्या हैं ( what is Papad business )

मुख्य तोर पर अगर देखा जाये तो पापड़ को भारतीय पकवानों में शामिल किया जा सकता हैं क्योकि की ऐसा कोई भी स्थान नहीं हैं जहां किसी कार्यक्रम या शादी पार्टी या फिर तीज त्यौहार में पापड़ को न परोसा जाता हों क्योकि इसे कुरूम -कुरूम खाने का मजा ही अलग हैं | पापड़ का व्यवसाय मुख्य रूप से उन लोगो के लिए शुरू किया जाता हैं जोकि अपनी बीजी लाइफ में पापड़ का बनाकर नहीं खा सकते और ऐसे में वो मार्किट से रेडीमेट पापड़ खरीदना पसंद करते हैं |

इस व्यवसाय में पापड़ को कई प्रकार से तैयार किया जाता हैं और विभिन्न मसालों की मदद से इसमें स्वाद का जायका डाला जाता हैं ताकि रेडिमेंट पापड़ खरीदने वाले ग्राहकों को बिलकुल घर के पापड़ का स्वाद मिल सके | पापड़ के व्यवसाय में मशीनों की मदद से बड़ी संख्या में पापड़ बनाया जाता हैं और फिर लोगो की मदद से उन्हें सुखाना ,पेकिंग करना और फिर मार्किट में बैचना जैसे आदि कार्य शामिल होते हैं | भारतीय लोग पापड़ क कई प्रकार से खाना पसदं करते हैं कोई उन्हें तलकर खाना पसदं करता हैं तो कोई पापड़ को भुनकर कहाँ पसंद करते है | पापड़ के व्यवसाय में स्वाद और टेस्ट और बनावट का विशेष ध्यान रखना होता हैं ताकि अधिक से अधिक लोगो को पापड़ का टेस्ट और बनावट पसंद आ सके और वे उसे अधिक मात्रा में खरीद पाए |

अगर आप how to start Papad making business in Hindi से संतुष्ट हैं और पापड़ का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोंच रहे हैं तो आगे पड़ते रखे |

पापड़ की मार्किट में डिमांड ( Papad market demand )

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यहाँ देखना बहुत जरुरी हैं की उस बिजनेस की मार्किट में कितनी डिमांड हैं और अगर देखा जाये तो पापड़ के बिजनेस की मार्किट में काफी डिमांड दिखाई देती हैं बच्चा ,बुजुर्ग, या फिर जवान सभी लोग पापड़ को खाना पसंद करते हैं | खासकर शादियों में या फिर किसी मांगलिक कार्यक्रम में पापड़ की काफी मांग रहती हैं |जिसके चलते पापड़ का मार्किट हमेशा भरा हुआ रहता हें |

मुस्लिम समाज में ईद या फिर रोजे के समय पर सबसे अधिक पापड़ का इस्तेमाल किया जाता हैं क्योकि जब भी रोजे खोलने का समय हैं तो अधिकतर लोग हल्का खाना और पापड़ खाकर ही रोजा खोलते हैं | इसके आलावा और भी ऐसी कई जगह हैं जहा पर पापड़ की डिमांड साल भर रहती हैं |

पापड़ बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे ( how to start Papad making business )

अगर देखा जाये तो भारत में महिलाओ को आज भी कमजोर माना जाता हैं और यहाँ समझा जाता हैं की महिलाये कुछ नहीं कर सकती लेकिन आज बदलती तकनीक और मशीनरी ने भारतीय महिलाओ को भी एक business woman बनने का मोका दिया हैं जिसके चलते आज भारत में ऐसी कई महिलाये हैं जोकि बड़े -बड़े व्यवसायों को संभाल रही हैं | अगर आप भी कोई महिला हैं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं तो यहाँ बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता हैं | जिसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरु कर सकती हैं |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजो और सामग्री की जरूरत लगती हैं जिससे आप एक अच्छी किस्म की पापड़ तैयार कर सकती हैं | जिसके बारे में हम आगे लेख में बात करने वाले हैं इसके लिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा जरुर पड़े | ताकि आपको पापड़ बनाने के बारे में पूरी जानकारी मिल सके |

20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया

पापड़ बनाने के व्यवसाय के लिए जरुरी स्थान ( required place for papad making business )

पापड़ का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इसके लिए एक जरुरी स्थान खोज लेना हैं आपको इस बिजनेस के लिए थोड़ी ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ सकती हैं क्योकि आपको पापड़ बनाने के बाद उन्हें सुखाने की जरूरत होती हैं जिसके लिए आपको जगह की जरूरत होती हैं आप चाहे तो इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास जगह की कमी हैं तो आप घर की छत का इस्तेमाल पापड़ सुखाने के लिए कर सकते हैं |

अगर आपके घर की छत छोटी हैं और इसमें पापड़ नहीं सुखाया जा सकता हैं तो आप इसके लिए किराये से किसी जगह या मकान को ले सकते हैं और अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं किसी भी लोकेशन पर किराये से स्थान लेने से पहले वाह जहा की जाँच जरुर कर ले क्योकि इस बिजनेस में आपको सबसे अधिक जगह जरुरी हैं ताकि आप पापड़ को अच्छे से फैलाकर सुखा सके |

पापड़ बनाने की मशीनरी ( papad making machinery )

मशीनरी की मदद से हम अपने काम को बहुत ही जल्द और तेज गति के साथ कर सकते है वैसे तो पापड़ का बिजनेस हाथों से पापड़ बनाकर भी शुरु किया जा सकता हैं लेकिन अगर आपके पास अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए पैसा हैं तो आप पापड़ की मशीनरी भी लगवा सकते हैं | अगर आप मार्किट में पापड़ की मशीनरी खरीदने के लिए जायगे तो आपको अधिक  पैसा देना पड़ सकता है अगर मशीनरी खरीदारी में आप समझदार हैं तो आप ऑफ़लाइन भी खरीदारी कर सकते हें या फिर आप ऑनलाइन भी इस प्रकार की मशीनरी घर पर मंगवा सकते हैं | जोकि आपको काफी कम दाम में मिल जायेगे |

अगर बात की जाये पापड़ मशीनरी की तो आपको इसके लिए कुछ मुख्य मशीनरी चाहिए होती हैं जोकि आपको पापड़ तैयार करने में मदद करती हैं |

  • ऑटो मेटिक पापड़ मेकिंग मशीन
  • फ्लोर निडिंग मशीन
  • पापड़ पेकिंग मशीन
  • पापड़ को सुखाने की मशीन

इसके अलावा फर्निचेर टेबल कुर्सी ,लाइटिंग ,लाइटिंग बोर्ट आदि कुछ मशीने आपको इस बिजनेस में लगती हैं जोकि आपके बिजनेस को बड़ाने में मदद करती हैं और कम समय में अधिक पापड़ तैयार करने में मदद करती हैं | वैसे अगर आप अभी पापड़ मेकिंग बिजनेस की शुरुआत कर रहें हैं और आप इसे छोटे स्तर से शुरु करना चाहते हैं तो मेरा मानना हैं की आप पहले अपना बजट देख ले उसके बाद ही मशीनरी लगवाये शुरुआत में आप हाथो से ही पापड़ बनाकर इस बिजनेस को चला सकते हैं लेकिन जब आपके पापड़ की डिमांड मार्किट में बडने लगे और आपको अधिक ऑर्डर मिलना शुरू हो जाये तथा आपका बजट भी बन जाये तब आप पापड़ की मशीन लगा सकते हैं इससे आपको बिजनेस चलाने में कोई भी समस्या नहीं आयेगी |

पापड़ बनाने के लिए कच्छा माल

पापड़ बनाने के लिए जो सबसे जरुरी चीज होती है | वहा हैं | रॉ मटेरियल जोकि पापड़ के लिए सबसे जरुरी है | आपको अपने बिजनेस के लिए यहाँ सबसे पहले जमा करना होता है | ताकि आप पापड़ बना सके

पिसा हुआ पेसन , कई तरह की डाल , मुख्य मसाले , नमक , खाने का सोडा , पानी आदि |

पापड़ बनाने की विधि ( Papad recipe )

आप कई प्रकार के पापड़ बना सकते हैं लेकिन पहले आपको मार्किट को देखना हैं की मार्किट में किस प्रकार के पापड़ की डिमांड अधिक हैं आपको भी उसी तरह के पापड़ का निर्माण करना हैं | लोग कई तरह के पापड़ को खाना पसंद करते हैं देखा जाये तो कोई भी ग्राहक जब भी पापड़ खरीदने के लिए जाता हैं तो वो सबसे पहले पापड़ की बनावट और क्वालिटी पर अधिक फोकस करता हैं और आपको भी अपने पापड़ बिजनेस में पापड़ की क्वालिटी पर अधिक ध्यान देना हैं अगर आप सही पापड़ का निर्माण नहीं करते हैं तो आपको मार्किट की तरफ से कई प्रकार के ओपजेक्सन आ सकते हैं जोकि आपके बिजनेस के लिए शुरुआत में बिलकुल भी सही नहीं हैं |

पापड़ मेकिंग बिजनेस के लिए जरुरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस ( required registration and license for Papad making business )

वैसे तो इस बिजनेस के लिए खास तोर पर कोई भी सरकारी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती हैं | लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं और अपना निर्माण किया हुआ उत्पाद को बाहर सप्लाय करते हैं तो इसके लिए आपको जरुरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत पड़ती हैं इसके लिए आपको ( fssai ) भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैं |

इसके बाद आपका निर्माण किया हुआ उत्पाद खाद्य पदार्थ के अंतर्गत आता हैं इसके लिए आपको और भी कई प्रकार के लाइसेंस की जरूरत होती हैं अगर एक बार आपको लाइसेंस मिल जाता हैं तो आपको फिर अपने पापड़ मेकिंग बिजनेस को चलाने में कोई भी समस्या नहीं आती हैं |

यहाँ भी पड़े – village farming business idea: इस बिजनेस से गाँव में होंगी, पैसों की बरसात

पापड़ मेकिंग बिजनेस के लिए ब्रांडिंग ( branding for Papad making business )

किसी भी बिजनेस को शुरू करना तो आसान होता हैं लेकिन उसे लंबे समय तक चलाना बहुत मिश्किल होता हैं अगर आप अपने पापड़ के बिजनेस में सही तरह से प्लानिंग और मार्केटिंग करते हैं तो आप बहुत जल्द पुरे मार्किट को अपना बना सकते हैं  इसके लिए आपको मदद करता हैं प्रोडक्ट की ब्रांडिंग ब्रांडिंग करना बहुत जरुरी हैं इससे लोगो को पता चलता हैं की आपने किसी व्यवसाय को शुरू किया हैं और किसी नए उत्पाद  को मार्किट में पेश किया हैं जब लोगो को आपके ब्रांड और उत्पाद के बारे में पता चलता हैं तो वो आपके उत्पाद को खरीदना शुरू करते हैं |

आप कई प्रकार से अपने पापड़ बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं | आप अपने पापड़ पेकिंग में अपना ब्रांड का नाम दे सकते हैं इससे लोगो को आपके ब्रांड का नाम जल्द याद हो जाता हैं | इसके बाद आप कई तरह के मार्केटिंग के तरीके अपना सकते हैं | आप अपने बिजनेस के नाम का बैनर लगवा कर भी मार्केटिंग करा सकते हैं |

इसके अलवा भी मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं जोकि आप इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप आपको किसी भी प्रकार के मार्केटिंग का ज्ञान नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी पापड़ बिजनेस वालो से जानकारी ले सकते हैं |

पापड़ मेकिंग बिजनेस के लिए निवेश ( investment and cost for Papad making business )

किसी भी बिजनेस की नीव इन्वेस्टमेंट को माना जाता हैं कहा जाता हैं की अगर किसी बिजनेस में अच्छा इन्वेस्टमेंट किया जाये वहा बिजनेस उतना ही सफल होता हैं | लेकिन आपको पापड़ के बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं हैं आप इन्वेस्टमेंट आपके बिजनेस स्तर पर निर्भर करता हैं अगर आप छोटे स्तर पर अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप घर पर ही 10 हजार रुपए का निवेश कर पापड़ मेकिंग बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |

लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करते हैं जिसमे आपको मशीनरी की जरूरत भी लगती हैं तो आपको इसमें कम से कम एक से सवा लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़  सकता हैं | डिपेंड करता हैं की आप किस स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहें हैं | इसके लिए आपको जगह का किराया और मशीनरी आदि का खर्च भी देना होगा |

पापड़ मेकिंग बिज़नेस से मुनाफा ( profit from Papad making business )

शुरआत में आपको कुछ महीनो का इंतजार करना होंगा क्योकि की आप इस बिजनेस में पहले दिन से ही कमाई करना शुरू नहीं कर लेते हैं आपको अपने बिजनेस को मार्किट में सेटअप करने में समय लगता हैं उसके बाद ही आप अच्छी तरह से मुनाफा कमाना शुरू करते हैं |

इस बिजनेस में आपकी कमाई कितनी होंगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं अगर आप अच्छे से बिजनेस को सेटअप कर लेते हैं और अपने उत्पाद की क्वालिटी पर ध्यान देते हैं तो आप इस बिजनेस से 35 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह तक आसानी से कमा सकते हैं | इसके अलावा अगर आपका उत्पाद लोगो को पसंद आता हैं तो आप इससे भी अधिक की कमाई कर सकते हैं |

पापड़ मेकिंग बिजनेस में उत्पादों की सेलिंग ( selling product in Papad making business )

इस बिजनेस में एक काम जोकि आपको सबसे पहले करना सीखना हैं और वो हैं उत्पाद की सेलिंग यही वो स्टेप होता हैं जोकि आपको बिजनेस में पैसा लाकर देता हैं आप जितनी अच्छी तरह से अपने उत्पादों की सेलिंग करते हैं आपको उतना ही अधिक मुनाफा कमाने को मिलता हैं |

सेलिंग के लिए आप अपने उत्पाद यानि की पापड़ को दुकानों पर बैच सकते है या फिर आप किसी कंपनी से संपर्क करके भी बड़ा ऑर्डर हासिल कर सकते है अपने उत्पाद की बिक्री के लिए आपको अधिक से अधिक कस्टमर को खोजना हैं जोकि आपका उत्पाद खरीद सके | आप ऑनलाइन के माध्यम से भी अपने उत्पाद की बिक्री बड़ा सकते हैं | आप अपने खुद के बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर भी कस्टमर को मॉल बैच सकते हैं |

इसके अलावा आपको ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से संपर्क करना हैं जोकि अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर खाने -पिने के उत्पाद दिखाते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त करते हैं ऐसी जगह से आपको बहुत बड़ा ऑर्डर मिल सकता हैं | जब आपका बिजनेस बड़े स्तर पर हो जाये तो आप इन्हें अन्य देशो में भी सप्लाय करा सकते है भारत में ऐसी कई बड़ी कंपनी हैं जोकि छोटे व्यवसाय से उत्पाद खरीदकर उन्हें विदेशो में सप्लाय करती हें | इस प्रकार से आप अच्छे से अपने बिजनेस के उत्पादों की सेलिंग को बड़ा सकते हैं |

उम्मीद करता हूँ की आपको यहाँ लेख पड़कर पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए काफी कुछ सिखने को मिला होंगा अगर आपको यहाँ लेख और इस लेख में बताया गया तरीके अच्छे लगे हैं तो इसे शेयर जरुर करे | आप इस प्रकार के और लेख नीचे अन्य पड़े पर जाकर पड़ सकते हैं |

FAQ-

Q. 1. पापड़ बिजनेस में कितना मुनाफा है ?

ans – अगर आप इस बिजनेस में अच्छे से काम करते है | तो आप इस बिजनेस से 30 से 40 प्रतिशत का मुनाफा निकाल सकते है | यानि की अगर आप एक लाख रूपए का पापड़ कच्छा माल खरीदते है | और उसे सेल कर देते है | तो आप 40% के हिसाब से 1,40,000 का कुल profit करते है |

Q. 2. पापड़ मशीने की कीमत क्या है ?

ans – आज के समय किसी भी बिजनेस के लिए मशीने आम हो गयी है | जोकि कई प्रकार की आती है | जैसे मैनुअल , सेमी ऑटोमेटिक , और फुल्ली ऑटोमेटिक मशीने मशीने की कार्य क्षमता और प्रोडक्शन के हिसाब से मशीने की कीमत निर्धारित की जाति है | यानि की अधिक प्रोडक्शन के लिए कम कीमत पर मैनुअल मशीने खरीद सकते हैं | जोकि आपको 40 से 50 हजार रूपए में मिल सकती है |

Q. 3. पापड़ बनाने की मशीने कहा मिलती है ?

ans – अगर आप अपने बिजनेस के लिए मशीने का प्रयोग करना चाहते है | तो आप पापड़ बनाने की मशीने खरीद भी सकते है | इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से मशीन खरीद सकते है | ऑनलाइन खीदारी के लिए आप इंडियामार्ट की वेबसाइट पर जा सकते है | जहा पर आप सस्ते और अच्छे दाम पर पापड़ की मशीने खरीद सकते है |

Q. 4. पापड़ कितने प्रकार के होते है ?

ans – पापड़ कई तरह के होते है | जिन्हें साकार  और स्वाद के अनुसार बनाया जाता है | जैसे उड़द ,मुंग दाल के पापड़ जोकि खाने में बहुत स्वादिस्ट भी लगते है || इसके अलावा भी आप कई तरह के पापड़ का बना सकते है |

Q. 5. गाँव में कोनसा बिजनेस शुरू कर सकते है ?

ans – अगर आप कम निवेश के साथ गाँव में अच्छा और अधिक मिनाफा कमाने वाला बिजनेस खोज रहे है | तो आप गाँव में पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है | जिसे आप शहर तक बैच सकते है | और अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

अन्य पड़े – 

ऑटो पार्ट्स की दुकान कैसे खोले 

 इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे

 DJ साउंड का बिजनेस कैसे शुरू करे

आयल मील का बिजनेस कैसे शुरू करे 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment