pm vishwakarma yojana | पीएम विश्वकर्मा योजना क्या हैं योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया

Spread the love
Rate this post

pm vishwakarma yojana : पीएम विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना क्या हैं , विश्वकर्मा सम्मान योजना , पीएम योजना , पीएम विश्वकर्मा श्रमिक सम्मान योजना ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,  ऑनलाइन आवेदन , फॉर्म , उद्देश्य , पात्रता , लाभ , दस्तावेज , अधिकारित वेबसाइट , पोर्टल , ( What is PM Vishwakarma Kosal Samman Yojana, Vishwakarma Samman Yojana, PM Scheme, PM Vishwakarma Shramik Samman Yojana, Vishwakarma Shram Samman Yojana, Online Application, Form, Objective, Eligibility, Benefits, Documents, Official Website, Portal, ) 

pm vishwakarma yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pm vishwakarma yojana : भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर भारत सरकार नागरिको को लिए एक नई योजना की घोषणा करने जा रही हैं | जिसका नाम सरकार ने पीएम विश्वकर्मा कोशल योजना रखा गया हैं | इस योजना का शुभारम्भ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर किया जायेगा | जैसे की हम सभी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयन्ती मानते है | इसी अवसर पर इस योजना को शुरू किया गया है | जिसका लाभ भारत के छोटे उधमी ले सकते है | जिससे उनके व्यवसाय में लाभ और उन्नति हो सके | सरकार ने इस योजना के लिए एक वित्ति बजट की घोषणा भी की हैं| जिसका लाभ पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से नागरिको को दिया जायेगा |

इस पोस्ट में आपको पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है , इसका लाभ कैसे मिलेगा , योजना के लाभ पात्रता , ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गयी है|

Contents hide
1 pm vishwakarma yojana 2023

pm vishwakarma yojana 2023

योजना का नाम pm vishwakarma yojana
योजना की घोषणा की गयी वितीय मंत्री निर्मला सीतारमण
योजना शुरू की गयी 17 सितंबर 2023
योजना का मुख्य उदेश्य विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को ट्रेनिंग और फंड देना
योजना का लाभ लेंगी विश्वकर्मा समुदाय में आणि वाली जातीया
लाभार्थी भारत के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारित वेबसाइट

 

पीएम विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना क्या हैं

इस योजना का नाम भगवन विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है | जिसका लाभ ऐसे लोगो को प्रदान किया जायेगा जोकि विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखते हैं | साथ ही इसका लाभ तकनिकी रूप से और आर्थिक रूप से सरकार सभी जातियों को प्रदान करेंगी | भारत में तक़रीबन ऐसी 140 जातिया हैं जोकि इस योजना का लाभ लेंगी | इस योजना के माध्यम से उन्हें अपने हुनर को निखाने के लिए सरकार की और से कोशल प्रदान किया जायेगा | साथ ही इन्हें सरकारी बजट के हिसाब से आर्थिक सहायता पैकेज भी दिया जायेगा |

इस योजना का लाभ उन सभी लोगो को प्रदान किया जायेगा जोकि विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आते है | इस योजना के अनुसार सरकार लाभार्थी को कोशल प्रदान करेंगी साथ ही उन्हें कोशल के प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगी | एवं साथ ही उन्हें अपने टूल वा ओजार खरीदने के लिए 15,000 रूपए राशि भी प्रदान करेंगी | इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को प्रदान होंगा जिसके लिए उन्हें पहले पीएम विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होंगा | जिसकी जानकारी हमने आपको आगे पोस्ट में विस्तार से प्रदान की हैं |

विश्वकर्मा सम्मान योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा यहाँ योजना शुरू की गयी है | जिसके शिल्पकार कारीगर आदि को यहाँ योजना का लाभ विशेषकर दिया जायेगा | साथ ही जिन लोगो के पास पर्याप्त कोशल नहीं हैं | उन्हें सरकार कोशल सहायता के माध्यम से पर्याप्त कोशल प्रदान करेंगी जिससे वहा कोई भी एक कोशल में माहिर बन सके और पाने जीवन को जीने लिए खुद का व्यवसाय शुरू कर सके | इस योजना के माध्यम से उन्हें फ्री कोशल प्रदान होंगा | साथ ही लाभार्थी जिस कोशल को सिख रहा हैं | उसके लिए पर्याप्त ओजार खरीदने के लिए सरकार उन्हें 15,000 रूपए की राशि प्रदान करेंगी | साथ ही उन्हें अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 5% ब्याज दर पर 3,00000 लाभ रूपए तक का लोन भी प्रदान होंगा जोकि लाभार्थी को दो किस्तों में प्रदान किया जायेगा |

इस योजना का मुख्य उदेश्य लोगो को कोशल सिखाना और फिर उन्हें खुद का व्यवसाय प्रदान करना है | जिससे वहा अपन जीवन को सुखत बना सके एवं देश की तरक्की में भी अपना योगदान दे सके |

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना ला लाभ किन्हें दिया जायेगा

इस योजना के अंतर्गत pm vishwakarma yojana के मध्यम से विश्वकर्मा समुदाय से संबध रखने वाली जातियों को लाभ प्रदान किया जायेगा | जिनमे कुछ विशेष जातीय आती है | जैसे –

  • ताला बनाने वाले
  • हथोडा बनाने वाले
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • मोंची
  • राज मिस्त्री
  • डलिया बनाने वाले
  • चटाई बनाने वाले
  • झाड़ू बनाने वाले
  • खिलोने बनाने वाले
  • नाई
  • कलाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • मोंची
  • कड़ाई वाले
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • वस्त बनाने वाले
  • मिटटी के बर्तन मटके बनाने वाले
  • कारपेंटर
  • नाव बनाने वाले
  • चूड़ी हार माला बनाने वाले

पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलने वाले लाभ

pm vishwakarma yojana में माध्यम से हहाथ से वस्तु का निर्माण करने वाले कामगारों को लाभ प्रदान होंगा | जिसमे मोंची . नाई कुम्हार , हलवाई , जाल बनाने वाले , मिर्तिकार , शिप्कार आदि को फायदा दिया जायेगा |

  • इस योजना के ,माध्यम से उन्हें उच्चे लेबल का प्रतिशिक्षण प्रदान किया जायेगा वहा अपने व्यवसाय को शुरू कर सके |
  • साथ ही उन्हें ट्रेनिंग के दोरान व्यवसाय के अनुरूप टूल खरीदने के लिए सरकार की और से 15,000 रूपए राशि प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के मध्यमं से ऐसे लोगो को शिक्षित किया जायेगा जोकि खुद का व्यवसाय शुरू करना  चाहते है |
  • साथ ही सरकार की और से उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जाएगी |
  • इस राशि में उन्हें 5% ब्याज दर के साथ 3 लाख रूपए का लोन मोहाया कराया जायेगा | जोकि उन्हें दो किस्तों के रूप में प्रदान किया जायेगा |
  • योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थी को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा ताकि लाभार्थी की पहचान की जा सके |
  • इस योजना के माध्यम से लोगो को रोजगार प्रदान किया जायेगा | जिससे देश में रोजगार के अवसर खुलेंगे | और बेरोजगारी के स्तर में सुधार होंगा |
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से लोगो काम एवं व्यवसाय में वृधि होंगी जिससे वहा अच्छा पैसा कमा पाएंगे |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पात्रता

  • इस योजना में केवल भारत के मूल निवासी हो पात्र होंगे | और वही इस योजना में अपना आवेदन आर सकते हैं |
  • साथ ही इस योजना के लिए विश्वकर्मा समुदाय के जातियों के लोग ही आवेदन कर सकते हैं |
  • देश के सभी कामगार कुम्हार , धोबी , मोंची , नाई , मिस्त्री इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • कोई भी सरकारी कार्य में रत व्यक्ति इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं |
  • योजना का लाभ लेने के लिए पहले आवेदक को अधिकारित वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करना होंगा |
  • आवेदक का बैंक खाता आधार s लिंक होना चाहिए | ताकि उसे योजना राशि का लाभ प्रदान किया जा सके |
  • इस योजना में एक परिवार में केवल एक सदस्य को ही लाभ प्रदान किया जायेगा |

कैसे मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना पर लोन

pm vishwa karma yojana में सरकार 5% ब्याज दर के साथ देश के कामगारों जैसे कारीगर , मूर्तिकार , शिल्पकार को 3 लाख रूपए का लोन प्रदान कर रही हैं | जिसके लिय उन्हें पहले सरकार द्वारा दिया जाने वाला कोशल सर्तिफिक्लेना होंगा | इसके बाद उन्हें योजना में अपना आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करना होंगा | जहा पर उन्हें अपने व्यवसाय और कोशल की जानकारी देनी होंगी | और उसकी रूप रेखा समझानी होंगी |

इसके बाद लाभार्थी को दो किस्तों में लोन का पैसा प्रदान किया जायेगा | जोकि लाभार्थी के खाते में सीधे डाला जायेगा | यहाँ पैसा दो किस्तों में दिया जायेगा | पहली क़िस्त में 1 लाख रूपए दिया जायेगा | इसके बाद दूसरी क़िस्त में 2 लाख रूपए प्रदान किये जायेगा | वित्त वर्ष साल 2023-24 से 2027-28 तक पीएम विश्वकर्मा कोशल योजना में 13,000 करोड़ रूपए का खर्च किया जायेगा | जिसके माध्यम से देश भर में लगभग 30 लाख कारिगरो को लाभ प्रदान किया जायेगा |

 

pm vishwakarma yojana आवेदन दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पास बुक
  • मोबाइल नम्बर
  • ई मेल आईडी
  • पासपोर्ट साईज फोटो

पीएम विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं | तो आपको सबसे पहले pm vishwakarma yojana portal में जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होंगा | तभी आपको इस योजना का लाभ वा योजना के माध्यम से लोन मिल सकता हैं | नीचे हमने आपको पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की छोटी सी प्रक्रिया बताई हैं | जिसे फॉलो कर आप पोर्टल में आसानी से अपना आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्मा योजना की अधिकारित वेबसाइट पोर्टल में जाना हैं |
  • pm vishwakarma yojana
  • जोकि आपको गूगल पर सर्च करते ही आसानी से मिल जाएगी |
  • आपको पहली लिंक पर क्लिक करते हुए अधिकारित वेबसाइट पर पहुँच जाना हैं |
  • जहा पर आपको सबसे पहले अधिकारित वेबसाइट का होमपेज दिखाई देंगा |
  • यह पर आपको how to register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं |
  • click करते ही आपको यहाँ एक नये पेज पर लेकर जायेगा जहा पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जानकारी दी गयी होंगी जिसे आपको ध्यान से पड़ना हैं |
  • अब आपको पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना हैं |
  • pm vishwakarma yojana
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा | जहा पर आपको पूंछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना हैं |
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गये सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना हैं |
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
  • इस तरह से आप बहुत ही आसान तरीके के साथ पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना आवेदन कर सकते है |

पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर लोगिंग कैसे करे

जब आप विश्वकर्मा योजना में अपन आवेदन करते हो तो आपको यहाँ पर लॉग इन पासवर्ड मिल जाता है | जिसकी मदद से आप कभी भी पोर्टल में लॉग इन हो सकते हे | और योजना से संबधित जानकारी ले सकते हैं |

पीएम विश्वकर्मा आवेदन स्तिथि कैसे देखे

अगर आपने pm vishwakarma yojana portal में अपना आवेदन कर दिया है | और आप यहाँ जानना चाहते है | की आपका आवेदन किस स्तिथि में हैं | तो आप इसे पोर्टल में जाकर देख सकते है | इसके लिए आपको अधिकारित पोर्टल में लॉग इन होना हैं | जिसके लिए आपको अपना user नामे और पासवर्ड डालना हैं | इसके बाद आप पोर्टल में लॉग इन हो जायेंगे | जहा पर आपको आवेदन स्तिथि के ऑप्शन पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको मांगी गयी सभी जानकारी भरना हैं | और सबमिट पर क्लिक करना हे | क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि दर्शा दी जाएगी |

यहाँ भी पड़े –

अब बहनो को 450 रूपए में गैस लेने के लिए करना होंगा इस तरह से आवेदन

किन्हें नहीं मिलेगा आवास योजना का लाभ जाने पात्रता अपात्रता अपडेट

केवल इन बहनों को ही मिलेगा पक्का मकान

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

लाडली बहना योजना रिजेक्ट लिस्ट जारी जल्द देखे

 

FAQ –

Q. 1. पीएम विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना कब शुरू हुई ?

ans – 17 सितंबर 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवसपर |

Q.2.  पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा किसने की ?

ans – वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने |

Q. 3. पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

ans – मूर्तिकार , शिल्पकार , कुम्हार , टोकरी बनाने वालो को |

Q. 4. पीएम विश्वकर्मा योजना में आर्थिक सहायता कितनी मिलेगी ?

ans – ट्रेनिंग के दोरान 500 रूपए प्रति दिन वा 15,000 रूपए टूल खरीदने के लिए |

Q.5. पीएम विश्वकर्मा योजना में कितना लोन मिलेगा ?

ans – इस योजना में आपको 3 लाख रूपए तक का लोन 5% ब्याज दर  के हिसाब से दिया जायेगा | जोकि दो किस्तों में प्रदान किया जायेगा |

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment