पीवीसी पाइप का बिजनेस कैसे करे , पीवीसी बैंड पाइप का बिजनेस क्या हैं , पीवीसी बैंड पाइप मशीन प्राइस , पीवीसी पाइप ट्रेंडिंग बिजनेस , पीवीसी पाइप प्राइस , पीवीसी पाइप मैन्युफैक्चरिंग कास्ट पीवीसी बैंड पाइप कास्ट , पीवीसी पाइप डिस्ट्रीब्यूटरशिप पीवीसी पाइप बिजनेस मार्केटिंग ( how to do PVC pipe business , what is PVC band pipe business , PVC band pipe machine price , PVC pipe trending business , PVC pipe price , PVC pipe costing manufacturing ,PVC band pipe cost , PVC pipe distributorship , PVC pipe business marketing )
आज के समय पीवीसी बैंड पाइप की मांग मार्केटिंग में बढती जा रही हैं | क्योकि इसका इस्तेमाल हर छोटे से छोटे काम के लिए किया जाता हैं | अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से लाखो रुपए की कमाई कर सकते हैं PVC बैंड पाइप का सबसे अधिक प्रयोग घरो की लाइन फिटिंग के लिए किया जाता हैं क्योकि घरो की लाइन में इन पाइप को लाइन को मोड़ने में किया जाता हैं | इसके अलावा कारखानों और दुकानों फैक्ट्री आदि जगहों में इन बैंड पाइप का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता हैं | आज हम आपके लिए पीविसी बैंड पाइप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडिया लेकर आये हैं |
पीवीसी बैंड पाइप का बिजनेस क्या हैं ( what is PVC band pipe business )
PVC pipe एक प्लास्टिक का पतला सा पाइप होता हैं | जिसे मशीन की सहायता से बैंड किया जाता हैं | इन बैंड पाइप का इस्तेमाल घरो में नल फिटिंग और लाइन फिटिंग के समय सबसे ज्यादा किया जाता हैं | जब भी लम्बी लाइन डालते समय लाइन को किसी दिशा में मोड़ना होता हैं तो वहा पर बैंड पाइप का प्रयोग किया जाता हैं | लाइन फिटिंग के अलावा भी कई सारी जगहों पर इनका प्रयोग किया जाता हैं | इस वजह से इनकी मांग मार्केटिंग में हमेशा बनी रहती हैं | PVC पाइप को मशीने की सहायता से बैंड किया जाता हैं | जिसे बनने का खर्च भी बहुत कम होता हैं अगर आप PVC pipe बैंड करने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
PVC बैंड पाइप बिजनेस के लिए जगह ( PVC band pipe business space )
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती हैं | आप चाहे तो इस बिजनेस को छोटे स्तर पर अपने घर के किसी भी हाल या फिर कमरे में शुरू कर सकते हैं | जिसमे आप पाइप बैंड करने वाली मशीन और PVC पाइप के लम्बे पाइप को रख सकते हैं | साथ ही आपको PVC कटर मशीन आदि रखना होता हैं |
PVC बैंड पाइप मशीने के प्रकार ( type of PVC band pipe machine )
मुख्यता pvc pipe मशीने कई प्रकार की होती हैं | कुछ मशीने जिनमे आपको आधा काम खुद करना होता हैं और कुछ मशीने हैं जोकि सारा काम खुद ही कर देती हैं | बस आपको बैंड पाइप की पेकिंग करनी होती हैं | हम आपको कुछ प्रकारों के माध्यम से PVC band pipe manufacturing machine के बारे बता रहे हैं |
manual PVC pipe banding machine
- इस प्रकार की मशीन में आपको खुद काम करना होता हैं |
- अगर आप छोटे स्तर पर PVC पाइप बैंड करने का बिजनेस शुरू करते हैं तो यहाँ मशीने आपके लिए बेस्ट हैं |
- इस मशीने को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसा निवेश नहीं करना होंगा आप इसे कम निवेश के साथ खरीद सकते हैं |
- इस मशीने में आपको PVC पाइप को काटकर रखना होंगा यहाँ मशीने केवल पाइप को बैंड करने का काम करेंगी बाकि काम आपको करना होंगा
- इस मशीने को चलाने के लिए आपको मजदूरो की जरूरत लग सकती हैं |
- इस मशीने के साथ आपका प्रोडक्शन का होंगा | इस मशीने की कीमत के हिसाब से छोटे स्तर पर काम करने के लिए यहाँ मशीन बेस्ट हैं |
automatic PVC pipe bending machine
- automatic PVC पाइप मशीने में आपको आधा काम खुद के हांथो से करना होंगा और आधा काम यहाँ मशीन कर देंगी |
- आपको मशीने के लिए PVC पाइप कट्टर की सहायता से काटने होंगे और यहाँ machine पाइप को बैंड करने का काम करेंगी |
- इस automatic मशीने के लिए आपको थोडा अधिक निवेश करना होंगा जिससे आपका प्रोडक्शन भी बढेगा |
- इस मशीने की सहायता से आपका काम फ़ास्ट होने लगता हैं |
fully automatic PVC pipe bending machine
- यहाँ मशीने बड़े आकार और वजन के साथ आती हैं जोकि बड़े पैमाने पर PVC पाइप का निर्माण करती हैं |
- इस मशीने के लिए आपको अधिक निवेश की जरूरत होती हैं |
- अगर आप अपने बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करने के बारे में सोंच रहें हैं तो आप इस प्रकार की fully automatic machine लगवा सकते हैं |
- इस मशीने के साथ आपका प्रोडक्शन जल्दी होता हैं |
- इस प्रकार की मशीन में आपको आपको खुद काम करने की जरूरत नहीं होती हैं यहाँ मशीने सारे काम खुद कर लेती हैं |
- इस मशीन के लिए आपको प्रोपर जगह की जरूरत होती हैं |
- इस प्रकार की मशीने की सहायता से आप दिन में 5000 से 6000 पाइप बैंड बना सकते हैं |
- fully automatic machine में आपको PVC पाइप कट्टार की भी जरूरत नहीं होती हैं |
PVC बैंड पाइप व्यवसाय के लिए निवेश ( investment for PVC band pipe business )
पाइप बैंडिंग मशीन का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको पाइप बैंडिंग मशीन की जरूरत होती हैं | ताकि आप पाइप को मोड़ कर अपने प्रोडक्शन को बड़ा सके इसके लिए आपको अधिक निवेश की जरूरत भी होती हैं आपका निवेश इस बात पर निर्भर करता हैं की आप किस स्तर पर अपने बिजनेस को शुरू कर रहें हैं अगर आप छोटे स्तर पर अपने बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको 100000 से लेकर 1,50000 तक का निवेश करना पड़ सकता हैं |इसके अलावा अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको 500000 से लेकर 10,00000 तक का निवेश करना पड़ सकता हैं |
PVC बैंडिंग मशीने प्राइस ( PVC bending machine price )
PVC बैंडिंग मशीने कई प्रकार की होती हैं | जोकि व्यवसाय के प्रोडक्शन के अनुसार बनाई गयी हैं | इस लिए मशीने की खरीदारी करने से पहले आप इस बात की पुष्टि कर ले की आपको अपने बिजनेस के लिए किस स्तर की बैंडिंग मशीन की जरूरत हैं | हमने आपको ऊपर तीन प्रकार की मशीनों के बारे में बताया हैं | इन मशीनों का प्रोडक्शन अलग – अलग हैं | और इनकी कीमते भी अलग – अलग होती हैं |
manual banding machine price –इस प्रकार की मशीन के लिए आपको 50000 से लेकर 1,00000 रुपए तक का निवेश करना होता हैं |
automatic banding machine price – इस प्रकार की बैंडिंग मशीन के लिए आपको 1,50000 से 2,00000 तक का निवेश करना होता हैं |
fully automatic banding machine price – इस प्रकार की fully automatic मशीन के लिए आपको अधिक निवेश की जरूरत होती हैं अगर इसकी कीमत की बात करे तो आपको इसमें 5 से 6 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता हैं | आप इस प्रकार की मशीने की खरीदारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए आप indiamart.com की ओफिसियल वेबसाइट पर जाकर अभी खरीदारी कर सकते हैं |
PVC बैंड पाइप बनाने के लिए कच्चा माल ( PVC pipe raw material )
इस बिजनेस में आपको पाइप के बैंड बनाने के लिए आवश्यक रो मटेरियल की जरूरत होती हैं | जिसमे अधिकतर लम्बे वाले पीवीसी पाइप होते हैं | साथ ही आपको कुछ और चीजो की जरूरत होती हैं | जिसकी जानकारी आप मशीन विक्रेता से ले सकते हैं |
पीवीसी पाइप बैंडिंग व्यवसाय के लिए जरुरी दस्तावेज और लाइसेंस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट और दस्तावेज होने अनिवार्य हैं | साथ ही आपको इस बिजनेस के लिए जरुरी लाइसेंस की भी जरूरत होती हैं |
पर्सनल डॉक्यूमेंट – personal document जोकि आपके पास होना अनिवार्य हैं | जैसे की –
- id proof – Aadhaar card , pen card voter id card
- address proof – ration card , electricity bill
- bank account with password
- photography with e mail address , phone number
business document and license
- कंपनी रजिस्ट्रेशन
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- फैक्ट्री लाइसेंस एंड ट्रेड लाइसेंस
- पोल्यूशन एंड फायर डिपार्टमेंट से एनओसी
- ब्रांड नाम रजिस्ट्रेशन एंड ट्रेंड मार्क रजिस्ट्रेशन
पीवीसी बैंड पाइप से मुनाफा ( profit for PVC band pipe )
इस बिजनेस से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं | अगर आप अपने बिजनेस की अच्छी तरह से मार्केटिंग करते हैं और अधिक मात्रा में पाइप बैंड को बेच सकते हैं तो आप इस बिजनेस से 50000 से 60000 रूपए तक का मुनाफा आराम से कमा सकते हैं |
पीवीसी बैंड पाइप की मार्केटिंग ( marketing for PVC band pipe )
किसी भी बिजनेस को आगे बढाने और उत्पादों को बेचने के लिए मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल होता हैं अगर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से करते हैं तो आप इस बिजनेस से और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं | इसके लिए आप मार्किट की स्ट्रेटजी को अपना सकते हैं और हर न्यू तरह की मार्केटिंग में हिस्सा ले सकते हैं | आपको अपने बिजनेस को मार्किट में फैलाने के लिए और अपने टारगेट कस्टमर को अपनी और आकर्षित करने के लिए पहले उन्हें यहाँ बताना होंगा की आपके पास वो प्रोडक्ट हैं जिसकी उन्हें जरूरत हैं | इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं | इसके लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं |
- हर प्रकार की न्यु मार्केटिंग में हिस्सा लेना |
- अपने बिजनेस के लिए ब्रांड नेम बनाना |
- अपने बिजनेस का कार्ड बनवाना | जिसे बिजनेस कार्ड भी कहा जाता हैं |
- मार्किट में पोस्टर लगवाना और प्रचार करना |
- अन्य सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड को फैलाना |
- अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार करना |
- बड़े सप्लायर से बात करना ताकि वो आपको बड़े ऑर्डर दे सकते |
- अन्य हार्डवेयर की दुकानों पर संपर्क करना |
- बिजली फिटिंग ता नल फिटिंग करने वाले ठेकेदारों से संपर्क करना |
FAQ –
Q . पीवीसी पाइप का फुलफॉर्म क्या हैं ?
ANS- poly vinyl chloride
Q. पीवीसी पाइप का इस्तेमाल कहा किया जाता हैं ?
ANS- PVC पाइप का इस्तेमाल पानी व बिजली फिटिंग के लिए अधिक किया जाता हैं |
Q. PVC पाइप कहा लगाया जाता हैं ?
ANS- PVC पाइप का प्रयोग लम्बी लाइन को मोड़ने के लिए किया जाता हैं | इए एल्बो भी कहा जाता हैं | और बेंड पाइप भी कहा जाता हैं |
Q. घरो की छतो में बिजली फिटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा किस पाइप का इस्तेमाल होता हैं ?
ANS- घरो में बिजली फिटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1 इंच PVC पाइप का इस्तेमाल किया जाता हैं |
आशा करता हूँ की आपको यहाँ पोस्ट पड़कर PVC band pipe manufacturing के बारे में काफी कुछ सिखने को मिला होंगा अगर आपको हमारा यहाँ पोस्ट पड़कर कुछ भी सिखने को मिला होंगा तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट facebook ,linkding , whataap , telegram आदि में शेयर जरुर करे |
अन्य भी पड़े –
मछली पालन का व्यवसाय कैसे करे
मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे
डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे |
Papad making business in Hindi