rojgar sangam yojana mp 2023 : आज के समय पर देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही हैं | और इसका मूल कारण हें | देश में रोजगार के अवसरों का कम होना | इसी बाद पर विचार कर मध्यप्रदेश सरकार में अपनी एक योजना शुरू की जिसमे उन सभी युवाओ को सरकार बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेंगी | जोकि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार हैं | मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना का नाम rojgar sangam yojana रखा हैं | जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओ को सरकार हर माह सरकारी भत्ता प्रदान करेंगी | रोजगार संगम योजना एमपी के माध्यम से छात्र अपने देनिक जीवन का खर्च चला पाएंगे | एवं साथ ही इस योजना के माध्यम से मिलने वाली राशी से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मध्यप्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना की जानकारी प्रदान कर रहे है | जिसके माध्यम से आपको इस योजना की सही जानकारी मिल सके और आप इस योजना का लाभ ले सके | इस पोस्ट में आपको रोजगार संगम योजना क्या है | इस योजना के लिए आपको कैसे आवेदन करना हे | योजना में किन छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा | साथ ही कोन छात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे | आदि जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही हैं | अगर आप भी मध्यप्रदेश राज्य के निवासी है | और खास कर एक छात्र हैं | तो इस पोस्ट में आपके फायदे की बात है | इसी लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े |
मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता ( rojgar sangam yojana mp )
मध्यप्रदेश संगम योजना को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी के द्वारा शुरू किया है | इस योजना के माध्यम से उन सभी युवाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा | जोकि एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अपने लिए नोकरी नहीं खोज पाए है | एवं खुद को बेरोजगार समझते है | और खुद निराशा की कगार पर आ खड़े हुए है | इस मध्यप्रदेश रोजगार संगम योजना के माध्यम से उन सभी युवाओ को एक नई आशा की किरण मिलेगी | जिससे वहा खुद को बेसहारा नहीं समझेंगे | एवं खुद को बेरोजगार नहीं समझेंगे | इस योजना में आवेदन करने वाले हर युवाओ छात्र को सरकार की और से 1500 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा | जिसका फायदा लेकर वहा अपने देनिक खर्च को संभाल सकते हैं | एवं नोकरी खोजने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
रोजगार संगम योजना की जानकारी
योजना का नाम |
मध्यप्रदेश रोजगार संगम योजना |
शुरू की गयी |
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी |
एमपी के बेरोजगार छात्र |
योजना का वर्ष |
20२23 |
योजना का मुख्य उद्देश्य |
छात्र को प्रति माह बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना एवं आत्मनिर्भर बनाना |
आवेदन की प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
दिया जाने वाला भत्ता राशी |
1500 |
अधिकारित वेबसाइट |
क्लिक करे | |
रोजगार संगम योजना का मुख्य कार्य
इस योजना को मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरू किया है | जिसका लाभ प्रदेश के नागरिक छात्र ले सकते है | इस योजना में केवल उन छात्रों को ही बेरोजगार भत्ता प्रदान किया जाना है | जोकि 12 कक्षा से पूर्णता उत्तरीं हैं | एवं किसी नोकरी की तलाश में हैं | इस योजना का मुख्य कार्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना हैं | जिसके लिए सरकार द्वरा योजना अनुसार योजना में आवेदन करने वाले प्रतिएक छात्र को हर माह 1500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
रोजगार संगम योजना उद्देश्य
rojgar sangam yojana mp के माध्यम से उन सभी छात्रों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा | जोकि इस योजना में माध्यम से अपना आवेदन योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर करते है | इस योजना से उन सभी छात्रों को लाभ मिलेगा जोकि बेरोजगार घूम रहे है | एवं नोकरी पाने की तलाश में हैं | रोजगार संगम योजना के माध्यम से सभी छात्र को सरकार की और से 1500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | जिससे वहा अपने घर का खर्च चला सके | एवं नोकरी खोजने में इन पेसो का इस्तेमाल कर सके |
रोजगार संगम योजना की विशेषता
- रोजगार संगम योजना मध्यप्रदेश जिसे बेरोजगारी भत्ता योजना भी कहा जाता है | इस योजना में शिक्षित छात्रों को सरकार की और से आर्थिक सहायता मिलेगी |
- यहाँ आर्थिक सहायता छात्रों को नोकरी न मिलने तक प्रदान की जाएगी |
- इस योजना के माध्यम से उन्हें हर माह 1500 की आर्थिक राशी खाते में डाली जाएगी |
- छात्र इस योजना के लिए अधिकारित वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है |
- सरकार ने योजना में आवेदन करने के लिए सरल प्रक्रिया बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाया है | ताकि छात्र क कही भटकना न पड़े |
- इस योजना के माध्यम से विकलांग छात्र को भी 1500 रूपए की आर्थिक सहायता 2 सालो की लिए प्रदान किया जायेगा |
- साथ ही इस योजना में उन छात्रों को भी 1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जोकि कम पड़े लिखे हैं |
पीएम आवास योजना मध्यप्रदेश ग्रामीण लिस्ट हुई जारी देखे लिस्ट में अपना नाम
रोजगार संगम योजना की पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता नियम भी बनाने गये है | जिसके आधार पर छात्र योजना में अपना आवेदन कर सकते है |
- इस योजान में केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी रहने वाले छात्र ही अपना आवेदन कर सकते हैं |
- इस योजना के लिए छात्र का कम से कम 12 कक्षा तक पड़ा लिखा होना जरुरी है |
- योजना में आवेदन करने वाले छात्र की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिये |
- छात्र की सालाना आय 3 लाख या फिर उससे कम होनी चाहिये |
- इस योजना के लिए केवल बेरोजगार छात्र ही आवेदन कर सकते है | योजना के अंतर्गत कोई भी छात्र जोकि किसी भी प्रकार की नोकरी करता है | वहा आवेदन के लिए पात्र नहीं माना जायेगा |
रोजगार संगम योजना आवेदन के दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र के पास मुख्य दस्तावेज तैयार होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- मार्कशीट
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
- पासपोर्ट साईज फोटो संगीन
रोजगार संगम योजना एमपी के लिए आवेदन कैसे करे |
अगर आप berojgari bhatta yojana mp के लिए अपना आवेदन करना चाहते है | तो आप नीचे दिए गये तरीके को अपना कर rojgar sangam yojana में आवेदन कर सकते है |
- इसके लिए आपको सबसे पहले rojgar sangam yojana mp की अधिकारित वेबसाइट पर जाना हैं |
- जाते ही आपको सबसे पहले अधिकारित वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
- यहाँ पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एएक पेज ओपन होंगा |
- जोकि आवेदन फॉर्म होंगा |
- इस फॉर्म में आपको पूंछी गयी सारी जानकारी को सही से डालना है |
- इसके बाद आपको अपने मांगे गये सभी दस्तावेज को अपलोड करके स्टेच कर देना हे |
- इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी व पासवर्ड डालना हैं | जोकि आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा |
- डालने के बाद आपको अपने फॉर्म को सबमिट के लिए भेजना है | इसके लिए आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना हे |
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा |
- इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ रोजगार संगम योजना एमपी के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं |
रोजगार संगम योजना हेल्पलाइन नंबर
यहाँ पर आपको अधिकारित हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया जा रहा है | जहा से आप मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता व रोजगार संगम योजना की और अधिक जानकारी ले सकते है | helpline number – 18005727751 – 07556615100 .
निष्कर्ष :
आशा करते ही की आपको मध्यप्रदेश रोजगार संगम योजना के बारे में हमारे पोस्ट के माध्यम से काफी कुछ जानकारी मिली होंगी | इस पोस्ट में हमने इस योजना को दो नमो से बताया हैं पहला रोजगार संगम योजना एवं दूसरा बेरोजगारी भत्ता योजना एमपी यहाँ दोनों ही एक ही योजना के नाम है | इसी लिए आप संकोच न करे | हमारी वेबसाइट कोई अधिकारित वेबसाइट नहीं है | यहाँ केवल योजना के बारे में जानकारी प्रदान करती है | एवं इसी प्रकार की मध्यप्रदेश की योजना को हम अपनी वेबसाइट पर शेयर करते है | अगर आप rojgar sangam yojana की अधिक जानकारी लेना चाहते है | तो आप दिए गये नंबर पर बात कर सकते है | एवं अधिक योजना के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट की होम पेज पर विजिट कर सकते है |
यहाँ भी पड़े –
गृह लक्ष्मी योजना छतीसगढ़ महिलाओ को मिलेंगे 15000 प्रतिमाह
लाडली बहना योजना की 6 क़िस्त आ चुकी हैं ऐसे देखे क़िस्त का पैसा
मो घरा योजना ओड़िसा के लिए आवेदन कैसे करे
दीपावली पर सभी बहनो को मामा देंगे ये उपहार
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
FAQ-
Q. 1. रोजगार संगम योजना किस राज्य की योजना हैं ?
ANS – मध्यप्रदेश राज्य
Q. 2. मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना किसने शुरू की ?
ANS – मध्यप्रदेश सरकार ने |
Q. 3. रोजगार संगम योजना में दी जाने वाली राशी कितनी हैं ?
ANS – 1500 रूपए प्रति माह
Q. 4. रोजागर संगम योजना किस वर्ष की योजना हैं |
ANS – 2023 |
Q . 5. रोजगार संगम योजना में आवेदन कैसे कर सकते है ?
ANS – ऑनलाइन आवेदन कर माध्यम से |