संतोष नायर का जीवन परिचय | Santosh Nair Biography ,motivation ,sales guru ,Smmart

Spread the love
3/5 - (1 vote)

हेल्लो मित्रो अगर आप सेल्स के बारे में जानते हैं या फिर आप सेल्स के प्रोफेशन में काम करते हैं तो आप संतोष नायर को तो जानते ही होंगे जोकि आज के समय इंडिया के सबसे बड़े सेल्स ट्रेनर माने जाते हैं जिन्हें सुनकर लाखो लोगो का जीवन बदल चूका हैं आज हम आपको santosh nair biography के माध्यम से आपको संतोष नायर के जीवन के बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी सेल्स से प्यार करते हैं और संतोष नायर सर के स्टूडेंट हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े |

आज के समय नेटवर्क मार्केटिंग या फिर सेलिंग से जुडी ऐसे कोई भी कंपनी नहीं होंगी जोकि संतोष नायर सर को नहीं जानती हैं | संतोष नायर ने अपने जीवन काल में 100 से भी अधिक बड़ी -बड़ी कंपनी को ऊपर उठाया हैं वे एक सेल्स मेन ,बिजनेस गुरु ,मोटिवेशन स्पीकर , आदि कहे जाते हैं | उन्होंने कई लोगो को जीरो से  हीरो बनाया हैं | आज भी उनके सेमिनार हजारो जगह पर होते हैं | संतोष नायर सर ने अपनी खुद की कंपनी भी खोली हैं जिसका नाम उन्होंने ( smmart training & Consultancy services pvt. Lmt  ) आज इस  पोस्ट के माध्यम से हम संतोष नायर सर के जीवन के बारे वो महत्वपूर्ण बाते आपको बताने वाले हैं जिन्हें सुनकर लाखो लोगो ने अपने जीवन को बदला हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Santosh Nair Biography
Santosh Nair Biography
JOIN

संतोष नायर जीवन परिचय ( santosh nair biography )

पूरा नाम ( full name ) संतोष नायर
पिता का नाम ( father name ) ज्ञात  नहीं
माता का नाम ( mother name ) ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम ( wife name ) सिन्धु नायर
बच्चे ( Children ) 3
प्रोफेशन   ( profession ) सेल्स ट्रेनर एंड मोटिवेशन स्पीकर
कार ( car ) मर्सडीज बेंज
कंपनी ( company )   smmart training & Consultancy services pvt. Lmt
जन्म स्थान ( birth place ) दादर अँधेरी ,मुंबई
धर्म ( religion ) हिन्दू

संतोष नायर का शुरआती जीवन परिचय (  Santosh Nair early life )

संतोष नायर  ने अपनी जीवन की शुरुआत सेल्स के बिजनेस से शुरू किया था आज उन्हें सेल्स का महानायक कहा जाता हैं | आज के समय संतोष नायर लोगो को सेल्स की ट्रेनिंग देते हैं | आज से पहले अगर उनके पहले दिनों की बात की जाये तो संतोष नायर ने अपना जीवन काल बहुत ही गरीबी में बिताया हैं | यहाँ तक की उनके पास पड़ने के लिए भी पैसा नहीं था अपनी पढाई को जारी रखने के लिए संतोष नायर कई सारे काम करते थे जैसे की वे सुबह जल्दी उठकर लोगो के घरो में पेपर पहुचने का काम किया करते थे |

इसके बाद वे अपने collage को जाते थे और फिर दोपहर में वो अकाउंटेंट की नोकरी किया करते थे और फिर श्याम को स्कूल के बच्चो को ट्विसन पढ़ाते थे इस प्रकार से उनका जीवन चलता था  | अपने जीवन में बहुत सी मुसीबतों का सामना करने के बाद आखिर में संतोष नायर की जिन्दगी में भी एक बदलाव आया जिसने उन्हें आज सेल्स का महानायक बना दिया |

 top 10 summer business ideas start in 2022 | गर्मियो में करे यहाँ बिजनेस होगी मोटी कमाई

संतोष नायर के जीवन में बदलाव ( change in life of Santosh Nair )

आज के समय अगर देखा जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग या फिर किसी भी सेल्स कंपनी का चलन काफी अधिक हो चूका हैं मार्किट में आपको कई ऐसे कंपनी मिल जाएँगी जोकि अपना खुद का प्रोडक्ट बनाकर उन्हें सेल करती हैं और जो लोग उन्हें सेल करते हैं उन्हें सेल्समेन कहा जाता हैं आज से कई साल पहले साल 1985 में जब संतोष नायर ने अपना करियर शुरू करने के लिए एक सेल्स कंपनी को ज्वाइन किया था जिसका नाम था यूरेकाफोब्स जोकि वेक्युमक्लिनर बैचने का काम किया करती थी |

वह से उन्होंने अपने जीवन को बदलना शुरू किया इस समय उन्हें सेल्लिंग के बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन उन्होंने धीरे – धीरे अपने आप को सेलिंग में मास्टर कर लिया इस विषय में उन्होंने कई किताबे पड़ी और कई सेमिनार में भाग लिया जिससे उनका नॉलेज बढता गया |

संतोष नायर का पारिवारिक जीवन ( Santosh Nair family life )

संतोष नायर को आज लोग एक सेल्स गुरु के नाम से जानते हैं अगर उनके परिवार की बात की जाये तो उन्हें परिवार में उनके पिता और माता , उनकी पत्नी जिनका नाम सिन्धु नायर हैं और उनकी तीन बेटिया हैं |

संतोष नायर सेल्स ट्रेनर ( Santosh Nair sales trainer )

संतोष नायर सर को अधिकतर बिज़नस ट्रेनिंग या फिर किसी कारपोरेशन की ट्रेनिंग करने के लिए जाना जाता हैं साथ ही वे सबसे अधिक अपना फोकस सेल्स ट्रेनिंग और अपनी कंपनी स्मार्ट को आगे ले जाने में करते हैं | संतोष नायर में देश की बड़ी बड़ी कंपनी जैसे – हेम्बल कोकाकोला ,मारुती ,एसियन पेंट ,महिंद्रा एंड महिंद्रा , हीरो आदि ऐसी 100 से भी अधिक कंपनी के सेल्समेनो को ट्रेनिंग दी हैं |

आज अगर बात की जाये तो उनकी कंपनी स्मार्ट आज हर प्रकार के छोटे और बड़े बिज़नेस के लिए ट्रेनिंग करती हैं जिसमे वो कंपनी के स्टाप से लेकर सेल्समेन और मैनेजर तक को ट्रेन करती हैं की कैसे एक छोटे बिज़नेस को आगे ले जाया जा सकता हैं और उसके लिए कैसे काम किया जा सकता हैं |

संतोष नायर ऑडियो ,विडियो एंड बुक (  Santosh Nair audio ,video & book )

संतोष नायर ने अपने स्टूडेंट को सिखाने के लिए कई ऑडियो और विडियो भी बनाये हैं जिनकी जिनकी मदद से कोई भी सेल्स मेन सेल को करने के आसान तरीको को जान सकता हैं इसके अलावा संतोष नायर ने सेल्स के ऊपर अपनी कई किताबे भी लिखी हैं | जोकि लोगो को बिज़नेस की ताकत दिखाती है और जीवन में आगे कैसे बड़ा जाता हैं यहा रास्ता दिखाता हैं | अगर देखा जाये तो आज के समय संतोष नायर के 350 से भी अधिक वीडियो हैं जोकि इन्टरनेट पर पड़े हुए हैं जिन्हें आप कभी भी चलाकर सुन सकते हैं |

इन ऑडियो वीडियो और बुक में सेल्स की हर बारीकियो पर नजर दिया गया हें की ताकि कोई भी इन्हें पड़ सके और अपना सेल्स का ज्ञान बड़ा सकता हैं |

मुख्य ऑडियो ,विडियो एंड बुक 

  1. confident multiplier
  2. future multiplier
  3. success multiplier
  4. eleven commandments of life maximization
  5. sales multiplier
  6. opportunity multiplier
  7. trust multiplier
  8. leadership multiplier
  9. change multiplier
  10. responsibility multiplier
  11. winning in uncertain time
  12. why the entrepreneur miss the bus

20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया

स्मार्ट का परिचय ( introduction of smmart )

स्मार्ट ट्रेनिंग एंड  कन्सलटेंसी सर्विसेस प्रा.ली.  कंपनी के जन्म दाता संतोष नायर हैं और स्मार्ट भारत की सबसे अच्छी उधोग रूपांतरित कंपनी में से एक मानी जाती हैं |

स्मार्ट का जन्म आज से कुछ लगभग 15 साल पहले एक कारपोरेशन के रूप में किया गया था बताया जाता हैं की जब संतोष नायर ने अपनी कंपनी स्मार्ट की शुरुआत की थी तो उनके पास खुद की जमीन भी नहीं थी जिसमे वो स्मार्ट की शुरुआत कर सकते इसके लिए सबसे पहले साल उन्होंने स्मार्ट को अपने गार्डन से शुरू किया था | उस समय स्मार्ट का जन्म छोटी मोटी बिज़नेस ट्रेनिंग के लिए किया गया था |

लेकिन आज स्मार्ट ने अपने पंख कई उधोगो व प्रतिशिक्षण के विभिन्न रूपों में फैला लिए हैं | जिसमे प्रेरक व्याख्यान ,क्लासरूम ,प्रतिशिक्षण कार्यक्रम , इंटरएक्टिव/एक्टिविटी -बेस्ट कार्यशाला आदि शामिल हैं |

स्मार्ट की विशेष योग्यता वाले क्षेत्र ( smmart ability Areas )

स्मार्ट ने अपने लम्बे समय में कई कार्यक्रम को शामिल किया हैं जिनकी ट्रेनिंग वो लोगो और बिज़नेस कारपोरेशन को देती हैं |

  1. प्रेरनादायी कार्यक्रम
  2. सेल्स प्रतिशिक्षण कार्यक्रम
  3. नेगोसिएशन
  4. लीडरशिप का विकास
  5. मुख्य/महत्वपूर्ण ग्राहक प्रबंधन
  6. कोशल एवं विचार परिवर्तन
  7. सी ई  ओ कोचिंग एंव मेट्रिंग
  8. उधमी का विकास जिसमे लधु व दीर्धकालीन हैं साथ ही उनमे समय -समय पर परिवर्तन कार्यक्रम
  9. व्यक्तिगत विकास
  10. पिछड़े एवं छोटे लधु उधोगो के विकास में समर्थन
  11. कार्य पद्धति एवं विकास , साथ ही छोटे व माध्यम लधु उधोग का समर्थन व विकास

 

स्मार्ट द्वारा प्रतिशिक्षण कुछ भारतीय कारपोरेशन ( training by smmart some indian corporation )

  1. एपटेक इंडिया
  2. एशियन पेंट्स
  3. अविवा लाइफ इंश्योरेंस
  4. एक्सिस बैंक
  5. बजाज एयरलाइन्स
  6. भारतीय सैल्युशन लि. ( एयरटेल )
  7. बिरला म्युचुअल फंड
  8. बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस
  9. कोका कोला
  10. डी एल एफ लि.
  11. फोर्ड मोटर्स
  12. हिंद्स्तान यूनिलीवर
  13. हुंडई मोटर्स
  14. आयसी आयसी आय बैंक
  15. आईडिया सैलुशन
  16. महिंद्रा एंड महिंद्रा
  17. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस
  18. न्यू होलेन्ड ट्रेक्टर
  19. मेटलाइफ
  20. ओम कोटक महिंद्रा
  21. फिलिप्स
  22. स्टेटे बैंक ऑफ़ इंडिया
  23. एस बी आय लाइफ इंश्योरेंस
  24. टाटा स्काई लि.
  25. वोडाफोन आदि |

आशा करता हूँ की आपको यहाँ लेख पसंद आया होंगा और अगर आपको इस लेख से कुछ भी सिखने को मिला हों तो इसे और लोगो तक भी शेयर जरुर करे | और अधिक Biography पड़ने के लिए अन्य पर पड़े | धन्यवाद

 

अन्य भी पड़े – 

Pushkar Raj thakur biography in Hindi 

पापड़ बनाने का बिजनेस आईडिया 

 इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस कैसे करे

आयल मील का बिजनेस कैसे शुरू करे

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment