second hand laptop computer shop आज के आधुनिक युग में ऑनलाइन की पढाई कोन नहीं कर रहा हैं | आज के युग में पढाई से लेकर business तक सब कुछ online हो चूका हैं | ऐसे में आज के student को online पढाई के लिए किसी महंगे मोबाइल फ़ोन या फिर मेहंगे कंप्यूटर की जरूरत होती हैं ताकि वो अपनी पढाई को ऑनलाइन जारी रख सके |
लेकिन ऐसे बहुत से माता -पिता हैं जोकि पाने बच्चो को laptop और computer खरीदकर नहीं दे सकते हैं | क्योकि नए smart phone और महंगे laptop को खरीदने में काफी पैसा लगता हैं | ऐसे में अगर उन्हें कही से कोई second hand mobile phone या laptop मिल जाये तो वो अपने बच्चो को online अच्छे से पड़ा सकते हैं | ऐसे माता -पिता जोकि पाने बच्चो को online class में पडाना तो चाहते हैं लेकिन उनके लिए new laptop नहीं खरीद सकते हैं | ऐसे माता -पिता हमेशा अपने बच्चो की online class की पढाई के लिए second hand leptop की तलाश में रहते हैं |
लेकिन उन्हें मार्किट में ऐसी कोई भी shop दिखाई नहीं देती हैं | जहा से वो अपने बच्चो के लिए laptop ले सकते हैं | अगर आप second hand laptop selling का business शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छा मुनाफा निकाल सकते हैं |
आज हम आपको इस post के माध्यम से second hand laptop computer shop बिजनेस के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं | इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | चलिए तो आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं की आप इस बिजनेस में कितना निवेश करकर कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं |
second hand laptop shop के लिए जगह
इस बिजनेस को शुरू करना बहुत आसान हैं लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने लिए जगह की खोज करनी होंगी | आपको ऐसे स्थान अप अपनी शॉप खोलनी हैं जहा आस -पास आपका कोई भी कॉम्पीटिटेर न हो | आपको अपनी शॉप ऐसे मार्किट में स्थापित करनी हैं जहा इलेक्ट्रिक सामानों का ज्यादा चलन हो क्योकि अधिक ग्राहक आपको वाही से मिलेंगे साथ ही आपको अपने ग्राहक का मार्किट देखते हुए ही शॉप को खोलना हैं |
अगर शॉप खोलने के लिए जगह की बात करे तो आप 30 बाय 30 की जगह पर भी आराम से अपनी second hand laptop computer shop खोल सकते हैं |
यहाँ भी पड़े – आयल मील का बिजनेस कैसे शुरू करे : how to start oil mill business in Hindi
अपने व्यवसाय का नाम कैसा रखे
किसी भी बिजनेस या शॉप पर ग्राहक का अधिक आना आपके व्यवसाय के आकर्षित नाम पर भी डिपेंड करता हैं | इस लिए आपको अपने व्यवसाय का नाम शोर्ट और आकर्षित रखना चाहिए जोकि ग्राहकों को आसानी के साथ याद रह जाये ताकि जब भी कोई आपके व्यवसाय की बात करे तो उन्हें आपकी shop का नाम जरुर आये | यहाँ एक तरह से आपके बिजनेस की मार्केटिंग में मदद करता हैं |
इस लिए आपको सोंच समझ कर अपने बिजनेस या फिर शॉप का नाम चुनना हैं | जोकि सिंपल और याद रखने जैसा हो हम आपको कुछ नाम की लिस्ट नीचे प्रदान कर रहें हैं | जिससे आप अपने बिजनेस के नाम रखने के लिए आईडिया ले सकते है |
व्यावसायिक नाम की सूचि
- A 2 Z second laptop computer shop
- कृष्णा second hand computer shop
- प्रिया computer and laptop shop
- प्रयांशु कंप्यूटर शॉप
- परी सेकंड हैण्ड लैपटॉप एंड कंप्यूटर शॉप
- हेमंत इलेक्ट्रोनिक कंप्यूटर शॉप
- बाबा सेकंड हैण्ड लैपटॉप कंप्यूटर शॉप
second hand laptop computer shop चलाने का ज्ञान कहा से ले
हम जानते हैं की किसी भी नये और पुराने बिजनेस को चलाने के लिए ज्ञान बहुत जरुरी होता हैं क्योकि इस प्रकार के बिजनेस में आपको मुख्य रूप से अपने ग्राहकों को संतुष्ट करना होता हैं ताकि आप उन्हें कुछ बैच सकते | इसे एक प्रकार से सेल्लिंग का ज्ञान भी कहा जाता हैं | जिसे आप आसानी के साथ सिख सकते है आज के समय किसी भी चीज या काम को सीखना कोई बड़ी बात नहीं हैं |
और न ही किसी के पास जाने की हैं | आप यहाँ सब कुछ इन्टरनेट की मदद से सिख सकते हैं | जैसे की आप इस बिजनेस के बारे में सिख रहें हैं |
अगर आप फिर भी इसके बारे में अच्छे से सीखना चाहते है तो आप किसी कंप्यूटर शॉप में काम कर के सिख सकते हैं ताकि आपको इस बिजनेस के बारे में बारीखी से सिखने को मिल सके |
second hand computer shop के लिए investment
कोई भी बिजनेस का profit इस बात पर डिपेंड करता है की उस बिजनेस में कितनी बड़ी मात्रा में निवेश किया गया हैं | जितना बड़ा investment होंगा उतना ही पड़ा प्रॉफिट भी होंगा | लेकिन अगर आप इसे माध्यम स्तर पर भी शुरू करना चहाता हैं तो कर सकते है | इस बिजनेस में आपको सबसे अधिक इन्वेश कंप्यूटर की सेकंड खरीदी और शॉप पर खर्च करना होंगा |
कंप्यूटर शॉप एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप की गिनती में आता हैं | यानि की जग – मगाती दुकान क्योकि अधिकतर लोग ऐसी शॉप पर अधिक जाना पसंद करते हैं जहा अधिक रोनक दिखाई देती हैं | इसी लिए आपको अपनी शॉप को बनाते समय अधिक ध्यान देना होंगा | अगर आपकी खुद की शॉप हैं तो अच्छी बात हैं | अगर नहीं हैं तो आप किराये की दुकान पर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं |
अगर हम सभी का कुल investment की बात करे तो आपको 120,000 से लेकर 250,000 तक का निवेश इस बिजनेस में करना पड़ सकता है |
second hand computer shop से कमाई
हर बिजनेस मेन का यहाँ सबसे बड़ा मोटिवेशन रहता हैं की हम जिस बिजनेस को शुरू कर रहें हने उस बिजनेस से हमे कितना फायदा होंगा | और अगर हम इस बिजनेस के प्रॉफिट की बात करे तो आप इस बिजनेस से पर laptop या computer की second hand selling पर 10% से 25% तक का प्रॉफिट निकाल सकते हैं | इसके अलावा आप और भी चीजो से अपना प्रॉफिट मार्जिन बड़ा सकते है | जैसे की कंप्यूटर accessories , मोनिटर , कीबोर्ड , मॉउस , कंप्यूटर पार्ट्स sound system , स्पीकर , लैपटॉप चार्जर , softwere आदि | ऐसे बहुत से सामान हैं जिनसे आप अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं |
यहाँ भी पड़े – 20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया
second hand computer सेल्लिंग ब्रांड
अगर आप second hand computer या फिर laptop बैचने के बारे में मन बना चिके हैं तो आपको यहाँ भी पता होना जरुरी हैं की आपको अपनी shop पर किस तरह के कंप्यूटर के ब्रांड रखने चाहिए जोकि सबसे अधिक लोग लेना पसंद करते हैं और उन ब्रांड पर विश्वास भी करते हैं | चलिए तो आपको कुछ ब्राण्ड के नाम दे देते हैं जिन्हें आप अपनी शॉप पर बैचने के लिए रख सकते हैं |
dell , hp , samsung , apple , acer, intel , lenovo, asus, mi , honor redmi आदि यह वह मुख्य कंप्यूटर लैपटॉप के ब्रांड हैं जोकि मार्किट में सबसे अधिक चलते है | और लोगो का इन ब्रांड पर सालो से भरोसा भी हैं | इसी लिए आप अपनी शॉप में इन ब्रांड के second hand कंप्यूटर और लैपटॉप रख सकते हैं |
अपनी बिजनेस की रजिस्ट्रीकरण कैसे कराये
आप बात आती हैं व्यवसाय बिजनेस की रजिस्ट्रीकरण की जोकि बहुत महत्वपूर्ण चीज है | यहाँ आपको और आपके व्यवसाय को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी हैं | इसी लिए आपको इस बात का सबसे पहले ध्यान रखना हैं की आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करा लेना हैं | ताकि जब भी कोई मुसीबत आये तो उससे आपके बिजनेस को कोई लोस न हो | आप अपनी शॉप खोलने के पहले या बाद में नीचे दिए गये रजिस्ट्रेशन जरुर करा हैं |
- कंपनी रजिस्ट्रेशन -company registration
- ब्रांड नेम रजिस्ट्रेशन – brand registration
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन GST registration
- फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस ( factory license and trend license ) | आदि |
निष्कर्ष – आशा करता हूँ की आपको यहाँ पोस्ट second hand laptop computer shop कैसे खोले पसंद आया होंगा अगर आप भी कम निवेश में अपने लिए एक अच्छा सा ट्रेंडिंग बिजनेस खोज रहे हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | बिजनेस वाही सफल होता हैं जिसमे लोगो के पास जरूरत होती हैं और आपके पास प्रोडक्ट आज के समय हजारो स्टूडेंट जिनके पास ऑनलाइन पढाई के लिए कंप्यूटर खरीदने के लिए पैसा नहीं हैं वे इस तरह की शॉप की खोज में रहते हैं ताकि उन्हें कोई अच्छा सा कंप्यूटर सस्ते दाम में मिल सकते और उनकी पढाई अच्छे से हो सके |
आगे बाद इतना ही कहना चाहता हूँ की अगर आपको यहाँ पोस्ट पसंद आई है और हमारे द्वारा इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हने तो इसे शेयर जरुर करे | और अगर आप इस प्रकार के और बिजनेस आईडिया के बारे जानकारी आगे और चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग manoj business idea को फॉलो जरुर करे |
FAQ –
Q. 1. बिजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे करे ?
ANS – मार्केटिंग के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन आप दोनों ही तरीको से अपने बिजनेस की अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं |
Q.2. सेकंड हैण्ड लैपटॉप कितने में आता हैं ?
ANS- अगर आप एक सेकंड हैण्ड लैपटॉप खरीदना चाहते हैं | तो आपको 10 से 15 हजार रुपए का खर्च करे इतने में आपको एक अच्छी कंपनी जैसे DELL HP LENOVO आदि के लेपटोप अच्छी कंडीशन में मिल सकते हैं |
Q. 3. सेकंड हैण्ड कंप्यूटर या फिर लैपटॉप कहा से खरीद सकते हैं ?
ANS. इसके लिए आप ऑनलाइन में खीज सकते हैं या फिर आप ऐसे होलसेलर से मिल सकते हैं जोकि आपको कम दाम में अच्छे क्वालिटी के कंप्यूटर दे सके जोकि आपको बड़े शहरों में आसानी के साथ मिल सकते हैं |
Q. 4. लैपटॉप की बैटरी सर्विस कितनी होती है |
ANS – अगर आप लैपटॉप अच्छी कंपनी का लेते है तो आपको 3 से 4 घंटे की शानदार बैटरी सर्विस मिल सकती हैं |
अन्य भी पड़े –
मसाला उद्योग ट्रेनिंग सेंटर : spice industries training center in india
खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे
top 10 smoll business idea 2022 : बेरोजगारों के लिए बिजनेस आईडिया
( 2022) डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं : how to earn money from digital marketing