sikho kamao yojana mp registration : मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना रजिस्टेशन शुरू युवाओ को मिलेगा 8 से 10 हजार प्रति माह

Spread the love
Rate this post

sikho kamao yojana mp registration : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश से बेरोजगारी को कम करने के लिए एवं नव युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए सीखो कमाओ योजना को शुरू किया हैं | जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश का हर युवा अब सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली कोशल शिक्षा के मध्य्यम से अपने पसंदीदा रोजगार को चुन सकता हैं | एवं इससे पैसा कमा सकता है | इसके लिए शिवराजसिंह जी की सरकार ने युवाओ को 700+ कैटेगिरी की रोजगार कोशल प्रदान करने की घोषणा की हैं | जिसमे युवा इलेक्ट्रीशान , इंजिनियर , डॉक्टर , वकील , ऑफिस स्टाफ , मेनेजमेंट , बैंकिंग , आदि | कैटेगिरी को चुन सकते है | और उसके हिसाब से आप सरकार की और से प्रतिशिक्षण प्राप्त कर सकते है | और खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है |

sikho kamao yojana mp registration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत सरकार आपको फ्री मे कोशन प्रतिशिक्षण तो दे रही है | लेकिन साथ ही आपको प्रतिशिक्षण के साथ -साथ प्रति माह 8,000 से 10,000 रूपए भी प्रदान कर रही है | ताकि ताकि आपको प्रतिशिक्षण के साथ – साथ आर्थिक लाभ भी मिल सके | सरकार ने इस योजना की घोषण 1 माह पूर्व ही कर दी थी लेकिन अब 15 जून से इस योजना के लिए युवा अपना रजिस्टेशन भी कर इस पोस्ट में आपको सीखो कमाओ योजना से सम्बंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताई गयी हैं | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है | तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े |

mukhymantri sikho kamao yojana portal , mukhymantri sikho kamao yojana panjiyan , mukhymantri sikho kamao yojana panjiyan form , sikho kamao yojana registration online , sikho kamao yojana mp registration online , https mmsky mp gov.in , mmky gov in , sikho kamao yojana in hindi , sikho kamao yojana official website | 

sikho kamao yojana mp registration एक नजर

योजना का नाम सीखो कमाओ योजना
घोषणा की गयी मार्च 2023 को
शुरू की गयी मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान के द्वारा
योजना का वर्ष 2023
लाभार्थी मध्यप्रदेश के युवा
आर्थिक सहायता राशि 8 से 10 हजार प्रति माह
योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को रोजगार के लिए कोशल प्रदान करना
अधिकारित वेबसाइट यहाँ क्लिक करे | 

 

सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य

sikho kamao yojana के माध्यम से सरकार प्रदेश में बड रही बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओ एवं युवतियों को रोजगार प्रतिशिक्षण प्रदान करने जा रही है | जिसमे युवाओ को 700 से अधिक रोगजार पर प्रतिशिक्षण दिया जायेगा | इस योजना के लिए प्रदेश का कोई भी युवा जोकि इस कोशल के लिए आवेदन करना चाहते हैं | वहा कर सकते है | सक्षम योजना 

सरकार का मानना है | की इस योजना के माध्यम से युवाओ में रोजगार की दिलचस्बी जागृत होगी | तथा वहा खुद का मालिकाना व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनेंगे | साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी | सीखो कमाओ योजना कोशल के माध्यम से उन्हें कई तरह के व्यवसाय के बारे में विस्तार जानकारी प्राप्त होगी | जिससे वो आगे चलाकर अपने जीवन यापन के लिए पैसा कमा पाएंगे | साथ ही इस योजना के माध्यम से सरकार उन्हें प्रतिशिक्षण के साथ -साथ प्रति माह 8 से 10 हजार की आर्थिक राशि भी प्रदान करेगी अगर कोई युवा इस योजना के लिए अपना आवेदन करना चाहता है | तो वहा अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन से करा सकता है |

मध्यप्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना ,ऑनलाइन आवेदन 

सीखो कमाओ योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ प्रदेश के हर युवा एवं युवतियों को प्रदान किया जायेगा |
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होंगा | ताकि उसे इस योजना का लाभ मिल सके |
  • सीखो कमाओ योजना में 10वी पास से लेकर 12वी पास विद्यार्थीयों को 8,000 रूपए , डिप्लोमा प्राप्त छात्र को 8,500 रूपए एवं ग्रेजुएशन कम्प्लीट छात्र को 10,000 रु प्रति माह प्रदान किया जायेगा |
  • योजना के माध्यम से युवाओ को 700 से अधिक अलग -अलग व्यवसाय के बारे मे प्रतिशिक्षण प्रदान किया जायेगा | जिसके लिए उन्हें कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जायेगा |
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 1 लाख से अधिक युवाओ को जोड़ने का प्रावधान है |
  • आवेदन अपना आवेदन ऑनलाइन वा ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का आर्थिक पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में डाला जायेगा |
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी युवा युवतियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी तथा उनके पास खुद का एक व्यवसाय होंगा |
  • इस योजना की ट्रेनिंग के बाद लाभार्थी को मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रदान किया जायेगा |

sikho kamao yojana mp registration

सीखो कमाओ योजना पात्रता

इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के युवा एवं युवतियों के लिए प्रदान किया जाना है | इसी लिए केवल इस योजना का लाभ वही ले सकते हैं | जोकि मध्यप्रदेश के मूल नागरिक हैं |

इस योजना मे आवेदन के लिए लाभार्थी युवा की आयु सीमा 18 वर्ष से 29 वर्ष तक होंगी अनिवार्य हैं |

इस योजना के लिए आवेदन पढ़ा लिखा होना चाहिए | क्योकि इस योजना का प्रतिशिक्षण एवं योजन की राशि केवल पड़े लिखे युवाओ को इ प्रदान की जाएगी |

इसके लिए आवेदन छात्र 10वी 12 वी पास या ग्रेज्वेट अथवा पोस्ट ग्रेज्वेट होना चाहिए |

सीखो कमाओ योजना आवेदन दस्तावेज

sikho kamao yojana के लिए आवेदन करके लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत लग सकती हैं |

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  2. आपकी मार्कशीट आप जिस कक्षा में हैं | उसकी की
  3. बैंक पासबुक
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साईज फोटो
  6. आधार कार्ड
  7. समग्र आईडी कार्ड
  8. आदि |

सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्टेशन कैसे करे

sikho kamao yojana में अपना आवेदन करने के लिए आपको बताये गये स्टेप को फॉलो करना हैं |

  1. सबसे पहले आपको अधिकारित वेबसाइट पर जाना है |
  2. इसके बाद आपको अधिकारित वेबसाइट के होम पेज पर ( सीखो कमाओ योजना आवेदन ) के ऑप्शन पर click करना है |
  3. इसके बाद आपके सामने सीखो कमाओ योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  4. अब आपको यहाँ पर अपनी सारी मांगी हुई जानकारी दर्ज करनी है | जैसे आपका नाम ,स्थाई पता , मोबाइल नंबर , आधार , पहचान प्रमाण , बैंक खाता नंबर आदि |
  5. अब आपको फॉर्म के साथ मांगे सभी दस्तावेज की रियल कॉपी अपलोड करनी है |
  6. सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको सबमिट पर click करना है |
  7. इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ sikho kamao yojana में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

यहाँ भी पड़े –

लाडली बहना योजना की ग्रामीण लिस्ट

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना 2023

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना

बाल आशीर्वाद योजना मे मिलेंगे 5000 रु प्रतिमाह

प्रधानमंत्री आवास योजना

FAQ-

Q. 1. सीखो कमाओ योजना क्या हैं ?

ans – इस योजना के माध्यम से युवाओ को सरकार की और से रोजगार प्रतिशिक्षण प्रदान किया जायेगा | जिससे वहा खुद का रोजगार शुरू कर सके |

Q. 2. सीखो कमाओ योजना में कितना पैसा मिलता है ?

ans – इस योजना के माध्यम से सरकार 10वी पास से लेकर 12वी पास विद्यार्थीयों को 8,000 रूपए , डिप्लोमा प्राप्त छात्र को 8,500 रूपए एवं ग्रेजुएशन कम्प्लीट छात्र को 10,000 रु प्रति माह प्रदान किया जायेगा |

Q. 3. सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?

ans – इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना | एवं उन्हें रोजगार सम्बंधित 700 से अधिक कार्यो में प्रतिशिक्षण प्रदान करना है |

Q. 4. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन कैसे करे ?

ans – इसके लिए आपको अधिकारित वेबसाइट पर जाना है | एवं इसके बाद आपको आवेदन पर click करना है | अब आपको अपने सभी जानकारी दर्ज करनी है | और दस्तावेज अपलोड करना है | इसके बाद आपको सबमिट पर click कर अपना आवेदन कर देना है |

Q. 5. सीखो कमाओ योजना में आवेदन शुल्क कितना हैं ?

ans – सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर आवेदन करने पर आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है | यहाँ निशुल्क हैं | लेकिन अगर आप mp online के माध्यम से आवेदन करते है | तो आपको शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देना होंगा |

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment