मसाला उद्योग ट्रेनिंग सेंटर | spice industries training center in india

Spread the love
1/5 - (2 votes)

हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग में जहा हम आपको कई तरह के नए और एडवांस बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं | जिससे आप अपना खुद का कोई भी अच्छा सा व्यवसाय शुरू कर सके और अपने लिए एक बड़ा बिजनेस बना सके | आप हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियों को बड़े ही ध्यानपूर्वक पड़ते हैं | जिसका निर्देश आपको पोस्ट के बीच – बीच में दिया जाता हैं

ताकि आप न केवल पोस्ट में दिउ गयी जानकरियो को केवल पड़े बल्कि उन्हें ध्यानपूर्वक पड़े और अपने  बिजनेस के लिए apply भी करे | आज हम आपको मसाला उद्योग शुरू करने की ट्रेनिंग के बारे में कुछ जानकारी शेयर कर रहें हैं | जिससे आप इस बिजनेस को शुरू कर सके | अगर आपको नहीं पता हैं की इंडियन मसालों का व्यवसाय कैसे शुरू किया जा सकता हैं तो आप इसके बारे में भी हमारे दुसरे पोस्ट में पड़ सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मसालों का व्यवसाय इंडिया में बहुत बड़ा हैं | भारत को मसालों का राजा कहा जाता हैं | क्योकि भारत में मसालों को सभी देशो की तुलना में सबसे अधिक उगाया और बैचा भी जाता हैं | साथ ही भारत के लोगो में मसाले दार भोजन करना आज के समय एक आम सी बात हैं | क्योकि भारतीय लोगो मसाले के बड़े शोकिन होते हैं फिर वहा सड़क किनारे कोई चाट का ठेला ही क्यों न हो |

और आज हम आपको इसी चटपटे स्वाद का व्यवसाय के बारे में बताने वाले हैं | इससे पहले की आप  इस आर्टिकल में खो जाये बिजनेस और योजना एवं फेमस लोगो के जीवन परिचय आदि की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के बेल आयकन को allow कर दे ताकि कोई भी योजना या फिर किसी भी प्रकार की नई जानकारी आप तक सबसे पहले पहुच सके |

यहाँ भी पड़े – मसाले के व्यवसाय से होंगा मोटा मुनाफा कमाए जा सकते लाखो रुपए

मसाला उद्योग क्या हैं ( what is spice industries )

इंडिया में आज मसाले का प्रयोग भारत के हर घर में किया जाता हैं | भारत को मसाले का किंग भी कहा जाता हैं | क्योकि हम खाने में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर मसालों की प्रजाति को इंडिया में ही उगाते हैं | इस बिजनेस को शुरू करना बहुत ही आसान हैं आप इस बिजनेस को छोटे स्तर और बड़े स्तर दोनों ही रूपों में शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ पेसो का निवेश इस बिजनेस में करना होता हैं |

आप इस बिजनेस के लिए लोन लेकर भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | आज इंडिया में बहुत से लोग हैं जोकि इस बिजनेस के लखपति बने हैं |

मसाला व्यवसाय के प्रकार ( type of spice business )

मसाले का बिजनेस आप दो प्रकार से शुरू कर सकते हैं | पहला तो आप मसालों को खुद उगाकर उन्हें सुखाकर मशीन की मदद से पेकिंग कर बाजार में बेचकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | लेकिन इस में आपको अधिक निवेश और साथ ही साथ समय एवं मेन पॉवर की भी जरूरत होती हैं | साथ ही आपको कई तरह की मसाला निर्माण की मशीन भी खरीदनी होती हैं जोकि 15 से 20 लाख रुपए तक के निवेश पर आती हैं | हलाकि आप इससे अधिक मुनाफा भी कमाते हैं |

दूसरा तरीका हैं की आप सीधे मसालों को बेचकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | जोकि अधिकतर लोग कर रहें हैं | और अधिक मुनाफा  भी कमा रहें हैं | इस तरह के बिजनेस में आपको कम निवेश के साथ भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योकि आपको इसमें मशीनरी और मेन पॉवर का पैसा बच जाता हैं | जोकि पहले तरीके मे बताया गया हैं |

मसाला बिजनेस में निवेश ( invest for spice business )

कोई भी बिजनेस का निवेश इस बात पर निर्भर करता हैं | की वहा बिजनेस किस प्रकार का हैं और किस स्तर पर शुरू किया जा रहा हैं | अगर आप इस छोटे स्तर पर शुरू करते हैं | तो आप कम निवेश के साथ भी इस बिजनेस को बड़े आराम से शुरू कर सकते है | और अगर आप अधिक निवेश के साथ यानि की फुल मसाला पेकिंग एंड मशीनरी के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं | तो आपको इस बिजनेस में अधिक निवेश करना होंगा | जिसके बारे में हमे ऊपर दिए गये लिंक में विस्तार के साथ जानकारी दी हैं आप इस पोस्ट के बाद उसे भी पड़ सकते हैं | और मसाला बिजनेस के निवेश के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

यह भी पड़े – bihar free Electric cycle yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता ,दस्तावेज

मसाला उद्योग ट्रेनिंग सेन्टर ( spice industries training center )

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में सही से पूरी जानकारी लेना बहुत जरुरी होता हैं | जिससे बिजनेस में होने वाली भारी गलतियों से बचा जा सके | और साथ ही बिजनेस को किस प्रकार से बढाया जा सके एवं अधिक प्रॉफिट कमाया जा सके |

इसके लिए ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण होती हैं | अगर आप मसाला उद्योग शुरू करना चाहते हैं | तो आप सबसे पहले इस बिजने सके बारे में अधिक से अधिक जानकारी व कोशल ट्रेनिंग जरुर ले ताकि आप इस बिजनेस में किसी भी प्रकार की गलती से बच सके |

किसी भी व्यवसाय की ट्रेनिंग लेना आज बहुत ही आसान हैं आप भारत में ही इस तरह की व्यावसायिक कोशलता को हासिल कर सकते हैं | सरकार ने ऐसे कई व्यावसायिक ट्रेनिंग सेंटर खोल रखे हैं | जहा जाकर आप किसी भी प्रकार के बिजनेस की ट्रेनिंग को हासिल कर सकते हैं | और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहा से व्यावसायिक ट्रेनिंग सेंटर दूर से तो आप ऑनलाइन की मदद से भी यहाँ सब सिख सकते हैं |

आज के समय गूगल और यूट्यूब पर भर -भर के ज्ञान पड़ा हुआ हैं | जहा से कोई भी इन्सान कुछ भी सिखा सकता हैं | बस जरूरत हैं तो एक चाहत और एक सही नज़रिये की | अगर आप किसी ऐसे व्यापारी को जानते जोकि मसाले का ही व्यवसाय करता हैं | तो आप इनसे भी इस बिजनेस के बारे में करी कुछ सिख सकते हैं | और अपना खुद का spice उद्योग शुरू कर सकते हैं |

FAQ –

Q. मसाला का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं ?

ANS- मसाला का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल एवं मसाला मिक्सिंग मशीन पेकिंग मशीन आदि चीजो को जरूरत होती हैं | साथ इ आपको इसमें कई तरह के निवेश भी करने होती हैं | एवं आपको मार्केटिंग का तरीका भी आना बहुत जरुरी हैं तभी आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा निकाल सकते हैं |

Q. मसाला उद्योग की ट्रेनिंग कहा ले सकते हैं ?

ANS- आप किसी भी सरकारी व्यावसायिक कोशल प्रतिशिक्षण संस्था में जाकर इस बिजनेस के बारे जानकारी ले सकते हैं |

 

अन्य भी पड़े –

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे

गूगल ऐड की मदद से अपने बिजनेस को आगे बडाये

ITI स्टूडेंट के लिए बिजनेस आईडिया

pvc बैंड पाईप का बिजनेस कैसे शुरू करे

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment