सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | sukanya samriddhi yojana application,interest,detail

Spread the love
Rate this post

सुकन्या समृद्धि योजना का सुभारम्भ भारत के प्रधान मंत्री जी और केंद्र सरकार ने मिलकर साल 2015 में देश की थी छोटी यहाँ योजना बालिकाओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए की हैं |  और इस योजना का नाम sukanya samriddhi yojana  रखा गया था | इस योजना के अंतर्गत बकिलाओ के माता पिता अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए एक छोटी राशी को लम्बे समय के लिए इस योजना के माध्यम से निवेश कर सकते हैं ताकि इस योजना में एकत्र कुल पैसा और सरकार द्वारा दिया गया इन पेसो का इंटरेस्ट रेट मिलकर एक मोटी रकम बालिकाओ के भविष्य में जाकर बड़ा पैसा बन सके और इनकी पढाई लिखाई तथा उनके करियर में काम आ सके |

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहें हैं | जिसके माध्यम से आप आप भी इस योजना का लाभ ले सके और अपनी बालिकाओ के भविष्य के लिए सरकार के साथ मिलकर एक राशी जमा कर पाए ताकि वो पैसा आपकी बालिकाओ की पढाई और भविष्य में काम आ सके | अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में तमाम जानकारी होना जरुरी हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे sukanya samriddhi yojana kya he , application kese किया जाता है , सरकार की तरफ से कितना interest मिलता हैं , योजना में कितना पैसा हर महीने निवेश करना होता हैं | yojana का लाभ कोन व्यक्ति ले सकता है | online आवेदन कैसे किया जाये आदि |

सुकन्या समृद्धि योजना ( sukanya samiddhi yojana 2022 )

सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार के द्वारा जनवरी साल 2015 में शुरू किया गया हैं इस योजना का मकसद गरीब बलिको को लाभ पहुचाना रहा हैं और तभी से आज तक यहाँ योजना सफलतापूर्वक चल रही हैं | इस योजना के अंतर्गत जमा होने वाली धन राशी को बलिको के भविष्य में काम आने के लिए जमा किया जाना हैं

ताकि उनकी पढाई और उनके करियर में किसी भी प्रकार की पेसो की तंगी न हो निचे हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सूचि के  माध्यम से दर्शा रहें हैं |

योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
योजना के लाभार्धि छोटी भारतीय बलिकाये
योजना के लिए बालिकाओ की न्यूनतम आयु 0 से 10 वर्ष तक
योजना के लिए अधिकतम न्यूनतम राशी 1000 रूपए
योजना के लिए अधिकतम राशी 1,50000 रूपए एक साल के लिए
योजना के लिए खाता धारी बालिकाए
योजना की परिपक्वता की अवधि 21 साल
योजना के लिए कोण खुलवा सकता हैं खाता बालिका के माता – पिता और अभिभावक
योजना का पैसा कब निकाल सकते हैं | बालिका की आयु 18 वर्ष होने के पश्चात्
ब्याज दर 8.5% सरकार द्वारा समय पर update

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रूपए निवेश करने पर कितना मिलेगा

इस योजना के तहत आपको जमा राशी का पैसा interest rate के साथ जोड़ कर दिया जाता हैं |

जैसे की अगर आप अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाते हैं और हर माह उनमे 1000 रुपए का निवेश करते हैं जिसका व्याज आपको 8.5% दिया जाता हैं तो योजना की परिपक्वता तक के समय में आपको 1000 रूपए के निवेश का जोकि आपने माह की दर से किया हैं तो आपको 14 वर्ष का निवेश का कुल पैसा 5,57,690 होता है इसके अलावा आपको परिपक्वता राशी में परिणाम अलग – अलग भी मिल सकते हैं क्योकि सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाला interest rate में बदलाव होते रहते हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रूपए निवेश करने में कितना मिलेगा |

सुकन्या समृद्धि योजना मेंनिवेश की न्यूनतम राशी 1000 रुपया तक सिमित हैं | इससे कम आप इस योजना में निवेश नहीं कर सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आप इसकी परिपक्वता राशी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गये परिणाम का आधा निकाल सकते हैं | आपको इसका कुल परिपक्ता राशी मिल जाता हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना में 1500 रुपए का निवेश करने पर कितना मिलेगा |

इस योजना के अंतर्गत जब आप सुकन्या योजना का खाता शुरू करने के लिए पहली रकम जमा करते हैं यभी आपको इस योजना का नियम समझाया जाता हैं की आप जिस राशी के साथ यहाँ योजना शुरू कर रहें आपको उसी राशी के साथ इसे नियमित रूप से चलाना भी हैं तभी आप अपने बालिकाओ के लिए अच्छी राशी इस योजना के माध्यम से जमा कर पाते हैं |

अगर हम 1500 रूपए मानसिक आय निवेश की स्तिथि की बात करे तो अगर आप 1500 रुपए महिना निवेश करते हैं तो आपको 14 वर्ष की परिपक्वता की कुल राशी 8,33,761 रूपए होती हैं जोकि योजना के interest rate पर निर्भर करती हैं |

यहाँ भी पड़े – how to earn money from digital marketing डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए    –   क्लिक करे ! 

सुकन्या समृद्धि योजना online apply

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप भारत के किसी भी बैंक से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए भारत सरकार द्वारा 28 बैंको को यहाँ योजना आवेदन का जिम्मा ओपा गया हैं आप आसानी के साथ अपना खाता शुरू कर सकते हैं |

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आप जिस बैंक के खाता शुरू करना चाहते हैं उस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
  • इसके बाद आपको होम page पर sukanya samriddhi yojana का विकल्प खोजना होंगा और उसपर क्लिक करना होंगा |
  • आप जैसे ही इ विकल्प पर क्लिक करते है आपके सामने सुकन्या समृद्धि योजना का ऑनलाइन फार्म ओपन हो  जायेगा |
  • इसके बाद आपको इस online form में अपनी बालिका की सारी जानकारी दर्ज करनी होनी जैसे की एड्रेस प्रोफ़ , नाम , परिचय पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , आदि |
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करना होंगा | इसके लिए आपको फॉर्म उपलोड पर क्लिक करना होंगा |
  • इतना करने के बाद आपको बैंक में अपनी पहली निवेश राशी बालिका के खाते में डालनी होंगी | इसके बाद आपका सुकन्या समृद्धि योजना का खाता शुरू हो जायेगा | और आप अपनी बालिका के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

अप ऑफलाइन application form के माध्यम से भी अपनी बालिका का खाता सुकन्या योजना में खुलवा सकते हैं |

  • इसके लिए  आपको सबसे पहले अपने सभी जरुरी ददस्तावेज़ के साथ नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाना होंगा |
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस से आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए फार्म प्राप्त कर सकते हैं | अथवा आप नीचे दिए गये लिंक पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के लिए फार्म डाउनलोड कर सकते हैं |
  • यहाँ क्लिक करे – sukanya samriddhi yojana form 
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को ध्यान से पड़ लेना हैं एवं सावधानी पूर्वक फॉर्म को भर देना हैं | एवं अपने जरुरी दस्तावेज़ को कॉपी को सलंग कर देना हैं |
  • इसके बाद आपको फॉर्म को एक बार फिर से ध्यानपूर्वक जाँच कर लेना हैं की सारी जानकारिया सही से भरी गयी हैंया नहीं  फार्म में कोई भी त्रुटी नहीं होनी चाहिए |
  • इसके बाद आपको फॉर्म को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस अधिकारी को सोप देना हैं |
  • अब इसके बाद आपके सबमिट गयी गये फॉर्म की जाँच बैंक अधिकारी अथवा पोस्ट अधिकारी द्वारा जाँच किया जायेगा अगर आपके द्वारा सबमिट किया गया फॉर्म सही तरह से भरा हुआ हैं एवं उसमे सलंग किये गये सभी दस्तावेज़ मेल करते हैं तो आपका सुकन्या समृद्धि योजना का खाता शुरू किया जायेगा |
  • अब आपको अपनी बालिका के खाते में निवेश का पैसा डालने के लिए बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से एक पास -बुक प्राप्त होंगा | जिसके माध्यम से आप बैंक खाते में निवेश राशी डाल सकते हैं |

यहाँ भी पड़े – ITI स्टूडेंट के लिए बिजनेस आईडिया जानने के लिए   –   क्लिक करे ! 

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए document for opening account

अगर आप SSY सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के लिए अपनी बालिका के लिए account खुलवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ निम्न document की आवश्यकता होंगी |

बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
बालिका और माता – पिता की फोटो
अभिभावक का पहचान पत्र एवं आधार
स्थानी निवास प्रमाण पत्र
अभिभावक का एड्रेस , पता , नंबर , फोटो , एवं कुछ अन्य जानकारी |

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आप ने सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बालिका का खाता खुलवा लिया हैं और आप इस योजना में हर माह नियमित राशी निवेश कर रहें हैं तो आप आसानी के साथ इस योजना का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं |

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं आपने जिस बैंक से इस योजना के लिए अपनी बालिका के लिए खाता खुलवाया हैं | वहा से आको पास -बुक दिया गया होंगा आपको उस पास -बुक को लेकर बैंक जाना हैं और आप बैंक अधिकारी को यहाँ पास – बुक दिखाकर खाते का विवरण चेक कर सकते हैं |

इसके अलावा आप ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अपना खाता चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको अधिक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं | इस योजना में निवेश किया हुआ आपका हर एक पैसा सुरक्षा में रहता हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना केलकुलेटर

SSY सुकन्या योजना के अंतर्गत सरकार प्रति वर्ष 8.5% का ब्याज दर प्रदान करती हैं | और राशी के लिए परिपक्वता वर्ष 21 साल हैं | बालिका एवं बालिका के अभिभावक 18 वर्ष के बाद SSY खाते से जमा राशी का भुगतान पा सकते है | जोकि बालिका के भविष्य के लिए अभिभावक द्वारा निवेश किये होते हैं | जिसे आप केलकुलेटर के माध्यम से निकाल सकते हैं |

A compound interest
p principal amount
r rate of interest
n number of time interest compound in a year
t number of year

 

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए eligibility

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गये हें आप इन नियमो को अगर मान्य करते हैं तो ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं निचे आपको इसके बारे में बताया गया है |

for indian citizen only 

यहाँ योजना केवल उन बालिकाओ के लिए मान्य करती हैं जोकि भारतीय नागरिक हैं और अपने पुरे जीवन काल तक भारत में ही निवास रत रहेंगी | कोई भी other citizen इन योजना का लाभ नहीं ले सकता |

only 10 year for girls

इस योजना में वाही माता – पिता निवेश कर सकते है जिनकी बालिका की आयु 10 वर्ष से कम हैं अगर आपकी बालिकाओ की आयु 10 वर्ष से अधिक हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

 

FAQ – योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब –

Q. अगर योजना में 1 वर्ष तक कोई भी निवेश नहीं किया जाये तो क्या जुर्माना देना होंगा ?

ANS. जी हैं अगर आप 1 वर्ष तक कोई भी निवेश योजना खाते में नहीं करते है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता हैं |

Q. क्या किसी भी जाति के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं ?

ANS – जी हाँ यहाँ योजना सरकार द्वारा पुरे भारत के लोगो के लिए शुरू की गयी हैं | इससे आपकी जाति और धर्म कोई मायने नहीं रखता | भारत का हर नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता हैं |

Q. क्या में अपने योजना खाते को किसी और बैंक में ट्रांसफर कर सकता हैं ?

ANS – जी हाँ आप आसानी से किसी भी योजना से मान्यता रखने वाली बैंक में अपना योजना खाता ट्रांसफर कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ जानकारी जुठानी होंगी जोकि आप अपने योजना बैंक से ले सकते हैं |

Q. अगर किसी कारण से बालिका का निधन हो जाता है तो क्या होंगा ?

ANS- ईश्वर न करे ऐसा हो लेकन फिर भी अगर किसी कारण बश ऐसा होता हैं तो निवेश की राशी बालिका के माता – पिता एवं अभिभावक को प्रदान की जाएगी |

 

अन्य भी पड़े – 

bakri palan loan yojana 2022

बकरी पालन के व्यवसाय कैसे शुरू करे 

( MBA chaiwala ) biography in Hindi

मछली पालन का व्यवसाय कैसे करे

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment