business idea ; हेल्लो दोस्तों अगर आप भी summer सीजन का वेट कर रहें और यहाँ सोच रहें हैं की इस summer सीजन में कौनसा बिजनेस शुरू किया जाये तो आज में आपको दस ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वाला हूँ जोकि आप कम investment के साथ शुरू कर सकते हैं और इस गर्मियो के सीजन में अच्छी कमाई कर सकते हैं
कई लोगो का कहना हैं की सीजनल बिजनेस करके ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता हें लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जोकि केवल सीजनल बिजनेस करके भी काफी अच्छा पैसा कमाते हैं अगर आप student हैं और इस गर्मी के सीजन में अपने school collage की छुट्टियों में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो यहाँ पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं |
अगर आपके पास कम investment हैं और आप इस summer season में बिजनेस करके पैसा earn करने के बारे में सोच रहें हैं तो में आपको top 10 summer business idea के जरिये ऐसे बिजनेस के बारे में बताऊंगा जोकि आप कम पैसों को लगाकर भी शुरू कर सकते हैं |
1. गन्ने का रस बैचने का बिजनेस
अगर आप किसी ऐसे इलाका में रहते हैं जहा पर लोगो का आना जाना सबसे ज्यादा होता है तो वहा पर आप गन्ने का रस बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं | गर्मियो का सीजन शुरू होने वाला हैं और लोग गर्मियो में ठंडा पीना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं , यहाँ बिजनेस बहुत ही कम पैसों के साथ शुरू किया जा सकता है
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे इलाके को खोजना होगा जहा पर लोग अधिक हो दूसरा इस business को शुरु करने के लिए आपको गन्ने से रस निकालने वाली मशीन खरीदनी होंगी जोकि आपको 50हजार से 60 हजार के बीच मिल जाएगी |
इसके बाद आपको गन्ने खरीदने होंगे अगर आप कुछ ज्यादा पैसा इस बिजनेस में लगाते हैं तो आप एक छोटा मोटा गन्ने का खेत खरीद सकते हैं जोकि आपको रोजाना खरीदने से काफी सस्ता भी पड़ता हैं| अगर आपके चोहरा ,रोड साईट से इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को एक सिंगल हाथ थैले से भी शुरू कर सकते है |
अगर आप अपने ग्रहों को कुछ सुविधा देना चाहते हैं तो आप किसी छोटी मोटी दुकान भी खोल सकते हैं जहा आपके ग्राहक आराम से बैठ सके | अगर आपके पास कम investment हैं तो भी कोई बात नहीं आप थैले से ही काफी अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं | मशीन , गन्ने और थैले के अलावा भी आपको कुछ बैसिक सी चीजो को जरुरत लगेगी जोकि आप बाजार से भी खरीद सकते है जैसे – बर्फ ,डिस्पोजल इत्यादि , आप एक ग्लास गन्ने का रस 10 से 15 रुपए में बैच सकते हैं और ऐसे ही अगर आप रोजाना 100 से 200 ग्लास रस बैच देते हैं तो आप रोजाना 1000 से 2000 रुपए के बीच कमाई कर सकते हैं |
निक्की तंबोली का जीवन परिचय
2. आइसक्रीम का बिजनेस
गर्मियो का सीजन यानि आइसक्रीम का मजा आइसक्रीम बच्चो को सबसे ज्यादा पसंद होती हैं अगर आप इस summer सीजन में आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करते है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यहाँ बिजनेस आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है | इसके लिए आपके पास आइसक्रीम बनाने का ज्ञान होना बहुत जरुरी हैं क्योकि लोगो को स्वाद पसंद होता हैं और इसी वजह से वो किसी भी चीज को सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं अगर आपके पास आइसक्रीम बनाने का ज्ञान नहीं है तो भी आप इस सीखकर शुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस के लिए आपको कुछ बैसिक सी चीजे चाहिए होती हैं जोकि आपको आसानी से बाजार या मार्किट में उपलब्ध हो जाती हैं इसे आप घर से भी शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको ग्रेजर की जरुरत लग सकती हैं जिसमे आप आइसक्रीम को ठंडा रख सकते हैं और लोगो को सर्व कर सकते हैं | अगर आप गाँव में इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हने और आपके पास फ्रिजेर पर इन्वेस्ट करने का पैसा नहीं हैं तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
इसके लिए आपको एक ऐसा पात्र की जरूरत होंगी जिसमे आप आइसक्रीम को रख सके और उसे बैच सके | इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
3. फ्रूट का बिजनेस
गर्मियो के मोसम में आप फ्रूट का बिजनेस शुरू करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | गर्मियो में लोग बाहर घुमने के लिए जाते हैं और उन्हें ठंडक की जरुरत होती हैं बहुत से लोग ठंडक और प्यास बिझाने के लिए पानी के साथ ऑप्शन की तलाश में रहते हैं की कही उन्हें फल फ्रूट वाला भी मिल जाये ताकि कुछ खाकर ताकत आ जाये ऐसे में अगर आप फ्रूट का बिजनेस करते हैं तो यहाँ काफी अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता हैं |
फ्रूट के बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है आप इस बिजनेस को मात्र 30 हजार से भी कम की लागत के साथ शुरू कर सकते है आप गर्मियो में चलने वाले फलो को रख सकते हैं जैसे – तरबूज ,नारंगी ,अंगूर ,आम आदि फलो का बिजनेस शुरू कर सकते है |
बहुत सारे उम्रदराज लोग हैं जोकि नए ज़माने की ड्रिंक पीना पसंद नहीं करते और गर्मियो में फल फ्रूट खाना पसंद करते है जोकि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता हैं |
4. इलेक्ट्रोनिक बिजनेस
दोस्तों गर्मियो के सीजन में AIR COOLER की जरुरत सभी को होती हैं अगर आप इस summer सीजन में थोडा ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करके इलेक्ट्रोनिक AIR COOLER का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | अगर आपके आप इन्वेस्ट करने के लिए पैसा हैं तो आप पंखो कूलर की दुकान या शोरुम भी खोल सकते हैं |
अगर आप कुछ पैसा और लगाते हैं तो आप AC और refrigerator भी रख सकते है जिनकी जरुरत गर्मियो में सबसे ज्यादा होती हैं इस बिजनेस से आप काफी बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं |
अगर आपको एलेक्ट्रिनिक चीजो को रिपेर करना आता है तो आप रिपेरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते है जिससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
5. बर्फ सेलिंग का बिजनेस
दोस्तों बर्फ की जरुरत गर्मियो में सभी को होती हैं ICE CREAM वाले से लेकर गन्ने का रस निकालने वाले तक को गर्मियो के साथ शादियों का भी सीजन शुरू हो जाता हैं और शादियों में भी बर्फ की जरुरत होती हैं शादियों में ठन्डे पकवानों को ठंडा रखने के लिए काफी मात्रा में बर्फ चाहिए होती हैं
शादियों में श्री खण्ड , रायता जैसे कई पकवान जिन्हें लोग ठंडा खाना पसंद करते हैं और उन्हें ठंडा रखने के बर्फ की जरुरत होती हैं ऐसे में बर्फ की मांग गर्मियो में काफी ज्यादा मात्रा में रहती हैं अगर आप बर्फ सेलिंग का बिजनेस शुरू करते है तो इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है
इसके लिए आपको बर्फ फैक्टरी factory वाले से संपर्क करना होंगा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक वाहन की जरुरत होगी जिसपर आप बर्फ supply करेंगे
इसके बाद आपको ice cream वालो फ्रूट जूस बनाने वालो और शादियों पार्टियों के फंग्शन करने वालो से संपर्क करना होंगा ताकि आप उन्हें अपना बर्फ बैच सके | आप बर्फ फैक्टी से कम कीमत में बर्फ खरीदकर इन्हें मुनाफे में बैचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
पीएम आवास योजना
6. चिल्ड वाटर का बिजनेस
दोस्तों गर्मियो में लोग ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं इस summer सीजन में आप child water का बिजनेस शुरू कर सकते है शादियों पार्टियों में ठन्डे पानी की काफी समस्या रहती हैं ऐसे में लोगो को ठन्डे पानी की जरुरत होती हैं आप बेहद कम लागत के साथ child water का बिजनेस शुरू कर सकते है आप शादियों और पार्टियों में child वाटर supply करके भी पैसा कमा सकते हैं | आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ मोटर और मशीनों की जरुरत होंगी जोकि आपको काफी कम लागत में मिल जाएँगी | साथ ही आपको छोटे पिकअप का जरुरत होंगी ताकि आप वोटर की डिलेवरी दे सके
शादियों पार्टियों के अलावा भी आप दुकानों और फैक्टी में child water supply करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
7. कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस
आज कल के फैशनेबल दोर में ड्रिंकिंग पीना एक फैशन हो गया है और आप इस फैशनेबल बिजनेस के साथ जा सकते हैं आप cold drink का बिजनेस शुरू कर सकते हैं सभी लोगो की पसंद एक जैसी नहीं होती हैं बहुत से लोग हैं जोकि गर्मियो में कोल्ड ड्रिंक को पीना ज्यादा पसंद करते है
आप भी इस summer सीजन में कोल्ड ड्रिंकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है इस बिजनेस को आप छोटी सी shop के साथ शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको एक बड़े refrigerator की जरूरत होगी जिसे आप 30 से 35 हजार रुपए में खरीद सकते हैं |
इसके बाद आपको एजेंसी से cold drink लाना होंगा आप को सभी प्रकार के कोल्ड ड्रिंक रखना होंगा ताकि आपका कस्टमर आपकी shop से वापस न जाये आप coca cola ,mountain dew , sprite , आदि ड्रिंक रखना होंगा आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं गर्मियो में अपने आस -पड़ोस के लोगो या अपने कॉलोनी में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | बहुत कम लागत के साथ आप इस बिजनेस में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
8. टूरिस गाईड का बिजनेस
अगर आपको कई जगहों की जानकारी हैं जहा लोग जाना पसंद करते है और उस जगह के बारे में जानना पसंद करते हैं तो आप एक टूरिस गाइड का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप लोगो को उस जगह के बारे में जानकारी देकर उनसे पैसे कमा सकते है आप लोगो को प्राचीन मंदिरों मख्बरो ,किलो राजमहलो आदि के बारे में जानकारी देकर भी पैसा कमा सकते हैं
अधिकतर लोग गर्मियो में अपने आप को ज्यादा फ्री मानते हैं और गर्मियो में घूमना – फिरना ज्यादा पसंद करते है क्योकि इन दिनों दिन का समय काफी ज्यादा बड़ा होता हैं और उन्हें नई -नई जगहों को जानने के लिए ज्यादा समय मिलता हैं लेकिन हर नई जगह पर एक गाईड की जरूरत होती हैं जोकि उन्हें उस जगह के बारे में सही से जानकरी दे सके जिसके लिए वे बहुत सारा पैसा देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं |
9. बर्फ गोले का बिजनेस
दिनभर की गर्मी के बाद लोगो को श्याम को ठंडा – ठंडा बर्फ गोला खाना काफी पसंद होता हैं और इसी के लिए श्याम के समय लोग अपने घर से बाहर निकते हैं ताकि बर्फ गोले वाले के पास ठंडा – ठंडा गोला खाया जा सके |
आप इस बिजनेस को कम लागत के साथ आसानी से शुरु कर सकते है इसके लिए आपको थैले की जरूरत होगी जोकि आपको 10 15 हजार रुपए में आसानी से मिल जाता हैं | इसके बाद आपको बर्फ घिसने के लिए मशीन की जरूरत होगी जोकि आपको काफी कम कीमत में मिल जाती हैं इसके बाद आपको कलर बनाने के लिए कुछ चीजो की जरूरत होंगी जोकि आपको market के आसानी के साथ उपलब्ध हो जाती हैं आप इस बिजनेस से रोजाना 800 से 1000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं |
10. वाटर टूरिस्म का बिजनेस
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहा कोई बड़ा तालाब , समुंद्र या नदी हैं और वहा टूरिस प्लेस हैं तो आप water tourism का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यहाँ बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ ज्यादा पैसों की जरूरत होंगी , आप इसके लिए लोन भी ले सकते हैं इस प्रकार के बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की मदद की जाती हैं
आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और motor बोट , क्रूज , हाउस बोट वाटर स्पोर्ट जैसी अनेक सेवाए लोगो को दे सकते है |
इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम 10 लाख रुपए तक की लागत लगानी होंगी और आप इस बिजनेस से हर माह 30 से 40 हजार रुपए तक कमाई कर सकते हैं |
11. पेप्सी कोल्डड्रिंक का बिजनेस
गर्मियो के समय बहुत अधिक धुप होने के कारण लोगो को समय -समयपर अपने शरीर को ठंडा करना होता है | जिससे शरीर का तापमान नियंत्रण में रहे | इसके लिए बहुत से लोग पेप्सी वा कोल्डड्रिंक का सेवन करना पसंद करते हे | अगर आप गर्मियों के लिए इस बिजनेस को सिलेक्ट करते है | तो यहाँ ऑप्शन आपके लिए बिलकुल भी गलत नहीं होंगा | क्योकि गर्मियों के समय इसकी मांग बहुत अधिक होती है | साथ ही आप इस बिजनेस की मदद से अच्छा पैसा भी कमा सकते है |
12. नारियल पानी का बिजनेस
नारियल पानी को शुरुआत से ही शरीर के लिए एक अच्छा ड्रिंक माना जाता है | साथ ही बहुत से लोग इसे सालभर पीना भी पसदं करते है | अगर बात की जाए गर्मियों के सीजन की तो यहाँ पर इसकी मांग और प्राइस दोनों में फर्क देखने को मिल सकता है | क्योकीस समय लोगो द्वारा इसे सबसे अधिक पीना पसदं किया जाता है | क्योकि जितना यहाँ दुसरे मोसम में शरीर के लिए अच्छा माना जाता है | वही यह गर्मियों में और अच्छी तरह से काम करता है | इसी लिए यहाँ गर्मियों में आपको 10/20 रूपए अधिक में मिलता है | अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है |
आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है | गर्मियों में इसका प्राइस 40 से 50 रूपए प्रति नाग हो जाता है | अगर आप दिन में 50 या फिर 100 नारियल पानी बैच देते है | तो आप खुद अंदाजा लगा सकते है | की आप एक दिन में इस बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते है |
13. लेमन जूस का बिजनेस
लेमन जूस को निम्बू का जूस भी कहा जाता है | और ओल्ड लोगो को यहाँ बहुत पसदं होता है | क्योकि इससे शरीर में पीते ही नई उर्जा आती है | केवल ओल्ड लोग ही नहीं बल्कि बहुत से जवान लोग भी इसे पीना पसदं करते है | क्योकि यहाँ शरीर के लिए अच्छा माना जाता है | गर्मियो के सीजन के लिए आप इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते है | पर पैसा कमा सकते हैं |
14. लस्सी का बिजनेस
लस्सी को आज हर कोई पसदं करता हैं | खास कर इसे सबसे अधिक गर्मियों के दिनों में पिया जाता हैं |क्योकि यह शरीर को ठंडा करने का काम करती हैं | गाँव में तो लोग खुद लस्सी बना लेते है | लेकिन शहर में यहाँ बहुत का मिलता है | और लोग से पीना भी पसंद करते है | हमारी समर बिजनेस आईडिया लिस्ट में आप इसे भी चुन सकते है | और अपना खुद का समर बिजनेस शुरू कर सकते है |
15. छांछ का बिजनेस
भाई गर्मियों में छंछ मिलना यानि की समझ जाओ की रेगिस्तान में पानी मिलना जितना है | गाँव में छंछ आसानी से मिल जाता है | इसी लिए गाँव के लोग अधिकतर गर्मियों में इसी का प्रयोग करते हे | लेकिन शहर में रहने वाले लोग इसे पाने के लिए तरस जाते है | इसी लिए अगर आप किसी अच्छे शहर में गर्मियों के लिए अपना छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप छंछ बैचने का बिजनेस शुरू कर सकते है | और अच्छा पैसा कमा सकते है |
निष्कर्ष :
तो friend आशा करता हूँ की आपक यहाँ top 10 summer business idea पसंद आये होंगे इस पोस्ट में बताये गये सभी बिजनेस काफी कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं जिन्हें कोई भी शुरू कर सकता हैं उम्मीद करता हूँ की आपने इन 10 बिजनेस में से किसी एक को करने का फैसला कर लिया होंगा अगर दोस्तों कोई भी बिजनेस बड़ा या छोटा नहीं होता जब आप अपने बिजनेस पर दिलो जान से मेहनत करते हैं तो यहाँ अपने आप बड़ा होता जाता हैं | ” बिल गेट्स कहते हैं की शुरुआत हमेशा छोटे से ही करना चाहिए ताकि आप कभी उस बिजनेस में असफल हुई तो आपको ज्यादा निराशा ना हो ” अगर यहाँ पोस्ट आपके लिए मददगार रही तो इसे दुसरो के साथ शेयर जरुर करे |
FAQ –
Q. 1. गाँव में शुरू होने वाला बिजनेस कौनसा हैं ?
ans – गन्ने का रस , बर्फ गोला , फ्रूट , इलेक्ट्रोनिक रिपेयर फोटो कॉपी , पंचर की दुकान , किराने की दुकान , चाय की दुकान आदि बिजनेस गाँव में शुरू किया जा सकता हैं |
Q. 2. गर्मियो में घर से कौनसा बिजनेस करे ?
ans – ice cream कोल्ड ड्रिंकिंग का बिजनेस आप घर से कर सकते हैं |
Q. 3. 1000 रुपए में कौनसा बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं ?
ans – 10 हजार रुपए में आप आराम से चाय की दुकान का बिजनेस कर सकते हैं |
Q. 4. सड़क किनारे रेडी लगाकर पैसा कमाया जा सकता है ?
ans- जी हाँ
Q. 5. गर्मियों में नारियल पानी का बिजनेस कितना चलता है ?
ans- नारियल पानी सबसे अच्छा माना जाता हैं | इसी लिए आपको हर जगह नारियल पानी का ठेला मिल जायेगा | इससे आप 2 हजार रूपए दिन का कमा सकते है |
अन्य भी पड़े –
पशु आहार ,कपास्या खल का बिजनेस | Cattle feed manufacturing business idea in Hindi
top 5 business idea investment under 50000 | कम पैसों में शुरू करे व्यवसाय
20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया
गाँव में शुरू होने वाला बिजनेस | रोजाना कमाई 10 हजार