top 5 business idea investment under 50000 | कम पैसों में शुरू करे व्यवसाय

Spread the love
Rate this post

आज खुद का बिजनेस हर कोई शुरू करना चाहता हैं लेकिन जब भी किसी नये बिजनेस को शुरू करने की बात आती हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या आती हैं पैसों को लेकर आज हर कोई व्यवसाय शुरू तो करना चाहता हैं लेकिन ज्ञान की कमी और पैसों की कमी के चलते बहुत से लोग व्यवसाय को शुरू ही नहीं कर पाते | आज में आपको top 5 business ideas बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत ही कम लागत के साथ मात्र 50000 के अन्दर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |

ये पोस्ट उन लोगो के लिए मददगार हो सकती हैं जिनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत कम पैसे हैं | और वे एक profitable बिजनेस की तलाश में हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

top 5 business idea investment under 50000 | कम पैसों में शुरू करे व्यवसाय

top 5 business idea investment under 50000 | कम पैसों में शुरू करे व्यवसाय

1.    ईट बनाने का बिजनेस

आज के समय में जहा देश की आबादी तेजी से बड रही हैं वही पक्के मकानों की भी आबादी तेजी से बड रही हैं वही भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों गाँवो में हर कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान बनाये जा रहें हैं | जिसमे ईंटो को भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा हें जिसके चलते ईंटो की मांग आसमान छु रही हैं | लोग कम मूल्य की ईंटो को अधिक भाव में भी खरीदने को तैयार हो रहे हैं | इस समय अगर ईट बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया जाये तो इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं जिसे आप 50000 की लागत लगाकर भी शुरू कर सकते हैं

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे शुरू करे |

2.   आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस

गर्मी हो या सर्दी लोगो को आइसक्रीम खाना बेहद पसंद होता हैं इसी लिए श्याम होते ही लोग अपने घरो से बाहर निकलते ताकि उन्हें कोई आइसक्रीम वाला मिल जाये | आप आइसक्रीम की दुकान अपने घर पर ही खोल सकते हैं जिसके लिए आपको एक फ्रिजेर की जरुरत होगी और बाकि सामग्री आप मार्किट से खरीद कर ला सकते हैं इस बिजनेस को आप बेहद कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं |

 

3.   सब्जी और फ्रूट का बिजनेस

खाना सभी के घरो में बनता हैं और लोगो को ताजा सब्जिया और फ्रूट खाना पसंद होता हैं अगर आपके पास 50 हजार से कम का investment हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं यहाँ एक ऐसा बिजनेस हैं जोकि आपको रोजाना इनकम देता हैं

आप सब्जी मंडियों से सब्जी और फ्रूट खरीद का उन्हें मार्किट में अच्छे दाम में बेचकर पैसा कमा सकते है सब्जी और फ्रूट दो अलग – अलग चीजे होती हैं लेकिन इनका बिजनेस एक ही तरह का होता हैं आप या तो सब्जी का बिजनेस कर सकते हैं या फिर फ्रूट का दोनों ही बिजनेस में आपको अच्छा profit मिलता हैं |

4.  कपड़ो का बिजनेस

आप सोंच रहे होंगे की कपड़ो के बिजनेस में तो बहुत पैसा लगता हैं में यहाँ पर एक small बिजनेस की बात आपसे कर रहा हूँ  ऐसे कई लोग हैं जोकि सस्ते में कपडे लेनी की तलाश में रहते हैं ऐसे लोग कपड़ो की मोल में नहीं जाते बल्कि बाजार में जाते हैं ताकि उन्हें उनके बजट में उनके पसंद के कपडे मिल जाये

आप कम बजट के साथ भी कपड़ो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और ऐसे लोगो को टारगेट कर सकते हैं जोकि हमेशा कम कीमत में कपड़ो को लेना पसंद करते हैं आप इस बिजनेस को 50 हजार की लागत लगाकर भी शुरू कर सकते हैं आप इसके लिए थोक में कपडे खरीद सकते हैं जोकि आपको कम कीमत में मिल जायेंगे और आप उन्हें बाजार में जा कर बैचकर अच्छा मिनाफा कमा सकते हैं |

5.   कटलरी का बिजनेस

आप कभी ना  कभी किसी ना किसी मैले में जरुर गये होंगे और आपने वह कटलरी की कई सारी दुकाने भी देंखी होंगी | अगर आपको कटलरी का बिजनेस नहीं पता तो आपको बता दू की महिलाओ के साज सज्जे जैसे हार , बिंदिया ,कंगन ,टाप , झुमके आदि की दुकानों को कटलरी की दुकाने कहा जाता हैं उन दुकानों में जो सामान भरा हुआ होता हैं वो कम से कम 50 हजार रुपए की कीमत के अन्दर का ही होता हैं जिससे वो लाखो रुपए का मुनाफा कमाते हैं | जब भी महिलाये मैले में जाती हैं तो वो झूलो में कम और कटलरी की दुकानों में ज्यादा दिखाई देती हैं |आप भी कटलरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

 

निष्कर्ष –

आप इन top 5 business idea investment  under 50000 की मदद से अपने लिए एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं यहाँ बताये गये business छोटे स्तर से शुरू होते  हैं लेकिन अगर आप इन बिजनेस को सही तरीके से चलाते हैं तो यहाँ बिजनेस बहुत बड़े स्तर तक भी पहुँच सकते हैं यहाँ  आपकी मेहनत और काम करने की लगन पर निर्भर करता है कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता हैं धीरुभाई अम्बानी ने अपने बिजनेस की शुरुआत खिलोने बैचकर की थी | अगर आपमें भी बिजनेस करने का जूनून हैं तो आप भी एक दिन इन छोटे बिजनेस की मदद से बहुत बड़ा बिजनेस बना पाएंगे |

तो दोस्तों अगर आपको यहाँ top 5 business idea पसंद आये हैं तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे | और उन्हें भी बिजनेस करने का आईडिया दे धन्यवाद् !

home page click now 

FAQ –

Q. 1. सब्जी के व्यवसाय में कितना कमाया जा सकता हैं ?

ANS- सब्जी का व्यापर रोजाना चलने वाला बिजनेस हैं जिसमे आप रोजाना 2000 से 3000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं |

Q. 2. बिजनेस के लिए पैसा कहा से लाये ?

ANS- अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं हैं तो आप लोन ले सकते हैं या अपने मित्रो से कुछ समय के लिए पैसा उधार भी ले सकते हैं | और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

Q. 3. क्या गाँव में बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं ? 

ans – जी हाँ

Q . 4. क्या लोन लेकर बिजनेस शुरू करना सही हैं ? 

ans – अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते है | और आपके पास पेसो की कमी हैं | तो आप बैंक से लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते है |

Q. 5. छोटा बिजनेस कितने पैसों में शुरू कर सकते है ? 

ans- अगर आप छोटे बिजनेस से अपना काम शुरू करना चाहते है | तो आपको कम से कम 20 हजार रूपए चाहिए होते है | जिससे आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते है | और कमा कर खा सकते हैं |

 

अन्य भी पड़े –

20 best woman business idea in Hindi लडकियों,महिलाओ के लिए 20 बिजनेस आईडिया

गाँव में शुरू होने वाला बिजनेस | रोजाना कमाई 10 हजार

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment