village business idea in hindi 2024 : गाँव में शुरू होने वाले बिज़नेस आईडिया रोजाना होंगी कमाई 5,000

Spread the love
Rate this post

village business idea in hindi 2024 : हेल्लो दोस्तों आज में आपको इस पोस्ट की मदद से ऐसे 5 बिजनेस आईडिया के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसे आप बहुत ही कम पैसों में आसानी से किसी भी छोटे या बड़े गाँव व कसबे में शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है | अगर  देखा जाए तो आज का युवा अपनी पढाई पूरी होने के बाद सरकारी नोकरी की तरह कम और बिजनेस में ज्यादा ध्यान देने लगा है | क्योकि आज के संयु सरकारी नोकरी पाना यानि घास में सुई खोजने जैसे हो गया हैं | साथ ही अगर उसे कोई नोकरी मिल भी जाती हैं | तो वहा या तो प्रायवेट नोकरी होंगी जिसकी सैलरी इतनी होंगी | की वहा अपने घर का अकेले खर्च भी नहीं उठा सकता है | साथ ही  इसे नोकरी करने के लिए दूर शहर जाना होता है | जिसमे रहना खाना सभी कुछ उसी में करना होता है |

लेकिन इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी मिलने वाली हैं | जिन्हें आप गाँव में रहकर भी आसानी से शुरू कर सकते हैं | और मोटा पैसा कमा सकते हैं | साथ ही आप इन बिजनेस को बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू भी कर सकते हैं | तो आये आपको बताते हैं वहा कोई से बिजनेस हैं | जिन्हें आप गाँव में रहकर शुरू कर सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

village business idea in hindi 2024

village business idea in hindi 2024

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे जरुरी चीज निवेश के लिए पैसा इसकी जरूरत होती है | अगर आपके पास 5,0000 रूपए तक भी निवेश के लिए हैं | तो आप अपने लिए कोई भी छोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं | अधिकतर गाँव में रहकर लोग अपना खुद का बिजनेस इसी लिए नहीं शुरू कर पाते हैं | क्योकि उन्हें पास निवेश के लिए पैसा नहीं होता है | अगर आपके पास छोटा सा भी निवेश धन हैं | तो आप अपना बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं |

यहाँ भी पड़े – सिर्फ 4500 रूपए लगाकर अब पैसों मे नहीं डॉलर मे कमाई शुरू करे

मेडिकल स्टोर का बिजनेस

हमारी लिस्ट में सबसे पहले जो बिजनेस गाँव में शुरू करने के लिए आता है | वहा हैं मेडिकल स्टोर का बिजनेस अगर अपने शिक्षा स्नान्तक तक की हैं | तो आप मेडिकल फार्मेसी का कोर्स करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | क्योकि गाँव में हर समय डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते है | ऐसे में लोगो को इलाज एवं दवाई के लिए दूर शहर जाना होता है | जिसमे काफी समय और खर्च भी होता है | लेकिन अगर आप मेडिकल स्टोर को गाँव में ही शुरू कर देते है | तो इससे लोगो को दवाई समय पर मिल जायेगी | और इससे आपका बिजनेस भी  आसानी से चल पड़ेगा |

इसके लिए आपको मेडिकल स्टोर खोलने की सही जगह और दुकान बनवाना होंगा | इसके बाद आप अपनी मेडिकल स्टोर में दवाओं को रखकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है | इस बिजनेस में आप रोजाना 2,000 का प्रॉफिट कमा सकते है | साथ ही अगर आपके गाँव के साथ और भी गाँव जुड़े हुए हैं | तो आप 5,000 रूपए तक दिन का प्रॉफिट निकाल सकते है |

किराने दुकान होलसेल का बिजनेस

सभी को लगता है | की किराने के दुकान में ज्यादा बड़ा बिजनेस नहीं बनाया जा सकता है | लेकिन अगर इसे सही तरह से और बड़े स्तर पर शुरू किया जाए तो आप इससे भी मोटा पैसा कमाया जा सकता है | गाँव में रहकर आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं | आप इस बिजनेस में छोटे पेसो का बिजनेस न करके बड़े और मोटा पैसा कमाने के लिए काम कर सकते है | इसके लिए अपने गाँव व आसपास के गाँव के छोटे और मीडियम दुकानदारो को सामान सप्लाय कर सकते है | जिसे होलसेलर का बिजनेस भी कहा जा सकता है | यानि की आप =किराना की दुकान में अधिक सामान रखकर उन्हें छोटे दुकानदार को सेल कर सकते है |

इसमें आपको अधिक निवेश तो लगेगा ही लेकिन आपको अधिक प्रॉफिट भी मिलेगा | और आपको हमेशा एक दो रूपए का बिजनेस नहीं करना पड़ेगा | आप शहर से कंपनी से कांटेक्ट कर सीधा किराना सामान अपने यहाँ बुलवाकर उन्हें छोटे -छोटे -किराना स्टोर में सेल कर सकते हैं | और दिन का 5,0000 से अधिक का प्रॉफिट आसानी से निकाल सकते है |

ब्यूटीपालर व कटलेरी का बिजनेस

अगर देखा जाए तो आज के समय गाँव में भी फैशन का माहोल काफी तेजी से बड रहा हैं | जिसके साथ ही महिलाओ को आज के समय गाँव में रहकर पार्लर की जरूरत पड़ने लगी है | साथ ही पहले के समय गाँव जैसे इलाको में शादिया केवल एक सीजन में ही की जाती थी | लेकिन अब गाँव जैसे इलाको में भी आपको 12 महीने शादी का माहोल देखने को मिल जायेगा | ऐसे में महिलाओ को शादी के सामान और सजावटी जेवर खरीदने के लिए शहर आना पड़ता है |

अगर आप गाँव में छोटा सा निवेश कर अच्छा का ब्यूटीपालर का बिजनेस शुरू कर देते है | तो आप इससे साल भर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | जिसमे आप महिलायों को जरूरत में लगनी वाली हर छोटी से बड़ी चीजो को अपनी दुकान में उपलब्ध करा सकते हैं | जैसे – सिंगार के सामान , वस्त्र , मेकुप , हेयर स्टाईल , सेंडल परफ्यूम , आदि | इस बिजनेस को आप 50 हजार के निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते है | और रोजाना 3,000 रूपए तक सुखा प्रॉफिट गाँव में रहकर कमा सकते हैं | साथ ही शादियों में यहाँ बिजनेस आपको सबसे अधिक मुनाफा लगाकर देता है |

इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर का बिजनेस

जैसा की हम सभी आज से बीते 05 वर्षो में गाँव की बडती विकास प्रक्रिया को देखकर यहाँ अनुमान लगा सकते है | की गाँव में भी अब शहरो की तरह ही सुविधा काफी मिलने लगी हैं | क्योकि गाँव में भी काफी तेजी के साथ बड़े -बड़े मकान घर , और आधुनिक चीजो का इस्तेमाल होने लगा हैं | क्योकि भारत सरकार द्वारा भी अब भारत के छोटे गाँव में विकास प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है | ऐसे में अगर आप गाँव में रहकर मोटा पैसा कमाना चाहते है | तो इलेक्ट्रोनिक एवं हार्डवेयर का बिजनेस आपको बहुत जल्द पैसा वाला बना सकता है |

इस बिजनेस में आप घर बनाने के लिए जरुरी सामान जैसे छोटी सी किल से लेकर सीमेंट सरिया आदि का सप्लाय कर पैसा कमा सकते है | साथ ही आप घर में जरूरत लाईट एवं डेकोरेशन के लिए भी जरुरी सामान रख सकते हैं | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 05 से 10 लाख रूपए का निवेश करना होंगा | लेकिन आप इस बिजनेस में कुछ ही सालो में अपने गाँव में सबसे पैसे वाले इन्सान बन सकते है | गाँव में रहकर भी आप इस बिजनेस से दिन का 5,0000 से 10 हजार का प्रॉफिट कमा सकते है |

मोटर वायरिंग रिपेरिंग का बिजनेस

अगर गाँव में रहकर ही आप अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं | तो आपके लिए यहाँ बिजनेस सबसे शानदार हो सकता है | क्योकि अभी तक इस बिजनेस में काफी मांग रही है | और वहा बिजनेस हैं | मोटर वायरिंग का बिजनेस आपको इसके लिए केवल मोटर सुधारने का कोशल प्राप्त करना होंगा | इसके बाद आप छोटी सी दुकान से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है | गाँव में अधिकार खेत और फसलो की बुआई सिंचाई कटाई की जाती है | जिसके लिए मोटर का सबसे बड़ा रोल होता है | ऐसे किसानो को मोटर बनवाने के लिए दूर शहर आना होता हैं |

अगर आप गाँव में ही मोटर रिपेरिंग का बिजनेस शुरू करते हैं | तो आपको अच्छा बिजनेस वहा से मिल सकता है | एक मोटर रिपेरिंग के लिए आपको 500 से 1000 रूपए मिलते है | ऐसे अगर आप दिन का 5 मोटर भी रिपेर करते हैं | तो आप आसानी से 3,000 से 35,00 रूपए कमा सकते हैं |जिसमे से आपका खर्च 1500 निकाल कर 2,000 प्रति दिन की कमाई की जा सकती हैं | साथ ही आप पंखे कूलर आदि भी रिपेरिंग कर सकते है | जिससे आपको और भी अधिक मुनाफा देखने को मिलता है |

निष्कर्ष :

आशा करते हैं की आपको यहाँ बिजनेस आईडिया पसंद आया होंगा | इस पोस्ट में बताये गये बिजनेस आईडिया को आप गाँव में आसानी से शुरू कर सकते है | जिन्हें शुरू करने के लिए आपको कम से कम निवेश यानि की 5,0000 रूपए तक का निवेश आता है | जिसमे आप आसानी से 2,000 प्रति दिन का मुनाफा निकाल सकते है | अगर आपको यहाँ जानकारी पसंद आई हैं | तो इसे शेयर जरुर करे ताकि गाँव में बिजनेस शुरू करने वाले लोगो को इन बिजनेस आईडिया से लाभ मिल सके पोस्ट को अंत तक पड़ने के लिए आपका धन्यवाद |

यहाँ भी पड़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment