अगर आप एक house wife हैं और आप अपने खाली समय में कोई बिजनेस करके पैसा कमाना चाहती हैं तो आप आगे बताये गये बिजनेस आईडिया को चुन सकती हैं

अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको उसकी प्लानिंग कर लेनी हैं की आप दिन में किस समय कितना समय अपने व्यवसाय को लेंगे कितने निवेश के अन्दर व्यवसाय को शुरू करना चाहती हैं हैं

अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता हैं तो आप घर बैठे इन्टरनेट की मदद से पैसा कमा सकती हैं आप इन्टरनेट की मदद से ब्लॉगिंग या यूट्यूब एफिलिएट मार्केटिंग करना सीख सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं |

इन्टरनेट

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहती हैं तो आप इसके बारे में नीचे दी गयी लिंक में जाकर और अधिक जानकरी प्राप्त कर सकती हैं

अगर आप खाना बनाने में माहिर हैं तो आप घर से टिफिन सेंटर का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं जिसके लिए आपको अधिक निवेश की भी जरूरत नहीं होंगी और आप घर पर ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं |

टिफिन सेंटर

अगर आपको nature अच्छा लगता हैं तो आप घर पर ही गार्डन के फुल और पोंधे लगाकर उन्हें बैचने का व्यवसाय शुरू कर सकती है | जिसे आप अपने घर की छत से भी शुरू कर सकती हैं |

गार्डन का व्यवसाय

आप घर पर बच्चो को कोचिंग  पड़ाकर भी महीने के अच्छे पैसे कमा सकती हैं | इसके लिए आपको अपने आसपास के बच्चो से संपर्क करना होंगा ताकि वो आपके यहाँ कोचिंग लेनी आ सके |

कोचिंग क्लास

आप मेकप आर्टिस्ट का कोर्स करके मेकप का व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं इसके लिए आपको पहले मेकप करना सीखना होंगा इसके बाद आप इस व्यवसाय को आसानी के साथ शुरू कर सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं |

मेकअप आर्टिस्ट

आप घर पर ही इन्टरनेट से यूट्यूब के माध्यम से लोगो को शिक्षा प्रदान करने या यु कहे की अपना एडुकेशन ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमा सकती हैं |

ऑनलाइन एडुकेशन

आप ऑनलाइन फोटो कॉपी का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं | साथ ही आप कई स्कूल collage के स्टूडेंट के सरकारी आवेदन और फार्म को भरकर भी अपने ऑनलाइन शॉप से पैसा कमा सकती हैं |

ऑनलाइन फोटो कॉपी

आप फैशन डिज़ाइनर का भी व्यवसाय शुरू कर सकती हैं अगर आप की रूचि इस व्यवसाय हैं तो ही आप इस व्यवसाय को शुरू करे क्योकि आपको इसके लिए बहुत कुछ सीखना होता हैं इसके बाद ही आप इस व्यवसाय से पैसा कमा सकती हैं |

फैशन डिजायनर

अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन वुमन बिज़नेस आईडिया के बारे और अधिक जानकरी लेना चाहती हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर click कर पड़ सकती हैं |