ड्रोन की मदद से अब खेती करना होंगा आसान आप भी अपने खेत में उड़ा सकते हैं ड्रोन

खेती में ड्रोन का इस्तेमाल कर किसान अपनी लागत को कम कर सकता हैं और आय को बड़ा सकता हैं |

कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल खरपतवार और कीटनाशक जैसे दवाओ का स्प्रे करने के लिए किया जाता हैं |

खेती में ड्रोन का चलन काफी समय से चल रहा हैं लेकिन बहुत ही कम किसान हैं जोकि ड्रोन का इस्तेमाल करते हे |

ड्रोन को कृषि यंत्रो में सबसे तेज और सबसे आधुनिक यंत्र माना जाता हैं |

agriculture drone में कई तरह के सेंसर लगे होते हैं जोकि किसानो को फसल की पूरी जानकारी भी प्रदान करता हैं |

ड्रोन का इस्तेमाल खेती में हर तरह की फसल में किया जा सकता हें | इसकी सहायता  से खेती कार्य में मदद मिलती हैं |

agriculture drone में सेंसर के साथ कैमरे भी लगे होते हैं | जोकि फसल की hd फोटो से किसान को सफल का मुआयना करने में मदद करता हैं |

ड्रोन की मदद से कम समय में खेतो में दवाओ दी जा सकती हैं जिससे किसान का पैसा और समय दोनों की बचत होती हैं |

खेती में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन की कीमत 2 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक की होती हैं |

कृषि मंत्रालय की और से कृषि को आगे बढाने के लिए ड्रोन पर सब्सिडी 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी योजना हैं |

agriculture drone farming के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे |