मधुमक्खी पालन व्यवसाय

अगर आप भी मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू कने के बारे में सोंच रहें हैं तो आप इस stories से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

व्यवसाय की सही जानकारी

मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको इस व्यवसाय की सही तरह से जानकारी ले लेनी हैं जिसके लिए आप किसी भी सरकारी विभाग में जाकर informetion ले सकते हैं |

मधुमक्खी की पहचान

प्रति शिक्षण एवं ट्रेनिंग के दोरान आपको मधुमक्खियों की पहचान के बारे में जानकारी दी जाती हैं जिससे आप आसानी के साथ रानी मधुमक्खी और अन्य मधुमक्खी की पहचान कर सकते हैं |

मधुमक्खी के लिए जगह

आपको अपने व्यवसाय के लिए एक सही जगह की जरूरत होती हैं इसके लिए आप व्यापार शुरू करने से पहले जगह का चुनाव कर ले जहा मधुमक्खी को अधिक रस मिल सके

रस का प्रबंधन

मधुमक्खियों के लिए रस का प्रबंधन करना जरुरी हैं ताकि मखियो को रस खोजने में ज्यादा एनर्जी न लगानी पड़े | इसके लिए आप तिलहन वाली फसलो एवं रस दार फूलो वाली जगह के नजदीक अपना व्यवसाय जमाये

मधुमक्खी पालन

आप लकड़ी के बोक्स के अन्दर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिन्हें आप बनवा भी सकते हैं और खरीद भी सकते हैं जिन्हें आप बेहद कम लागत के साथ खरीद सकते हैं |

सरकार द्वारा सहायता

आप मधुमक्खी पालन के व्यवसाय में सरकार दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं जिसमे आपको ट्रेनिंग व सब्सिडी योजना का लाभ भी मिलता हैं |

मधुमक्खी पालन में उपकरण

मधुमक्खी पालन के व्यवसाय में आपको कई प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता होती हैं जैसे की पहनावे के लिए सुरक्षा सूट , चाकू , पोलेंट टेप , बी बोक्स , मधुमक्खी विष यंत्र , क्वीन केज , क्वीन गेट , बी कीपिंग ब्रश आदि |

कीटो से बचाव

मधुमक्खी पालन में आपको सबसे अधिक ध्यान अपनी उत्पाद और कीटो से बचाव पर देना हैं | जिसके लिए आप मधुमक्खी पालन विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

मधुमक्खी पालन के लिए लाइसेंस

अपने व्यवसाय के लिए आप सरकारी खाद्य  विभाग से लायसेंस भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको अपने उत्पाद को बैचने में कोई समस्या नहीं होंगी इसके लिए आपको अपने उत्पाद को लेब में चेक कराना होंगा |

मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से लाखो की कमाई के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे |