बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानो के लिए बीज अनुदान योजना को किया लोंच

इस योजना के माध्यम से किसानो को सहायता राशि प्रदान की जाएगी |

साथ ही योजना के अनुसार किसानो को धान एवं गेंहू बीज पर 2000 रूपए का अनुदान प्रदान किया जाना है |

इस योजन को अभी बिहार प्रदेश के लिए लोंच किया गया है |

सरकार द्वारा योजन के मध्यमा से धान एवं गेंहू के बीज पर सब्सिडी योजना प्रदान की जाएगी |

योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को online रहा गया हे |

योजना में आवेदन आप अधिकारित वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |

आवेदन में लगने वाले मुख्य दस्तावेज के बारे में जरुर जाने |

इस योजना से प्रदेश के किसानो को आर्थिक सहायता एवं आत्मनिर्भरता मिलेगी |

योजना की पूरी जानकारी के  लिए पोस्ट पड़े |