लाडली बहना योजना 7वी क़िस्त को लेकर अपडेट इस दिन आयेंगे खाते में पैसे

एमपी विधानसभा चुनाव के बाद अब लाडली बहना योजना को फिर से शुरू कर दिया गया है |

महिलाओ को अभी तक लाडली बहना योजना की 6 किस्ते सफलतापूर्वक भेज दी गयी हैं |

एमपी में फिर से भाजपा सरकार आने पर शिवराजसिंह जी ने बहनो को बधाई दी हैं "|

साथ ही बहनो के लिए बड़ी खुशखबरी यहाँ भी हैं की अब लाडली बहना योजना की क़िस्त डलने वाली हैं |

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने दिसंबर 10 तारीख को सभी बहनो के खाते में पैसा डालने की बात कही है |

साथ ही इस माह बहनो को लाडली बहना योजना की क़िस्त बढकर मिलने वाली है |

अभी तक बहनो को 1250 रूपए की राशी दी गयी थी | लेकिन इस बार 1500 रूपए की राशी देने की बात सामने आ रही हैं |

10 दिसंबर के दिन सभी बहनो को लाडली बहना योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से ट्रांफर किया जायेगा |

लाडली बहना योजना की ताजा जानकारी यहाँ पाए |

लाडली बहना योजना की ताजा जानकारी यहाँ पाए |