गाँव में ही भारतीय महिलाये अपने हाथो से पापड़ बनाना पसंद करती हैं फिर चाहे कोई त्यौहार हो या फिर और कोई धार्मिक कार्यक्रम वे साल भर का स्टॉक पापड़ का बनाकर रख लेती हैं | अगर आप भी किसी गाँव से हें तो आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं |
लेकिन बड़े शहर की बीजी लाइफ में किसी को पापड़ बनाने का समय ही कहा होता हैं इसलिए शहर में रहने वाले लोग अधिकतर रेडीमेट पापड़ खाना ही पसंद करते हैं | ऐसे में आप रेडिमेंट पापड़ का यहाँ व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |
अगर आपके पास बजट कम हैं और आप पापड़ बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप केवल 10 हजार के निवेश के साथ भी छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं |
पापड़ के व्यवसाय को अक्सर छोटे व्यवसाय के रूप में देखा जाता हैं लेकिन अगर आप इस व्यवसाय में सही से मेहनत करते हैं तो आप इस व्यवसाय से 30 से 40 हजार रुपए आसानी के साथ कमा सकते हैं |
भारतीय लोग पापड़ को कई प्रकार से खाना पसंद करते हैं कोई उन्हें तलकर खाना पसंद करते हैं तो कोई उन्हें भुनकर खाना पसंद करते हैं | पापड़ के बिजनेस में स्वाद और बनावट का विशेष ध्यान रखा जाता हैं |