क्या आप कम निवेश के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हें | तो आप कम से कम लागत में अपनी खुद की किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

घर के लिए किराना सामानों की जरूरत आज हर इन्सान को होती हैं अगर आप ऐसी किसी जगह में रहते हैं जहा से आपको सामना खरीदने के लिए दूर मार्किट में जाना होता हें तो आप खुद का किराना store का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको आधिक ज्ञान होने की जरूरत नहीं हैं बस आप कुछ बेसिक जानकरियो के जरिये ही अपना खुद का food store का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |

अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप 15 बाय 15 की जगह पर भी एक शानदार दुकान बनाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप किराये की दुकान से भी इसे शुरू कर सकते हैं |

दुकान बनाने के बाद आप अपनी दुकान में कुछ फर्नीचर का काम भी करा ले ताकि आप सामानों को इस प्रकार से रख सके की लोगो को आसानी के साथ वहा दिख सके | दुकान में ओपन कबर्ड सबसे अच्छा होता है |

दुकान में सामानों को भरना सबसे मुख्य काम होता हैं इसके लिए आप कम कीमत में किसी शहर या फिर ऐसे थोक विक्रेता से सामानों खरीद सकते हैं जोकि आपको कम कीमत में सामान दे

दुकान में food store का सामान भरने से पहले आप सामानों की लिस्ट तैयार कर ले की आपके आस - पास के लोगो को हर दिन सबसे अधिक किन सामानों की जरूरत पड़ती हैं

किराना स्टोर में आपको कुछ जरुरी चीजो की जरूरत होती हैं ताकि आप अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान कर सके | इलेक्ट्रानिक काटा , कैरी बैग , फ्रिज ,ऑनलाइन पेमेंट के लिए सुविधा , बैठक व्यवस्था आदि |

इंडिया में food स्टोर का मार्किट काफी बड़ा हैं अगर आप अच्छे से काम करते हैं और अपनी शॉप की मार्केटिंग में अच्छे से ध्यान देते हैं तो आप कुछ ही सालो में बहुत आगे निकल सकते हैं | अपने शॉप की मार्केटिंग कैसे करे के बारे में आप आगे पड़ सकते हैं |

food store बिजनेस की मार्केटिंग एवं मुनाफे के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे