प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में स्वनिधि योजना 2022  को शुरू किया हैं |

स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रूपए का लोंन सरकार की और से प्रदान किया जा रहा हें |

इस योजना का लाभ प्राप्त कर कोई भी देशवासी अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकता हैं |

इस योजना को रेहड़ी पटरी पर व्यवसाय कर रहें लोगो को आगे बढाने के लिए किया गया हैं

इस योजना का लाभ लेकर कोई भही गरीब व्यक्ति अपना खुद का निजी व्यवसाय शुरू कर सकता हैं |

स्वनिधि योजना के अंतर्गत सड़क किनारे थैला लगाने वाले फल बैचने वाले फुल बैचने वाले अंडा बैचने वाले सब्जी बैचने वाले आदि लोग शामिल हैं |

जिसका मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को उज्जवल एवं आत्मनिर्भर बनाने का हैं

पीएम स्वनिधि योजना में आप ऑनलाइन आवेदन करकर लोंन प्राप्त कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोंन आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए पोस्ट में पड़े और apply करे |