ladali bahana yojana 2023 : में इस माह बहनों के खाते में मिलेगा 3,000 रु मामा की तरफ से बहनों को बड़ा तोफा

Spread the love
Rate this post

ladali bahana yojana 2023 : मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के माध्यम से सीएम शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को हर माह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं | जिसका लाभ प्रदेश की हर एक महिला को मिल रहा हैं ” इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश की सभी बहनों को सिंगल click पर 1000 रूपए उनके खाते मे ट्रांफर किया जा रहा हैं | अभी तक लाडली बहना योजना की पहली दूसरी और तीसरी क़िस्त सभी महिलाओ को प्राप्त हो चुकी हैं | इसी के साथ अगस्त माह में मामा ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर और कुछ तोफा देने का विचार किया है | मामा शिवराज ने अपनी बहनों ने कहा हैं की 30 अगस्त को रक्षाबंधन हैं | और आपका यहाँ भाई आपको 27 अगस्त को कुछ न कुछ उपहार देना का सोंच रहा हैं |

ladali bahana yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीएम शिवराज सिंह ने अगस्त माह की  तारीख को सभी सभी बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की तीसरी क़िस्त भेज दी हैं | यहाँ बात उन्होंने  अगस्त को रीवा जिले में आयोजित लाडली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम मे कहा हैं | साथ ही उन्होंने यहाँ भी कहा हैं हमने अपनी प्रदेश की बहनों को आर्थिक रूप से मदद करने और उनकी चिंता दूर करने के लिए इस योजना को शुरू किया है | ताकि वहा खुशहाल रूप से अपना जीवन जी सके | इसी के साथ हमने मध्यप्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते मे सिंगल क्लिक 1000 , 1000 रूपए की राशि ट्रांफर की हैं | और मे यहाँ राशि और बढाने वाला हूँ जिससे मद्यप्रदेश की बहने आत्मनिर्भर बन सके |

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बहनों को देंगे बड़ा तोफा

रीवा जिले में आयोजित मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दोरान मामा ने अपनी बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है | उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बहनो को रक्षाबंधन पर बड़ा तोफा देने की बात कही है | 30 अगस्त को रक्षाबंधन हैं | लेकिन ,मामा ने सभी बहनों को 27 अगस्त को बड़ा तोफा देने की बात कही है | इस रीवा आयोजन में उन्होंने कहा है की 27 अगस्त को में टीवी टेलीविजन के माध्यम से लाइव आऊंगा | सीएम शिवराजसिंह जी ने रीवा कार्यक्रम में इस बात के साथ यहाँ सार्वजानिक नहीं किया है | की बहनों को 27 अगस्त को क्या तोफा मिलने वाला है |

रीवा कार्यक्रम के दोरान दिखा बहनो के प्रति मामा का प्यार

इस वर्ष सीएम शिवराज जी ने लाडली बहना योजना के चलते बहनो के प्रति दिखाया अपना प्यार विकास पर्व के चलते रोजाना रोड शो और कार्यक्रम जारी है | जोकि हर समय लाडली बहना योजना के चलते मध्यप्रदेश के हर जिले में किया जा रहा हैं | जहा पर बहनो के विकास पर सहायता की बात की जा रही हैं | शिवराज सिंह ने अपने कार्यक्रम के कहा हैं की 1000 रूपए की धनराशी बहनो के लिए उनका समर्पण का परिणाम हैं | इसी के साथ मुख्यमंत्री जी ने समारोह से 1.80 लाख बैगा , भरिया सहरिया जनजातीय महिलाओ को पोषण आहार के लिए उनके बैंक खाते में 18.16 करोड़ रूपए भी जारी किये |

साथ ही रीवा जिले के विकास कार्यो के लिए 67.62 करोड़ रूपी की लागत 10 कार्यो का शिलान्यास और 85.697 करोड़ की लागत के 10 कार्यो लोकार्पण हुआ साथ ही मामा ने यहाँ भी कहा की कांग्रेस की सरकार में कोई न्याय नहीं मिला हमारी सरकारी ने विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं छोड़ी |

ladali bahana yojana की राशि में किया जायेगा और इजाफा

लाडली बहना योजना में अब तक सीएम शिवराज की सरकार ने बहनो को प्रदेश से 1.25 करोड़ बहनो को लाडली बहना योजना का योगदान प्रदान किया हैं | जिसमे उन्हें हर माह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है | और इस योजना की अभी तक तीन किस्ते सफलतापूर्वक मध्यप्रदेश की बहनो के खाते में सरकार की और से ट्रांफर कर दिया गया है | इसी के साथ आगामी किस्तों में 21 से 23 वर्षीय बहनों को भी शामिल करने की बात की जा रही है | जिसमे सालाना खर्च 15,000 रूपए आयेगा इस बात के साथ सीएम शिवराज सिंह ने बहनों को आश्वासन दिया है | की पेसो का इंतजाम हो रहा हैं |

और जैसे -जैसे पेसो का इंतजाम होंगा लाडली बहना योजना की राशि को बढाकर 1250 और फिर 3,000 रूपए प्रति माह कर दिया जायेगा | साथ ही सीएम शिवराज सिंह जी ने कहा हैं | की आगे मेरा लक्ष्य हैं की बहनों को 10 हजार प्रति माह की आमदनी प्रदान करू |

यहाँ भी पड़े | 

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करे

रुक जाना नहीं योजना मध्यप्रदेश 2023

लाडली बहना योजना रिजेक्ट लिस्ट जारी जल्द देखे लिस्ट मे अपना नाम

श्रम योगी मानधन पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से बैरोजगारो को मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment