ladali bahna yojana gas cylinder apply : अब बहनो को 450 रूपए में गैस लेने के लिए करना होंगा इस तरह से आवेदन

Spread the love
Rate this post

ladali bahna yojana gas cylinder apply : लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की सभी पात्र बहनो को 450 रूपए में सिलिंडर प्रदान कर रही हैं | 450 रूपए में सिलिंडर लेने के लिए बहनो को आवेदन फॉर्म भरना होंगा | इसके लिए सरकार ने सभी छोड़ी -एवं बड़ी पंचायत में आवेदन करने का काम शुरू कर दिया है | लाडली बहना योजना के तहत इस योजना का लाभ in सभी बहनो को प्रदान किया जा रहा हैं | जिनके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन मोजूद हैं | साथ ही इस योजना में वहा बहने भी सम्मलित हैं | जिनके खुद के नाम पर गैस कनेक्शन मोजूद हैं |

मुख्यमंत्री लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना में आये अपडेट के माध्यम से 1 सितंबर 2023 से सरकार द्वारा सिलिंडर का पैसा भी बहनो के खाते में ट्रांफर कर दिया जायेगा | साथ ही अब बहने इस योजना के लिए अपने पंचायत से ही आवेदन कर सकती हैं | आवेदन की करने के लिए आवेदन की स्तिथि को ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन रखा गया हैं | ताकि सभी पात्र बहनो को इस योजना का लाभ मिल सके |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ladali bahna yojana gas cylinder apply

ladali bahna yojana gas cylinder apply 2023

योजना का नाम मुख्यमंत्री लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना 2023
पोस्ट का नाम ladali bahna gas cylinder apply
शुरू की गयी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थी मध्यप्रदेश की लाडली बहना में शामिल महिलाये
योजना का लाभ बहनो को 450 रूपए में गैस सिलिंडर प्रदान करना
योजना का वर्ष साल 2023
आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन फॉर्म भरके
किन बहनों को दिया जायेगा लाभ जिन बहनो के पास उज्ज्वल का कनेक्शन हैं या फिर खुद के नाम पर कनेक्शन हैं
आवेदन फॉर्म कहा मिलेगा पंचायत कार्यालय
अधिकारित वेबसाइट

 

लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना में आवेदन करने के लिए क्या करना होंगा

मध्यप्रदेश सरकार द्वरा बहनो को 450 रूपए में गैस सिलिंडर प्रदान करने के लिए सरकार ने लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना को शुरू किया है | जिसके माध्यम से बहने इस योजना में अपना ऑफलाइन आवेदन कर मात्र 450 में गैससिलिंडर प्राप्त कर सकती हैं | सरकार द्वारा आये इस योजना में नये अपडेट के साथ सरकार ने बहनो को सिलिंडर के लिए 450 रूपए की आर्थिक राशि भी उनके खाते में डालने की बात कही हैं | जोकि बहनो के खाते में सीधे ट्रांफर किया जायेगा \

योजना में आवेदन करने के लिए बहुत सरल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पंचायत कार्यालय में जाकर इस योजना का पता लगाना हैं | इसके बाद आपको वहा से ladali bahna lpg gas cylinder yojana आवेदन फार्म प्राप्त करना हैं | इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को अच्छे से पड़कर फार्म को भरना हैं | साथ ही मांगे गये सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी आपको फार्म के साथ लगा कर कार्यालय में जमा कर देना है |

लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना आवेदन दस्तावेज

इस योजना के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेज की जरूरत होती हैं | जोकि हम आपको यहाँ नीचे बता रहे है | आपको इस दस्तावेज की फोटो कॉपी करा कर रखनी हैं |

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी कार्ड
  • सिलिंडर की पास बुक
  • मोबाइल नंबर

लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना की पात्रता

  1. लाडली बहना गैस सिलिंडर उन बहनो को प्रदान किया जायेगा जिनके पास पहले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन मोजूद हैं |
  2. साथ ही उन बहनो को भी इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा जिन बहनो के नाम पर खुद का गैस सिलिंडर अथवा कनेक्शन हैं |
  3. इस योजना में आवेदन करने से पहले बहने यहाँ सुनिश्चित कर ले की उनके घर का गैस कनेक्शन किनके नाम पर हैं |
  4. जिन महिलाओ के नाम नाम पर कनेक्शन हैं उन्हें भी इस योजान के माध्यम से 450 रूपए में गैस सिलिंडर दिया जायेगा |
  5. साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए पहले महिला का नाम लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन होना चाहिये |

लाडली बहना योजना गैस सिलिंडर PDF कहा से download करे

लाडली बहना योजना के माध्यम से 450 रूपए में गैस सिलिंडर लेने के लिए आपको आवेदन फॉर्म को भरकर अपने पंचायत में जमा करना होन्ग | अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे आवेदन फॉर्म प्राप्त प्राप्त करना चाहते है | तो आप ladali bahna yojana gas cylinder फॉर्म के लिए अधिकारित वेबसाइट पर जा सकते है | और वहा से आवेदन फॉर्म download कर सकते है | साथ ही आप दिए गये लिंक से भी सीधे लाडली बहना योजना गैस सिलिंडर PDF डाउनलोड कर फॉर्म निकाल सकते हैं |

लाडली बहना योजना 450 रु वाला गैस सिलिंडर के लिए फॉर्म कैसे भरे

सबसे पहले आपको अपने पंचायत भवन से लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना का फॉर्म लेना हैं | जिसे आपको ध्यान से पड़कर भरना हैं | यह पर कुछ चीजे आपको फॉर्म में दी गयी है | जोकि आपको दर्ज करना है | इस फॉर्म में आपको कुछ चीजे समझ आ जाएगी और कुछ समझ नहीं आएगी इसके लिए हम आपको फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं | जिससे आप आसानी से इस फॉर्म को भर सकते है | और योजना का लाभ ले सकते है |

ladali bahna yojana gas cylinder apply

  • लाडली बहना गैस सिलिंडर फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म को पड़ना हैं |
  • अब आपको सबसे पहले ऊपर में लाडली बहना योजना का पंजीयन क्रमाकं भरना है | जोकि आपको लाडली बहना योजना की रसीद में आसानी से मिल जायेगा |
  • अब अगले भाग में आपको आगे फॉर्म में टिक करने का ऑप्शन दिया गया है | जहा पर पूंछा गया है | की क्या आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना का गैस कनेक्शन हैं | या नहीं हैं | अगर आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन मोजूद है | तो आपको यह पर pmuy साईट का टिक कर देना है | और अगर नही हैं | तो non PMUY पर टिक कर देना है |
  • अब आगे आपको अपने गैस सिलिंडर का एलपीजी आईडी डालना हैं | जोकि आपको अपने गैस पासबुक में आसानी से मिल जायेगा |
  • यहाँ करने के बाद आपको नीचे की तरफ आ जाना है | और यहाँ पर आवेदन महिला का पूरा नाम डालना है |
  • इसके बाद आपको अपना स्थायी सही पता ग्राम ,नगर , सहित डालना हैं |
  • अब आपको नीचे की तरफ हस्ताक्षर करके का ऑप्शन मिल जाता है | जहा पर आपको अपने हस्ताक्षर करना हैं |
  • और अपने आवेदन फॉर्म को पंचायत में जमा कर देना है |

यहाँ भी पड़े – 

लाडली बहना गैस सिलिंडर योजना जानकारी 

राजस्थान फ्री मोबाइल फ़ोन योजना 

इस माह से मिलेगा बहनो को 3000 रूपए का बड़ा तोफा 

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

FAQ –

Q. 1. लाडली बहना योजना गैस सिलिंडर कब मिलेगा ?

ans – 1 सितंबर के बाद आवेदन फॉर्म होने के बाद

Q. 2. लाडली बहना योजना गैस सिलिंडर कितने का हैं ?

ans – सरकार द्वारा यहाँ योजना के माध्यम से 450 रूपए में दिया जायेगा |

Q. 3. लाडली बहना गैस सिलिंडर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहा होंगा ?

ans – आप cmladalibahanyojana.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे |

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment