ladli behna yojana 15th kist update 2024 : मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के माध्यम से अबी तक महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | जिसके माध्यम से उन्हें प्रति माह 1250 रूपए की आर्थिक सहायता मिलती हैं | लेकिन अब सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनो को रक्षा बंधन पर विशेष उपहार देने की बात कही है | जैसे की मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के माध्यम से 1करोड़ 29 लाख महिलाओ को योजना का लाभ मिलता आ रहा हैं | जिस प्रकार से पिछले वर्ष पूर्व सीएम शिवराजसिंह जी के द्वारा रक्षाबंधन उपहार प्रदान किया गया था | उसी प्रकार इस बार भी बहनो को सीएम द्वारा रक्षाबंधन उपहार प्रदान किया जाने वाला हैं |
हाल ही में सीएम मोहन यादव जी के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर अपडेट जारी किया गया है | जिसके माध्यम से बहनो को दो योजना का लाभ रक्षा बंधन उपहार के रूप में मिलने वाला हैं | क्या है | यहाँ योजना और कैसे मिलेगा उपहार का लाभ जानने के लिए पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पड़े |
ladli behna yojana 15th kist update 2024
लाडली बहना योजना के माध्यम से अब बहनो को 15वी क़िस्त का इंतजार हैं | जोकि आपको 10 अगस्त तक ट्रांफर कर दी जाएगी | मध्यप्रदेश की सभी बहनो को जोकि ladli behna yojana का लाभ ले रही हैं | उन्हें आने वाली 15वी क़िस्त में 1500 रूपए की राशी प्रदान की जा सकती है | इसी के साथ सीएम मोहन यादव जी के बहनो को संबोधित करते हुए कहा हैं | की मध्यप्रदेश की बहू बेटियों के लिए मध्यप्रदेश राज्य की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी | सभी योजना सुचारू रूप से चालू रखेंगी | साथ ही वार्षिक बजट जोकि इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक रहा है | इसे ध्यान में रखते हुए |
मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहनो को लाडली बहना आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान बनवा कर भी देंगी | जिसके लिए जल्द ही लाडली आवास योजना के आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जायेगा | इसी के साथ वंचित लाडली बहनो को लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाडली बहना योजना में शामिल किया जायेगा | जिसकी लिए भी आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा
यहाँ भी पड़े – महतारी वंदना योजना
रक्षाबंधन पर सीएम मोहन यादव देंगे 1500 रूपए राशी
लाडली बहना योजना के माध्यम से मिले अपडेट के चलते यहाँ बताया जा रहा हैं | की अगस्त माह में 15वी क़िस्त में बहनो को 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है | जिसमे 1250 रूपए लाल्दै बहना योजना राशी होंगी एवं अतिरिक्त 250 रूपए की राशी सीएम मोहन यादव जी के द्वारा बहनो को रक्षाबंधन का उपहार स्वरुप प्रदान किया जायेगा | जिससे की वहा त्यौहार में खरीदारी कर पाए | हांलाकि यहाँ अपडेट हमे न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से प्रदान हुआ है | अधिकारित रूप से इस प्रकार की कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की गयी हैं |
हर माह की तरह अगस्त माह में भी आपको लाडली बहना योजना की राशी 10 ततारीख से पहले ट्रांफर कर दी जाएगी | ताकि आप उन राशी को त्यौहार की खरीदारी में काम ले सके |
रक्षाबंधन पर लाडली आवास योजना की राशी ट्रांफर
लाडली बहना आवास योजना को लेकर कई बार अपडेट जारी कर दिया गया है | जिसमे यहाँ बताया जा रहे हैं | की बहुत ही जल्द मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना आवास योजना का लाभ अब प्रदान करने वाली है | सीएम मोहन यादव जी के द्वारा भी यहाँ कई बार अपने भाषण एवं सभा कार्यक्रम में कहा गया है | लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा हैं | की लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त के साथ सीएम मोहन यादव बहनो को रक्षाबंधन के दुसरे बड़े उपहार के रूप में लाडली बहना आवास योजना की राशी ट्रांफर कर सकते हैं |
इसी के साथ लाडली बहना योजना एवं लाडली बहन आवास योजना अपडेट के माध्यम से बहुत ही जल्द अन्य आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा | जिसमे जो वंचित महिलाये रख गयी हैं | उन्हें भी आवेदन के माध्यम से योजनाओ को लाभ मिलना शुरू हो सके |
लाडली बहना योजना को लेकर नया अपडेट
मध्यप्रदेश राज्य में सीएम मोहन यादव जी की की सरकार बनाने के बाद से ही बहनो को लाडली बहना योजना के नये आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है | साथ ही सीएम मोहन यादव जी भी अपने सभा कार्यक्रम के माध्यम से बहनो का मन तो रखते है | लेकिन अभी तक योजना आवेदन को लेकर कोई भी अधिकारित घोषणा जारी नहीं की गयी हैं | साथ ही बहनो को लाडली बहना योजना राशी 1250 रूपए से बड़ाकर 1500 रूपए एवं लाडली बहना आवास योजना राशी को लेकर सवाल जारी हैं | जिसे मोहन सरकार जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रही है |
जिस प्रकार से पूर्व सीएम मोहन यादव जी के रक्षाबंधन पर लाडली बहना योजना की राशी बढोतरी की थी अब बहनो को उम्मीद हैं | की इस वर्ष भी श्रावण माह के इस त्यौहार में सीएम मोहन यादव लाडली बहना योजना की राशी में बढोतरी कर सकती है | हांलाकि इस बात की अभी तक कोई भी अधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं |
निष्कर्ष :
ladli behna yojana की 14वी क़िस्त सभी लाभार्थी बहनो को 05 जुलाई को ट्रांफर की गयी थी | इस बार भी 15वी क़िस्त आपको 05 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक ट्रांफर कर दी जाएगी | साथ ही मध्यप्रदेश राज्य की 1 करोड़ 29 लाख लाभार्थी महिलाओ को इस बार लाडली बहना योजना राशी में 1500 रूपए मिलने की उम्मीद है | लेकिन राशी में बढोतरी को लेकर सरकार द्वारा कोई भी अपडेट अभी तक जारी नहीं किया गया है | आशा हैं की आपको यहाँ अपडेट जानकारी पसंद आई होंगी | इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद |
यहाँ भी पड़े –
- लाडली लक्ष्मी योजना E kyc कैसे कराये 2024
- मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024
- पीएम आवास योजना के 40,000 खाते में जमा ऐसे करे नई लिस्ट में अपना नाम चेक
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- पीएम मोदी ड्रोन दीदी योजना