ladli behna yojana 16th kist tranfar update : रक्षाबंधन के त्यौहार पर सीएम मोहन यादव ने सभी बहनो को लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त में 1500 रूपए ट्रांफर किये थे | जिसमे 1250 रू लाडली बहना योजना की राशी एवं 250 रू अतिरिक्त बहनो को रक्षा बधन सगुन के रूप में प्रदान किये गये थे | जिसकी राशी सभी पात्र बहनो को 10 आगस्त को ट्रांफर की जा चुकी है | जिससे की मध्यप्रदेश की बहने काफी खुश भी हैं | क्योकि उन्हें इस बार 1500 रूपए की आर्थिक सहायता सीएम मोहन यादव जी के द्वार डाली गयी हैं |
लेकिन इसी के साथ अब बहनो को 16वी क़िस्त का इंतजार हैं | जिसमे उन्हें यहाँ आशा हैं | की इस बार भी उन्हें 1500 रूपए ही ट्रांफर किये जायेंगे | लेकिन इसी के साथ बहनो के मन में यहाँ सवाल हैं | की उन्हें यहाँ राशी 1250 रूपए मिलेगी या फिर 1500 रू एवं कब तक 16वी क़िस्त की राशी खाते में ट्रांफर की जायेगी | तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में दिया गया है | जिसे पूरा पड़कर आप जानकारी ले सकते है |
ladli behna yojana 16th kist tranfar update |
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलायी जानेवाली अभी तक की सबसे चर्चित योजना लाडली बहना योजना रही हैं | इसके माध्यम से प्रदेश की बहनो को सीधे खाते में आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जा रही हैं | प्रति माह इस योजना के माध्यम से 1.29 करोड़ महिलाओ को आर्थिक सहायता मिली है | अभी तक इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ने 15किस्तों बहनो को ट्रांफर कर दिया है | और अब उन्हें बहुत ही जल्द लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त मिलने वाली हैं |
जब भी लाडली बहना योजना की क़िस्त ट्रांफर होने वाली होती है | तो बहनो को सबसे अधिक इंतजार होता है | क्योकि इस योजना के माध्यम से लाखो बहनो को घर परिवार आज खुश हैं | यहाँ तक की इनमे से सेकड़ो बहनो का सहारा आज लाडली बहना योजना बनी हुई हैं | इस पोस्ट में 15वी क़िस्त ट्रांफर होने के बाद अब आपको 16वी क़िस्त की जानकारी प्रदान की जाने वाली हैं | जोकि आपको 10 सितम्बर तक खाते में ट्रांफर कर दी जाएगी | इसके लिए आपको अपना बैंक खाता चालू स्तिथि में रहना है | एवं खाता आधार से लिंक रखना है | एवं बैंक खाते का डीबीटी सक्रीय रखना है | ताकि आपको 15वी क़िस्त के बाद अब 16वी क़िस्त मिलने में कोई समस्या न हो |
यहाँ भी पड़े – mp board 10th 12th Supplementary Result 2024
लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त कब आएगी |
जिन भी लाडली बहनो को 15वी क़िस्त मिलने के बाद अब 16वी क़िस्त का इंतजार हैं | उन्हें यहाँ जानकर ख़ुशी होंगी की उन्हें 16वी क़िस्त बहुत जल्द ट्रांफर की जाने वाली हैं | जैसा की आप सभी यहाँ जानते है | की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशी प्रति माह 1 तारीख से 10 तारीख तक ट्रांफर की जाती हैं | इस माह भी आपको 16वी क़िस्त 1 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक खाते में ट्रांफर कर दी जाएगी | लेकिन इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होना | हांलाकि अभी तक 16वी क़िस्त को लेकर कोई भी अधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं |
मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना 16वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा ?
लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त में 1500 रूपए की राशी ट्रांफर होने के बाद बहनो को यहाँ सवाल है | की क्या अगली क़िस्त भी हमे 1500 रूपए की प्रदान की जाएगी | इससे पहले आपको बता दे की आपको 1500 रूपए की राशी क़िस् प्रकार से भेजी गयी थी | सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन त्यौहार से पहले ही यहाँ घोषणा कर दी थी की बहनो को 250 रु रक्षाबंधन सगुन के रूप में ट्रांफर किया जायेगा | जोकि आपको 01 अगस्त को ट्रांफर होने वाला था | लेकिन फिर क़िस्त में अपडेट करने के बाद इस राशी को 10 तारीख को लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त के साथ 1250 एवं 250 को जोड़कर भेजा गया है |
इस प्रकार से आपको 1500 रूपए की आर्थिक सहायता 15वी क़िस्त में भेजी गयी हैं | लेकिन क्या अगली आने वाली क़िस्त भी 1500 रूपए की होंगी | तो आपको बता दे की इस बारे में सीएम मोहन यादव जी के द्वारा कोई भीअधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं | जिससे यहाँ अंदाजा लगाया जा सकता है | की आपको प्रति माह मिलने वाली राशी यानि की 1250 रूपए ही ट्रांफर किया जायेगा |
किन बहनो को मिलेगा 16वी क़िस्त का लाभ
लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त में उन बहनो को पात्र रखा गया है | जिनका नाम 1.29 लाख महिलाओ की सूचि में अंकित हैं | एवं वहा लाडली बहना योजना की पात्रता चरन को पूरा करती हैं | साथ ही उन बहनो का बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रीय रहेंगा |
- मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिलाओ को 16वी क़िस्त का लाभ दिया जायेगा |
- जिन महिलाओ की आयु सीमा 21वर्ष से 60 वर्ष के बिच हैं | उन्हें इस योजना के माध्यम से 16वी क़िस्त प्रदान की जाएगी |
- महिला लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए | एवं डीबीटी सक्रीय होना चहिये | उन्हें ही अगली क़िस्त प्रदान होंगी |
- महिला परिवार में कोई भी आय कर दाता एवं सरकारी नोकरी में न हो |
- जो महिला इन सभी पात्रता चरन को पूरा करती हैं | उन्हें योजना के माध्यम से 16वी क़िस्त ट्रांफर की जाएगी |
लाडली बहना योजना 16वी क़िस्त का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं |
जैसा की सभी बहनों के पास आज के समय डिजिटल सेवा मोबाइल उपलब्ध हैं | ऐसे में अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से लाडली बहना योजना का पैसा घर बैठे चेक करना चाहती हैं | तो आपको नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना होंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन ladli behna yojana राशी घर बैठे चेक कर सकते हैं | इसके लिए बताये गये स्टेप को फोलो करे |
- सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपको होम पेज पर चले जाना है |
- यहाँ पर आपको आवेदन एवं भुगतान स्तिथि पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
- यहाँ पर आपको लाडली बहना योजना का पंजीयन नंबर दर्ज करना है |
- इसके बाद OTP भेजे पर क्लिक करना है |
- आपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको OTP भरे पर दर्ज करना है |
- इसके बाद खोजे पर क्लिक करना हैं |
- क्लिक करते ही महिला लाभार्थी का नाम फोटो सहित जानकारी खुल जाएगी |
- 16वी क़िस्त का भुगतान देखने के लिए आपको भुगतान पर क्लिक करना है |
- क्लिक करते ही आपके सामने 16वी क़िस्त की भुगतान का पेज खुल जायेगा | जहा पर आप अपना राशी भुगतान चेक कर सकते है |
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना लाडली बहना योजना की किसी भी क़िस्त का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं |
निष्कर्ष :
आशा करते ही आपको यहाँ पोस्ट में दी गयी 16वी क़िस्त की जानकारी पसंद आई होंगी | जिन बहनो को लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त का इंतजार है | उन्हें 1 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक योजना की राशी 1250 रूपए ट्रांफर कर दिया जायेगा | लेकिन इसके लिए आपको सभी इंतजार करना होंगा | पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए आपका धन्यवाद |
FAQ –
Q. 1. लाडली बहना योजना 16वी क़िस्त का आएगी ?
ANS – 1 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक |
Q. 2 . 16वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा ?
ANS – 1250 रूपए |
Q. 3. लाडली बहना योजना तीसरा चरण कब शुरू होंगा ?
ANS – बताया जा रहा हैं | की बहुत जल्द तीसरा चरण शुरू होंगा लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं |
Q .4 . लाडली बहना योजना क़िस्त न मिलने का कारण ?
ANS – बैंक खाता चालू न रहना , बैंक खाता आधार से लिंक न होना , बैंक खाते का डीबीटी सक्रीय न होना |
यहाँ भी पड़े –
- लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट जारी जल्द अपना नाम
- अभी तक नहीं मिली लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त जल्द करे यह काम
- मध्यप्रदेश अग्निवीर भर्ती में मिलेगा आरक्षण सीएम की घोषणा
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मिलेगा फ्री गैस चूल्हा और टंकी करना होंगा बस यहाँ काम
- रोजगार संगम योजना में अपना आवेदन कैसे करे