ladli behna yojana 16th kist tranfar update | इस दिन जारी होंगी लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त सीएम ने की घोषणा

Spread the love
Rate this post

ladli behna yojana 16th kist tranfar update : रक्षाबंधन के त्यौहार पर सीएम मोहन यादव ने सभी बहनो को लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त में 1500 रूपए ट्रांफर किये थे | जिसमे 1250 रू लाडली बहना योजना की राशी एवं 250 रू अतिरिक्त बहनो को रक्षा बधन सगुन के रूप में प्रदान किये गये थे | जिसकी राशी सभी पात्र बहनो को 10 आगस्त को ट्रांफर की जा चुकी है | जिससे की मध्यप्रदेश की बहने काफी खुश भी हैं | क्योकि उन्हें इस बार 1500 रूपए की आर्थिक सहायता सीएम मोहन यादव जी के द्वार डाली गयी हैं |

लेकिन इसी के साथ अब बहनो को 16वी क़िस्त का इंतजार हैं | जिसमे उन्हें यहाँ आशा हैं | की इस बार भी उन्हें 1500 रूपए ही ट्रांफर किये जायेंगे | लेकिन इसी के साथ बहनो के मन में यहाँ सवाल हैं | की उन्हें यहाँ राशी 1250 रूपए मिलेगी या फिर 1500 रू एवं कब तक 16वी क़िस्त की राशी खाते में ट्रांफर की जायेगी | तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में दिया गया है | जिसे पूरा पड़कर आप जानकारी ले सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ladli behna yojana 16th kist tranfar update

ladli behna yojana 16th kist tranfar update |

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलायी जानेवाली अभी तक की सबसे चर्चित योजना लाडली बहना योजना रही हैं | इसके माध्यम से प्रदेश की बहनो को सीधे खाते में आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जा रही हैं | प्रति माह इस योजना के माध्यम से 1.29 करोड़ महिलाओ को आर्थिक सहायता मिली है | अभी तक इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ने 15किस्तों बहनो को ट्रांफर कर दिया है | और अब उन्हें बहुत ही जल्द लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त मिलने वाली हैं |

जब भी लाडली बहना योजना की क़िस्त ट्रांफर होने वाली होती है | तो बहनो को सबसे अधिक इंतजार होता है | क्योकि इस योजना के माध्यम से लाखो बहनो को घर परिवार आज खुश हैं | यहाँ तक की इनमे से सेकड़ो बहनो का सहारा आज लाडली बहना योजना बनी हुई हैं | इस पोस्ट में 15वी क़िस्त ट्रांफर होने के बाद अब आपको 16वी क़िस्त की जानकारी प्रदान की जाने वाली हैं | जोकि आपको 10 सितम्बर तक खाते में ट्रांफर कर दी जाएगी | इसके लिए आपको अपना बैंक खाता चालू स्तिथि में रहना है | एवं खाता आधार से लिंक रखना है | एवं बैंक खाते का डीबीटी सक्रीय रखना है | ताकि आपको 15वी क़िस्त के बाद अब 16वी क़िस्त मिलने में कोई समस्या न हो |

यहाँ भी पड़े – mp board 10th 12th Supplementary Result 2024

लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त कब आएगी |

जिन भी लाडली बहनो को 15वी क़िस्त मिलने के बाद अब 16वी क़िस्त का इंतजार हैं | उन्हें यहाँ जानकर ख़ुशी होंगी की उन्हें 16वी क़िस्त बहुत जल्द ट्रांफर की जाने वाली हैं | जैसा की आप सभी यहाँ जानते है | की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशी प्रति माह 1 तारीख से 10 तारीख तक ट्रांफर की जाती हैं | इस माह भी आपको 16वी क़िस्त  1 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक खाते में ट्रांफर कर दी जाएगी | लेकिन इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होना | हांलाकि अभी तक 16वी क़िस्त को लेकर कोई भी अधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं |

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना 16वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा ?

लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त में 1500 रूपए की राशी ट्रांफर होने के बाद बहनो को यहाँ सवाल है | की क्या अगली क़िस्त भी हमे 1500 रूपए की प्रदान की जाएगी | इससे पहले आपको बता दे की आपको 1500 रूपए की राशी क़िस् प्रकार से भेजी गयी थी | सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन त्यौहार से पहले ही यहाँ घोषणा कर दी थी की बहनो को 250 रु रक्षाबंधन सगुन के रूप में ट्रांफर किया जायेगा | जोकि आपको 01 अगस्त को ट्रांफर होने वाला था | लेकिन फिर क़िस्त में अपडेट करने के बाद इस राशी को 10 तारीख को लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त के साथ 1250 एवं 250 को जोड़कर भेजा गया है |

इस प्रकार से आपको 1500 रूपए की आर्थिक सहायता 15वी क़िस्त में भेजी गयी हैं | लेकिन क्या अगली आने वाली क़िस्त भी 1500 रूपए की होंगी | तो आपको बता दे की इस बारे में सीएम मोहन यादव जी के द्वारा कोई भीअधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं | जिससे यहाँ अंदाजा लगाया जा सकता है | की आपको प्रति माह मिलने वाली राशी यानि की 1250 रूपए ही ट्रांफर किया जायेगा |

किन बहनो को मिलेगा 16वी क़िस्त का लाभ

लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त में उन बहनो को पात्र रखा गया है | जिनका नाम 1.29 लाख महिलाओ की सूचि में अंकित हैं | एवं वहा लाडली बहना योजना की पात्रता चरन को पूरा करती हैं | साथ ही उन बहनो का बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रीय रहेंगा |

  • मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिलाओ को 16वी क़िस्त का लाभ दिया जायेगा |
  • जिन महिलाओ की आयु सीमा 21वर्ष से 60 वर्ष के बिच हैं | उन्हें इस योजना के माध्यम से 16वी क़िस्त प्रदान की जाएगी |
  • महिला लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए | एवं डीबीटी सक्रीय होना चहिये | उन्हें ही अगली क़िस्त प्रदान होंगी |
  • महिला परिवार में कोई भी आय कर दाता एवं सरकारी नोकरी में न हो |
  • जो महिला इन सभी पात्रता चरन को पूरा करती हैं | उन्हें योजना के माध्यम से 16वी क़िस्त ट्रांफर की जाएगी |

लाडली बहना योजना 16वी क़िस्त का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं |

जैसा की सभी बहनों के पास आज के समय डिजिटल सेवा मोबाइल उपलब्ध हैं | ऐसे में अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से लाडली बहना योजना का पैसा घर बैठे चेक करना चाहती हैं | तो आपको नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना होंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन ladli behna yojana राशी घर बैठे चेक कर सकते हैं | इसके लिए बताये गये स्टेप को फोलो करे |

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर चले जाना है |
  • यहाँ पर आपको आवेदन एवं भुगतान स्तिथि पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • यहाँ पर आपको लाडली बहना योजना का पंजीयन नंबर दर्ज करना है |
  • इसके बाद OTP भेजे पर क्लिक करना है |
  • आपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको OTP भरे पर दर्ज करना है |
  • इसके बाद खोजे पर क्लिक करना हैं |
  • क्लिक करते ही महिला लाभार्थी का नाम फोटो सहित जानकारी खुल जाएगी |
  • 16वी क़िस्त का भुगतान देखने के लिए आपको भुगतान पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने 16वी क़िस्त की भुगतान का पेज खुल जायेगा | जहा पर आप अपना राशी भुगतान चेक कर सकते है |

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना लाडली बहना योजना की किसी भी क़िस्त का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं |

निष्कर्ष :

आशा करते ही आपको यहाँ पोस्ट में दी गयी 16वी क़िस्त की जानकारी पसंद आई होंगी | जिन बहनो को लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त का इंतजार है | उन्हें 1 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक योजना की राशी 1250 रूपए ट्रांफर कर दिया जायेगा | लेकिन इसके लिए आपको सभी इंतजार करना होंगा | पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए आपका धन्यवाद |

FAQ –

Q. 1. लाडली बहना योजना 16वी क़िस्त का आएगी ?

ANS – 1 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक |

Q. 2 . 16वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा ?

ANS – 1250 रूपए |

Q. 3. लाडली बहना योजना तीसरा चरण कब शुरू होंगा ?

ANS – बताया जा रहा हैं | की बहुत जल्द तीसरा चरण शुरू होंगा लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं |

Q .4 . लाडली बहना योजना क़िस्त न मिलने का कारण ?

ANS – बैंक खाता चालू न रहना , बैंक खाता आधार से लिंक न होना , बैंक खाते का डीबीटी सक्रीय न होना |

 

यहाँ भी पड़े –

  1. लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट जारी जल्द अपना नाम
  2. अभी तक नहीं मिली लाडली बहना योजना की 15वी क़िस्त जल्द करे यह काम
  3. मध्यप्रदेश अग्निवीर भर्ती में मिलेगा आरक्षण सीएम की घोषणा
  4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मिलेगा फ्री गैस चूल्हा और टंकी करना होंगा बस यहाँ काम
  5. रोजगार संगम योजना में अपना आवेदन कैसे करे

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment