ladli behna yojana 18th kist today installment : मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना को प्रति माह 1250 रूपए की राशी सीएम मोहन यादव जी के द्वारा भेजी जा रही है | जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश की बहनो को ख़ुशी एवं आर्थिक सहायता दोनों साथ – साथ मिल रही है | आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक मध्यप्रदेश की बहनो को लाडली बहना योजना के माध्यम से 17वी क़िस्त का लाभ मिल चूका है | और अब उन्हें देव उठनी ग्यारस के पूर्व यानि की 9 नवंबर 2024 को सीएम मोहन यादव जी के माध्यम से 18वी क़िस्त का लाभ दिया जाने वाला है |
जिसमे सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम बहनो के खाते में 1250रु की राशी ट्रांफर करने वाले हैं | अगर आपको भी लाडली बहना योजना के माध्यम से लाभ मिल रहा हे | तो यहाँ जानकारी आपकी काम आ सकती है | क्योकि इस पोस्ट में आपको सीएम द्वारा 18वी क़िस्त की जानकारी प्रदान की गयी है | जोकि हम आपको सरल शब्दों में प्रदान करने वाले है | इसी लिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पड़े |
ladli behna yojana 18th kist today installment
सीएम मोहन यादव जी ने अपने सोशल मीडिया में माध्यम से यहाँ जानकारी शेयर की है | वहा 9 नवंबर 2024 देव उठनी ग्यारस के पूर्व इंदौर शहर में आयोजित एक समारोह के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनो को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1574 करोड़ रूपए का अंतरित करेंगे | जोकि मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओ को मिलेगा | यहाँ राशी लाभार्थी महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जायेगा |
जिन बहनो के पास मोबाइल फ़ोन हैं | उन्हें एसएमएस के माध्यम से योजना राशी ट्रांफर की जानकारी शेयर की जाएगी | इसी के साथ बहने इस दिन दोपहर 12.00 बजे के बाद अपना बैंक खाता भी चेक कर सकती है | जिसमे आपको 1250 रूपए की 18वी क़िस्त ट्रांफर की जाएगी | इसी के साथ अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से पैसा चेक करना चाहती है | तो आपको इसके बारे में भी पोस्ट में पूरी जानकारी नीचे प्रदान की गयी हैं | जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना पैसा अधिकारित वेबसाइट पर देख सकती है |
यहाँ भी पड़े – पीएम सूर्योदय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे जाने पूरी प्रक्रिया
लाडली बहना योजना की सामान्य जानकारी 2024
लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश राज्य की एक ऐसी योजना हैं | जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओ को आर्थिक सहायता राशी भेजी जाती है | जिसके माध्यम से गरीब एवं माध्यम वर्ग परिवार की महिलाओ को लाभ प्रदान किया जा सके | इसी के साथ यहाँ योजना राज्य में गरीबी को रोक लगाने एवं राज्य की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गयी थी | इस योजना को अभी तक 18 माह पूर्ण हो चुके हैं | लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओ को अपने घर एवं पारिवारिक जरूरत पूरा करने के लिए सरकार आर्थिक मदद प्रति माह खाते में भेजती है |
यहाँ लाभ मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओ को प्रति माह मिलता आ रहा है | राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली इस आर्थिक राशी को महिला लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है | ताकि लाभार्थी महिला को सीधा समय पर योजना का लाभ प्रदान हो सके | इसी के साथ उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय एवं बैंक के चक्कर न काटना पड़े | योजना का लाभ पाने के लिए महिला का खुद का बैंक खाता होना जरुरी है | इसी के साथ बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिये | एवं डीबीटी सक्रीय होना चाहिए |
लाडली बहना योजना 18वी क़िस्त का पैसा आज मिलेगा बहनो को
लाडली बहनो को के लिए यहाँ दिन खुशियों का दिन है | क्योकि आज के दिन बहनो को 1250 रूपए मिलने वाले है | हांलाकि लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनो को यहाँ राशी 10 नवंबर को मिलने वाले थे | लेकिन सीएम मोहन यादव जी के कहने पर आपको 01 दिन पहले की देवउठनी ग्यारस के अवसर पर यहाँ राशी 09 नवंबर को भेजी जा रही है | हांलाकि इसकी कोई अधिकारित घोषणा पहले नहीं की गयी थी | लेकिन अब मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा कांफोर्म कर दिया है | क्योकि इनके द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा 7 नवंबर रात्रि को कर दी गयी थी |
अब जो भी बहने इस योजन के लिए पात्र है | एवं उन्हें लगातार इस योजना से पैसा मिल रहा हैं | उन्हें 18वी क़िस्त का पैसा आज श्याम 4 बजे तक ट्रांफर कर दिया जायेगा | जिसकी सूचना लाभार्थी बह्नो को रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर मेसेज के माध्यम से मिल जायेगा |
लाडली बहना योजना 18वी क़िस्त का स्टेट्स कैसे देखे ?
अगर आप बैंक जाकर ladli behna yojana का पैसा चेक करने में आसमर्थ है | तो आप ऑनलाइन के माध्यम से अधिकारित वेबसाइट पर भी अपना स्टेट्स देख सकते है | जिसके माध्यम से आपको यहाँ जानकारी मिल जाएगी की आपको इस माह का पैसा मिला है | या नहीं |
- इसके लिए आपको सबसे पहले सीएम लाडली बहना योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपको भुगतान एवं आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा “|
- यहाँ पर आपको अपना लाडली बहना योजना पंजीयन नंबर दर्ज करना है |
- एं कैप्च कोड डालना है | और खोजे पर क्लिक करना हैं |
- क्लिक करते ही लाभार्थी महिला का नाम सहित फोटो एवं जानकारी खुल जाएगी |
- जिसके बाद आपको भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं |
- क्लिक करते ही आपके भुगतान लिस्ट खुल जाएगी |
- यहाँ पर आप आसानी से अपना स्टेट्स देख सकते है |
FAQ –
Q. 1. लाडली बहना योजना 18वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा ?
ANS – 1250 रूपए |
Q. 2. लाडली बहना योजना के नये आवेदन कब शुरू होंगे ?
ANS – सीएम मोहन यादव जी के द्वारा कई बार इस विषय पर नये आवेदन शुरू करने की बात की गयी हैं | लेकिन अभी तक इस बारे में सीएम मोहन यादव जी के द्वारा कोई भी अधिकारित घोषणा नहीं की गयी हैं |
Q. 3. लाडली बहना योजना की अगली क़िस्त कम आएगी ?
ANS – नवंबर माह में 18वी क़िस्त मिलने के बाद आपको 19वी क़िस्त दिसंबर माह में भेजी जाएगी |
Q. 4. हमे लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिला क्या करे ?
ANS – अगर आपने पहले आवेदन किया था | और आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है | तो अब आपको लाभ लेने के लिए नये आवेदन शुरू होने तक इंतजार करना होंगा |
Q. 5. लाडली बहना योजना का लाभ कितने समय तक मिलेगा ?
ANS – यहाँ योजना विवाहित महिलाओ को लाभ लेने के लिए शुरू की गयी थी | जिसमे गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाये शामिल हैं | जिसका लाभ उन्हें 60 वर्ष की आयु तक मिलता रहेगा |
यहाँ भी पड़े –
- लाडली बहनो के खाते में आज आये 1250 ऐसे चेक करे अपना पैसा
- महतारी वंदना योजना की 8वीक़िस्त इस दिन होंगी जारी यहाँ जाने पूरी जानकारी
- लाडली बहना योजना की 16वी क़िस्त जारी जल्द करे चेक
- किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानो को 2,000 रूपए की क़िस्त जारी
- पीएम आवास योजना में आवेदन की नई सूचि जारी ऐसे देखे सूचि में नाम