डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए , डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है , how to earn money from digital marketing in india डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके , डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके , डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे , डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके डिजिटल मार्केटिंग में क्या काम करना पड़ता हैं डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस कैसे शुरू करे |
आज के बदलते युग में जहा लोगो का काम करने का तरीका बदलता जा रहा हैं उसी प्रकार आज के आधुनिक और digital दुनिया में पैसे कमाने के तरीके भी बदलते जा रहें हैं आज से कुछ साल पहले जहा हम अपना सारा काम offline करना पसंद करते थे वाही आज online की मदद से उसी काम को करना बेहद आसान और कम समय में कही से भी किया जा सकता हैं | यही वजह हैं की आज के समय में डिजिटली काम करना अधिकतर लोगो को पसंद हैं |क्योकि पहले किसी काम को करने के लिए या फिर पैसे कमाने के लिए हमें घर से बाहर जाना होता था लेकिन आज ऑनलाइन और इन्टरनेट की मदद से हम बिना कही जाये घर पर ही अपना काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | और वो माध्यम से digital marketing डिजिटल मार्केटिंग करने के लिय आपके पास मोबाइल फोन लेपटॉप टेबलेट या फिर कोई भी इन्टरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य हैं | जिसकी मदद से आप घर से ही इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन काम करने पैसे कमा सकते हैं | आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको digital marketing क्या होती हैं और उससे पैसे कमाने के तरीको के बारे में चर्चा करने वाले हैं अगर आप भी इन्टरनेट की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं और डिजिटल मार्केटिंग को समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरुर पड़े |
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता हें ( what is digital marketing )
आज के समय हम अभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों को जोड़ कर बनता हें | पहला हैं डिजिटल यानि की ऑनलाइन इन्टरनेट और दूसरा हैं मार्केटिंग यानि की किसी सेवा या फिर किसी प्रोडक्ट को online के माध्यम से बेचना और उससे पैसा कमाना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता हैं | digital marketing में कई तरीके होते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं |डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत कई चीजे आती हैं अगर हम एक साधाराण भाषा में डिजिटल मार्केटिंग को समझने की कोशिश करते हैं तो ऑनलाइन के माध्यम से किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना या फिर उसकी मार्केटिंग करना जिसके लिए हम कई प्रकार के प्लेटफोर्म की मदद से कर सकते हैं जैसे की google , यूट्यूब , facebook और अन्य social media platform आज के समय इन्टरनेट पर मोजूद हैं जिनकी मदद से हम किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर कमीशन के तोर पर इनकम जनरेट कर सकते हैं आज अधिकतर लोग जोकि इंडिया से ही हैं आज डिजिटल मार्केटिंग की मदद से लाखो डॉलर की इनकम जनरेट करते हैं |
आप भी घर बैठे इन्टरनेट की मदद से online digital marketing करना सीख सकते हैं और इनकम कमा सकते हैं अब हम उन तरीको के बारे में बात करते हैं जिनकी मदद से आप भी ऑनलाइन काम को सीख कर digital marketing करना सिख सकते हैं | कई लोगो को डिजिटल मार्केटिंग पर कम विश्वास होता हैं की ऐसा कुछ नहीं होता इससे पैसा नहीं मिलता लेकिन आज युग पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं आपको अगर किसी मार्केटिंग से सामान भी खरीदना हैं तो आपको पैसे ऑनलाइन के माध्यम से ही देना होंगा | इसी लिए आपका डिजिटल मार्केटिंग को जानना और सीखना जरुरी हैं |
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार ( type of digital marketing )
वैसे अगर देखा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे प्रकार है | यहाँ वहा तरीके होते है | जिससे आप पैसा कमा सकते है | हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ प्रकार बता रहे है |
ब्लॉग्गिंग
यूट्यूब
एफिलिएट मार्केटिंग
फ़ोन मार्केटिंग
ई मेल मार्केटिंग
कंटेंट राइटर
ऑनलाइन कोर्स
सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन
ई कॉमर्स
सोशल मीडिया अप्प
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ( how to earn money from digital marketing )
वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | लेकिन इस फिल्ड में अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको बहुत चीजो को सीखना पड़ सकता है | या फिर आपको ऐसी स्लिक सीखना होंगा जिससे आप पैसा कमा सकते है | और इसके लिए आपको इसे समय भी देना पड़ सकता है | आप डिजिटल मार्केटिंग सिखने के लिए कई सारे कोर्स भी कर सकते है | लेकिन यहाँ जरुरी भी नहीं है | की आप बिना कोर्स के डिजिटल मार्केटिंग से पैसा नहीं कमा सकते हैं | आज के समय इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी जानकारी free में उपलब्ध है | जिससे आप कुछ ही समय में डिजिटल मार्केटिंग करना सिख सकते है | और अच्छा पैसा भी कमा सकते है | नीचे हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं | जोकि डिजिटल मार्केटिंग की कैटेगिरी में आते है | और इनसे लाखो लोग पैसा भी कमा रहे है | आप अपने हिसाब से कोई भी एक फिल्ड को चुन सकते है | और उसमे अच्छी स्लिक सीखकर पैसा कमा सकते है | और डिजिटल मार्केटिंग में अपना भविष्य बना सकते हे |
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ( how to earn money from blogging )
आज के समय digital marketing की दुनिया में blogging बहुत बड़ा नाम हैं जिससे लोग लाखो रुपए कमा रहें हैं आप भी डिजिटल मार्केटिंग की मदद से ब्लॉगिंग करना सीख कर पैसा कमाना सीख सकते हैं | ब्लॉगिंग google का ही एक हिस्सा हैं जिसमे आप अपनी नॉलेज को लिखकर इन्फोर्मेशन लोगो तक पहुचाने का काम करते हें | अगर आप एक अच्छे विचारक और लेखन कला और टायपिंग में माहिर हैं तो आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हैं |
इसके लिए आपके पास कोई भी इन्टरनेट कनेक्शन या फिर वाई-फाई सेवा होना जरुरी हैं डिजिटल लिखने के लिए आपके पास लेपटॉप या फिर मोबाइल फ़ोन या फिर कोई भी एक टेबलेट होना चाहिए |इसके बाद आपको गूगल में अपनी वेबसाइट बनानी होंगी और उसे रजिस्ट्रेशन करना होंगा जिसके लिए आप डोमिन या फिर होस्टिंग ले सकते हैं | ताकि आपको सर्वर अच्छा मिल सकते | इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करना होंगा ताकि जब भी आप कोई पोस्ट लिखकर अपनी वेबसाइट पर डालते हैं और यूजर जब आपके साईट पर विजिट करता हैं तो उसे पड़ने में कोई परेशानी न हों |
जब आप कई सारी इन्फॉर्मेशन अपनी साईट पर डालते हैं और जब आपकी साईट google अपने सर्च इंजन में दिखाने लगता हैं तो आपके पास विजिटर आना शुरू हो जाता हैं जिसे google की भाषा में traffic कहा जाता हैं जब आपकी साईट पर अच्छा traffic आना शुरू हो जाता हें तो आप google ad के लिए अप्लाय कर सकते हैं और जब आपको गूगल से अप्रूवल मिल जाता हैं तो आप ad की मदद से इनकम कर सकते हैं |इसके अलावा भी अप ब्लॉगिंग से कई प्रकार से इनकम कमा सकते हैं | जैसे की affiliate marketing ,कंटेंट प्रमोंट करना आदि |
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका ( how to earn money from affiliate marketing )
अगर डिजिटल मार्केटिंग में सबसे जल्दी और तेज पैसे कमाने का कोई एक तरीका हैं तो वहा हैं affiliate marketing अगर आप इस बात से परेशान हैं की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग हें क्या तो आपको बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका हैं जोकि पूरी तरह से डिजिटली होता हें यहाँ एक प्रकार का प्रोग्राम होता हैं जोकि बड़ी -बड़ी सेल्स कंपनी के द्वारा चलाया जाता हें जैसे की amazon ,flipkart आदि |
जब आप किसी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर काम करते हैं और आप इसके माध्यम से एफिलिएट के जरिये money earn करना चाहते हैं तो आपको किसी एक कंपनी के साथ एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होना होंगा और कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को अपनी वेबसाइट पर दिखना होंगा | आप बड़े ही आसान तरीके से किसी भी ecommerce कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं |जब आपके वेबसाइट पर प्रोमोट किये गये कंटेंट या फिर प्रोडक्ट बिकते हैं तो इससे कंपनी को profit होता हैं और जब आपकी सेल के द्वारा कंपनी को प्रॉफिट होता हैं तो वो आपको इसका कमीशन देती हैं आज इंडिया में ऐसे लाखो लोग मोजूद हैं जोकि एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये हर महीने 2 से 4 लाख रूपए की इनकम करते हें |
सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ( how to earn money from social media marketing )
आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं अगर देखा जाये तो अधिकतर लोग अपने खाली समय में अपने मुड को फ्रेश करने के लिए सोशल मिडिया में टाइम स्पेंड करना पसंद करते है लोग कई प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं जैसे की फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्ट्रग्राम ,आदि आप कई तरह से सोशल मीडिया के द्वारा पैसा कमा सकते हैं अगर आप अपना कोई भी खाता किसी भी social media प्लेट फॉर्म पर बनाते हैं तो आप लोगो तक अपनी चर्चा और अपने अनुभव एवं अपने विचारो का आदान -प्रदान करते हैं |आप सोशल मीडिया के जरिये किसी भी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग आसानी के साथ कर सकते हैं सोशल मीडिया में अपने टारगेट कस्टमर को खोजना काफी आसान हो जाता हैं और इसका सबसे अधिक फायदा यहाँ हैं की आप बेहद कम समय में एक साथ लाखो लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं |
कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म हैं जिनका खुद का एनालिटिक्स टूल होते हैं जैसे की फेसबुक यूट्यूब आदि ,ये बहुत बड़े सोशल मीडिया प्लेटफोर्म हैं जोकि बड़े – बड़े कंपनी के ad को चलाने के लिए लाखो करोडो रुपए चार्ज करते हैं |आज के समय दुनिया भर और इंडिया में भी हजारो लोग केवल फेसबुक की मदद से लाखो रुपए का रेवेन्यु जनरेट करते हैं |सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको हमेशा किसी प्लेटफोर्म पर एक्टिवली काम करना होंगा और पोस्ट डालनी होंगी तथा जैसे जैसे आपकी फेंस फोलोविंग बढती जाएगी आपको सोशल मीडिया के द्वारा इनकम होने लगती हैं | यही कारण हैं की अधिकतर लोग जोकि किसी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म को हैंडल करते हैं वो हमेशा अपने लाइक और फोल्लोविंग के चक्कर के रहते हैं |
कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए ( how to make money from content writing )
डिजिटल मार्केटिंग के इस युग में हम सभी तक कोई न कोई इन्फर्मेशन किसी न किसी फोम में आती हैं जोकि लेखन में होती है या फिर देखन में यानि की लिखित या फिर ऑडियो वीडियो के जरिये आज भी लोग किसी चीज की जानकारी या इन्फोर्मेशन को पड़कर जानना पसंद करते हैं | अगर आपको भी लिखने की कला का अनुभव हैं तो आप भी कंटेंट राइटिंग के करियर में अच्छा पैसा बना सकते हैं | इसके लिए आपको शब्दों का अच्छे से ज्ञान होना जरुरी हैं साथ ही उनका उल्लेख करना भी आना चाहिए |आज ऐसे कई ब्लॉगर हैं जोकि अपने पोस्ट को किसी न किसी कंटेंट राइटर से लिखवाते हैं क्योकि की उनके पास समय कम होता हें इसके लिए वो कुछ पैसे अधिक देखा एक अच्छे से कंटेंट राइटर को हायर कर लेते हैं | और उनसे अपनी ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखवाते हैं जिसे हम कंटेंट राइटिंग क बिज़नेस कहते हैं | आज इंडिया में इस बिज़नेस की मदद से लोग लाखो रुपए की कमाई कर रहें हैं |
आप हर पोस्ट या कंटेंट के हिसाब से अपना चार्ज उन्हें बता सकते हैं | अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो आपको 2 रूपये पर वर्ड के हिसाब से भी पैसा मिल सकता हैं यहाँ आपके काम के ऊपर डिपेंड करता हैं की आप कितना पैसा इस बिजनेस से कमा सकते हैं अगर आप 2 रुपए पर वर्ड चार्ज करते हैं और 2000 वर्ड का आर्टिकल लिखते हैं तो आप दिन का 4000 रुपए आसानी के साथ कमा सकते हैं | इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं की आप content writing से कितना पैसा कमा सकते हैं |
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( how to earn money from youtube )
आज के समय यूट्यूब google के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं जिसकी सबसे ज्यादा सर्चेस होती हैं यूट्यूब सोशल मीडिया मार्केटिंग करने का सबसे बढ़िया तरीका माना जाता हैं इसी लिए आज मिलियन लोग इस प्लेटफोर्म का काम करते हैं और लाखो डॉलर की कमाई करते हैं |यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको पहले यूट्यूब पर अपना खाता बनाना होता हैं इसके बाद आपको इसके विडियो अपलोड करनी होती हैं | जब आपके विडियो पर view और traffic आना शुरू हो जाता हैं तो आप यूट्यूब के ad प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और अपने विडियो में ad की मदद से पैसा कमा सकते हैं |आज इंडिया के कई यूट्यूबर हैं जोकि हर महीने लाखो रुपए यूट्यूब की मदद से कमाते हैं
यूट्यूब विडियो के अलावा भी आप पैसा कमा सकते हैं | आप विडियो इन्फ्लुंसर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा आप यूट्यूब ad की मदद से पैसा कमा सकते हैं या फिर यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं |
मोबाइल अप्प से पैसे कैसे कमाए ( how to earn money from mobile app )
आज के समय पर हमे कई पर भी कुछ भी खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ता क्योकि हम अपनी घर की सारी शोपिंग अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं क्यों न इस तरीके से आप भी पैसा कमा सकते हैं जी हाँ में बात कर रहा हूँ मोबाइल अप्प से पैसा कमाने के बारे में आप खुद का आप बनवाकर भी पैसा कमा सकते हैं ऐसी कई कंपनी हैं जोकि अपने प्रोडक्ट को मोबाइल अप्प के माध्यम से बैचकर पैसा कमा रही हैं |
आधुनिक युग में यहाँ तरीका बहुत चल रहा हैं कई लोग game, food shopping ,आदि चीजो की अप्लिकेशन के द्वारा लाखो रूपए कमा रहें हैं आप भी फ्रीलांसिंग की मदद से अपना खुद का आप बनवा सकते हैं और उसे google play store में दिखाकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए पहले आपको डोवलपर से अप्प बनवाना होंगा | अगर आप मोबाइल अप्प बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप digital marketing के से 2 से 4 लाख रूपए तक की कमाए कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए पहले आपको कुछ पैसा इन्वेस्ट कराना होंगा |
ई-मेल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए ( how to earn money from E-mail marketing )
आज के समय email marketing का चलन काफी ज्यादा हैं और आसान हैं जिसमे आप अपने ईमेल के जरिये अपने ग्राहकों से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट और सर्विस दे सकते हैं यहाँ बेहद आसान तरीका हैं | आप ने कभी न कभी किसी online site से खरीदारी की होंगी और कुछ समय के बाद आपको उस कंपनी का मेल आया होंगा जिसमे और अधिक प्रोडक्ट और कैटेगिरी होगी इस तरीकों को ही ईमेल मार्केटिंग कहा जाता हैं जिसमे आप सिंगल क्लिक के साथ लाखो लोगो तक अपनी सर्विस और सेवा दे सकते हैं |जिससे आपका यूजर और अधिक खरीदारी कर सके इस तरह से आप अपनी सेल को और अधिक बड़ा सकते हैं | और साथ ही यहाँ डिजिटल मार्केटिंग में सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं |
सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन से पैसे कैसे कमाए ( how to earn money from seo )
इंटरनेट की दुनिया में seo का बहुत बड़ा रोल हैं अगर आपको seo का ज्ञान हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं seo का इस्तेमाल गूगल सर्च इंजन में अपनी साईट को रेंक कराने में किया जाता हैं ताकि वहा गूगल की टॉप पोजीशन में पहुंचा जा सके जिससे अधिक से अधिक लोग आपकी साईट में आये और आपकी साईट का ट्रैफिक बड सके | ऐसे कई कंपनी और ब्लॉगर हैं जोकि अपनी साईट को गूगल सर्च इंजन में रेंक कराने के लिसे seo की मदद लेते हैं |अगर आपको अच्छा seo करना आता हैं तो आप इस तरह से डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
digital marketing की दुनिया में बहुत पैसा कमाया जा सकता हैं जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस पॉट में बताये गये तरीको पर काम करके digital marketing की दुनिया में अपना करियर बना सकते हैं |अगर आप भी इन्टरनेट के कीड़े हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके पड़कर काफी कुछ सिखने को मिला होंगा | अगर आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो गूगल में सर्च करे manojbusinessidea.com यहाँ हमारी साईट का नाम हैं जिसमे जाकर आप बिज़नेस और ऑनलाइन से रिलेटेड पोस्ट पड़ सकते हैं अगर आपको यहाँ जानकारी अच्छी लगी हैं तो इससे शेयर जरुर करे ताकि और लोगो को online business के बारे में जानकारी मिल सके |
FAQ –
Q. डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं |
ANS- डिजिटल मार्केटिंग एक तरह से किसी भी कंपनी या फिर प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग को कहते हैं |
Q. क्या डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाया जा सकता हैं ?
ANS- अगर आप सही तरह से इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हे |
Q. डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने के माध्यम ?
ANS – आप कई तरह से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब , अफ्फिलियत मार्केटिंग ,ड्राप शिपिंग , आदि
Q. डिजिटल मार्केटिंग में क्या काम होता है ?
ans- डिजिटल मार्केटिंग में डिजिटल तरीके से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बैचना अथवा उसका प्रचार करना होता है | इसके लिए हम डिजिटल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है | ताकि एक स्थान से ही लाखो लोगो तक पहुंचा जा सके | इसके लिए आप मोबाइल ,कंप्यूटर आदि का प्रयोग कर सकते हैं | और डिजिटल मार्केटिंग को सिख सकते है |
Q. डिजिटल मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
ans – अगर हम सालाना अनुपात लगाये तो इस फिल्ड से सालाना 6 से 7 लाख रूपए सालाना आसानी के साथ कमाया जा सकता है | लेकिन इसके लिए सिखने की अधिक जरूरत होती है | शुरआत में आपको पैसा कम मिलता है | लेकिन जैसे -जैसे आप सीखते जाते है | आपको और अधिक पैसा मिलना शुरू हो जाता है |